संदेश

आठ AH-64E अपाचे हेलिकॉप्‍टर भारतीय वायुसेना में शामिल

चित्र
पठानकोट - भारतीय सेना ने 22 अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्‍टरों के लिए बोइंग कंपनी और अमेरिका की सरकार के साथ अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किए हैं। 8 हेलिकॉप्‍टर समय पर भारत को दे दिए गए हैं और हेलिकॉप्‍टर की अंतिम खैप मार्च 2022 तक दी जाएगी। इन हेलिकॉप्‍टरों की तैनाती भारत के पश्चिमी क्षेत्रों में होगी। यह हेलिकॉप्‍टर अनेक हथियारों की डिलीवरी में सक्षम है। इनमें हवा से जमीन में मार करने वाले हेलफायर मिसाइल, 17एमएम हाइड्रा रॉकेट और हवा से हवा में मार करने वाली स्टिंगर मिसाइल शामिल है। अपाचे हेलिकॉप्‍टर में क्षेत्र हथियार उप प्रणाली के हिस्‍से के रूप में 1200 राउंड के साथ 30 एमएम चेकगन है। हेलिकॉप्‍टर फायर कंट्रोल राडार है, जो 360 डिग्री का कवरेज प्रदान करता है और इसमें नाइट विजन प्रणाली भी है। भारतीय वायुसेना ने  वायुसेना स्‍टेशन पठानकोट में एक समारोह में एएच-64 ई अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्‍टर को अपने बेड़े में शामिल किया। समारोह में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम,वीएम, एडीसी, चीफ ऑफ स्‍टाफ कमेटी के अध्‍यक्ष मुख्‍य अतिथि थे। इस अवसर पर एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने कहा क

भारत और अमेरिका का संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास आयोजित किया जा रहा है

चित्र
नयी दिल्ली - भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग के हिस्‍से के रूप में 5 से 18 सितंबर, 2019 तक ज्‍वाइंट बेस लुईस मैक कॉर्डवाशिंगटन में भारत और अमेरिका का संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास 2019 आयोजित किया जा रहा है। यह भारत और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा संयुक्‍त सैन्‍य प्रशिक्षण और रक्ष सहयोग है। दोनों देशों के बीच बारी-बारी से आयोजित किए जाने वाले युद्ध अभ्‍यास का यह 15वां संस्‍करण है। युद्ध अभ्‍यास दोनों देशों के सशस्‍त बलों को ब्रिग्रेड स्‍तर पर संयुक्‍त नियोजन के साथ बटालियन स्‍तर पर एकीकृत रूप से प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करेगा। संयुक्‍त अभ्‍यास के दौरान विविध कार्रवाइयां की जाएंगी, ताकि एक दूसरे के संगठनात्‍मक ढांचे और युद्ध प्रक्रियाओं को समझा जा सके। इससे दोनों देशों के सशस्‍त्र बलों के बीच अंतर संचालन में सहायता मिलेगी और अप्रत्‍याशित स्थिति से निपटा जा सकेगा। यह युद्ध अभ्‍यास एक दूसरे की विशेषज्ञता तथा नियोजन और संचालन क्रियान्‍वयन के अनुभव को सीखने का आदर्श मंच है। दोनों देशों की सैनाएं संयुक्‍त रूप से प्रशिक्षण नियोजन और क्रियान्‍वयन का कार्य करेंगी, ताकि विभिन्‍न प्रकार के खतरों से निपटा जा सके।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने विश्व निर्वाचन निकाय संघ की अध्यक्षता संभाली

