संदेश

हिंदुस्तान में जन्मी हिंदी नहीं बनी महान

चित्र
। हिंदी की बिंदी । हिंदी की बिंदी मां के माथे की शान। हिंदी हिंदू मेरा भारत महान।। बिबिताओ का ये भारत, भाषाओं में अनजान। पंजाबी, उड़िया,असमी,तैलगू तमिल सभी महान। हिंदुस्तान में जन्मी हिंदी नहीं बनी महान। हिंदी हिंदू  भारत मां की शान। राष्ट्र भाषा हिंदी कब बनेगी महान।। बैदिक भाषा लुप्त हो चली, संस्कृत का भी अधूरा ज्ञान, बेद ऋचाओं का ये भारत विश्व में रहा महान। पशु पक्षी भी अपनी भाषा नहीं बदलते, बदल रहा भाषा केवल इन्सान। फिर हम कैसे बोलें हिंदी देश की शान। कब होगी राष्ट्र भाषा  हिंदी,मातृ भाषा की शान। तब सचमुच होगी हिंदी , गौरवशाली होगा हिंन्दुस्तान।। हिंदी की बिंदी भारत मां की शान।। ।। हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर हिंदी को शत् शत् प्रणाम्।।

बच्चा बच्चा बोले हिंदी , हिंदी बहुत महान है

चित्र
हिन्दुस्तान ------ हिन्दुस्तान------ हिन्द देश की गौरव गाथा  हिन्दी ही बतलाती है अधरों पर मुस्कान लिये ये गीत प्यार के गाती है आंखों में जो भाव तैरते उस की ये पह्चान है बच्चा बच्चा बोले हिंदी  हिंदी बहुत महान है हिन्दुस्तान------- हिन्दुस्तान-------- साहित्य के प्राण इसी से इक इक शब्द है एतिहासिक देश के हर कोने मे हिंदी  दिल्ली पूना या नासिक पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण भाषा से उत्थान है बच्चा बच्चा बोले हिंदी  हिंदी बहुत महान है हिन्दुस्तान --------- हिन्दुस्तान ---------- सब भाषायें नदियों जैसी हिन्दी सागर जैसी है आकर सब मिल जाती इसमें लगती ममता जैसी है  वैज्ञानिक है तकनीकी है हिन्दुस्तान की शान है बच्चा बच्चा बोले हिंदी  हिंदी बहुत महान है हिन्दुस्तान -------- हिन्दुस्तान------- >>>>>>>>><<<<<<<<<   गीत            आओ  हम हिंदी में बाँटें  सुख- दुख और व्यव्हार सचमुच जीवन को मिल पाये इक अनुपम उपहार। सब भाषाओं का है संगम  संस्कृत है बुनियाद अपनी  ही कुछ भ्रष्टाचारी निकली है औलाद गैर मुल्क की भाषा से क्यूं करते इतना प्यार आओ हम हिन्दी

मानवीय गुणों में लगातार गिरावट आ रही है

चित्र
हमारा देश मानवीय गुणों के आधार पर जहां विश्व में श्रेष्ठे स्थान रखता था। आज मानवीय गुणों में लगातार गिरावट आ रही है। एक जमाना स्वतंत्रता के पश्चात ऐसा भी था जब देश में गरीबी का आलम था लोगों के पास खाना जुटाने के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे। गांव के लोग आपस में एक-दूसरे की मदद किया करते थे बदले में काम करने वाले को अनाज या खाना दिया जाता था। पैसे का अभाव था फिर भी उसकी बड़ी कीमत थी रुपया चांदी का था । सोना वर्ष चौंसठ पैंसठ में पिच्चासी रुपए तोला था। लोगों के पास सोने चांदी के जेवरात हुआ करते थे,जो बड़े घरानों में होते थे, गरीब घर के लोग लड़के लड़कियों की शादी में मांग काम चलाते थे।थोड़े बहुत रुपये उधार या साहुकार से व्याज पर मिल जाता था। लड़के-लड़कियों की शादी या पैतृक कार्यो में गांव परिवार और रिश्तेदारों द्वारा अनाज रुपयों, घी, तथा गाय बकरी की मदद दी जाती थी। यह उस गांव की मानवता निशानी मानी जाती थी। आज ये सारी प्रथाएं समाप्ति की ओर हैं । उस समय की नौकरी अधिकतर फौज की होती थी।पढा लिखा तो दूर अनपढ़ जवान भी सेना में भर्ती हो जाता था। मेरे ताऊजी सुवेदार थे उनकी मृत्यु पर ताई जी को ९रुपये प

हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने की धार कुंद पड़ गई

चित्र
सितंबर माह आते ही हर साल हिन्दी दिवस और पखवाड़ा मनाने की चहल पहल हर सरकारी दफ्तरों में शुरु हो जाती है औऱ हिन्दी दिवस के नाम पर करोड़ो रुपये पानी की तरह बहा दिया जाता है। चाहे वो राज्य की सरकारें हो या केन्द्र सरकार हो। हिन्दी को हमारे नेता राष्ट्रभाषा बनाने चाहते थे। गांधी जी ने सन् 1918 में हिन्दी साहित्य सम्मेलन में हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने को कहा था और ये भी कहा कहा था कि हिन्दी ही एक ऐसी भाषा, है जिसे जनभाषा बनाया जा सकता  है।  14 सितंबर 1949 को हिन्दी को भारतीय संविधान में जगह दी गई पर दक्षिण भारतीय एवं अन्य कई नेताओं के विरोध के कारण राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के अनुरोध पर सन 1953 में 14 सिंतबर से हिंदी को राजभाषा का दर्जा दे दिया गया। परन्तु सन 1956-57 में जब आन्ध्र प्रदेश को देश का पहला भाषायी आधार पर राज्य बनाया गया तभी से हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने की धार कुंद पड़ गई और इतनी कुंद हुई कि आज तक इसकी धार तेज नहीं हो सकी। औऱ राष्ट्रभाषा की बात राजभाषा की ओर उन्मुख हो गई। आज हिन्दी हर सरकारी दफ्तरो में महज सितंबर माह की शोभा बन कर रह गई है। हिन्दी को ब्यवहार में न को

चिंटू की Dulhania ’बनेंगी बंगाली ब्‍यूटी मणि भट्टाचार्य

चित्र
मुंबई ' चिंटू की फिल्‍म विवाह इस दिवाली सिनेमाघरों में होगी, लेकिन 'चिंटू की Dulhania', जो उनकी अपकमिंग फिल्‍म है, उसका मुहूर्त मुंबई में धूमधाम से संपन्‍न हो गया। इस दौरान चिंटू से जब पूछा गया कि उन्‍होंने किसकी पसंद से अपनी दुल्‍हनियां को चुना है। इस पर उन्‍होंने हंसते हुए कहा कि हां, दुल्‍हनियां मैंने पसंद किया है और इशारा पास बैंठी मणि भट्टाचार्य की ओर कर दी, जो फिल्‍म 'चिंटू की Dulhania' में उनके अपोजिट लीड रोल में नजर आने वाली हैं। हां, दुल्हनियां मैंने पसंद किया है और वह बंगाली ब्‍यूटी क्वीन मणि भट्टाचार्य ही हैं। हमारे बीच की बाउंडिंग बेहद अच्‍छी है, इसलिए मैंने अपनी दुल्‍हनियां खुद पसंद की है।' भोजपुरी सिनेमा के युवा सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू ने मुंबई में मीडिया के सामने ये एक्‍सेप्‍ट किया है कि उन्‍होंने अपनी दु‍ल्‍हनियां खुद पसंद कर ली है। हालांकि चिंटू इस दिवाली के अवसर पर फिल्म 'विवाह' भी कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही उन्‍होंने 'चिंटू की Dulhania' कौन होगी, इससे पर्दा खुद चिंटू ने ही उठाया है। मणि भट्टाचार्य इससे पहले जीना तेर

