संदेश

समाज को दिशा देने में साहित्यकारों की अहम भूमिका होती है-अशोक लव

चित्र
मुख्य अतिथि रणधीर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को अपने कर्तव्यों की याद दिलाते हैं और राष्ट्रीयता का संदेश देते हैं। भारतीय होने पर गर्व कराते हैं। विशिष्ट अतिथि इंदर मोहन खन्ना ने कहा कि हमारी संस्था एज वेल एसोसिएशन भी देश के नागरिकों के हितों के लिए कार्य करती है। साहित्य विशेष रूप से कविता लोगों के मन को छू लेती है। उनमें संस्कार और संस्कृति का भाव जाग्रत करती है। नयी दिल्ली - देश के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सूर्या अपार्टमेंट प्रबंधक समिति और सर्व भाषा ट्रस्ट की ओर से कवि सम्मेलन और पुस्तक लोकार्पण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। प्रबंधक समिति के अध्यक्ष रणधीर सिंह मुख्य अतिथि और एज वेल एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर मोहन खन्ना विशिष्ट अतिथि थे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार और सर्व भाषा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक लव ने की। समारोह का कुशल आयोजन और संचालन केशव मोहन पाण्डेय ने किया। समारोह का आयोजन दीप प्रज्वलन से हुआ। गायक और कवि सुनील अग्रहरि ने देशभक्ति के गीतों से श्रोताओं में देश प्रेम की भावना भर दी। सर्व भाषा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक लव ने दिल्ली, गुरुग्राम, ग़ाज़ियाबाद और फ़र

CM केजरीवाल का एलान 29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर

चित्र
DTC और क्लस्टर बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर से दिल्ली सरकार पर 300 करोड़ रुपए का सालाना भार पड़ने की संभावना है। महिलाओं को मुफ्त सफर करने के लिए पिंक कार्ड जारी किया जाएगा। नयी दिल्ली - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए दिल्ली  में डीटीसी की सभी बसों में 29 अक्टूबर से मुफ्त यात्रा सुविधा मुहैया कराने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को भैया दूज है, उसी दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी।  यहां छत्रसाल स्टेडियम में केजरीवाल कहा कि वह दिल्ली की सभी बहनों के लिए अपना फर्ज अदा कर रहे हैं और मुफ्त यात्रा की घोषणा कर रहे हैं, जिससे बहनों की सुरक्षा बढ़ेगी, उनका सशक्तिकरण होगा और वे सपने हासिल करने के लिए मजबूत बनेंगीं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम ये जो काम करने जा रहे हैं, इससे महिलाओं को अपने सपने पूरे करने में बहुत बड़ी सहायता मिलेगी। हमारी जो बेटियां पढ़ाई करना चाहती थीं, कॉलेज में एडमिशन मिल गया लेकिन कॉलेज घर से बहुत दूर है, कॉलेज तक जाने में काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे, तो घरवाले कहते हैं कि रहने दो। अब ऐसी बेटियां कॉले

विश्‍व की आशाओं-अपेक्षाओं के अनुरूप भारत का निर्माण करें-PM

चित्र
जल संकट की चर्चा बहुत होती है, भविष्‍य जल संकट से गुजरेगा, यह भी चर्चा होती है, उन चीजों को पहले से ही सोच करके, केंद्र और राज्‍य मिलकर के योजनाएं बनाएं इसके लिए एक अलग जल-शक्ति मंत्रालय का भी निर्माण किया गया है।  हम आने वाले दिनों में जल - जीवन मिशन  को आगे ले करके बढ़ेंगे। इसके लिए केंद्र और राज्‍य सरकारें साथ मिलकर काम करेंगे और आने वाले वर्षों में  साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा रकम इस  मिशन  के लिए खर्च करने का हमने संकल्‍प लिया है। नयी दिल्ली - 73वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से PM नरेन्‍द्र मोदी ने अपने भाषण में मुख्‍य रूप से इन बातों पर खासकर देशवासियों का ध्यान आकर्षित किया उन्होंने अपने आभषण में कहा कि "आज देश के अनेक भागों में अति वर्षा और बाढ़ के कारण लोग कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। राज्‍य सरकार, केंद्र सरकार, एनडीआरएफ सभी संगठन, नागरिकों का कष्‍ट कम कैसे हो, सामान्‍य परिस्थिति जल्‍दी कैसे लौटे,उसके लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं।  दस हफ्ते के भीतर-भीतर ही अनुच्‍छेद 370 का हटना, 35A का हटना सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के सपनों को साकार करने की द

