संदेश

उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए 53 कौशल प्रशिक्षकों को पुरस्‍कृत किया गया

चित्र
नयी दिल्ली - कौशलाचार्य पुरस्‍कार प्रत्‍येक वर्ष आयोजित किया जाएगा। इससे कौशल प्रशिक्षकों के योगदान को पहचान मिलेगी। अनुमान है कि 2022 तक भारत में 2.5 लाख प्रशिक्षकों की आवश्‍यकता होगी। मंत्रालय ने ऐसे कार्यक्रमों की शुरुआत की है जिससे राष्‍ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्‍थान की अवसंरचना और क्षमता का प्रभावी उपयोग होगा। प्रशिक्षकों को और भी बेहतर बनाने के लिए एनआईएमआई, एनएसटीआई, केंद्रीय कर्मचारी प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्‍थान (सीएसटीआरआई) जैसे संगठन साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। एनएसटीआई, आईटीआई, जेएसएस तथा अन्‍य प्रतिष्ठित संस्‍थानों के प्रशिक्षकों तथा विश्‍व कौशल प्रतियोगिता के विजेताओं समेत 53 प्रशिक्षकों को उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्रालय ने अगस्‍त 22-27 तक कजान, रूस में आयोजित वर्ल्‍ड स्किल प्रतियोगिता 2019 के दौरान पदक जीतने वाले 19 प्रतिभागियों को भी सम्‍मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में भारत ने एक स्‍वर्ण, एक रजत और दो कांस्‍य पदकों सहित 15 उत्‍कृष्‍ट पदक जीते थे। 63 देशों में भारत को 13वां स्‍थान मिला। सामान्‍य प्रशिक्षण निदेशालय (डीजीटी) के प्रशिक

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राज्‍यों और जिलों को सम्‍मानित किया जाएगा

चित्र
नयी दिल्ली - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत 22 जनवरी, 2015 में हुई थी। अब यह 640 जिलों में लागू हैं और इन सभी जिलों को मीडिया अभियान में शामिल किया गया है। इन जिलों में से 405 बहुक्षेत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल है जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए डीएम/डीसी को सीधे केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत 100 प्रतिशत सहायता दी जाती है। केन्‍द्रीय महिला और बाल विकास तथा वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी उन जिलों और राज्यों को सम्मानित करेंगी जिन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) को सफलतापूर्वक लागू किया है। सम्मान और पुरस्कार समारोह आज नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी सम्मानित अतिथि होंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य उन राज्यों और जिलों को सम्मानित करना है जो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों की स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) के अनुसार जन्म के समय लिंग अनुपात सुधारने में कामयाब हुए हैं और जिन्होंने जागरूकता पैदा करने और आगे बढ़ने में उत्‍कृष्‍ट कार्य किया है। इस अवसर पर केन्‍द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री 5 राज्‍यों के प्रधान सच

राष्‍ट्रपति ने 46 शिक्षकों को उनके असाधारण योगदान के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्रदान किए

चित्र
नयी दिल्ली - राष्‍ट्रपति ने शिक्षकों से ज्ञान और विवेक से सम्‍पन्‍न नई पीढ़ी तैयार करने का आग्रह किया ताकि नई पीढ़ी सभी समकालीन चुनौतियों का सफल समाधान कर सके। राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक समारोह में देश के 46 शिक्षकों को उनके असाधरण योगदान के लिए पुरस्‍कार प्रदान किए। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक'और मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री धोत्रे संजय शामराव भी उपस्थित थे। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि चरित्र निर्माण की आधारशिला स्‍कूलों में रखी जाती है। शिक्षा का मुख्‍य उद्देश्‍य विद्यार्थियों को अच्‍छा इंसान बनाना है। उन्‍होंने कहा कि शिक्षक यह कार्य विद्यार्थियों में ईमानदारी और अनुशासन का महत्व बताकर करते हैं। इन मूल्‍यों वाला बेहतर इंसान प्रत्‍येक क्षेत्र में अच्‍छा साबित होगा। शिक्षक विद्यार्थियों को अच्‍छा इंसान बनाकर राष्‍ट्र निर्माण प्रक्रिया में योगदान करते हैं।       राष्‍ट्रपति ने कहा कि आज विश्‍व सूचना के युग से ज्ञान के युग में बढ़ रहा है, लेकिन केवल ज्ञान से ही मानव सभ्‍यता की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी। ज्ञान के साथ-साथ विवेक आवश्‍यक

