संदेश

बड़े पर्दे पर डेब्‍यू करने वाली अदाकारा आकांक्षा अवस्‍थी ने कर ली शादी

चित्र
शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं आकांक्षा अवस्‍थी ने ढ़ेर सारी बातें शेयर की और बताया कि विवेक की सिंपल लाइफ स्‍टाइल उन्‍हें बेहद पंसद थी। इस बीच परिवार वालों की रजामंदी के बाद दोनों ने जीवन भर एक दूसरे के साथ चलने फैसला किया और परिणय सूत्र में बंध गए। आकांक्षा ने कहा कि विवेक के साथ जबसे रिलेशनशिप में हूं, तब से मुझे नार्मल जिंदगी वाली ढ़ेर सारी छोटी – छोटी खुशियां मिलती है। यह मुझे बेहद पसंद है। अगर मैं सेम फील्‍ड में किसी से शादी करती तो वहां मुझसे फील्‍ड के हिसाब से एक्‍सेप्‍टेशन होता, जो हमारी जिंदगी को टफ करता। इसलिए मैंने दूसरे फील्‍ड से आने वाले विवेक से शादी की, जिनके साथ मेरी अंडरस्‍टेंडिंग काफी अच्‍छी है।   मुंबई - भोजपुरी फिल्‍म 'दबंग सरकार' से बड़े पर्दे पर डेब्‍यू करने वाली खूबसूरत अदाकारा आकांक्षा अवस्‍थी ने शादी कर ली है।  आकांक्षा ने बिजनेस मैन विवेक कुमार के साथ बीते दिनों में लखनऊ में शादी कर ली। आकांक्षा और विवेक की शादी बेहद सादगी से संपन्‍न हुई, जिसमें सिर्फ उनके परिवार वाले ही शामिल हुए। शादी में फिल्‍म इंडस्‍ट्री से किसी को निमंत्रण नहीं था, लेकि

सिंगापुर फिन टेक फेस्टिवल में वक्ता के रूप में सिंगापुर सरकार ने खंडेलवाल को दिया न्योता

चित्र
इस महोत्सव में कई देशों के प्रमुखों, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक, विश्व व्यापार संगठन, बड़ी संख्या में दुनिया भर की फ़िंन टेक कंपनियां, अनेक मल्टीनेशनल कंपनियों केग्लोबल सीओए , बैंकर्स, अर्थशास्त्री, फ़िनटेक विशेषज्ञ बड़ी संख्या में भाग लेंगे । दुनिया के 130 देशों से  उद्यमियों, निवेशकों, उद्योग के जानकार  और स्टार्टअप के लोग भीइस फेस्टिवल में शामिल होंगे । फिंन टेक  फेस्टिवल में इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के लिए सिंगापुर वीक भी आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल के दौरान एक ग्लोबल इन्वेस्टरसमिट भी आयोजित की जाएगी। नयी दिल्ली - सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल फिन टेक सिंगापुर सरकार द्वारा किया जाने वाला एक वार्षिक सप्ताह भर का उत्सव है और दुनिया भर में अपनी तरह का सबसे बड़ा कार्यक्रम है जिसमें लगभग 130 देशों के लगभग 50 हजार लोग शामिल होते हैं। पिछले साल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस वर्ष सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल का आयोजन 11 से 15 नवंबर तक सिंगापुर में किया जाएगा और सिंगापुर सरकार के मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर , जो इस फेस्टिवलका आयोजन करता है ने इस वर्ष इ

फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ को योगी सरकार से मिली सबसे अधिक सब्सिडी

चित्र
योगी सरकार ने पांच भोजपुरी फिल्‍मों को सब्सिडी देने का फैसला किया, जिनमें रानी चटर्जी स्‍टारर फिल्‍म शिव रक्षक, दिनेशलाल यादव निरहुआ स्‍टारर फिल्‍म सिपाही, पवन सिंह – अरविंद अकेला कल्‍लू स्‍टारर फिल्‍म सैंया सुपरस्‍टार और खेसारीलाल यादव की दो और फिल्‍म डमरू और मुकद्दर हैं। इसमें सबसे खास बात ये है कि भोजपुरी की जिन फिल्‍मों को यूपी सरकार ने सब्सिडी देने का फैसला किया है, उसमें तीन फिल्‍में खेसारीलाल यादव की है।   लखनऊ -भोजपुरी के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव का इन दिनों इंडस्‍ट्री में सर चढ़कर बोल रहा है, तभी तो उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार की ओर से उनकी फिल्‍म 'दबंग सरकार' को सबसे अधिक सब्सिडी मिली है। 'दबंग सरकार' को 61.30 लाख रूपए मिले हैं। इस फिल्‍म का निर्माण सी व्यू फिल्म्स और क्रिएटर्स लैब के बैनर तले किया गया था, जिसके निर्देशक योगेश राज मिश्रा हैं।   इस फिल्‍म की पूरी शूटिंग लखनऊ में हुई थी, जहां सेट पर खेसारीलाल यादव घायल भी हो गए थे। 'दबंग सरकार' की  फिल्‍म की सराहना ऑल ओवर इंडिया में हुई थी। इसमें यूपी के स्‍थानीय कलाकारों को काम करने मौका खू

