संदेश

स्टार वर्ल्ड कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी दो फिल्में..

चित्र
स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' के निर्माता गौतम सिंह हैं। फ़िल्म में सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू, यामिनी सिंह, ऋतु सिंह, कनक यादव, निशा झा, हर्ष ठाकुर, मनोज टाइगर,अनिल यादव, देव सिंह, बालेश्‍वर सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, गौरी शंकर,कमलकांत मिश्रा, निरंजन चौबे, मुन्ना सिंह, सीमा यादव,अर्जुन यादव,राजकुमार सिंह, आर के गोस्वामी, बिट्टू बरनवाल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। मशहूर फिल्‍म निर्माण कंपनी स्‍टार वर्ल्‍ड जल्‍द ही दो बड़ी फिल्‍मों की घोषणा करने वाली है।भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' के भारी प्राइस पर बिकने के बाद स्‍टार वर्ल्‍ड ने यह फैसला लिया है और इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। कंपनी की आने वाली इन दोनों फिल्‍मों की कहानी हिमाचल के मनोरम वादियों में लिखी जा रही है। उसके बाद फिल्‍म के मुहूर्त के साथ जल्‍द ही फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू हो जायेगी। उक्‍त जानकारी आज स्‍टार वर्ल्‍ड कंपनी के पीआरओ  संजय भूषण पटियाला ने दी। उन्‍होंने बताया कि भोजपुरी सिनेमा में सार्थक फिल्‍मों के निर्माण को प्रतिबद्ध कंपनी स्‍टार वर्ल्‍ड अपनी दोनों नई प्रोजेक्‍ट को ले

दर्शकों को पसंद आया साउथ और नॉर्थ का कंबिनेशन

चित्र
पहली बार भोजपुरी सिनेमा में नजर आने वाली अभिनेत्री पावनी ने कहा कि मुझे भले भोजपुरी नहीं आती, लेकिन यह फिल्‍म कर बहुत मजा आया। फिल्‍म में मौका देने के लिए रमना मोगली और फिल्‍म की पूरी टीम का आभार। मैंने भोजपुरी बोलने के लिए बहुत मेहनत की। कई बार टेली प्रांप्‍टर का भी इस्‍तेमाल किया। यूं तो साउथ इंडिया में अपनी मदर टंग तेलगु में ही बातचीत करती हूं, लेकिन फिल्‍म के सेट पर मैं स्क्रिप्‍ट के साथ जूझती थी और कोशिश करती थी कि मैं अपनी भूमिका बखूबी निभा पाउं। इसमें प्रदीप पांडे चिंटू का भी खूब साथ‍ मिला। हमने फिल्‍म के लिए खूब मेहनत की है, इसलिए नायक की पूरी टीम की ओर से अपील करती हूं  कि आप अपने परिवार के साथ फिल्‍म देखने जायें और हमें अपना प्‍यार और आशीर्वाद दें। निर्माता – निर्देशक रमना मोगली की भोजपुरी फिल्‍म 'नायक' का जलवा आज दूसरे दिन भी बॉक्‍स ऑफिस पर खूब देखने को मिला। इसके बाद फिल्‍म के अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू और अभिनेत्री पावनी के साथ रमना मोगली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन लोगों से भी फिल्‍म देखने की अपील की, जो अब तक फिल्‍म नहीं देख पाये हैं। वहीं, चिंटू ने फिल्‍म को

गणेश पूजा बदल सकती है आपकी तकदीर Atlanta Kaashhyap

चित्र
Dr.Atlanta Kaashhyap ने बताया कि कुछ लोग मानते हैं कि जैसे इंसान की उम्र बढ़ती है, उसी तरह गणेश जी को जब मां पार्वती (गौरी) के साथ वापस भेजते हो दुबारा वो 1 साल मे थोड़ा बड़ा होकर अपनी मां गौरी के घर आपके पास घूमने फिर से आते हैं। इसलिए मेरे गणपति बप्‍पा का आकार 33 इंच है। इंसान की जिंदगी 100 सालों की है, मगर नॉर्मल लाइफ 70 साल है। वैसे भी कलयुग है तो अनके नकारात्‍मक चीजें होने लगी हैं। धरती पर कई चीजें बाइलेंस नहीं है। इससे दुख दर्द बढ़ रहा है। इसलिए मैं सबसे कहना चाहूंगी कि इस छोटी सी जिंदगी में हर गिले शिकवे को भूला कर बिलकुल खुश रहें। पिछले 10 सालों से सफल भविष्‍यवक्‍ता रह चुकी भारत की एस्‍ट्रोलॉजर Dr.Atlanta Kaashhyap ने हर साल की तरह अपने घर गणपति बप्‍पा को स्‍थापित किया। उन्‍होंने बताया कि इस बार उनके गणपति का नाम DAGINA गणपति है। मुंबई में यह‍ उनका 14 वां गणपति है। मान्‍यताओं के अनुसार, गणपति की जो हाइट है हर साल उसका आकार धीरे – धीरे बढ़ना चाहिए या तो एक ही  आकार में रखना चाहिए। गणपति जी से कैसे जुड़े, ये दिल की बात होती है। Dr.Atlanta Kaashhyap ने कहा कि गण्‍पति बप्‍पा को वाक