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने निगम शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया

चित्र
नयी दिल्ली - सत्य साईं सभागार,लोदी रोड में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने निगम शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया इसमें चारों क्षेत्र पश्चिमी, नजफगढ़, मध्य व दक्षिणी के उत्कृष्ट मुख्य अध्यापकों / अध्यापकों व विशेष अध्यापकों को  महापौर सुनीता कांगडा, मेम्बर ऑफ़ पार्लियामेन्ट मीनाक्षी लेखी, शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी व शिक्षा सीमिति की अध्यक्ष नन्दिनी शर्मा व शिक्षा विभाग के डायरेक्टर शिरीष शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर लेखिका और अध्यापिका सुषमा भंडारी द्वारा लिखित एक बाल पुस्तिका " नई कहानी" का विमोचन भी किया गया तथा अध्यापकों द्वारा ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गये।  पश्चिमी क्षेत्र के डी डी ई रिषिपाल राणा के दिशा निर्देशों का लाभ लेते हुये पश्चिमी क्षेत्र के खेल अध्यापक यशपाल चौहान, नर्सरी अध्यापिका उषा खन्ना, व पांच प्राइमरी अध्यापिकओं को सम्मानित किया गया।

सुविवि-आल इंडिया मीडिया कॉन्फ्रेंस-2019 का पोस्टर जारी

चित्र
उदयपुर । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवम मीडिया एडवोकेसी संगठन लोक संवाद संस्थान जयपुर की संयुक्त मेजबानी में 27  से 29 सितम्बर  को स्वर्ण जयंती अतिथि गृह सभागार में  होने वाली तीन दिवसीय आल इंडिया मीडिया कांफ्रेंस का पोस्टर कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह राठौड़ ने जारी किया। इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान एवम मानविकी महाविद्यालय की डीन प्रो साधना कोठारी, सामाज विज्ञान संकाय के चेयरमेन प्रो संजय लोढ़ा, रजिस्ट्रार हिम्मत सिंह भाटी तथा कांफ्रेंस के आयोजन सचिव एवम पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डॉ. कुंजन आचार्य  उपस्थित थे। डिजिटल कम्युनिकेशन एंड एम्पावरमेंट: इमर्जिंग ओप्पोरचुनिटीज़ एंड की चैलेंजेज विषयक इस इंटरनेशनल कांफ्रेस में सात देशों सहित भारत के लगभग 300 मीडिया शिक्षक, शिक्षाविद, मीडिया पेशेवर, कॉर्पोरेट कम्युनिकेटर और सोशल मीडिया कार्यकर्ता भाग लेंगे।

