संदेश

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन

चित्र
अरुण जेटली का जन्म 28 दिसंबर 1952 को दिल्ली में हुआ। जेटली वकीलों के परिवार वाली पृष्ठभूमि से आते हैं। उनके माता-पिता का नाम महाराज किशन जेटली और रतन प्रभा जेटली है। जेटली ने दिल्ली के राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने लॉ में ग्रेजुएशन किया है। छात्र जीवन में वह दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।   नयी दिल्ली -  पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली का आज शनिवार दोपहर 12:07 बजे निधन हो गया। दिल्ली स्थित एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली। 66 साल के लंबे समय से बीमार अरुण जेटली नो अगस्त से एम्स में भर्ती थे।   किडनी ट्रांसप्लांट करवा चुके जेटली को कैंसर भी हो गया था। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ महीनों में वित्त मंत्री अरुण जेटली की सेहत लगातार गिर रही थी। खराब सेहत की वजह से ही उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। इसी साल 14 मई को एम्स में जेटली के गुर्दे का प्रत्यारोपण किय

जामिया नगर थाना परिसर में है लाइब्रेरी,सैकड़ो लोग उठा रहे है लाभ

चित्र
पुलिस-पब्लिक लाइब्रेरी शिखर एनजीओ और दिल्ली पुलिस दोनों ने मिलकर 2012 में दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र के जामिया नगर थाने के परिसर में शुरू किया था। आज इस लाइब्रेरी में तक़रीबन 2000 से ज़्यादा किताबें हैं, जिनमें साहित्य, प्रतिस्पर्धी, डिक्शनरी,एन्सिक्लोपीडिया, फिक्शन,नॉन फिक्शन और बच्चों के साहित्य से जुडी किताबें शामिल हैं। नयी दिल्ली - जामिया नगर का अनोखा थाना ,परिसर के अंदर है अद्धभुत लाइब्रेरी ,सैकड़ो छात्र-छात्राएं उठाते है लाभ, एक एनजीओ ऐसा काम कर रही है। 'शिखर” नाम की एनजीओ ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर एक अनोखी पहल कर चुका है , अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हर एनजीओ सामाजिक कार्य करती है , लेकिन “शिखर” एनजीओ ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस-पब्लिक लाइब्रेरी शुरू की । आमतौर पर पुलिस स्टेशन जुर्म को रोकने और मुजरिमों को पकड़ने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जामिया नगर का ये थाना सिर्फ मुजरिमों को ही नहीं पकड़ता बल्कि नौजवान पीढ़ी के भविष्य को भी संवारता है। दरअसल , जामिया नगर के इस थाने में एक पुलिस-पब्लिक लाइब्रेरी है जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग का इंतज़ाम है। यहां

UAE के सर्वोच्च सम्मान से नवाज़े जायेंगे PM Modi

चित्र
नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों के दौरे के दूसरे पड़ाव में यूएई पहुंच चुके हैं। भारतीय समयानुसार देर रात प्रधानमंत्री अबू धाबी पहुंचे। अपने इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात करेंगे। वहीं उन्हें यहां पर यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्‍मान 'आर्डर ऑफ जायद' से भी नवाजा जायेगा। इस साल अप्रैल में यूएई ने पीएम मोदी को इस पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की थी। 

29 अगस्त से लिच्छवी और सारनाथ सहित तीन ट्रेन सारनाथ स्टेशन पर भी ठहरेगी

चित्र
नयी दिल्ली - उत्तर रेलवे के अनुसार रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलगाड़ी संख्या 14005/14006 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्‍छवी एक्सप्रेस  दोपहर 01.57 बजे, जबकि आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली इसकी वापसी सेवा सुबह 06.39 बजे दो-दो मिनट के लिए सारनाथ स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। रेलवे ने लिच्छवी, सारनाथ एक्सप्रेस और दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को 29 अगस्त से अगले छह माह की अवधि के लिए सारनाथ स्टेशन पर रुकने का आदेश दिया है। इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 11061/11062 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दोपहर 02.12 बजे, जबकि दरभंगा से चलने वाली इसकी वापसी सेवा रात्रि 10.41 बजे दो-दो मिनट के लिए सारनाथ स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। रेलगाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस सांय 04.56 बजे सारनाथ स्टेशन पर दो मिनट के लिए ठहरेगी।

मुख्‍तार अब्‍बास नकवी जयपुर में 25 अगस्‍त को ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन करेंगे