लखनऊ की पूजा पहलवान ने बनारस की निशा पहलवान को हराया

चित्र
मशरक : डुमरसन राजापट्टी गोला में दो दिवसीय महावीरी पूजा सह अखाड़ा मेला के दूसरे दिन पहलवानों का दंगल देखने के लिए लोग शाम तक जमे रहे। बिहार के बक्सर की महिला पहलवान शिवानी ने गोरखपुर की महिला पहलवान ज्योति को पटखनी दी।  लखनऊ की पूजा पहलवान ने बनारस की निशा पहलवान को पटक दिया। बक्सर के मंगल पहलवान ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बनारस के मोहन पहलवान को पछाड़ा। गोरखपुर के राजबहादुर पहलवान ने आगरा के भीम पहलवान को मात दे दर्शकों से खुब वाहवाही लूटी। मऊ के राहल पहलवान ने गोंडा के शिवजी पहलवान को पटक दिया। बनारस के पुजा पहलवान ने लखनऊ के महिला निशा पहलवान को पटक दिया। भभुआ के दीपक पहलवान ने कानपुर के बबन पहलवान को पटक दर्शकों से खुब ताली बजवाया। हनुमानगढ के अनुपम पहलवान ने गोरखपुर के बब्लू पहलवान को पट दिया। इसके पूर्व सीओ ललित कुमार सिंह बीडीओ राजीव कुमार सिंहा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, मुखिया शिवजी शर्मा पूर्व मुखिया बच्चालाल साह एवं पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार साह व अरूण कुमार ने पहलवानों से हाथ मिलवा कर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।  भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के

राष्ट्र निर्माण में चरित्र की महत्ता

चित्र
हमारे देश में कई महान मनीषियों ने जन्म लिया। जिसमें अपने चरित्र बल के आधार पर उन्होंने विश्व पटल पर अपना ही नाम नहीं भारत का नाम भी स्वर्णाक्षरों में अंकित किया। यह वीर्य बलम् शौर्य बलम् और चरित्र बलम् की शक्ति थी। स्वामी विवेकानंद जीका तेजस्वी आकर्षित ब्यक्तित्व  कहते हैं अमेरिका में अपने बक्तब्य में खिसकते खिसकते नदी किनारे ले गया, तुलसीदास जी का काव्य संग्रह तथा रामचरित मानस हमारे चरित्र निर्माण का प्रतीक होने के साथ रचनाकार के चरित्र को बयां करता है । वेदों के रचनाकार व्यासजी, समाज सुधारक कबीर, दादू एवं प्रेमचंद जी की रचनाएं जहां समाज के चरित्र का निर्माण करते वहीं अपने चरित्र की छाप भी छोड़ते हैं। रानी लक्ष्मीबाई जो अपने सैन्य संगठन के साथ अंग्रेजों से लड़ी अपने उज्जवल चरित्र का उदाहरण है।महा राणा प्रताप मुगलों से लड़ते-लड़ते जंगलों की खाक छानने लगे यह उनका चरित्रबल ही था। पुरातन इतिहास चरित्र की गाथाओं से भरा पड़ा है। हम अपने विद्यार्थी जीवन में भारत की महान विभूति नामक पुस्तक पढ़ते थे। यह कहने में संकोच होता है आज फूलन देवी , लालू प्रसाद यादव  जी एवं कितने ही भ्रष्ट नेताओंकी जी

