संदेश

देश में पोषण क्रांति आरंभ करने की आवश्यकताः उप राष्ट्रपति

चित्र
आउटलुक इंडिया द्वारा पोषण पर आयोजित 'आउटलुक स्पीक आउट-पोषण' कार्यक्रम के तहत आउटलुक पोषण पुरस्कार 2019 प्रदान करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि परिवर्तन लाने वाले नेताओं को निश्चित रूप से जागरुकता फैलानी चाहिए एवं गांवों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे कस्बों में जाकर परामर्श उपलब्ध कराना चाहिए। नयी दिल्ली - उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने महिला कुपोषण-योद्धाओं या छोटे गांव के स्तर पर परिवर्तन लाने वाले नेताओं के निर्माण द्वारा देश में पोषण क्रान्ति आरंभ करने की अपील की है।  नायडू ने कुपोषण के अभिशाप एवं अन्न पोषण संबंधित समस्याओं  को दूर करने के लिए स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एवं ऐसी अन्य योजनाओं की तर्ज पर एक राष्ट्रीय आन्दोलन की भी अपील की। उपराष्ट्रपति ने भविष्य की क्षमता के निर्माण के लिए एवं अधिकतम शारीरिक एवं मानसिक सामर्थ्य वाले नागरिकों की एक नई पीढ़ी के सृजन के लिए गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली माताओं पर विशेष फोकस करने की आवश्यकता पर जोर दिया।  नायडू ने आधुनिक समाज के शक्तिशाली संचार माध्यमों मीडिया एवं सिनेमा से भी

भोजपुरिया सेना ने कहा – अश्‍लीलता फैलाने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई

चित्र
पवन – अक्षरा के विवाद पर कहा कि अगर पवन सिंह सही हैं, तो फरार क्‍यों हैं। उन्‍हें सबके सामने आकर चीजों को स्‍पष्‍ट करना चाहिए। ये वही लोग हैं, जो अश्‍लीलता से आगे बढ़ें हैं। ऐसे लोगों के पाप का घड़ा भर चुका है , तभी तो पवन के खिलाफ अक्षरा सिंह ने और खेसारीलाल यादव के लिए प्रियंका पंडित ने केस दर्ज कराया। पटना । भोजपुरी सिनेमा और अलबमों को अश्‍लीलतामुक्‍त करने के लिए भोजपुरिया सेना ने एक मुहीम की शुरूआत राजधानी पटना स्थित यूथ हॉस्‍टल में एक संवाददाता सम्‍मेलन के जरिये की है। इस मौके पर गीतकार और भाजपा विधायक विनय बिहारी ने कहा कि भोजपुरी में अश्‍लीलता के लिए कोई एक आदमी जिम्‍मेवार नहीं है। इसलिए इसे समाप्‍त करने के लिए समाज से लेकर गीतकार, म्‍यूजिक कंपनी और सरकार को पहल करनी होगी। विनय बिहार ने कहा कि भोजपुरी से अश्‍लीलता जनजागृति और कठोर कानून के जरिये ही खत्‍म हो सकता है। इसकी शुरूआत कुछ बड़े स्‍टार जो आज भी अश्‍लील गाने गा रहे हैं, उनको दो महीने की जेल डाल कर किया जाना चाहिए। उसके बाद एक सकारात्‍मक संदेश जायेगा और लोग भोजपुरी में अश्‍लीलता फैलाने से डरेंगे। उन्‍होंने कहा कि आज मैथिली

 4th.AIMC में देश-विदेश के प्रख्यात मीडियाकर्मी व शिक्षक होंगे शामिल

चित्र
इनमे  नामी पत्रकार पी साईनाथ, हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल मीडिया के ग्रुप संपादक नीलांजना झा, एनडीटीवी की एक्सिक्यूटिव एडीटर निधि कुलपति सोनेट ग्रुप के प्रबंध संचालक और जर्मनी के डॉक् रिसर्च इंस्टिट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूरन सी  पांडेय, यूनिसेफ राजस्थान की मुखिया इसाबेल बोर्डम सेवड़े, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस भारतीय भाषाओ की मुखिया रूपा झा, आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक के जी सुरेश, इंक्लूसिव मीडिया फॉर चेंज के निदेशक डॉ विपुल मुद्गल सहित कई विश्वविद्यालयों के कुलपति, वरिष्ट मीडिया कर्मी अकादमिक प्रोफेसर और शोधकर्ता भाग लेंगे। केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री भी विभिन्न सत्रों को सम्बोधित करेंगे।   उदयपुर । चौथी आल इंडिया मीडिया कांफ्रेंस {4th.AIMC} इस बार मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में 27 से 29  सितम्बर को  उदयपुर में आयोजित होगी। इस कांफ्रेंस मे 8 देशों के प्रतिभागियों के साथ ही देश के प्रसिद्ध पत्रकार, मीडिया शिक्षक एवं कॉर्पोरेट कम्युनिकटर्स भाग लेंगे।   यह कांफ़्रेंस मीडिया एडवोकेसी के लिए कार्यरत लोक संवाद संस्थान, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार वि

