संदेश

अमित शाह ने कहा " PM मोदी जिस नए भारत के निर्माण की बात करते हैं उसमें वामपंथी उग्रवाद के लिये कोई जगह नहीं "

चित्र
अमित शाह ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद में पहले से काफी गिरावट आई है। उनका कहना था कि जहाँ 2009 में वामपंथी उग्रवाद की 2258 घटनायें हुईं वहीं 2018 में घटकर 833 हुई हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल केवल 60 जिलों में वामपंथी उग्रवाद की घटना नोट की गई है और इस कमी में राज्य सरकार, राज्य के सुरक्षा बल तथा केंद्रीय बलोंके संयुक्त प्रयासों से सफलता प्राप्त हुई है। उन्होँने कहा कि हमें समन्वय के साथ काम करना होगा तभी वामपंथी उग्रवादको निर्मूल किया जा सकता है। नयी दिल्ली - केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह ने यहाँ वामपंथी उग्रवाद पर केंद्र सरकार के कई मंत्रियों, प्रभावित राज्य के मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों तथा केंद्र व राज्यों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि वामपंथी उग्रवाद पिछले कुछ दशकों से देश के सामने बड़ी चुनौती है। उनका कहना था कि वामपंथी उग्रवाद लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं करता और वामपंथी उग्रवादी सत्ता हथियाने एवं अपने लाभ के लिए सबसे कम विकसित क्षेत्रों में निर्दोष लोगों को गुमराह करते हैं। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिस नए भारत के निर्माण की बात करते ह

Atlanta Kaashhyap ने America के Amazon जंगल में लगी आग का किया खुलासा

चित्र
बीते 10 सालों से PM नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड के सुपर स्‍टार के बारे में सफल भविष्‍यवाणी कर चुकी भारत की एस्‍ट्रोलॉजर Dr.Atlanta Kaashhyap ने अभी हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े जंगल Amazon (अमेरिका) में लगी आग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उनका कैलकुलेशन है, जिसका निष्‍कर्ष Astrology, Numerology, Kabalah Sastra, Tarrot Card की गणना के बाद आता है, इसलिए उनका हर प्रीडिक्‍शन सटीक होता है। इस वजह से लोगों के बीच वे भारत की अनोखी Future Predictor बनकर उभरी हैं। उन्‍होंने साउथ सुपर स्‍टार महेश बाबू की अमेजन प्रेयर पोस्‍ट को री-पोस्‍ट करते हुए ने कैलकुलेशन में कहा है कि Amazon जंगल में आग लगने की तारीख 10 अगस्‍त 2019 है। जब Saturn में Sun पावर था और यह एक भायनक वक्‍त है। वैसे भी सूर्य और शनि पिता पुत्र का कभी जमा नहीं। इस बार यह आग गर्मी या किसी नेचुरल कारण से नहीं लगी है, लेकिन इसके परिणाम बेहद भयावह होने वाले हैं।  अमेरिका के आमेजन जंगल को दुनिया के (Heart) कलेजा यानी फेफड़ा कहा जाता है, क्‍योंकि धरती को 20% से 25% तक ऑक्‍सीजन वहीं से मिलती है। लेकिन इस समय यह जंगल कई दिनों से जल रही है।

कम्‍युनिटी रेडियो सम्‍मेलन 27 से 29 अगस्‍त दिल्‍ली में होगा

चित्र
28 अगस्‍त को सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कम्‍युनिटी रेडियो स्‍टेशनों को विभिन्‍न शैलियों में विकास संबंधी कार्यक्रमों के प्रसारण, स्‍थानीय संस्‍कृति को बढ़ावा देने, सबसे अधिक रचनात्‍मक और प्रगतिशील विषयों को शामिल करने में उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्‍कार प्रदान करेंगे।     नयी दिल्ली - सातवां कम्‍युनिटी रेडियो सम्‍मेलन नई दिल्‍ली के डॉ. बी.आर. अम्‍ब्‍ेडकर भवन में 27 से 29 अगस्‍त तक आयोजित किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सम्‍मेलन में देश भर में चल रहे सभी रेडियो स्‍टेशनों की भागीदारी देखने को मिलेगी।    इस वर्ष के सम्‍मेलन का विषय 'एसडीजी के लिए कम्‍युनिटी रेडियो' है। कम्‍युनिटी रेडियो स्‍टेशनों के प्रतिनिधि अपने अनुभवों के बारे में चर्चा करेंगे और निरंतर विकास लक्ष्‍य के बारे में लोगों के बीच बेहतर जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यक्रम संबंधी योजनाएं तैयार करने की संभावनाओं का पता लगाएंगे।    सम्‍मेलन में सरकार के विभिन्‍न प्रमुख कार्यक्रमों जैसे जल शक्ति अभियान और आपदा जोखिम कम करने के प्रयासों के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा

सभी गांव ग्रामनेट के जरिये वाई-फाई से जुड़ेंगे

चित्र
सी-डॉट की सी-सैट-फाई प्रौद्योगिकी से भारत के लोग, खासतौर से गांव और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा। इसके जरिये उन्हें टेलीफोन और वाई-फाई सुविधाएं मिलेंगी। इस प्रौद्योगिकी से देश के सभी भागों में यह सुविधा सभी मोबाइल फोनों पर उपलब्ध होगी। नयी दिल्ली - सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि ग्रामनेट के जरिये सभी गांव में वाई-फाई उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी कनेक्टिविटी 10 एमबीपीएस से 100 एमबीपीएस गति के बीच होगी। नई दिल्ली में सी-डॉट के 36वें स्थापना दिवस समारोह में संचार राज्य मंत्री  संजय शामराव धोत्रे ने मुख्य वक्तव्य देते हुए कहा कि भारतनेट 01 जीबीपीएस कनेक्टिविटी उपलब्ध करा रहा है, जिसे 10 जीबीपीएस तक बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज सी-डॉट के. जारी होने वाले एक्सजीएसपीओएन से इस लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत सहायता होगी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर यह बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिनका सपना था कि भारत के गांव आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि नई प्रौद्योगिकी से सुदूर स्थानों पर रहने वाले लोग उपग्रह के जरिये संपर्कता प्राप्त करके मुख्यधा

राष्‍ट्रीय संसाधन दक्षता नीति के मसौदे पर जनता की टिप्‍पणियां आमंत्रित करने की तारीख बढ़ाई

चित्र
राष्‍ट्रीय संसाधन दक्षता नीति का मसौदा (i) दीर्घकालिक विकास लक्ष्‍य को हासिल करने और भूमंडलीय सीमाओं के भीतर रहने की बात को ध्‍यान में रखकर प्राथमिक संसाधनों के उपभोग में 'वहनीय' स्‍तरों तक कटौती, (ii) संसाधन दक्षता और संसाधनों के निरंतर उपयोग के जरिए कम वस्‍तुओं के साथ उच्‍च मूल्‍य तैयार करना (iii) कचरे को न्‍यूनतम करने (iv) वस्‍तुओं की सुरक्षा, और रोजगार के अवसर तथा पर्यावरण संरक्षण और उसे बहाल करने के लिए लाभकारी बिजनेस मॉडल से निर्देशित है नयी दिल्ली - राष्‍ट्रीय संसाधन दक्षता नीति (एनआरईपी), 2019 को लागू करने की गति को देखते हुए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने जनता की टिप्‍पणियां आमंत्रित करने की समय सीमा एक महीने के लिए बढ़ाकर 24 सितंबर कर दी है।      मंत्रालय ने जनता के हितों को ध्‍यान में रखते हुए मसौदा नीति के आसान और व्‍यवस्थित कार्यान्‍वयन के लिए इस समय सीमा को बढ़ाने पर सहमति व्‍यक्‍त की।     इससे पहले मंत्रालय ने 25.07.2019 को रक्षा संसाधन दक्षता नीति, 2019 का मसौदा जारी कर सार्वजनिक/निजी संगठनों, विशेषज्ञों और संबद्ध नागरिकों सहित साझेदारों से मसौदा न