जोर–शोर से चल रही है फिल्‍म ‘प्रेम कैदी’ की शूटिंग

चित्र
भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में जोडि़यों का काफी महत्‍व होता है, जो दर्शकों को भी खूब पसंद आता है। ऐसी ही एक जोड़ी इन दिनों कुणाल तिवारी और काजल यादव के रूप में सामने आयी है, जो इन दिनों अपनी चौथी फिल्‍म 'प्रेम कैदी' की शूटिंग में व्‍यस्‍‍त हैं। बैक टू बैक यह कुणाल और काजल की चौथी भोजपुरी फिल्‍म है, जिसकी शूटिंग जोर  – शोर से मुंबई के पनवेल में चल रही है। इस फिल्‍म का निर्माण मधु मंजुल आर्ट्स और गीता तिवारी के प्रोडक्‍शन से किया जा रहे, जिसे प्रवीण कुमार गुदरी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्‍म में कुणाल तिवारी और काजल यादव के अलावा जयतोष कुमार, आकांक्षा दुबे, अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, अजय सूर्यवंशी, नीलम पांडेय, श्रद्धा नवल और सोनिया मिश्रा मुख्‍य भूमिका में हैं। सिनेमेटोग्राफर माही सेरला हैं। कुणाल और काजल इससे पहले विवान इंटरटेंमेंट प्रस्‍तुत और गीता तिवारी प्रोडक्‍शन कृत भोजपुरी फिल्‍म 'एक विवाह ऐसा भी', 'जमाई राजा और 'दिल का रिश्ता' में साथ काम कर चुके हैं। इन सभी फिल्‍मों को प्रवीण कुमार गुदरी ने ही निर्देशित किया है। अब वे एक और फिल्‍म 'प्रेम कैदी'

विश्व गुरु शंकराचार्य 10 नाम गोस्वामी समाज की 13 सूत्रीय मांग

चित्र
नई दिल्ली ,विश्व गुरु शंकराचार्य 10 नाम गोस्वामी समाज के बैनर तले ,दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय भूख हड़ताल तथा प्रदर्शन किया गया। इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन अध्यक्ष मनोरंजन गिरी के नेतृत्व में किया गया. गोस्वामी समाज ने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी दिया जिसमें 13 सूत्रीय मांग की गई.जिस में  हिंदू धर्म के प्रवर्तक आदि गुरु शंकराचार्य के प्रतिमा चौराहे पर लगाई जाए,आदि गुरु शंकराचार्य की जीवनी को हिंदी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए उनकी जीवनी सरकारी स्तर पर मनाई जाए, देश के 23 राज्यों की भांति बिहार के गोस्वामी समाज के लोगों को आरक्षण ओबीसी में दी जाए तथा केंद्र में शामिल किया जाए, राजस्थान के पुष्कर महंत का अधिकार 10 नाम समाज को दिया जाए,पंजाब उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान दिल्ली बिहार आदि राज्यों में गोस्वामी समाज के समाधि की भूमि आवंटित की जाए,पर्वतरोही बहन सीमा गोस्वामी को अन्य पर्वत रोही के समान सरकारी नौकरी दी जाए,गौ हत्या पर देशव्यापी प्रतिबंध लगाई जाए जैसी मांगें प्रमुख हैं।  इस भूख हड़ताल तथा प्रदर्शन में देश भर के गोस्वामी समाज के प्रमुख लोगों की मौजूदगी देखने को मिल

दुनिया का सबसे पोषक आहार है-सहजन (मुनगा)

चित्र
दुनिया का सबसे ताकतवर पोषण पूरक आहार है- सहजन (मुनगा)। इसकी जड़ से लेकर फूल, पत्ती, फल्ली, तना, गोंद हर चीज उपयोगी होती है।             आयुर्वेद में सहजन से तीन सौ रोगों का उपचार संभव है। सहजन के पौष्टिक गुणों की तुलना :- विटामिन सी- संतरे से सात गुना अधिक। विटामिन ए- गाजर से चार गुना अधिक। कैलशियम- दूध से चार गुना अधिक। पोटेशियम- केले से तीन गुना अधिक। प्रोटीन- दही की तुलना में तीन गुना अधिक।           स्वास्थ्य के हिसाब से इसकी फली, हरी और सूखी पत्तियों में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन-ए, सी और बी-काम्प्लेक्स प्रचुर मात्रा में पाई जाते हैं। इनका सेवन कर कई बीमारियों को बढ़ने से रोका जा सकता है, इसका बॉटेनिकल नाम ' मोरिगा ओलिफेरा ' है। हिंदी में इसे सहजना, सुजना, सेंजन और मुनगा नाम से भी जानते हैं, जो लोग इसके बारे में जानते हैं, वे इसका सेवन जरूर करते हैं।            सहजन का फूल पेट और कफ रोगों में, इसकी फली वात व उदरशूल में, पत्ती नेत्ररोग, मोच, साइटिका, गठिया आदि में उपयोगी है। इसकी छाल का सेवन साइटिका, गठिया, लीवर में लाभकारी होता