भारत को प्लास्टिक के एक बार इस्तेमाल से मुक्त करने का मिशन

चित्र
राज्‍य सरकारों सहित सभी हितधारकों के साथ बैठकों की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी, ताकि इस लक्ष्‍य की प्राप्ति के उद्देश्‍य से इसे एक जन अभियान में तब्‍दील करने के लिए एक ठोस योजना बनाई जाएगी नयी दिल्ली - केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्‍वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में लोगों से भारत को एकल उपयोग वाले प्‍लास्टिक से मुक्‍त बनाने की अपील फिर से की है, जिसे ध्‍यान में रखते हुए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय इस दिशा में की जा रही सभी पहलों तथा  अभियानों की समीक्षा करेगा।  जावड़ेकर ने यह भी कहा कि मंत्रालय इस लक्ष्‍य की प्राप्ति के लिए एक ठोस योजना बनाएगा। प्रकाश जावड़ेकर फिलहाल ब्राजील के साओ पाउलो में हैं जहां वह ब्रिक्‍स और बेसिक देशों की मंत्रिस्‍तरीय बैठकों में भाग लेंगे।  जावड़ेकर ने ब्राजील के साओ पाउलो से जारी अपने एक वक्‍तव्‍य में कहा है, 'भारत के 73वें स्‍वतंत्रता दिवस पर भारत को एकल उपयोग वाले प्‍लास्टिक से मुक्‍त बनाने संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आह्वान को ध्‍यान म

भारत का पांचवा स्फटिक मणि शिव पिंड हरदोई में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

चित्र
हरदोई -भारत का पांचवा स्फटिक मणि शिव पिंड का हरदोई मे प्राण प्रतिष्ठा सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर एक शोभा यात्रा भी निकाली गई। मां कात्यायनी शक्ति पीठ शाहाबाद हरदोई द्वारा सप्ताहिक शिव आराधना महोत्सव का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।  शिव  महोत्सव के पांचवें दिन अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर योगा योगेश्वरी यति जूना अखाड़ा,स्वामी नित्यानंद,पीठाधीश्वर मंगल दीप आश्रम, बलरामपुर एवं संतप्रबर स्वामी सत्यानंद गिरि महाराज (पीठाधीश्वर मां बाराही शक्ति पीठ मैनपुरी) संत जन उपस्थिति रहे. इस अवसर पर स्वामी सत्यानंद गिरि ने शिव के बारे में विस्तार से हजारों भक्तगणों की उपस्थिति में अपना प्रवचन दिया, साथ ही  लोगों को सत्यवान गुणवान स्वालंबी होने की युक्ति भी बताई।  इस अवसर पर आशीष सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष, भाजपा विधायक माल्लवां ,सौरभ मिश्रा जिलाध्यक्ष भाजपा, उमाशंकर सिंह क्षेत्राधिकारी शाहाबाद , जितेंदर ओझा कोतवाल शाहाबाद मौजूद थे। भक्त जन वैदिक मंत्र ब्राह्मणों की सानिध्य में विश्व मंगल की कामना की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन मां कात्यायनी शक्ति पीठाधीश्वर स्वामी आत्मानंद गिरि महाराज, शाहबाद ह