इंडिया प्राइड अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन

चित्र
भोपाल । यहाँ एक सखा वेलफेयर और एंटी हराशमेन्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में मार्क होटल, भोपाल में भारत गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।  इस समारोह में हमारे साथ अन्य लोगों में मुख्य अतिथि के रूप में पवन जैन (अपर आयुक्त, पुलिस), सेलिब्रिटी गेस्ट अरुण वर्मा (वालीवुड स्टार, मुम्बई) एम एस बुखारी (डायरेक्टर ऑफ एचपी इंडस्ट्रीज, क़तर) एवं स्पेशल गेस्ट के रूप में दिल्ली के कलाकर्मी और भारत सरकार के पूर्व प्रथम श्रेणी अधिकारी किशोर श्रीवास्तव तथा कु शैफाली शर्मा (मिस मल्टीनेशनल ऑफ इंडिया/मॉडल/एक्ट्रेस) मंच पर उपस्थित रहे और सभी अतिथियों ने दूर-दूर से पधारी विभिन्न क्षेत्र की अनूठी प्रतिभाओं को संबोधित भी किया। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन सुरेंद्र जैन एवं सुरभि शर्मा ने किया एवं संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष शुभम चौरसिया ने किया। अंत में कु. प्रतिभा पायल वाईकर ने सभी आगंतुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से पधारी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अनूठी प्रतिभाओं को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसमें हमारे प

बहरीन के सामाजिक आर्थिक जीवन में उनके योगदान के कारण बहरीन में भारतीयों के प्रति सद्भाव है PM Modi

चित्र
प्रधानमन्‍त्री ने कहा, 'मुझे खुशी है कि आप जल्‍द ही बहरीन में रूपे कार्ड से लेन-देन कर सकेंगे। रूपे कार्ड के इस्‍तेमाल के लिए आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए। हमारा इरादा आप लोगों को भारत में अपने घर पर धनराशि भेजने के लिए रूपे कार्ड की सुविधा प्रदान करना है। अब आप यह कह सकेंगे कि बहरीन-रूपे से भुगतान। उन्‍होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमारा प्रयास रहा है कि विदेशों में रह रहे करोड़ों भारतीयों और देश में रह रहे 130 करोड़ भारतीयों का सिर हमेशा ऊंचा रहे। आज यदि भारत दुनिया को सम्‍मान से देखता है, तो इसका एक बड़ा कारण आप जैसे लाखों साथी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 में भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर लेगा। मेरा आपसे आग्रह है कि आप अपने स्‍तर पर कुछ नई प्रतिज्ञाएं लें। आप फैसला कीजिए कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति हर वर्ष बहरीन के अपने कुछ मित्रों को भारत के खूबसूरत पहाड़ी स्‍थानों से लेकर समृद्ध अध्‍यात्‍म और सांस्‍कृतिक विरासत को देखने के लिए भारत यात्रा करने के लिए प्रेरित करेगा। हमने शपथ ली है कि हम भारत को 2022 तक प्‍लास्टिक के एकल इस्‍तेमाल से मुक्‍त कर देंगे। प्रधानम

सेनाध्‍यक्षों की समिति के अध्‍यक्ष और वायु सेनाध्‍यक्ष थाईलैंड की यात्रा पर

चित्र
सम्‍मेलन में भाग लेने वाले देशों के सामने मौजूद साझा चुनौतियों के बारे में योजना तैयार की जाएगी और इस पर खुली चर्चा होगी। सम्‍मेलन में 33 से अधिक देशों के रक्षा प्रमुख भाग लेंगे। नयी दिल्ली - सेनाध्‍यक्षों की समिति के अध्‍यक्ष और वायुसेना अध्‍यक्ष एयर चीफ मार्शल बीरेन्‍दर सिंह धनोवा, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएम, एडीसी 26 से 28 अगस्‍त तक थाईलैंड की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे। वह बैंकाक में भारत प्रशांत रक्षा प्रमुखों (सीएचओडी) के सम्‍मेलन में शामिल होंगे। सम्‍मेलन का विषय - 'स्‍वतंत्र और खुला भारत-प्रशांत सहयोग' है।       भारत और थाईलैंड के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोगों को राजनीतिक, आर्थिक और सांस्‍कृतिक स्‍तरों पर संबंधों में संपूर्ण सुधार के साथ भारत की 'लुक/एक्‍ट ईस्‍ट पॉलिसी' के परिणामस्‍वरूप गति मिली है। मई 2003 में शुरू सुरक्षा सहयोग पर संयुक्‍त कार्य दल ने सहयोग मजबूत बनाने के लिए सात प्रमुख क्षेत्रों में से एक के रूप में सैनिक सहयोग पर मुख्‍य रूप से ध्‍यान केंद्रित किया। जनवरी, 2012 में थाईलैंड के प्रधानमन्‍त्री की भारत की सरकारी यात्रा के दौरान संयुक्‍त वक्‍त