बच्चा चोर समझ महिला को बुरी तरह से पीटा,हालत गंभीर

चित्र
गोपालगंज बिहार - गोस्वामी समाज की विक्षिप्त महिला शारदा देवी अपने गांव लरौली मठिया (गोपालगंज) से भटककर बजरमारा गांव (सिवान) पहुंच गई,बजरमारा निवासी 21 वर्षीय मोहित राय,रूदल राय,रूदल राय की पत्नी,उनकी बेटी तथा मोहित राय की चाची सहित गांव के अन्य कई अज्ञात लोग पेड़ में बांधकर मारने लगे ! आरोप लगा रहे थे कि बच्चा चोर है और मारे जा रहे थे!  इधर उनकी खोजबीन गांव में हो रही थी,लेकिन मिली नहीं, तभी किसी ने कहा कि बजरमारा में एक महिला को लोग बच्चा चोर कहकर मार रहे हैं तो लरौली से दो लोग मोटरसाइकिल से गये तो पाए कि शारदा देवी ही है, धीरे-धीरे गांव के कई लोग पहुंच गये और बताये कि इसके दिमाग का इलाज 4-5 वर्षों से चल रहा है, इसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है, फिर भी लोग मारे जा रहे थे, बहुत कहने-सुनने पर छोडवाकर लाया गया और जामो सरकारी अस्पताल में इलाज शुरू हुआ,. जो लोग भी इस घटना में शामिल हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले,इसके लिए सभी बंधुओं से आग्रह है कि शारदा देवी को न्याय दिलवाने में मदद करें! ज्ञात हो कि अभी दो-तीन माह पूर्व शारदा देवी के पति (स्व.सुरेश गिरि) का देहान्त हो गया है और वह अपने दो ब

आत्मा जानती है सत्य क्या है

चित्र
आस्था ईश्वरीय शक्तियों का उपयोग है,हम जिस प्रकार की भावनाओं को अपने मन मस्तिष्क में उजागर करते हैं उसका फल कर्म से जुड़ा होता है आत्मा जानती है सत्य क्या है किन्तु चुनौती तो मन को समझाने में है। आस्था का संगम मन बचन और कर्म की त्रिवेणी है। इस में से एक का भी लोप होना  पाताल गंगा जैसा है। अर्थात फल प्राप्त न होना। फसलें किसान इस उम्मीद और आस्था से बोता है कि उसे लाभ मिले, किंतु बर्षा के अभाव में वह यदि वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता तो चाहे आप इंन्द्र देव पर कितनी ही आस्था क्यों न रखो, कर्म फल नहीं मिलेगा। संसार में कई धर्मालम्बी हैं।धर्म ग्रंथ हैं सबकी शिक्षा और उद्देश्य  एक ही हैं, फिर हम सब में एक जैसी आस्था क्यों नहीं रखते। इस लिए कि हमारी आस्था भिन्न भिन्न धर्मों में कर्म के अनुसार अलग-अलग हैं । रामायण में श्री राम, गीता में भगवान कृष्ण, शिव पुराण में शिव , तथा अन्य पुराणों में आस्था के नामेंद्र  कई भगवान माने जाते हैं इनके कर्म ज्ञान और शिक्षा के आधार पर हम इन्हें अपना प्रतीक मानते हैं।   आस्था शव्द आस एवं मनौती शव्दो के प्रर्यायवाची  हैं। हमारे देश में तेंतीस करोड़ या तेंतीस कोटि दे