वित्त आयोग 16 से 19 अगस्त तक राजस्थान का दौरा करेगा

चित्र
आयोग राज्य सरकार के पंचायती राज और स्थानीय निकाय संस्थानो, शहरी निकाय संस्थानो और राजनीतिक दलो के साथ बैठक करेगा। आयोग व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियो के साथ भी बैठक करेगा। नयी दिल्ली - एन के सिंह की अध्यक्षता में 15वां वित्त आयोग 16 से 19 अगस्त तक राजस्थान का दौरा करेगा। इस दौरे में आयोग के सदस्य अजय नारायण झा, डॉ. अशोक लाहिडी,डॉ. रमेश चंद और डॉ. अनूप सिंह भी सम्मिलित होंगे। वित्त आयोग अपने दौरे की शुरूआत वरिष्ठ अर्थशास्त्री प्रो. अनिल मेहता, सुश्री अर्चना सुराना, डॉ. अरविंद मायाराम, डॉ. अशोक बापना, अतुल शर्मा, श्री बसंत खेतान, सुश्री दिव्या मदेरणा, श्री एडवर्ड डिकसन, प्रो. जी के प्रभु, डॉ. गोविंद शर्मा के बी कोठारी, श्रीमती कृष्णा भटनागर, एल एन नाथुकर्मा, डॉ. मंजीत सिंह, प्रो. एन डी माथुर, डॉ. प्रभात पंकज,डॉ प्रशांत गुप्ता, रक्षत हुजा, डॉ. रीमा हुजा, प्रो. एस एस सोमरा, प्रो(डॉ) एस एल कोठारी, सतीश सी मेहता, सावित्री कुडानी, प्रो टी के जैन और डॉ. विजय वीर सिंह से मुलाकात करेगा। अपने दौरे के दूसरे दिन आयोग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ उनके मंत्रीमंडल के सहयोगियो और वरिष्ठ अधि

धारा 370 खत्म करना देश की एकता अखंडता के लिए समय की मांग थी-उपराष्ट्रपति

चित्र
धारा 370 को निरस्त किए जाने की चर्चा करते हुए, नायडू ने कहा कि धारा 370 केवल एक अस्थाई प्रावधान था।  संसद में पंडित नेहरू के वक्तव्य का उल्लेख करते हुए, उन्होंने बताया कि 27 नवंबर1963 को धारा 370 को निरस्त करने के मुद्दे पर जवाब देते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने स्वयं कहा था कि धारा 370 महज एक अस्थाई प्रावधान है। वह संविधान का स्थाई भाग नहीं है। चंड़ीगढ़ - उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने कहा कि “हमारे लोकतंत्र के लिये यह आवश्यक है कि जनप्रतिनिधि लोकतांत्रिक आदर्शों और संस्थाओं में जनता की आस्था को बनाये रखें।” उन्होंने कहा कि दलीय राजनीति, लोकतंत्र में स्वाभाविक है, “विभिन्न दल राजनैतिक विकल्प उपलब्ध कराते हैं। परंतु राष्ट्रहित और समाज के आदर्शों का कोई विकल्प नहीं होता।”राष्ट्रहित के मुद्दों पर दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर सर्वसहमति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धारा 370 के निरस्त होने का देश भर में स्वागत हुआ है। उन्होंने कहा ये मसला देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा का है। परन्तु पश्चिमी मीडिया का एक वर्ग इस विषय में भारत विरोध भ्रामक प्रचार फैला रहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधिय

प्रिंस नावेद खान का नया एलबम 'अखियां तो दूर' का पोस्टर लांच

चित्र
मुंबई - अब एक और खान की एंट्री बॉलीवुड में हो चुकी है। ये खान हैं प्रिंस नावेद खान, जो तेलंगाना फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ने के बाद अपनी नई बॉलीवुड एलबम 'अखियां तो दूर' लेकर आ रहे हैं, जिसका पोस्टर उन्होंने अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ लांच किया। यह एक पंजाबी म्यूज़िक एलबम है, जिसको ए यू कयाल ने डायरेक्ट किया है। स्टार फॉक्स इंटरटेंमेंट,कशिश प्रोडक्शन और एम कुमार प्रोडक्शन प्रस्तुत यह एलबम अब रिलीज पर है। उससे पहले प्रिंस ने इसका फर्स्ट लुक अनाथालय में जारी किया और कहा कि वेलफेयर का काम करने में उनको दिल को तसल्ली मिलती है, इसलिए अपने हर काम में पब्लिक वेलफेयर के लिए वे वक़्त निकालते हैं। प्रिंस का बॉलीवुड में ये दूसरा एलबम है। इससे पहले वे एक हिंदी गाना 'जरा जरा दिल धड़कने' रिलीज कर चुके हैं, जिसको दर्शकों ने खूब सराहा है। अब यह उनका दूसरा प्रोजेक्ट है, जिसके बारे में वे कहते हैं कि इस गाने की शूटिंग मुम्बई से कुछ दूर स्थित एक डैम पर हुई है। इसमें एलबम के प्रोड्यूसर धीरज कुमार और मनोज कुमार का भी उन्हें खूब सपोर्ट मिला। तभी जाकर यह गाना पूरा हो पाया। अ

जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड [JAL] पर 13.82 करोड़ रुपये का जुर्माना

चित्र
जेएएल के तौर-तरीकों को गलत पाया गया था, जैसे-समय पर घर दिये बिना ग्राहकों से धन वसूलना, अतिरिक्‍त निर्माण करना और ले-आउट प्‍लान में संशोधन करना, अनेक शुल्‍क लागू करना, ग्राहकों से बिना परामर्श किये किसी बैंक/वित्‍तीय संस्‍था/कंपनी से धन जुटाने के लिए अधिकार पाना नयी दिल्ली - भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (सीसीआई) ने पाया है कि जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमि‍टेड (जेएएल) ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विश टाउन, जेपी ग्रीन्‍स परियोजना में आबंटियों पर गलत/भेदभावपूर्ण शर्तें थोपकर अपने इन्‍टीग्रेटेड टाउनशिप में विलाओं, एस्‍टेट होमों जैसी स्‍वतन्‍त्र आवासीय ईकाइयों के मार्केट में अपने दबदबे का दुरूपयोग करते हुए प्रतिस्‍पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा-4 के प्रावधानों का उल्‍लंघन किया है। एक ग्राहक की शिकायत पर अंतिम आदेश पारित किया गया, जिसने आरोप लगाया था कि जेएएल द्वारा थोपी गई शर्तें अत्‍यंत विवादस्‍पद हैं।  आयोग ने पाया कि जेएएल द्वारा लागू की गई मानक नियम-शर्तें एकतरफा फायदे के लिए हैं तथा ग्राहकों के प्रतिकूल हैं। इसके अलावा, ये शर्तें जटिल थीं और ग्राहकों को कोई महत्‍वपूर्ण अधिकार नहीं प्रदान करती थीं।

हरियाणा और पंजाब के 4500 से अधिक गांव पराली जलाने से मुक्‍त

चित्र
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में पराली प्रबंधन संबंधी केन्‍द्रीय योजना के तहत धान की पराली को जलाने की घटनाओं में 2017 की तुलना में 15 प्रतिशत और 2016 की तुलना में 41 प्रतिशत की कमी आई है। डॉ. महापात्रा ने बताया कि 2018 में हरियाणा और पंजाब के 4500 से अधिक गांव पराली जलाने से मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इस दौरान पराली जलाने की एक भी घटना नहीं हुई है नयी दिल्ली - वर्ष 2018 में पराली जलाने की घटनाओं में कमी का उल्लेख करते हुए कहा कि कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डीएआरई) के सचिव और आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा ने कहा है कि जनता और निजी प्रयासों के जरिए इस तरह की चुनौतियों का कारगर तरीके से मुकाबला किया जा सकता है। डॉ. महापात्रा ने कहा कि कृषि मशीनीकरण को प्रोत्‍साहन और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में पराली प्रबंधन संबंधी केन्‍द्रीय योजना के तहत धान की पराली को जलाने की घटनाओं में 2017 की तुलना में 15 प्रतिशत और 2016 की तुलना में 41 प्रतिशत की कमी आई है। डॉ. महापात्रा ने बताया कि 2018 में हरियाणा