पीएनजी कनेक्‍शनों, सीएनजी वाहनों तथा सीएनजी स्‍टेशनों की संख्‍या दोगुने से भी अधिक हो गई है

चित्र
घरेलू गैस उत्‍पादन 2018-19 में 32.87 बिलियन क्‍यूबिक मीटर था, जिसके 2020-21 तक बढ़कर 39.3 बिलियन क्‍यूबिक मीटर हो जाने का अनुमान है। अगले तीन-चार वर्षों में एलएनजी टर्मिनल क्षमता मौजूदा 38.8 एमएमटीपीए से बढ़कर 52.5 एमएमटीपीए हो जाने की उम्‍मीद है। गैस ग्रिड मौजूदा 16788 किलोमीटर है, इसमें 14788 अतिरिक्‍त किलोमीटर जोड़ने का काम प्रगति पर है नयी दिल्ली - पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्‍पात मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने 10वें सिटी गैस वितरण (सीजीडी) बोली राउंड के कार्य का शुभारंभ किया। इसमें 124 जिलों के 50 भौगालिक क्षेत्र शामिल होंगे। श्री प्रधान ने 1 मार्च, 2019 को इस राउंड के 12 सफल बोलीदाताओं को आशय-पत्र वितरित किये थे। 10वें राउंड के पूरा होने के बाद देश की 70 प्रतिशत से अधिक जनसंख्‍या और 52.73 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र सीजीडी के तहत आ जायेगा। पीएनजीआरजी द्वारा 10वें राउंड के लिए अनुमोदित न्‍यूनतम कार्यक्रम के अनुसार 2.02 करोड़ पीएनजी घरेलू कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराये जायेंगे। इस अवसर पर प्रधान ने कहा कि 9वें और 10वें राउंड की समाप्ति के बाद देश ने सीजीडी में लंबी छलांग लगाई है। पिछले प

आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज़

चित्र
चर्चित फिल्म  उड़ चले  के निर्देशक अनिल गजराज ने फेस्टिवल को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे समारोह फिल्मों के बेहतर भविष्य के लिए एक शुभ संकेत है। वहीं फिल्म प्रदर्शन के बाद, उन्होने बच्चों के साथ सवाल – जवाब भी किये। चूंकि फिल्म भारतीय शिक्षा प्रणाली और इसकी प्रांसगिकता के बारे में ही है, बच्चों ने फिल्म को ख़ासा पसंद किया। फिल्म की पहली स्क्रीनिंग पहले दिन हुई, वहीं दोबारा आज भी प्रदर्शित की जाएगी।  जयपुर:  जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट की ओर से आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का आगाज़ हो चुका है। ख़ास तौर पर बच्चों के लिए बनाए गए इस फिल्म उत्सव का उद्देश्य दुनिया भर के देशों से आई फ़िल्मों को नन्हें दर्शकों तक पहुँचाना है।  फ़िल्मों का प्रदर्शन शहर के जय श्री पेडीवाल हाई स्कूल, महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय, डॉल्फ़िन पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल और संस्कार स्कूल ऑडिटोरियम्स में चल रहा है। शहर भर से हज़ारों बच्चों ने फिल्मों का आनन्द लिया। इसे फिल्म समारोह की उपलब्धि की तरह देखा जाना चाहिए कि इस मर्तबा शहर के अलग अलग स्कूल्स के 