मेहनत और ईमानदारी से लड्डू गोपाल भी प्रसन्न होते हैं

चित्र
किसी गांव में मक्खन बेचने वाला एक व्यापारी मक्खन लाल रहता था वह स्वभाव से बहुत कंजूस था लेकिन जो भी काम करता था बड़ी मेहनत और ईमानदारी से करता था उसके मक्खन को लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते थे एक 1 दिन उसकी दुकान पर उसका जीजा और बहन आए वह सीधा वृंदावन से आए थे वह उसके लिए लड्डू गोपाल जी को लेकर आए थे वह कहते इस को घर लेकर जाना और इस की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजा करना मक्खन लाल बहुत ही कंजूस प्रवृत्ति का था वह जो सोचता कि अगर यह घर लेकर जाऊंगा तो मेरी बीवी इस पर सिंगार और पूजा में खूब खर्च करेगी इसलिए वह कहता कि मैं इसको दुकान पर ही रखूंगा उसकी बहन कहती तू सुबह जब दुकान पर आया करेगा तो लड्डू गोपाल को दुकान से ही थोड़ा सा मक्खन निकाल कर भोग लगा दिया कर यह सुनकर मक्खन  लाल  थोड़ा सा हैरान हो गया कि अब इसके लिए भी मुझे मक्खन निकालना पड़ेगा लेकिन फिर भी उसने अपनी बहन को हां कर दिया अगले दिन जब वह दुकान पर आया तो उसको याद था कि मक्खन का भोग लगाना है लेकिन वह कहता कि कोई बात नहीं अभी कल ही तो इसको लाए हैं मैं अभी दो दिन बाद लगाऊंगा वह कहता गोपाला अभी तो तू खा कर आया होगा मैं  दो दिन बाद तुझ

माया रुपी संसार में परमात्मा के आने का कारण

चित्र
बिहार - श्री राम चरित्र मानस में संत शिरोमणि श्री तुलसी दास गुसाईं ने लिखा है कि जो ज्ञान और अज्ञान के भेद को दर्शाते हैं पक्षपात और पारदर्शिता को दर्शाते हैं अज्ञान यानी कि माया रुपी संसार में परमात्मा के आने का कारण संसार रूपी शब्दों में श्री गुसाईं जी दर्शाते हैं  विप्र धेनु सुर संत हित लीन मनुज अवतार बड़ा सुंदर यह लेख गुसाई जी ने दिया है संसार के लिए संसार रूपी शब्द में दूसरी तरफ देखिए जो ज्ञान रूपी कांड उसमें ज्ञान रूपी शब्दों में सत्य सनातन  की भाषा शैली  का अर्थ सत्य माने परमात्मा ईश्वर दूसरा शब्द सनातन  सृष्टि के आरंभ से अंत तक श्री गुसाईं जी उत्तराखंड में लिखते हैं   जब जब होई धर्म की हानि बाढ़ हे असुर अधम अभिमानी  तब तब धर प्रभु मनोज शरीरा आ रही कृपानिधि सज्जन पीरा  विचार करने वाली बात है यही संसार का सत्य है अब दोनों ही शब्द ईश्वर के भूलोक पर आना स्पष्ट करते हैं परंतु कारण बताने में भेद है और वही भेद है हमें हमारी क्रिया में और संसार में और संसार की क्रिया में बाकी आप हो सभी ज्ञानी संत बुद्धिजीवी हैं आप सभी को सादर होम नमो नारायण हर हर महादेव जय विश्वनाथ काशी पति ओम गं गुरु

IFFI 2019 के पोस्‍टर और ब्रोशर का विमोचन किया गया

चित्र
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई)के सहयोग से भारत सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 5-15 सितंबर के बीच कनाडा के टोरंटो में टोरंटो अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में अपनी भागीदारी कर रहा है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में फिल्‍म महोत्‍सव निदेशालय के अपर महानिदेशक चैतन्‍य प्रसाद और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की उपसचिव (फिल्‍म) सुश्री धनप्रीत कौर शामिल हैं।  कनाडा में भारत के उच्‍चायुक्‍त विकास स्‍वरूप ने 44वें टोरंटो अंतर्राष्‍ट्रीय  फिल्‍म महोत्‍सव (टीआईएफएफ) 2019 में भारत पवेलियन का उद्घाटन किया। टीआईएफएफ 2019 में भारत पवेलियन के उद्घाटन से विदेशी बाजारों में भारतीय सिनेमा को दर्शाने के लिए एक मंच मिलने के साथ-साथ व्‍यापार के नये अवसर भी मिलेंगे। इस वर्ष बाद में गोवा में आयोजित भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव(आईएफएफआई) का स्‍वर्ण जयंती आयोजन इस उद्घाटन की मुख्‍य विशेषताओं में शामिल है। इस अवसर पर भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव 2019 के पोस्‍टर और ब्रोशर का भी विमोचन किया गया। भागीदारों ने महोत्‍सव में वर्टिकलों, रेट्रोस्‍पेक्टिवों, मास्‍टरक्‍लासों और वार्तालाप सत्रों जैसे विभिन्