बैडमिंटन स्‍टार पी.वी. सिंधु का अभिनंदन

चित्र
नयी दिल्ली -  प्रधान ने पी.वी.सिंधु को सामाजिक बदलाव लाने में सक्षम एक युवा आइकन (युवाओं का आदर्श) बताया। इसके साथ ही प्रधान ने सुश्री सिंधु को विभिन्‍न राष्‍ट्रीय मिशनों जैसे कि स्‍वच्‍छ भारत अभियान, जल शक्ति अभियानऔर एकल उपयोग वाले प्‍लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के अभियान से लोगों को जोड़ने का आह्वान करने का सुझाव दिया।   पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्‍पात मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान से नई दिल्‍ली में स्‍टार शटलर पी.वी. सिंधु और उनके पिता पी.वी. रमण ने भेंट की। प्रधान ने पी.वी. सिंधु को राष्‍ट्रीय गौरव की संज्ञा देते हुए उन्‍हें बीडब्‍ल्‍यूएफ विश्‍व चैम्पियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी और उनका अभिनंदन किया। प्रधान ने आने वाले समय में होने वाली विभिन्‍न अंतर्राष्‍ट्रीय चैम्पियनशिप में भी  पी.वी. सिंधु की शानदार सफलता की कामना की जिनमें ओलम्पिक्स 2020 भी शामिल है। इस अवसर पर प्रधान ने सुश्री पी.वी. सिंधु और उनके पिता को भारत सरकार द्वारा नबाकलेबार समारोह के अवसर पर जारी एक स्‍मारक सिक्‍का और ओडिशा की एक पारंपरिक शॉल भेंट स्‍वरूप दी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्‍पात मंत्

प्लास्टिक की खपत कम करने के लिए कपड़ा/जूट बैग को प्रोत्साहित किया जाएगा

चित्र
नयी दिल्ली - उर्वरक विभाग द्वारा एकल उपयोग प्लास्टिक की खपत कम करने का यह छोटा कदम है, लेकिन यह लोगों को अच्छे विकल्प के प्रति जागरूक करेगा और इससे भारत की ग्रामीण महिलाओं की आय और आजीविका में सुधार होगा। आशा है कि कर्मचारी कपड़े के बैग का न केवल दैनिक उपयोग में काम लाएंगे, बल्कि वे प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए उत्साहित होंगे और बड़े पैमाने पर प्लास्टिक कचरा प्रबंधन करेंगे। साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों का स्थानीय उत्पादों से उन्हें अतिरिक्त आय होगी। उर्वरक विभाग एकल उपयोग प्लास्टिक की खपत घटाने के लिए सभी प्रयास करने के लिए संकल्पबद्ध है। एकल उपयोग वाले प्लास्टिक जैविक रूप से नष्ट नहीं होते और हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं। एकल उपयोग प्लास्टिक पर कारगर पाबंदी तभी लग सकती है जब बाजार में विकल्प उपलब्ध हो। स्थानीय स्तर पर बने कपड़ा/जूट के बैग अच्छे विकल्प हो सकते हैं। कपड़े के ऐसे बैगों की सिलाई और विपणन के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया जा सकता है। इस अवसर को देखते हुए उर्वरक विभाग ने स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान अपने कर्मचारियों को

लद्दाख में आईस हॉकी को मान्यता दी जाएगी, तीरंदाजी अकादमी खोलने का भी फैसला

चित्र
सोनीपत - रिजिजू ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि देश में एक नया खेल संस्कृति विकसित हो। हमारी सुविधाएं विश्वस्तरीय हों और भविष्य में खिलाड़ियों को कैरियर की सभावनाएं दिखें। उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि सभी खिलाड़ियों को सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों में नौकरी दिलवाई जाए। नौकरी में रहते हुए ही सभी खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान दें और देश के लिए पदक लेकर आएं। वे रिटायरमेंट के बाद कोचिंग के क्षेत्र में खेलों के लिए अपना अमूल्य योगदान दें।  केन्द्रीय युवा मामले व खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू ने कहा है कि  केन्द्र सरकार ने निर्णय लिया है कि अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में जो खिलाड़ी पदक लेकर आएंगे उन्हें देश में लौटते ही तत्काल ईनाम राशि का चेक दिया जाएगा। इससे खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ेगा और उन्हें आगे बढऩे की प्रेरणा मिलेगी। रिजिजू को सोनीपत में उत्तर क्षेत्रीय खेल प्राधिकरण (साई) के बहालगढ़ केन्द्र का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।   रिजिजू ने कहा कि केन्द्र सरकार नवगठित केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू व कश्मीर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी क

पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन मुफ्त सरकारी आवास व अन्य सुविधाएं प्रदान करने वाला कानून रद्द