चित्र
बेंगलुरू में आयोजित एडब्ल्यूईबी की चौथी आम सभा में सोमालिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, डोमिनिकन गणराज्य,बोस्निया और हर्जेगोविना के ईएमबी का कार्यकारी बोर्ड में स्वागत किया गया। बुर्किना फासो, मॉरीशस और समोआ के ईएमबी को निगरानी एवं ऑडिट समिति में शामिल किया गया है। यूक्रेन, कम्बोडिया, अफगानिस्तान, सिएरा लियोन का राजनीतिक दल पंजीकरण आयोग, इंडोनेशिया और मॉरीशस सदस्यों के रूप में एडब्ल्यूईबी के परिवार और एक सहयोगी सदस्य के रूप में एशियाई निर्वाचन प्राधिकरणों के संघ (एएईए) से जुड़े। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने वर्ष 2019 से वर्ष 2021 तक की अवधि के लिए विश्व निर्वाचन निकाय संघ (एडब्ल्यूईबी) की अध्यक्षता संभाल ली। भारत ने रोमानिया से इसकी अध्यक्षता संभाली है। भारत को वर्ष 2017 में बुखारेस्ट में आयोजित अंतिम आम सभा में सर्वसम्मति से एडब्ल्यूईबी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया था। सुनिल अरोड़ा को एडब्ल्यूईबी का ध्वज निवर्तमान अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री इयोन मिंकु रादुलेस्कु द्वारा सौंपा गया, जो स्थायी निर्वाचन प्राधिकरण रोमानिया के सलाहकार हैं। यह ध्वज भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के पास वर्

रसौली मसरख 21 दिवसीय शिव जाम यज्ञ का आयोजन

चित्र
रसौली मसरख 21 दिवसीय शिव जाम यज्ञ का आयोजन चल रहा है हजारों श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं इस जग में बच्चों के मनोरंजन के साथ खाने पीने की चीजें के स्टॉल भी लगी हुई है ताकि आए हुए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर परिसर में संत बाबा जयराम दास की अगुवाई में यह शिव शिवयाम यज्ञ का आयोजन हो रहा है तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय भी यज्ञ में पहुंचे व बाबा का आशीर्वाद लिया विधायक ने कहा राष्ट्र कल्याण हेतु किया है . शिव नाम के जब से ही कल्याण मानव  का हो जाता है ग्रामीण महिलाएं और दूरदराज से से लोगों का तांता लगा रहता है शिवयाम  समिति द्वारा 24 घंटे भंडारे व्यवस्था किया गया है इस मौके पर ग्रामीण जनता का भी काफी सहयोग देखने को मिल रहा है व्यवस्थापक प्रेमजीत सिंह ने बताया सेवा दल लगातार लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं चंद्र केतु नारायण,मोहन राय, मनोज सिंह नवल सिंह ओझा, शिक्षक रमाकांत, आदि लोग निरंतर सेवारत है .

बेकार बर्तनों के दुबारा इस्तेमाल के लिए ‘टेराकोटा ग्राइंडर’

चित्र
वाराणसी - केवीआईसी के चेयरमैन ने गांव के लोगों में बिजली से चलने वाले 200 पहियों (बर्तन बनाने वाला पहिया) वितरित किए। इससे 900 नई नौकरियां पैदा होंगी और वाराणसी स्टेशन में टेराकोटा उत्पादों की बढ़ती मांग भी पूरी होगी। रेल मंत्रालय ने क्षेत्रीय रेलवे और आईआरसीटीसी को पर्यावरण अनुकूल टेराकोटा उत्पादों का प्रयोग करने की सलाह दी है। इन उत्पादों में कुल्लड़, गिलास और प्लेट शामिल है। वाराणसी और रायबरेली रेलवे स्टेशनों पर खान-पान की इकाईयों को टेराकोटा उत्पादों में यात्रियों को खाद्य पदार्थ देने का सुझाव दिया गया है। खादी व ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने वाराणसी के सेवा पुरी में पहला टेराकोटा ग्राइंडर लॉन्च किया। यह मशीन बेकार और टूटे बर्तनों का पाउडर बनाएगी जिसका बर्तन निर्माण में पुनः उपयोग किया जा सकेगा। केवीआईसी के चेयरमैन सुनील कुमार सक्सेना ने कहा कि पहले बेकार पड़े मिट्टी के बर्तनों को खल-मूसल के द्वारा पाउडर बनाया जाता था और इसके बारिक पाउडर को साधारण मिट्टी में मिलाया जाता था। एक निश्चित मात्रा में इस पाउडर को मिलाने से नए तैयार होने वाले बर्तन अधिक मजबूत होते हैं। इस टेराकोटा ग्राइ