एसपी सांसद आजम खान ने मांगी माफी

चित्र
नयी दिल्ली - समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने माफी मांग ली है। बीजेपी सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का उनके ऊपर आरोप था। आजम खान ने कहा, “मेरी एसी कोई भावना चेयर के प्रति नहीं थी न हो सकती है। मेरे भाषण और आचरण क सारा सदन जानता है, इसके बावजूद भी चेयर को ऐसा लगता है कि मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं उसकी क्षमा चाहतता हूं।”  आजम खान की माफी पर बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा, “आजम खान जी टिप्पणी ने महिलाओं और पुरुषों दोनों को दुख पहुंचाया है। इनकी आदत बिगड़ी हुई है, जरूरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है। मैं इसलिए यहां नहीं आती कि मुझे इस तरह की टिप्पणी सुननी पड़े।”   

देश को 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने का रास्ता लखनऊ होकर जाता है – अमित शाह

चित्र
देश के सबसे बड़े प्रदेश के अंदर आर्थिक गतिविधियां बढी हैं, रोजगार के अवसर बढे हैं। इसका प्रमाण है कि एक साल के अंदर 25% एमओयू धरातल पर देखने में आ गए हैं जो एक प्रशंसनीय कार्य है लखनऊ -केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में यूपी इन्वेस्टर्स समिट की दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया। उन्होंने 65,000 करोड़ रुपये से अधिक की 250 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस अवसर पर बोलते हुए शाह ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 'न्यू इंडिया' का सपना देखा है। उन्होंने प्रत्येकनागरिक के जीवन को छूने और भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने के लिए 'ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया' के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण को उद्धृत किया। शाह ने कहा कि मोदी जी ने सर्व-समावेशी एवं सर्व-स्पर्शीविकास मॉडल दुनिया के सामने रखा है।  शाह का कहना था कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले 5 वर्षों के भीतर वैश्विक स्तरपर 11 वें स्थान से छठे स्थान पर पहुंच गई है जो स्वतंत्र भारत के इतिहास में अभूतपूर्व है। गृह मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारासुशासन का एक मॉडल स्थापित

13,14,15 सितम्बर को प्रगतिशील लेखक संघ का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा जयपुर में

चित्र
• विभिन्न राज्यों से हिन्दी, उर्दू और 20 से अधिक भारतीय भाषाओं के लेखक लेंगे भाग • ब्रिटेन, कनाड़ा, अमेरिका, नेपाल आदि से भी जुटेंगे लेखक गुलाबी शहर में।  37 साल बाद अपने आपको दोहराएगा इतिहास इससे पहले जयपुर में 1982 में हुआ था अधिवेशन। विभिन्न भारतीय भाषाओं के पोस्टर हुए जारी। जयपुर । देश के सबसे पुराने और ऐतिहासिक साहित्यिक-सांस्कृतिक संगठन 'प्रगतिशील लेखक संघ' का राष्ट्रीय सम्मेलन 37 साल बाद जयपुर में होने जा रहा है। आगामी 13, 14, 15 सितम्बर 2019 को होने वाले इस तीन दिवसीय सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। देश के लगभग 20 राज्यों के साथ ही ब्रिटेन, कनाड़ा, अमेरिका, नेपाल आदि कई देशों के प्रगतिशील परंपरा से जुड़े 400 से अधिक लेखक-कलाकार–बुद्धिजीवी इसमें भाग लेंगे। | इस सम्मेलन में तमिल, तेलुगू, मलयालम, पंजाबी, मराठी, गुजराती, बंगाली, उड़िया, असमिया, मणिपुरी आदि 20 से अधिक भाषाओं के लेखक शामिल होंगे। विभिन्न भारतीय भाषाओं के पोस्टर आज जयपुर में जारी किए गए।  गौरतलब है कि प्रगतिशील लेखक संघ का गौरवशाली इतिहास रहा है। जिसकी स्थापना 1936 में मुंशी प्रेमचंद की अध्यक्षता में

केंद्रीय बलों ने बाढ़ में फंसे महालक्ष्मी एक्सप्रेस से लोगों को सफलतापूर्वक निकाला