चित्र
जयपुर में आयोजित होने वाले 'हुनर हाट' में कारीगर अपने साथ स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पाद लाएंगे            जैसे असम के बेंत एवं बांस; झारखंड से सिल्क की अलग-अलग वैरायटी; भागलपुर का सिल्क एवं लिनन; लाख एवं परंपरागत गहने; पश्चिम बंगाल का कांथा; वाराणसी सिल्क; लखनवी चिकनकारी;उत्तर प्रदेश के सेरेमिक टेराकोट्टा, कांच के समान, लेदर, संगमरमर के उत्पाद; पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के परंपरागत हस्‍तशिल्‍प; गुजरात का अजरख, बंधेज मड वर्क, तांबे की घंटियाँ; आंध्र प्रदेश की कलमकारी और मंगलगिरी; पटियाला की मशहूर फुलकारी और जुत्ती, कालीन एवं दरियाँ; मध्य-प्रदेश का बाटिक,बाघ प्रिंट, चंदेरी;ओडिसा का चांदी का कामतथा राजस्थान का हस्‍तशिल्‍प और हथकरघा इत्यादि। अगले 'हुनर हाट' का कल 24 अगस्‍त से जयपुर में आयोजन किया जाएगा। इसमें दक्ष दस्तकारों और शिल्पकारों द्वारा हाथ से तैयार उत्‍पादों को देखने का अवसर मिलेगा। दूसरी बार सत्‍ता संभालने के बाद मोदी सरकार का ये पहला हुनर हाट है। इससे पहले पिछले तीन वर्षों में एक दर्जन से अधिक 'हुनर हाट' के जरिये लाखों दस्तकारों और शिल्पकारों को रोजगार के अवसर प्

दो दिवसीय12वीं स्टेट जीत कुने डो चैंपियनशिप झाँसी में सम्पन्न हुई

चित्र
झांसी ,उ प्र -दो दिवसीय 12वीं स्टेट जीत कुने डो चैंपियनशिप झाँसी में हुई। जिसमे पहला स्थान झाँसी का रहा द्वित्तीय स्थान बागपत का रहा और तीसरा स्थान ग़ाज़ियाबाद का' इस प्रतियोगिता में  करीब 200 प्रतिभागियो ने  भाग लिया ।  इस चैंपियनशिप का सुभारम्भ झांसी के सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त व् पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने संयुक्त रूप से किया! यह प्रतियोगिता मास्टर दीपक वर्मा  की देख रेख में संपन्न हुई। सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अध्याय के वरिष्ठ पदाधिकारी रहीस सलमानी द्वारा सम्मानित किया गया ,कार्यक्रम में दिलीप पांडे पुनीत श्रीवास्तव राजा भैया अतुल साहू, ललित कुश ,दिलीप कुमार,निर्मल वर्मा इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट आफताब सैफ़ी तथा कुमारी रानी उपस्थित रहे, संचालन एवं सचिव दीपक वर्मा ने आभार व्यक्त किया! खिलाड़ियों को  ऋषि मार्किट लोनी इंद्रबाल विधा मंदिर इंटर कॉलेज फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया सोनी- गोल्ड मैडल, दिया अग्रवाल-गोल्ड मैडल, विशाल कुमार-गोल्ड मैडल, मानव -गोल्ड मैडल. सोयब सैफ़ी-सिल्वर मैडल, यश अग्गरवाल -ब्रॉन्ज़ मैडल, दीपांशु-गोल्ड मैडल मैडल, अनुज

‘द डायरी ऑफ मनु गांधी’ का विमोचन किया गया

चित्र
द डायरी ऑफ मनु गांधी' मूल रूप से गुजराती में संपादित की गई है और इसका अनुवाद जाने-माने विद्वान डॉ. त्रिदीप सुह्रद ने किया है।पहला खंड 1943-1944 की अवधि को कवर करता है। मनु गांधी (मृदुला) महात्‍मा गांधी के भतीजे जयसुखलाल अमृतलाल गांधी की बेटी थीं जो गांधी जी की हत्या होने तक उनके साथ रहीं। वह 1943 में आगा खान पैलेस में कारावास के दौरान कस्तूरबा गांधी की सहयोगी थीं। यह पुस्‍तक गांधीवादी अध्ययन और आधुनिक भारत के इतिहास में रुचि रखने वाले विद्वानों के लिए बहुत लाभदायक होगी। नयी दिल्ली - केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  प्रहलाद सिंह पटेल ने  नेहरू स्‍मारक संग्रहालय एवं पुस्‍तकालय के सभागार में आयोजित एक समारोह में 'द डायरी ऑफ मनु गांधी' (1943-44) पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्‍तक  महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार द्वारा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के सहयोग से प्रकाशित की गई है। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि डायरी लेखन की कला किसी व्यक्ति के स्वत: अनुशासन की सर्वोच्च सीमा होती है और डायरी ल