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश के सबसे ऊंचे एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का उद्घाटन

चित्र
102 मीटर का भारत में सबसे ऊंचा एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर है। यह विश्व के सबसे ऊंचे कंट्रोल टावरों में शामिल है। 33 टावरों का प्रावधान और कंट्रोल टावर के 26 और 25 लेवल पर ग्राउंड कंट्रोलर कंट्रोलर के उत्तरदायित्व वाले क्षेत्र में उन्नत वीएचएफ कवरेज के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित संचार प्रणाली उन्नत राडार और एडीएस सक्षम ऑटोमेशन प्रणाली कागजी स्ट्रिप के स्थान पर एटीजी इकाइयों में इलेक्ट्रानिक उड़ान स्ट्रिप ऑनलाइन उड़ान प्लान फिलिंग सुविधा के साथ आईपी आधारित स्वचालित संदेश स्विचिंग प्रणाली 350 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रणाली में अत्याधुनिक उपकरण  नागरिक विमानन तथा आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश के सबसे ऊंचे एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर-दिल्ली हवाई यातायात सेवा परिसर (डीएटीएस-परिसर) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुशल, सुचारू और निर्बाध हवाई यातायात प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए सेवाओं तथा प्रणालियों को उन्नत करने के संबंध में यह आदर्श अवसंरचना एक आवश्यक कदम है। उद्घाटन के

कैट ने फ़िक्की,सीआईआई से सिंगल यूज प्लास्टिक को अपने निर्माता सदस्यों से उपयोग में न लाने का आग्रह किया

चित्र
नयी दिल्ली - कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल  ने कहा कि यह एक तथ्य है कि यदि वस्तु उत्पादन में अथवा तैयार माल में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाता है और वैकल्पिकवस्तुओं को पैकेजिंग में उपयोग किया जाता है तो सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग  निम्न स्तर तक हो सकता क्योंकि इससे जिस व्वैकल्पिक पैकेजिंग में व्यापारियों कोनिर्माताओं से सामान मिलेगा उसी पैकिंग में उपभोक्ताओं को सामान दिया जा सकता है । एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के प्रबल समर्थन में कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने उद्योग संगठनों फिक्की, सीआईआई, एसोचैम और पीएचडी चैंबर को एक पत्र भेजकर उनसे अपने सदस्य उद्योगों को सलाह देने के लिए कहा की वो अपनी उत्पादन लाइन या तैयार माल की पैकेजिंग में एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग करना बंद करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के समर्थन में 2 अक्टूबर से एकलउपयोग प्लास्टिक पैकेजिंग में कोई भी सामान कोई निर्माता व्यापारियों पर न लादे। कैट ने 1 सितम

नेपाली संस्कृति सेवा परिषद द्वारा हरतालिका तीज महोत्सव का आयोजन

चित्र
जयपुर - नेपाली संस्कृति सेवा परिषद ने हरतालिका तीज महोत्सव का आयोजन सामुदायिक केन्द्र नगर निगम, उदय मार्ग, एल बी एस कॉलेज के पीछे आयोजित किया। महोत्सव की शुरुआत भगवान शिव-पार्वती के पूजन से की गई । हरतालिका तीज नाम सुनते ही पता चलता है कि यह सिर्फ महिलाओं का कार्यक्रम है, इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम,नृत्य, गीत, फैशन शो का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा अपने अपने क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को और 10वीं,12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत  से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया साथ ही एंकर वर्षा मित्तल को नेपाली और हिंदी में संचालन करने के लिए नेपाली संस्कृति सेवा परिषद के संस्थापक कमल सिंह ने सम्मानित किया।