Big Boss फेम अर्शी खान ने बताई कांग्रेस न ज्‍वाइन करने की वजह

चित्र
अर्शी खान ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उनके सपने में आकर कमल देने की बात पर हंस कर कहा कि वो मजाक था। लेकिन मोदी जी के कार्यों से काफी खुश हूं। देश का पूरा आवाम उन्‍हें पसंद करता है, तो मैं बेवकूफ हूं जो उनकी बुराई करूंगी। उन्‍होंने देश हित में कई महत्‍वपूर्ण काम किये हैं। मुंबई  - कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 हटाना ऐतिहासिक कदम था, जिससे वहां के हालात बदलेंगे। वहीं, पाकिस्‍तान में परफॉर्म करने पर कलाकारों द्वारा मीका को बैन किये जाने के बाद Big Boss विजेता और अर्शी की दोस्‍त शिल्‍पा शिंदे के बयान हो उन्‍होंने कलाकार के रूप में सही बताया, लेकिन ये भी कहा कि भारत – पाकिस्‍तान के बीच जो हालात हैं, उसमें वे परफॉर्मेंस के लिए पाकिस्‍तान कभी नहीं जायेंगी। अपनी बेबाकी और हाजिर जवाबी को लेकर हिंदुस्‍तान के दिलों पर राज करने वाली Big Boss फेम अर्शी खान ने आखिरकार ये खुलासा कर ही दिया कि उन्‍होंने कांग्रेस में जाने से क्‍यों तौबा कर लिया था। अर्शी ने इस बात का खुलासा संदीप कुमार की अपकमिंग फिल्‍म 'रहम दिल कातिल' के सेट पर एक स्‍पेशल गाने की शूटिंग के दौरान की। अर्शी ने इस बाबत कहा कि दरअसल

CAIT ने दिए प्लास्टिक पर रोक लगाने के सुझाव

चित्र
नयी दिल्ली - सभी कॉर्पोरेट कंपनियों, निर्माताओं, पैकेजिंग उद्योग आदि को एक निर्देश दिया जाए  कि वे अपने उत्पादन लाइन या पैकिंग अथवा तैयार माल में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करें। 50 माइक्रोन से कम की प्लास्टिक शीट काउत्पादन तुरंत बंद कर दिया जाना चाहिए! प्लास्टिक के एकल उपयोग के लिए उचित वैकल्पिक उत्पादों को विकसित किया जाना चाहिए और उपयोगकर्ताओं को उपलब्धकराया जाना चाहिए ताकि प्लास्टिक बैग आदि का उपयोग 2 अक्टूबर से बंद हो जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि एक विशेष कार्यबल जिसमें वरिष्ठ अधिकारी, व्यापारऔर उद्योग के प्रतिनिधि , प्लास्टिक निर्माताओं आदि शामिल हों  को एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रभाव को समझने के लिए और सरकार को उपचारात्मक उपायों कीसिफारिश करने के लिए गठित किया जाना चाहिए ताकि इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव  उद्योग और रोजगार पर न पड़े ! 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के  सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करने के आह्वान जिसे 25 अगस्त को प्रसारित अपने "मन की बात" कार्यक्रम में दोहराया है के सन्दर्भ में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिय

राहुल गांधी ने पूछा - सब सही तो फिर क्या छिपा रही सरकार

चित्र
राहुल गांधी के श्रीनगर के दौरे पर आने के मामले पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने काफी बेतुका बयान देते हुए कहा, “अब उनकी कोई जरूरत नहीं है, उनकी जरूरत तब थी जब उनके सहयोगी संसद में बोल रहे थे। अगर वह हालात को और बिगाड़ना चाहते हैं और दिल्ली में उनके द्वारा बोले गए झूठ को दोहराना चाहते हैं, तो ये अच्छा नहीं है। मैंने उन्हें सद्भावना के तहत से आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने राजनीति करना शुरू कर दिया। इन लोगों का यह दौरा राजनीतिक कार्रवाई के अलावा कुछ नहीं था। राजनीतिक पार्टियों को ऐसे समय में राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखना चाहिए।” नयी दिल्ली - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में शनिवार को जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लेने गए सभी 11 विपक्षी नेताओं को वहां पहुंचने पर एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। इन नेताओं को श्रीनगर एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया गया और न ही वहां मीडिया से बात करने दी गई। इन नेताओं के एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया और जबरन वापस दिल्ली भेज दिया गया।  पिछले लगभग से 20 दिन से घाटी में जारी प्रतिबंधों के कारण वहां के लोगों के हालात के बारे में शेष