चित्र
नौसेना दल विशेषज्ञ गोताखोरों के साथ स्थल पर पहुंचे। बचाव अभियान में सहायता के लिए दो एमआई -17 भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों को भी कार्य में लगाया गया। 130 प्रशिक्षित कर्मचारियों, भोजन पैकेज, पानी और बचाव सामग्री के साथ सेना की दो टुकड़ियां भी तैनात की गई थी मुंबई और कोल्हापुर के बीच चलने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस से लगभग 900 यात्रियों और रेल कर्मचारियों के साथ पटरियों पर पानी भरने के कारण बदलापुर और वांगानी रेलवे स्टेशन के बीच फंसी हुई थी।  इस घटना की जानकारी मिलते ही गृह मंत्रालय ने तुरंत 09 नौकाओं और अन्य आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ मुंबई और पुणे से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 02 टीम को तैनात किया। एनडीआरएफ की टीमें लगभग 09.40 बजे घटनास्थल पर पहुंची। उसी समय गृह मंत्रालय के अनुरोध पर रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने बचाव अभियान के लिए तुरंत नौसेना और वायु सेना की टीमों को तैनात किया। रेल मंत्रालय ने एक राहत ट्रेन सहित सभी आवश्यक संसाधन जुटाए और यात्रियों को चिकित्सा सहायता और नाश्ता भी उपलब्ध कराया। पूरी तरह से पानी से भरे सड़कों, कठिन और दुर्गम क्षेत्र के बावजूद एनडीआरएफ

उपराष्ट्रपति ने 15 व्यक्तियों को लोकतंत्र पुरस्कार प्रदान किए

चित्र
सत्ताधारी और विपक्षी दलों को एक-दूसरे को शत्रु या विरोधी नहीं मानना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने कहा कि लोगों के जनादेश का सम्मान करना और जनादेश के अनुसार सरकारों को कार्य करने देना विधायिकाओं का एक अनिवार्य सिद्धांत होना चाहिए। मुंबई - भारत के उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने कहा है कि संसद और विधानसभाओं के कामकाज को अवरुद्ध करना लोकतंत्र को नष्ट करने और लोगों के साथ विश्वासघात करने के समान है।  नायडू, जो राज्यसभा के सभापति हैं, ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग द्वारा मुंबई में आयोजित एक समारोह में 'लोकतंत्र पुरस्कार' प्रदान करने के बाद कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान वह राज्यसभा में कुछ धड़ों के व्यवहार से बहुत व्यथित हुए। जब सदस्य सदन में नियमों और परंपराओं की अवहेलना करते हैं तो उपराष्ट्रपति को पीड़ा हुई। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सदस्यों पर उदाहरण प्रस्तुत करने की विशेष जिम्मेदारी होती है। यदि सांसद और विधायक नारेबाजी करते हैं और कार्यवाही को बाधित करते हैं, तो वे संसदीय लोकतंत्र का अपकार करते हैं।  नायडू ने एक महिला पीठासीन अधिकारी के बारे में लोकसभा के एक सदस्य द्वारा की गई आ

जीएसटी दरों में बदलाव 1 अगस्त से प्रभावी होंगे

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीएसटी परिषद की 36वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे एवं वित्त मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी भाग लिया। वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति पर जीएसटी दर संबंधित बदलाव सभी विद्युत चालित वाहनों पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की गई विद्युत चालित वाहनों के चार्जरों या चार्जिंग स्टेशनों पर जीएसटी दर 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की गई स्थानीय प्राधिकरणों द्वारा विद्यत चालित बसों (12 से अधिक यात्रियों को ढोने की क्षमता वाली बसें) को किराए पर लेने की दर को जीएसटी से छूट दी गई जीएसटी दरों में बदलाव 1 अगस्त ,  2019 से प्रभावी होंगे

अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सफदरजंग अस्पताल शीघ्र ही देश और विश्व में सर्वश्रेष्ठ से तुलना करने योग्य हो जाएगा

चित्र
डॉ. हर्षवर्धन ने परिसर के भीतर प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का दौरा किया। उन्हें बताया गया कि बाजार में जिन दवाओं की कीमत 500-600 रुपये हैं उन्हें केंद्र में 105 रुपये तक की बहुत किफायती दर पर बेचा जाता है। उन्होंने कहा कि “सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि दवाओं पर निजी व्यय जो स्वास्थ्य देखभाल लागत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, ऐसे फार्मेसी केंद्रों के माध्यम से काफी कम हो जाते हैं।” नयी दिल्ली - केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सफदरजंग अस्पताल में जेरिएट्रिक रविवार ओपीडी, 3 टी एमआरआई सुविधा, बाइप्लेन कार्डिएक कैथीटेराइजेशन प्रयोगशाला और ईएसडब्ल्यूएल प्रयोगशाला सहित कई सुविधाओं का उद्घाटन किया। अपने दौरे के दौरान डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमारे प्रेरक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य को सरकार के शीर्ष एजेंडा में जगह दी गई है और आज का घटनाक्रम प्रदर्शित करता है कि प्रधानमंत्री बुनियादी रूप से देश को रूपांतरित करने और देशवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा “हमारे प्रधानमंत्