राष्ट्रीय खेल दिवस व FIT INDIA MOVEMENT मनाया गया

चित्र
नयी दिल्ली - हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर द०दि०न०निगम के पश्चिमी क्षेत्र के खाटू श्याम स्टेडियम व *मादीपुर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस व FIT INDIA MOVEMENT मनाया गया। खाटू श्याम स्टेडियम में उपनिदेशक शिक्षा ॠषिपाल राणा मुख्य अतिथि रहे। भूपेन्द्र सिंह वि०नि०(शा०) व श्रीमती सुषमा वि०नि०(नर्सरी) स्टेडियम में उपस्थित रहे।यहाँ की Activities सम्भालने का काम हरीश (अ०) व श्रीमती राजरानी ( PET) ने किया।आस पास के विद्यालयों के प्रधानाचार्य, बच्चों व अध्या० ने इसमें भाग लिया।सभी विजेता बच्चों को मैडल पहना कर प्रोत्साहित किया गया।                  इसी तरह मादीपुर स्टेडियम में मुख्य अतिथि कैलाश साँकला अध्यक्ष वार्ड समिति रहे। उन्हीं के सहयोग से उद्यान विभाग द्वारा घास काटकर स्टेडियम की सफाई की गई। इस स्टेडियम की Activity श्रीमती अनिता यादव व अमित चौधरी ने सम्भाली। यहाँ भी आस पास के विद्यालयों के प्रधानाचार्य ,बच्चों व शिक्षकों ने भाग लिया।विजेता बच्चों को श्रीराम ग्लोबल स्कूल की तरफ से मैडल दिए गए व सभी भाग लेने बच्चों,शिक्षकों व उद्यान विभाग के कर्म

निर्मोही का जुड़ाव किसी राजनीतिक दल से नहीं है

चित्र
नयी दिल्ली -  निर्मोही ने फेसबुक और वाट्सएप पर अपने पुरस्कारों और सम्मानों की सूची प्रकाशित की जिस पर अनेक प्रतिक्रियाएं मिली हैं , जिनमें से सबसे अजीब प्रतिक्रिया छपरा ( बिहार ) निवासी डॉ.अरूण कुमार गिरि की मिली है । उन्होंने  निर्मोही की उपलब्धियों से गदगद होकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कर डाली है ---"हमारे देश के पांच करोड़ गोस्वामियों की आवाज़ ,हमारे समाज के तुलसीदास ,सैंकड़ों पुरस्कारों के विजेता, गोस्वामी समाज के हृदय सम्राट,अनेक ग्रंथों के रचियता भारत -नेपाल - मॉरीशस के गोस्वामी समाजों के सिरमौर नयी दिल्ली वासी गिरिवर गिरि गोस्वामी निर्मोही को भारत के किसी प्रदेश का राज्यपाल बनाया जाये "--- डॉ. अरूण कुमार गिरि , प्रदेश अध्यक्ष,अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज ,बिहार । डॉ. अरूण कुमार गिरि को  निर्मोही की ओर से सादर ओइम नमो नारायण । निर्मोही ने तो कभी पार्षद बनने की बात भी नहीं सोची। आप निर्मोही के लिए इतना कुछ सोच रहे हो। आपके विचारों का स्वागत है, अभिनंदन है । लेकिन निर्मोही की ऐसी कोई ख्वाहिश नहीं है और न ही निर्मोही में ऐसी कोई योग्यता है क्योंकि निर्मोह

कुतुब मीनार नई तरह की रौशनी से जगमगाएगा

चित्र
नयी दिल्ली - कुतुब मीनार की मेहराबों और मीनारों की स्‍थापत्‍य कला को प्रदर्शित करने के लिए कुल 358 आधुनिक एलईडी लाइट लगाए गए हैं। इससे पारंपरिक प्रकाश व्‍यवस्‍था की तुलना में ऊर्जा की खपत में 62 प्रतिशत की कमी आएगी। रोशनी की यह नई व्‍यवस्‍था प्रतिदिन 7 बजे सायं से शुरू होकर 10 बजे रात्रि तक जारी रहेगी। इसका मासिक खर्च 16,615 रुपए है और इस प्रकार रोशनी व्‍यवस्‍था का पूरे वर्ष के लिए खर्च 1,99,388 रुपए होगा। कुतुब मीनार यूनेस्‍को विश्‍व विरासत स्‍थल है। प्रत्‍येक वर्ष हजारों पर्यटक इसे देखने आते हैं। केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन राज्‍य मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार प्रहलाद सिंह पटेल ने ऐतिहासिक कुतुब मीनार में नई एलईडी प्रकाश व्‍यवस्‍था का उदघाटन किया। 12वीं शताब्‍दी का यह स्‍मारक सूर्यास्‍त के बाद रोशनी से जगमगा उठेगा। इस अवसर पर प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि कुतुब मीनार भारतीय संस्‍कृति को सही मायनों में प्रदर्शित करता है। यह कई युगों के इतिहास को समेटे हुए है। कुतुब काम्‍पलेक्‍स के विकास से पर्यटकों की संख्‍या में वृद्धि होगी। स्‍मारकों में जन सुविधाओं की व्‍यवस्‍था के बारे में पटेल ने कहा

