संदेश

उपराष्‍ट्रपति के दो वर्षों के कार्यकाल पर आधारित पुस्‍तक का विमोचन होगा

चित्र
देशभर में उपराष्‍ट्रपति ने 61 दीक्षांत सम्‍बोधन दिए हैं, 35 बार विद्यार्थियों से वार्ताएं की हैं, 97 विज्ञान व तकनीक अनुसंधान संस्‍थान की यात्राएं की हैं तथा 25 विशेष व्‍याख्‍यान दिए हैं। पुस्‍तक में उपराष्‍ट्रपति की 19 देशों की यात्राओं का भी उल्‍लेख है। वे पहले उपराष्‍ट्रपति हैं, जिन्‍होंने पनामा, ग्‍वाटेमाला, कोस्‍टारिका और माल्टा की यात्राएं की हैं। नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 11 अगस्‍त को कलईवनार आरंगम, चेन्‍नई में उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के दो वर्षों के कार्यकाल पर आधारित पुस्‍तक का विमोचन करेंगे। केन्‍द्रीय पर्यावरण तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर कार्यक्रम के आयोजक हैं। 'लिस्निंग, लर्निंग एंड लिडिंग' पुस्‍तक में पिछले दो वर्षों के दौरान विभिन्‍न राज्‍यों व केन्‍द्र शासित प्रदेशों में उपराष्‍ट्रपति के 330 कार्यक्रमों की कुछ झलकियां हैं।  पुस्‍तक में राज्‍यसभा सभापति के रूप में उपराष्‍ट्रपति की उपलब्धियों का भी उल्‍लेख है। इस समारोह में तमिलनाडू के राज्‍यपाल  बनवारी लाल पुरोहित तमिलनाडू के मुख्‍यमंत्री ई.

छोटे और बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं रतिकांत कामिला

चित्र
रतिकांत कमिला को 2015 में जीवन का पहला ब्रेक और बड़ा काम दूरदर्शन के ' ऐसा प्रेम कहाँ ' से मिला जिस में इनको नकारात्मक भूमिका के रूप में काम मिला. इस फिल्म में उनके प्रदर्शन को आलोचकों ने भारी प्रशंसा की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भूमिका निभाने का लक्ष्य तय किया। बॉलीवुड फिल्मों में अवसर के लिए वह मुंबई में टीवी धारावाहिक में भूमिकाओं के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया और अंत में प्रसिद्ध टेलीविजन सीरियल Crime Pratol 100 में काम मिला। इस तरह से उन्होंने कई धारावाहिकों में नकारात्मक भूमिका में काम किया। दूरदर्शन के ' ऐसा प्रेम कहाँ ' के 425 एपिसोड में लगातार काम किया जिस से इनकी अभिनय के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बनी , इसके अलावा StarPuls हिंदी सीरियल " सुहानी से एक , StarPuls "क़यामत की रात " ,StarPuls पर आने वाला सीरियल " महाराज की जय हो " अगस्त माह में टेलीकॉस्ट होगा. .   इस के साथ ही रतिकांत कमिला के काम करने की लंबी लिस्ट है जिस में से कुछ का वर्णन यहां प्रस्तुत है।  Sony sab Tv "साहब बीवी और बॉस , Sony Entertainment &quo

पूरे देश में रोटावायरस टीके सभी बच्चे को लगाए जायेंगें

चित्र
भारत में, प्रत्येक वर्ष 1000 बच्चों में से 37 बच्चे अपना 5वां जन्मदिन नहीं देख पाते और डायरिया से होने वाली मौतें इसका प्रमुख कारण है। डायरिया के सभी कारणों में से, रोटावायरस 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में डायरिया का एक प्रमुख कारण है। एक अनुमान के अनुसार, भारत में प्रति वर्ष रोटावायरस के कारण अस्पताल में भर्ती के 8,72,000 मामले, बाह्य रोगियों के 32,70,000 मामले और मौतों के 78,000 मामले होते हैं। नयी दिल्ली - केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पूरे देश में रोटावायरस टीके के विस्तार पर कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने नव-निर्वाचित सरकार के 100 दिनों के एजेंडे के तहत एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है, जिसमें सितंबर, 2019 तक देश के सभी 36 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में प्रत्येक बच्चे को रोटावायरस टीका दिया जाएगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 2022 तक डायरिया के कारण बच्चों की रुगण्ता और मौत में कमी लाने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ है। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण की व्यवस्था को सुदृढ़ करना देश के बच्चों में एक अनिवार्य निवेश है और इससे देश का स्व

राजनीतिक दल अपने चुनाव घोषणापत्रों में सांसदों और विधायकों के लिए आचार संहिता को शामिल करें