सीआरपीएफ ने 81वां संस्थापना दिवस मनाया

चित्र
सीआरपीएफ देश के लिए जीता है और देश के लिए शहीद हो जाता है। सीआरपीएफ राष्ट्र विरोधी तत्वों – चाहे वे जम्मू-कश्मीर के आतंकवादी हों, उत्तर-पूर्व के विद्रोही हों या फिर माओवादी – पर कड़ी कार्रवाई करने से पहले उन लोगों के दिलों को जीतने और उन्हें मुख्य धारा में लाने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ती है नयी दिल्ली - सीआरपीएफ ने अपने 81 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल, नई दिल्ली में उन लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उन सभी बहादुर सैनिकों के सम्मान में स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की, जिन्होंने मातृभूमि के सम्मान के लिए अपना बलिदान दिया है। मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए राय ने वीरता और बल के जवानों द्वारा आहुति देने की समृद्ध परंपरा पर बल दिया। बल की अदम्य भावना को व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ देश के लिए जीता है और देश के लिए शहीद हो जाता है। उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि सीआरपीएफ राष्ट्र विरोधी तत्वों – चाहे वे जम्मू-कश्मीर के आतंकवा

नवरात्रि से शुरू होगी कुणाल आदित्‍य की भोजपुरी फिल्‍म ‘रूद्र काली’ की शूटिंग  

चित्र
कुणाल आदित्‍य बलिया, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। भोजपुरी फिल्‍मों से पहले उन्‍होंने हिंदी इंडस्‍ट्री में भी खूब काम किया है। वे यश राज के तीन – तीन सीरीयल में नजर आ चुके हैं। उनका बैकग्राउंड थियेटर से रहा है और वे श्रीराम सेंटर के पास आउट हैं। उन्‍होंने डीडी नेशनल और डीडी उर्दू के लिए भी काम किया है। भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में आना, उनके दादा और दादी का सपना था।   मुंबई - अभिनेता कुणाल आदित्‍य जल्‍द ही भोजपुरी फिल्‍म 'रूद्र काली' में नजर आयेंगे। इस फिल्‍म के निर्माण की घोषणा हो चुकी है। फिल्‍म को डायरेक्‍टर भोजपुरी इंडस्‍ट्री के स्‍टाइलिश डायरेक्‍टर – कोरियोग्राफर राम देवन करेंगे और फिल्‍म की निर्माता ट्यूलिप सिंह हैं। मी एंड माय सेल्‍फ क्रियेशन के बैनर तले बनने वाली इस‍ फिल्‍म की शूटिंग नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होगी। फिल्‍म में अभिषेक सिंह गोलू, अवधेश मिश्र और सनी सिंह भी नजर आने वाली हैं। फिल्‍म 'रूद्र काली' इसी बैनर तले बनी फिल्‍म 'उधारी सुपरस्‍टार' के साथ फ्लोर पर जायेगी।     ये जानकारी अभिनेता कुणाल आदित्‍य ने मीडिया को दी है, जो खुद भी इस फिल्‍म के

‘विवाह’ का फर्स्‍ट लुक आउट, दुल्‍हन संग नजर आए प्रदीप पांडे चिंटू

चित्र
फिल्‍म 'विवाह' में प्रदीप पांडे चिंटू, संचिता बनर्जी, पाखी हेगड़े के साथ काजल राघवनी, आकांक्षा अवस्‍थी, ऋतु पांडे, किरण यादव, अवधेश मिश्रा और संजय महानंद लीड रोल में हैं। फिल्‍म में संगीत छोटे बाबा और मधुकर आनंद का है। गीतकार राजेश मिश्रा सुमित सिंह चंद्रवंशी, संतोष पुरी व अरविंद तिवारी हैं। कहानी प्रदीप सिंह और पटकथा अरविंद तिवारी, नीरज – रणधीर की है। फिल्‍म में एक्‍शन श्री श्रेष्‍ठ, डीओपी सिद्धार्थ सिंह है और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी, राजू खान, रिकी गुप्‍ता और निशांत ने की है। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।   मुंबई - Vivah First Look : भोजपुरी के सुपरस्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू अपनी फिल्‍मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। एक और फैमली ड्रामा वाली फिल्‍म 'विवाह' का फर्स्‍ट लुक आउट कर दिया गया है। इसमें प्रदीप पांडे चिंटू अपनी दुल्‍हन संचिता बनर्जी के साथ शादी वाले गेटअप में नजर आ रहे हैं। पारिवारिक फिल्‍मों अपनी पहचान बना चुके प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्‍म के इस धांसू फर्स्‍ट लुक के सामने आते ही फिल्‍म को लेकर सिने जगत में उत्‍सुकता तेज हो गई है। इस फिल्