दूरदर्शन द्वारा तैयार देशभक्ति गीत “वतन” देश को समर्पित

चित्र
स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के लिए इसे दूरदर्शन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा कापीराइट मुक्त रखा गया है। इससे सभी एफएम स्टेशन,मनोरंजन और न्यूज चैनल,सोशल मीडिया और अन्य माध्यमो पर इसका निशुल्क प्रयोग किया जा सकेगा। नयी दिल्ली - केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने स्वतंत्रता दिवस 2019 के उपलक्ष्य में दूरदर्शन द्वारा निर्मित देशभक्ति गीत “वतन” को जारी किया।   नए भारत को समर्पित इस गीत में केंद्र सरकार के कई अग्रणी कार्यक्रमो और पहलो के संबंध में जानकारी दी गई है। इसमें हाल ही में चंद्रयान 2 के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण पीछे केंद्र सरकार के दृढ़ संकल्प और दूरदर्शिता भी सम्मिलित है। गीत में सशस्त्र बलो के जवानो की वीरता और पराक्रम और शहीदो को भी श्रद्धांजलि दी गई है। इस अवसर पर अपने संबोधन में जावडेकर ने गीत के सृजन के लिए दूरदर्शन और प्रसार भारती को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गीत इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह में जोश को ओर बढाएगा और नए रंग भरेगा। इस गीत को प्रसिद्ध बालीवुड गायक जावेद अली ने गाया है और गीतकार आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है। इसका संगीत दुष्यंत ने दिया है। इस विशेष गीत का नि

डॉ अरुण गिरी राष्ट्रीय हिंदू युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
डॉ अरुण गिरी समाज सेवा के प्रति हमेशा तत्पर रहते हैं क्षेत्र में इनका काफी नाम और शोहरत है। इनके समाज सेवा को देखते हुए दर्जनों पुरुस्कार और सम्मान प्राप्त हो चुके हैं. यह मूलतः बिहार राज जीके छपरा, जिला एकमा केसरी मठिया के निवासी है. पटना - डॉ अरुण गिरी को बिहार प्रदेश अध्यक्ष पर राष्ट्रीय हिंदू युवा मोर्चा द्वारा नियुक्त किया गया है। इस बात की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गोस्वामी द्वारा की गई। डॉ अरुण गिरी का कार्यकाल 2020 तक रहेगा। डॉ अरुण गिरी नीरज भारती,ददन गिरी,चंद्रिका प्रभात समेत अनेक पदाधिकारियों और लोगों के बीच की गई।   डॉक्टर अरुण गिरी ने योगाचार्य एवं एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ हैं. इन्होंने अपने क्षेत्र में काफी नाम शोहरत अर्जित किया है  इनके कार्य को देखते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. हाल ही में उन्हें पश्चिम बंगाल के राजपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने विजिटिंग योग चिकित्सक के तौर पर भी नियुक्त किया गया है इनका समय समय पर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में योग एवं एक्यूप्रेशर पर लेख इत्यादि प्रकाशित होते रहते हैं साथ ही आकाशवाणी से योग एंव एक्

सहज सम्भव व हिंदी साहित्य मंथन के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन

चित्र
नयी दिल्ली - सहज सम्भव व हिंदी साहित्य मंथन के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सहज संभव नशामुक्ति केन्द्र है, यहां रह रहे समाज से, घर से विरक्त लोगों के लिये यह आयोजन विशेष रूप से किया गया।  साहित्य प्रेमी व संस्था से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की. यह कार्यक्रम डॉ श्रीमती प्रेम सिंह की अध्यक्षता में हुआ, इसमें संजय जैन, राजेन्द्र राज, सुषमा भंडारी, माया अग्रवाल, सन्तोष कुमारी, उषा व एकता कपूर ने अपनी देशप्रेम से सराबोर रचनायें , गीत, गजल, कविता सुनाकर माहौल को भारतीय होने का गौरव दिया। कार्यक्रम का सफल व कुशल संचालन एकता कपूर ने किया । अध्यक्षीय भाषण में कवियों के अतिरिक डॉ प्रेम सिंह ने यहां रह रहे बीमार लोगों को राखी बांधी  और संस्था की अध्यक्ष रेखा झींगन के इस एक काम की भूरी भूरी प्रशंसा की। अंत में रेखा झींगन ने संस्था की ओर से सबका आभार व्यक्त किया।