चित्र
नायडू ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र लोगों के प्रति उत्तरदायित्व पूरा करने का जरिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में 'विधान, विचारशीलता और उत्तरदायित्व' शामिल हैं। उन्होंने कहा, 'हमसे आशा कि जाती है कि हम देश और जनता की बेहतरी के लिए आवश्यक कानून बनाएंगे, लोकहित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे और सरकार के उत्तरदायित्व को सुनिश्चित करेंगे।'      नयी दिल्ली - उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के अध्यक्ष एम. वेंकैया नायडू ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि अपने घोषणापत्रों में सांसदों और विधायकों सहित सभी जन प्रतिनिधियों के लिए आचार संहिता को शामिल करें। आचार संहिता में यह बात शामिल की जाए कि कोई भी सदस्य सदन में आसन के सामने हंगामा नहीं करेगा, नारेबाजी नहीं करेगा, कार्यवाही में व्यावधान नहीं डालेगा और कागज फाड़ने तथा उसे सदन में फेंकने जैसा उद्दण्ड व्यवहार नहीं करेगा।  नायडू ने कहा कि संसद का जो सत्र अभी समाप्त हुआ है, वह बहुत सफल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में इस बार जितने सवाल उठाए गए और उनके जवाब दिए गए, वह बहुत ऐतिहासिक है। उन्होंने सत्र के दौरान शून्य काल और विशेष उल्ल

नजर मिले न मिले मगर परछाइयां को छुआ होता

चित्र
काश एक दिन मिला होता..... शायद खुशियों के दामन से घेरा होता  नजर मिले न मिले मगर परछाइयां को छुआ होता काश एक दिन......... गफलत हो गई माफी कौन मांगता लिखी ही बातों से थोड़ा जज्बा जगा होता काश एक दिन..... मधु विश्वास की खबर ही नहीं आफत भाई पल पल सताती कोई संभाले ज़रा अगर मंजर कुछ ऐसा होता काश एक दिन........ मुकर न जाना होंगे दिन बहार के अगर जिंदगी का लिफाफा खुला होता बेरी हो जाते दुनिया वाले   एक नजर में आपका नजारा दिखा होता  काश एक दिन मिला होता

आर्यन इन्टरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ जयपुर:19 देशों की 46 फिल्मों का हुआ चयन

चित्र
आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल, विश्व भर की फ़िल्मों से सराबोर रहेगा। यहाँ भारत में बनी 15 फ़िल्में तथा दूसरे देशों से आई 31 फ़िल्में दिखाई जाएँगी। 19 देशों से आई अनेकानेक विषयों पर आधारित फ़िल्में यहाँ प्रदर्शित होंगी। 16 इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल्स का आयोजन मई में लोकसभा चुनावों के चलते टाल दिया गया था, अब इस समारोह में चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग चिलड्रन फिल्म फेस्टीवल के साथ ही होने जा रही है।   जयपुर के फिल्म प्रेमियों के लिए अगस्त का महीना खास होने जा रहा है। दरअसल इस महीने की 26 से 28 अगस्त को गुलाबी नगरी में आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का आयोजन होने जा रहा है। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट की ओर से, विशेष रूप से बच्चों के लिए बनाए गए इस फिल्म उत्सव का उद्देश्य दुनिया भर के देशों से आई फ़िल्मों को नन्हें दर्शकों तक पहुँचाना रहेगा। फिल्म समारोह में, सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक विविध फ़िल्मों की स्क्रीनिंग होगी। फ़िल्मों का प्रदर्शन शहर के जय श्री पेडीवाल हाई स्कूल, महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय, डॉल्फ़िन पब्लिक स्

फेम’ के तहत 5595 इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी

चित्र
ये बसें अपनी अनुबंध अवधि के दौरान लगभग 4 अरब किलोमीटर की दूरी तय करेंगी और इन बसों के द्वारा अनुबंध अवधि के दौरान कुल मिलाकर तकरीबन 1.2 अरब लीटर ईंधन की बचत होने की आशा है। इसकी बदौलत 2.6 मिलियन टन कार्बन डाई ऑक्‍साइड (सीओ2) के उत्‍सर्जन से बचा जा सकेगा।  नयी दिल्ली - भारी उद्योग विभाग ने 'फेम इंडिया स्‍कीम' के दूसरे चरण के तहत शहर के अन्‍दर परिचालन के साथ-साथ एक शहर से दूसरे शहर के बीच परिचालन के उद्देश्‍य से 64 शहरों, राज्‍य सरकारों के निकायों और राज्‍य परिवहन उपक्रमों (एसटीयू) के लिए 5595 इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी दी है। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य सार्वजनिक परिवहन में स्‍वच्‍छ ईंधन वाली गतिशीलता को और ज्‍यादा बढ़ावा देना है। भारी उद्योग विभाग ने 10 लाख से ज्‍यादा की आबादी वाले शहरों, स्‍मार्ट सिटी, राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों की राजधानियों और विशेष श्रेणी वाले राज्‍यों के शहरों से अभि‍रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए थे, ताकि वे परिचालन लागत के आधार पर इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती अथवा इस्‍तेमाल के लिए अपने-अपने प्रस्‍ताव पेश कर सकें। 14,988 इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती अथवा उपयोग क