बॉलीवुड एक्टर सत्यम सिंह "कमला फाउंडेशन अवॉर्ड" से सम्मानित

चित्र
लखनऊ - बॉलीवुड एक्टर सत्यम सिंह को कमला फाउंडेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया गया जिसमें बढ़-चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया चीफ गेस्ट के रूप में हीरो सत्यम सिंह इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। हीरो सत्यम सिंह की भोजपुरी फिल्म आगाज, दुपट्टा बनल कफन आदि फिल्म में काम किया है, इनकी बॉलीवुड हिंदी फिल्म जस्मीन बहुत जल्द दर्शकों को देखने को मिलेगी। चर्चित भोजपुरी हीरो खेसारी लाल यादव के साथ सत्यम सिंह भोजपुरी फिल्म दुपट्टा बनल कफन में भी काम किए हैं काफी पॉपुलर फिल्म है और इनके बहुत सारे एल्बम भी आ चुके है.  लखनऊ आए हीरो सत्यम सिंह ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। सत्यम सिंह अनेक एलबम में अभिनय भी कर चुके हैं हाल ही में इन्होने एक हिंदी फिल्म साइन की है जो बहुत जल्द पर्दे पर आएगी।  इसकी शूटिंग भी कुछ दिनों में शुरू होगी। इनकी छवि सरल और सहज है यह उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी हैं.   

उपराष्ट्रपति राष्‍ट्रीय नाट्य विद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिप्‍लोमा की डिग्री प्रदान करेंगे

चित्र
राष्‍ट्रीय नाट्य विद्यालय के 237 छात्रों को डिप्‍लोमा की डिग्री दी जाएगी। एनएसडी विश्‍व स्‍तर पर नाट्य प्रशिक्षण की अग्रणी संस्‍थाओं में एक है। अमरीका की सीईओवर्ल्‍ड पत्रिका ने एनएसडी को सर्वोत्‍तम फिल्‍म विद्यालय श्रेणी में 14वां स्‍थान दिया है। नयी दिल्ली - उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को अभिमंच ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले राष्‍ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। उपराष्‍ट्रपति राष्‍ट्रीय नाट्य विद्यालय के दीक्षांत समारोह में 200 से अधिक छात्रों को डिप्‍लोमा की डिग्री प्रदान करेंगे, जो 2010 से 2019 के बीच त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में सफल रहे हैं। उपराष्‍ट्रपति दीक्षांत समारोह के मुख्‍य अतिथि होंगे, जबकि केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल विशिष्‍ट अतिथि होंगे। समारोह में संस्‍कृति मंत्रालय के सचिव अरुण गोयल, राष्‍ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व चेयरमैन चंद्रशेखर काम्‍बरा, एनएसडी के पूर्व निदेशक रतन थिएम, एनएसडी सोसायटी के कार्यकारी चेयरमैन डॉ.अर्जुनदेव चरन, एनएसडी के कार्यवाहक निदेशक सुरेश शर्मा तथा नाट्य कला क

सॉवरेन स्वर्ण बाँण्ड योजना 5 से 9 अगस्‍त तक खुली रहेगी

चित्र
नयी दिल्ली -भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से भारत सरकार ने उन निवेशकों को निर्गम मूल्य में प्रति ग्राम 50 रुपये (केवल पचास रुपये) की छूट की अनुमति देने का फैसला किया है जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं और भुगतान, डिजिटल मोड के माध्यम से किया जाता है। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बाँण्ड का निर्गम मूल्य रु. 3,449 रूपये (तीन हजार चार सौ उनन्‍चास रूपये) प्रतिग्राम होगा।  सरकार की सॉवरेन स्वर्ण बाँण्ड योजना 2019-20 (श्रृंखला III) 5 अगस्‍त से 9 अगस्‍त 2019 के दौरान खुली रहेगी। इस सदस्यता अवधि (सब्सक्रिप्शन पीरियड) के दौरान बाँण्ड का निर्गम मूल्य 14 अगस्‍त, 2019 की निपटान तिथि के साथ 3,499 रूपये (तीन हजार चार सौ निन्यानवे रूपये) प्रतिग्राम होगा, जैसा कि आरबीआई ने भी अपनी 2 अगस्‍त, 2019 की प्रेस विज्ञप्ति में प्रकाशित किया था।  