सरकार को अगस्त माह में 98,202 करोड़ रूपये का जीएसटी टैक्स हासिल हुआ

चित्र
नयी दिल्ली - अगस्त महीने में कुल 98,202 करोड़ रूपये का सकल जीएसटी राजस्व संग्रहित किया गया है, जिसमें सीजीएसटी 17,733 करोड़ रूपये, एसजीएसटी 24,239 करोड़ रूपये, आईजीएसटी, 48,958 करोड़ रूपये (आयात पर संग्रहित 24,818 करोड़ रूपये सहित) और 7,273 करोड़ रूपये का उपकर (आयात पर संग्रहित 841 करोड़ रूपये सहित शामिल है। 31 अगस्त, 2019 को जुलाई महीने तक के लिए दाखिल जीएसटीआर 3 बी रिटर्न की कुल संख्या 75.80 लाख है। सरकार ने नियमित निपटान के रूप में सीजीएसटी को 23,165 करोड़ रूपये और आईजीएसटी से एसजीएसटी को 16,623 करोड़ रूपये का निपटान किया है। अगस्त, 2019 के महीने में नियमित निपटान के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व, सीजीएसटी के लिए 40,898 करोड़ रूपये और एसजीएसटी के लिए 40,862 करोड़ रूपये है। अगस्त, 2018 में राजस्व 93,960 करोड़ रूपये था और अगस्त, 2019 के दौरान राजस्व में पिछले वर्ष के इसी महीने के राजस्व की तुलना में 4.51% की वृद्धि हुई है। 2018 के मुकाबले अप्रैल-अगस्त, 2019 के दौरान, घरेलू घटक में 9.11% की बढ़ोतरी हुई है जबकि आयात पर जीएसटी में 1.43% की कमी आई है और कुल स

मतदाता को सत्यापित और प्रमाणित करने के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन

चित्र
नयी दिल्ली - 32 सीईओ ने राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों में, 700 डीईओ ने जिलों में और लगभग 10 लाख मतदान केंद्रों में बीएलओ/ईआरओ ने देश में सभी स्‍तरों पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम 1 सितंबर, 2019 से 15 अक्‍टूबर, 2019 तक चलेगा।  मतदाता एनवीएसपी पोर्टल (nvsp.in) या मतदाता हेल्‍प लाइन एप या साझा सेवा केंद्रों या निकट के किसी मतदान सुविधा केन्‍द्र पर जाकर निम्‍न सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। पूरे देश में 'इलेक्‍टर वेरिफिकेशन प्रोग्राम' के मेगा मिलियन लॉन्‍च के अवसर पर भारतीय निर्वाचन आयोग के नई दिल्‍ली स्थित मुख्‍यालय में 1 सितम्‍बर को विशेष कैम्‍प का आयोजन किया गया। राष्‍ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल ( https://www.nvsp.in/ ) और मतदाता हेल्‍पलाईन एप का अनावरण करने के बाद मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग की आधारशिला मतदाता सूची है। मैं देश के सभी नगरिकों से आग्रह करता हूं कि वे सत्‍यापन कार्यक्रम में भाग लें, ताकि आयोग आने वाले सभी चुनावों के दौरान बेहतर मतदात सेवाएं प्रदान कर सके। मतदाता सूची के बारे में चुनाव आयुक्‍त अशोक लवासा ने कहा