चित्र
जयपुर - पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन मुफ्त सरकारी आवास व अन्य सुविधाएं प्रदान करने वाला कानून रद्द। वरिष्ठ पत्रकार मिलापचंद डांडिया की मुहिम सफल  द टेलीग्राफ, एशियन एज, रविवार, इकाॅनामिक टाइम्स आदि प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्रों के विशेष संवाददाता रहे वरिष्ठ पत्रकार मिलापचंद डांडिया की याचिका पर फैसला सुनाते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन मुफ्त सरकारी आवास व अन्य सुविधाएं प्रदान करने वाले कानून को रद्द कर दिया। वर्तमान में दो पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया व वसुंधरा राजे इन सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं । इस कानून के अनुसार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन पूर्ण सुविधाओं सहित सरकारी आवास, दूरसंचार संबंधी सेवाएं, राज्य में व बाहर उपयोग हेतु ड्राइवर सहित कार, एक प्राइवेट सेक्रेटरी, एक निजी सहायक, एक लिपिक ग्रेड 1, दो सूचना सहायक तथा 3 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का प्रावधान किया गया था। यह सभी सेवाएं मुफ्त दी जानी थीं और यह भी व्यवस्था की गई थी कि यदि कोई पूर्व मुख्यमंत्री इनमें से कोई सुविधा नहीं लेना चाहे तो उसकी एवज में प्रति माह नकद धन राशि का हकद

आठ AH-64E अपाचे हेलिकॉप्‍टर भारतीय वायुसेना में शामिल

चित्र
पठानकोट - भारतीय सेना ने 22 अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्‍टरों के लिए बोइंग कंपनी और अमेरिका की सरकार के साथ अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किए हैं। 8 हेलिकॉप्‍टर समय पर भारत को दे दिए गए हैं और हेलिकॉप्‍टर की अंतिम खैप मार्च 2022 तक दी जाएगी। इन हेलिकॉप्‍टरों की तैनाती भारत के पश्चिमी क्षेत्रों में होगी। यह हेलिकॉप्‍टर अनेक हथियारों की डिलीवरी में सक्षम है। इनमें हवा से जमीन में मार करने वाले हेलफायर मिसाइल, 17एमएम हाइड्रा रॉकेट और हवा से हवा में मार करने वाली स्टिंगर मिसाइल शामिल है। अपाचे हेलिकॉप्‍टर में क्षेत्र हथियार उप प्रणाली के हिस्‍से के रूप में 1200 राउंड के साथ 30 एमएम चेकगन है। हेलिकॉप्‍टर फायर कंट्रोल राडार है, जो 360 डिग्री का कवरेज प्रदान करता है और इसमें नाइट विजन प्रणाली भी है। भारतीय वायुसेना ने  वायुसेना स्‍टेशन पठानकोट में एक समारोह में एएच-64 ई अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्‍टर को अपने बेड़े में शामिल किया। समारोह में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम,वीएम, एडीसी, चीफ ऑफ स्‍टाफ कमेटी के अध्‍यक्ष मुख्‍य अतिथि थे। इस अवसर पर एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने कहा क

भारत और अमेरिका का संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास आयोजित किया जा रहा है