डॉ.अजय कुमार रक्षा सचिव नियुक्त किए गए

चित्र
नयी दिल्ली - डॉ.अजय कुमार को रक्षा मंत्रालय में रक्षा सचिव नियुक्त किये गए हैं। वे केरल कैडर के 1985-बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने डॉ.कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वे 1982 बैच पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी संजय मित्रा का स्थान लेंगे,जिनका कार्यकाल पूरा हो गया है। एसीसी ने सुभाष चंद्र,विशेष सचिव (रक्षा) की डॉ. कुमार के स्थान पर सचिव (रक्षा उत्पादन) के रूप में नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है। चंद्रा कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

करदाताओं के विवादों को निपटाने के लिए सबका विश्‍वास योजना 1 सितंबर से शुरू होगी

चित्र
योजना का सबसे आकर्षक प्रस्ताव सभी प्रकार के मामलो में बकाया कर से ब ड़ी राहत के साथ-साथ ब्याज,जुर्माना और अर्थ दंड में पूर्ण राहत देना है। इन सभी मामलो में किसी भी प्रकार का अन्य ब्याज,जुर्माना और अर्थ दंड नहीं लगाया जाएगा और इसके साथ ही अभियोजन से भी पूरी छूट मिलेगी।   नयी दिल्ली - केंद्रीय बजट 2019-20 में केंद्रीय वित्त मंत्री ने करदाताओं के लम्बित विवादों के निपटारे के लिए समाधान योजना-सबका विश्वास-2019 की घोषणा की थी। इस योजना को अब अधिसूचित कर दिया गया है और यह 1 सितंबर से शुरू होगी। योजना 31 दिसंबर,2019 तक जारी रहेगी। सरकार को विश्वास है कि बड़ी संख्या में करदाता सेवा कर और केंद्रीय उत्पाद कर से संबधित अपने बकाया मामलो के समाधान के लिए इस योजना का लाभ उठाएंगे। ये सभी मामले अब जीएसटी के अंतर्गत सम्मिलित हो चुके हैं और इससे करदाता जीएसटी पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। योजना के दो प्रमुख भाग विवाद समाधान और आम माफी है। विवाद समाधान का लक्ष्य अब जीएसटी में सम्मिलित केंद्रीय उत्पाद और सेवा कर के बकाया मामलो का समाधान करना है। आम माफी के तहत करदाता को बकाया कर देने का अवसर प्रदान किया ज

CAIT की मांग GST रिटर्न की तारीख बढ़ाई जाए ,फ़ार्म GST 9 अभी भी जटिल

चित्र
कैट ने कहा है कि इन परिस्थितियों में वित्त मंत्री 31 अगस्त की अंतिम तारीख़ को 31 अक्टूबर तक बढ़ाएँ । यह भी कहा गया है कि जीएसटीआर 9 फॉर्म को इस हद तक सरल किया जाना चाहिए कि एक साधारण व्यापारी भी खुद रिटर्न दाखिल करने में सक्षम हो। नयी दिल्ली -केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भेजे गए एक पत्र में कन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने फॉर्म जीएसटी 9 में वार्षिक GST रिटर्न दाखिल करने के लिएअंतिम तिथि बढ़ाने का आग्रह किया है।यह  रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2019 है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि वार्षिक रिटर्न दाखिल करने के लिए निर्धारित फ़ार्म जीएसटी 9 अभी भी बहुत जटिल है। फॉर्म में मांगे गए कई जानकारियाँ पूरी तरह से नए होने के कारण विभिन्न कम्पनियों के जीएसटी सॉफ्टवेयर पहले शामिल नहीं किया गया और अब उनका संकलन एक विशाल कार्य है इसलिए व्यापारियों के सभी प्रयासों के बावजूद यह फ़ार्म भरना मुश्किल है।  भरतिया एवं खंडेलवाल ने कहा कि कई बार जीएसटी पोर्टल व्यापारियों को फॉर्म अपलोड करने में कुशलता से काम नहीं कर रहा है।