राष्ट्रपति कोविन्द ने गिनी का नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट प्राप्त किया

चित्र
राष्ट्रपति कोविन्द को राष्ट्रपति कुन्डे द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एक प्रतिभोज में गिनी का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट प्रदान किया गया। राष्ट्रपति ने इस सम्मान को भारत के लोगों, उनके सम्मान और गिनी के निवासियों के सम्मान और गिनी-भारत मित्रता को समर्पित किया। गिनी -राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने गिनी के कोनेक्री में आईवरीकॉस्ट में भारत के राजदूत सैलाश थंगल द्वारा आयोजित भारतीय समुदाय स्वागत समारोह में भाग लिया। राष्ट्रपति ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और गिनी की पूरक ताकतों को देखते हुए व्यापार एवं निवेश में एवं दोनों देशों की द्विपक्षीय प्रगति के लिए व्यवसाय में अनगिनत अवसर हैं। स्वास्थ्य देखभाल से लेकर इबोला के विरूद्ध लड़ाई, कृषि, परिवहन से लेकर ऊर्जा सुरक्षा तक गिनी के साथ हमारे संबंधों में विकास सहयोग एक प्रमुख तत्व है। उन्होंने नोट किया कि गिनी में भारतीय समुदाय हालाकि संख्या में कम है पर वे गतिशील हैं और देश की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस देश में चाहे जिस क्षमता में हों, उनमें से प्रत्येक ने सम्मान अर्जित किया

विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त

चित्र
नयी दिल्ली - महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत आने वाला खाद्य एवं पोषण बोर्ड 1 से 7 अगस्त के बीच मनाए जा रहे विश्व स्तनपान सप्ताह (डब्ल्यूबीडब्ल्यू) के दौरान 'माता पिता को सशक्त बनाना, स्तनपान को सक्षम करना' थीम पर कई गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष स्तनपान के संरक्षण, प्रचार और समर्थन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। खाद्य एवं पोषण बोर्ड की 43 सामुदायिक खाद्य एवं पोषण विस्तार इकाइयों के जरिये 30 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अन्न प्रासन्न उत्सव और आईवाईसीएफ पर क्विज प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इनमें राज्यों के स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों, गृह विज्ञान कॉलेजों, चिकित्सा संस्थानों, यूनिवर्सिटियों, एनजीओ और दूसरे हितधारकों को भी शामिल किया गया है। विश्व स्तनपान सप्ताह के उद्देश इस प्रकार हैं : माता-पिता में स्तनपान को लेकर जागरूकता पैदा करना। माता-पिता को स्तनपाल को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना। शुरुआत एवं अनन्य स्तनपान के महत्व को लेकर जागरुकता पैदा करना और पर्याप्त एवं उचित पूरक आहार। स्तनपान के महत्व से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराना

योगा शिक्षक बलिराम गिरी 75 वर्ष के उम्र में भी सक्रिय

चित्र
वैशाली -योगा शिक्षक बलिराम गिरी 75 वर्ष के उम्र में भी स्कूल कॉलेज प्रतिष्ठित संस्थान पुलिस लाइन                               आदि जगह को सेवा दे चुके हैं यह मूलतः वैशाली जिला वफा पुर शर्मा के निवासी हैं नवोदय विद्यालय वफा पुर शर्मा की प्रांगण में योगाभ्यास द्वारा बच्चों को सिखा रहे हैं. इन्हें समझ समय पर काफी सारे समान व अवार्ड से सम्मानित हुए है                                                                               इस पड़ाव पर लोग आ कर थक से जाते हैं इनका जुनून लोगों की सेवा भाव में निरंतर सेवारत रहते हैं 

केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2018 परिणाम

चित्र
नयी दिल्ली - संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 12 अगस्त, 2018 को आयोजित केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2018 तथा 24 जून से 24 जुलाई, 2019 तक व्यक्तित्व परीक्षण के लिए आयोजित साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर  योग्यता क्रम में, उन उम्मीदवारों की है, जिनकी अनुशंसा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल अर्थात् सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में सहायक कमांडेंट (समूह क) के पदों पर नियुक्ति के लिए की गई है।  सरकार द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार तथा उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा नियमावली में निहित पात्रता संबंधी निर्धारित सभी मानदंडों/ प्रावधानों को पूरा किए जाने तथा सत्यापन, जहां आवश्यक हो, संतोषजनक ढंग से पूरा किए जाने के अध्यधीन की जाएगी। विभिन्न सेवाओं में उम्मीदवारों का आबंटन उनके द्वारा प्राप्त रैंक तथा उनके द्वारा प्रदान की गई वरीयता के आधार पर किया जाएगा।   केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2018 क

T-20 सीरीज के साथ विश्व कप की तैयारी शुरू करेगा भारत, पहला मैच आज

चित्र
आईसीसी विश्व कप-2019 में मिली निराशा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी की शुरुआत शनिवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच के साथ करेगी। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि 2020 और 2021 में होने वाले वर्ल्ड टी-20 ने यह सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों के पास खेलने के लिए हमेशा कुछ न कुछ हो। इसलिए तीन मैचों की सीरीज में युवा खिलाड़ियों को भी अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। इस सीरीज में मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और खलील अहमद 50 ओवर के विश्व कप में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस सीरीज में उन्हें अहम मौके मिलेंगे।  

27 से 29  सितम्बर को आयोजित होने वाली चौथी आल इंडिया मीडिया कांफ्रेंस को लेकर प्रसार भारती आकाशवाणी के साथ एक एमओयू किया गया

चित्र
उदयपुर । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में लोक संवाद संस्थान के साझे में 27 से 29  सितम्बर को आयोजित होने वाली चौथी आल इंडिया मीडिया कांफ्रेंस  को लेकर प्रसार भारती आकाशवाणी के साथ एक एमओयू किया गया। इस के तहत इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत रिपार्ट आकाशवाणी तैयार करेगी और प्रसारित करेगी। एमओयू पर कांफ्रेंस के अध्यक्ष कल्याण सिंह कोठारी और आकाशवाणी के कार्यकारी निदेशक लक्ष्मण व्यास ने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर आयोजन सचिव और पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डॉ कुंजन आचार्य, आकाशवाणी के कार्यक्रम निष्पादक विनोद शर्मा, संजय व्यास सहित कार्य समिति सदस्य दक्ष गौड़ मौजूद थे। तीन दिन की इस कांफ्रेंस मे देश के प्रसिद्ध पत्रकार, मीडिया शिक्षक एवं कॉर्पोरेट कम्युनिकटर्स भाग लेंगे।   'डिजिटल संचार एवं सशक्तिकरण: उभरते अवसर और मख्य चुनौतियां' तीन दिवसीय कांफ़्रेंस का मुख्य विषय होगा।  

अखंड भारत संकल्प दिवस को लेकर गड़खा में भव्य जुलूस निकला

चित्र
गड़खा / छपरा ,अखंड भारत संकल्प दिवस को लेकर गड़खा में भव्य जुलूस बजरंग दल के संयोजक सोनू सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें डीजे बैंड बाजा के साथ बाइक सवार और पैदल हजारों लोगों ने हिस्सा लिया ।जुलूस में 20 फीट के प्रभु श्री राम और हनुमान की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र था । वही प्रत्येक गांव से आए हुए राम छोटे छोटे बालक राम लक्ष्मण हनुमान राधे कृष्ण शंकर भगवान समेत अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप में लोगों का मन को मोह रहे थे ।जूलूस सूर्य मंदिर से शुरू होकर खोदाई बाग रोड होते हुए बसन्त रोड और रेवा रोड में रायपुरा बाजार होते हुए पुनः चिरांद रोड के चांडाल चौक होते हुए छपरा रोड एवं अन्य सभी रोडों  में घूमते हुए शहीद चौक पहुंची।जहां एक से एक करतब दिखाई गई। जुलूस के दौरान शांति बनी रहे इसको लेकर प्रशासन काफी सजग दिख रही थी। थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, सीओ मो इस्माईल के साथ ही जिला के  वरीय पदाधिकारी भी तैनात थे। मुरारी बाबा भी इस आयोजन में मौजूद रहे.