चित्र
नयी दिल्ली - भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग के हिस्‍से के रूप में 5 से 18 सितंबर, 2019 तक ज्‍वाइंट बेस लुईस मैक कॉर्डवाशिंगटन में भारत और अमेरिका का संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास 2019 आयोजित किया जा रहा है। यह भारत और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा संयुक्‍त सैन्‍य प्रशिक्षण और रक्ष सहयोग है। दोनों देशों के बीच बारी-बारी से आयोजित किए जाने वाले युद्ध अभ्‍यास का यह 15वां संस्‍करण है। युद्ध अभ्‍यास दोनों देशों के सशस्‍त बलों को ब्रिग्रेड स्‍तर पर संयुक्‍त नियोजन के साथ बटालियन स्‍तर पर एकीकृत रूप से प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करेगा। संयुक्‍त अभ्‍यास के दौरान विविध कार्रवाइयां की जाएंगी, ताकि एक दूसरे के संगठनात्‍मक ढांचे और युद्ध प्रक्रियाओं को समझा जा सके। इससे दोनों देशों के सशस्‍त्र बलों के बीच अंतर संचालन में सहायता मिलेगी और अप्रत्‍याशित स्थिति से निपटा जा सकेगा। यह युद्ध अभ्‍यास एक दूसरे की विशेषज्ञता तथा नियोजन और संचालन क्रियान्‍वयन के अनुभव को सीखने का आदर्श मंच है। दोनों देशों की सैनाएं संयुक्‍त रूप से प्रशिक्षण नियोजन और क्रियान्‍वयन का कार्य करेंगी, ताकि विभिन्‍न प्रकार के खतरों से निपटा जा सके।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने विश्व निर्वाचन निकाय संघ की अध्यक्षता संभाली

चित्र
बेंगलुरू में आयोजित एडब्ल्यूईबी की चौथी आम सभा में सोमालिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, डोमिनिकन गणराज्य,बोस्निया और हर्जेगोविना के ईएमबी का कार्यकारी बोर्ड में स्वागत किया गया। बुर्किना फासो, मॉरीशस और समोआ के ईएमबी को निगरानी एवं ऑडिट समिति में शामिल किया गया है। यूक्रेन, कम्बोडिया, अफगानिस्तान, सिएरा लियोन का राजनीतिक दल पंजीकरण आयोग, इंडोनेशिया और मॉरीशस सदस्यों के रूप में एडब्ल्यूईबी के परिवार और एक सहयोगी सदस्य के रूप में एशियाई निर्वाचन प्राधिकरणों के संघ (एएईए) से जुड़े। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने वर्ष 2019 से वर्ष 2021 तक की अवधि के लिए विश्व निर्वाचन निकाय संघ (एडब्ल्यूईबी) की अध्यक्षता संभाल ली। भारत ने रोमानिया से इसकी अध्यक्षता संभाली है। भारत को वर्ष 2017 में बुखारेस्ट में आयोजित अंतिम आम सभा में सर्वसम्मति से एडब्ल्यूईबी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया था। सुनिल अरोड़ा को एडब्ल्यूईबी का ध्वज निवर्तमान अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री इयोन मिंकु रादुलेस्कु द्वारा सौंपा गया, जो स्थायी निर्वाचन प्राधिकरण रोमानिया के सलाहकार हैं। यह ध्वज भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के पास वर्

रसौली मसरख 21 दिवसीय शिव जाम यज्ञ का आयोजन

चित्र
रसौली मसरख 21 दिवसीय शिव जाम यज्ञ का आयोजन चल रहा है हजारों श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं इस जग में बच्चों के मनोरंजन के साथ खाने पीने की चीजें के स्टॉल भी लगी हुई है ताकि आए हुए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर परिसर में संत बाबा जयराम दास की अगुवाई में यह शिव शिवयाम यज्ञ का आयोजन हो रहा है तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय भी यज्ञ में पहुंचे व बाबा का आशीर्वाद लिया विधायक ने कहा राष्ट्र कल्याण हेतु किया है . शिव नाम के जब से ही कल्याण मानव  का हो जाता है ग्रामीण महिलाएं और दूरदराज से से लोगों का तांता लगा रहता है शिवयाम  समिति द्वारा 24 घंटे भंडारे व्यवस्था किया गया है इस मौके पर ग्रामीण जनता का भी काफी सहयोग देखने को मिल रहा है व्यवस्थापक प्रेमजीत सिंह ने बताया सेवा दल लगातार लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं चंद्र केतु नारायण,मोहन राय, मनोज सिंह नवल सिंह ओझा, शिक्षक रमाकांत, आदि लोग निरंतर सेवारत है .