पर्वतारोहण एवं ट्रैकिंग के लिए 137 पर्वत शिखरों को खोला गया

चित्र
भारतीय साहसिक पर्यटन दिशानिर्देश 2018 के तहत जमीन, हवा और पानी में की जाने वाली गतिविधियां आती हैं, जिनमें पर्वतारोहण, ट्रैकिंग, बंजी जंपिंग, पैरा ग्लाइडिंग, कयाकिंग, स्कूबा डाइविंग, स्नोरकेलिंग, रिवर रॉफ्टिंग और कई दूसरे खेल आते हैं। नयी दिल्ली - सरकार ने पर्वतारोहण एवं ट्रैकिंग के लिए पर्वतारोहण वीजा प्राप्त करने के इच्छुक विदेशियों के लिए 137 पर्वत शिखरों को खोल दिया है। ये शिखर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम में स्थित हैं। विदेशियों के लिए सबसे ज्यादा 51 शिखर उत्तराखंड में खोले गए हैं। इस सूची में जम्मू-कश्मीर के 15 पर्वत शिखरों को भी शामिल किया गया है। संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल ने विदेशियों के लिए ज्यादा पर्वत शिखरों को खोलने पर प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि यह देश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है। इससे पहले, नई दिल्ली में राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेनल के दौरान राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटनमंत्रियों को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री ने साहसिक पर्यटन पर जाने वाले यात्रियों की

पर्यावरण की रक्षा के लिए दूध की थैलियों के रिड्यूस,रिबेट और रियूज पर जोर

चित्र
पशुपालन एवं डेयरी विभाग में सचिव ने गुजरात दुग्ध संघ (अमूल), कर्नाटक दुग्ध संघ (नंदिनी), पंजाब दुग्ध संघ (वेर्का), महाराष्ट्र दुग्ध संघ (महानंद) जैसे प्रमुख डेयरी संघों से अनुरोध किया है कि वे 3आर- रिड्यूस, रिबेट और रियूज- की कार्यनीति के तहत अभियान के रूप में दूध की प्लास्टिक की थैलियों के पुनः उपयोग को बढ़ावा दें। रिड्यूस यानी आधा लीटर दूध की थैली की तुलना में एक लीटर दूध की थैली का दाम घटाते हुए प्लास्टिक की थैलियों की खपत में कमी लाना, रिबेट यानी प्लास्टिक वापस लाने वाले उपभोक्ताओं को छूट देना, रियूज यानी सड़क निर्माण, पुनर्चक्रण करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए थैलियों कापुनः उपयोग करना। नयी दिल्ली - पशुपालन एवं डेयरी विभाग में सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें देश में दूध की स्थिति की समीक्षा की गई। इस बैठक में राज्य सहकारी डेयरी संघों के वरिष्ठ अधिकारियों/,निजी डेयरियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों/प्रबंध निदेशकों, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, वाणिज्य एवं उद्योग, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्य

रेलवे एक बार उपयोग वाले प्‍लास्टिक पर प्रतिबंध लगाएगी

चित्र
इन निर्देशों पर कड़ाई से पालन 02 अक्‍टूबर से किया जाएगा, ताकि सभी संबंधित लोगों को 'प्‍लास्टिक मुक्‍त भारत' सुनिश्चित करने हेतु पूरी तैयारी करने के लिए पर्याप्‍त समय मिल सके। नयी दिल्ली - PM मोदी द्वारा 02 अक्‍टूबर से देश में प्‍लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के आह्वान को ध्‍यान में रख कर भारतीय रेलवे ने पर्यावरण को प्‍लास्टिक के खतरे से बचाने के लिए पहल करते हुए एक बार फिर इस दिशा में अगुवाई की है। रेल मंत्रालय ने रेलवे की सभी यूनिटों को 02 अक्‍टूबर से 50 माइक्रॉन से कम मोटाई वाले एकल उपयोग वाले प्‍लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। प्‍लास्टिक के कचरे के सृजन को न्‍यूनतम स्‍तर पर लाने और इसके पर्यावरण अनुकूल निपटारे की व्‍यवस्‍था करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस संबध में रेल मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी कर निम्‍नलिखित निर्देशों को 02 अक्‍टूबर, 2019 से लागू करने की बात कही है : एकल या एकबारगी उपयोग वाली प्‍लास्टिक सामग्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। सभी रेलवे वेंडरों को प्‍लास्टिक के बैग का उपयोग करने से बचना होगा। कर्मचारियों को प्‍लास्टिक उत्‍पादों का उपयोग कम करना