डॉ.पी.के.मिश्रा ने PM के प्रधान सचिव का कार्यभार संभाला

चित्र
हाल ही में डॉ. मिश्रा को संयुक्त राष्ट्र सासाकावा पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है। आपदा प्रबंधन में यह सबसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार है। डॉ. मिश्रा ने यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स से अर्थशास्त्र / विकास अध्ययन में पीएचडी तथा विकास अर्थशास्त्र में एम.ए. की डिग्री हासिल की है। उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स से अर्थशास्त्र में एम.ए. किया था। डॉ. मिश्रा 1970 में जी.एम. कॉलेज (संबलपुर विश्वविद्यालय) से प्रथम श्रेणी में बी.ए.ऑनर्स (अर्थशास्त्र) की परीक्षा पास की थी। ओडिशा के सभी विश्वविद्यालयों में अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी हासिल करने वाले वे एकमात्र छात्र थे। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा की नियुक्ति की गई है। डॉ. मिश्रा को कृषि, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा क्षेत्र, ढांचागत संरचना, वित्तीय प्रबंधन और नियामक मामलों से संबंधित कार्यक्रमों के प्रबंधन का लंबा अनुभव है। अनुसंधान, नीति निर्माण, कार्यक्रम / परियोजना प्रबंधन और प्रकाशन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्हें नीति निर्माण और प्रशासन का लंबा अनुभव रहा है। डॉ. मिश्रा प्रधानमंत्री के अपर मुख्य

इंटरनेट सूचना का भंडार है, लेकिन पुस्‍तकें ज्ञान प्रदान करती हैं : अमित खरे

चित्र
25वां दिल्ली पुस्तक मेला 11 सितंबर से 15 सितंबर, तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स और आईटीपीओ ने किया है। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर  पुस्तक मेले की विषय-वस्‍तु उन्‍हें समर्पित की गई है। नयी दिल्ली -सूचना एवं प्रसारण सचिव  अमित खरे ने प्रगति मैदान, नई दिल्‍ली में दिल्ली पुस्तक मेले में प्रकाशन विभाग के स्टॉल का उद्घाटन किया। खरे ने प्रकाशन विभाग की पांच पुस्‍तकों का विमोचन किया। इस अवसर पर राष्‍ट्रीय गांधी संग्रहालय के निदेशक ए.अन्‍नामलाई भी मौजूद थे।  अमित खरे ने हिन्‍दी और अंग्रेजी के अलावा अनेक भारतीय भाषाओं में महान विभूतियों के जीवन परिचय से जुड़ी पुस्‍तकें प्रकाशित कर लोगों को उनके करीब लाने के लिए प्रकाशन विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने इंटरनेट के युग में पुस्‍तकों की फलती-फूलती  संस्‍कृति की चर्चा करते हुए कहा, हालांकि इंटरनेट सूचना का खजाना है, लेकिन पुस्‍तकें ज्ञान प्रदान करती है। गांधीवादी विचारों पर पुस्‍तकों का एक प्रमुख प्रकाशक होने के नाते, प्रकाशन विभाग ने प्रिंट और ई-संस्‍करण में महात्

अभिनय के क्षेत्र में छोटे पर्दे से बड़ी पहचान बनाई शंभु राणा ने

चित्र
ये रिश्ता क्या कहलाता है star plus, रोशनी zee tv, क्राइम पेट्रोल सोनी tv ,cid sony tv ,ips डायरी dd national, सावधान इंडिया ,स्टार tv इश्क का रंग सफेद कलश tv, मोहल्ला मोहब्बत वाला सब टीवी हाल ही में मेरी बीवी हानिकारक सीरियल में काम कर चुके शंभु राणा की हिंदी फिल्म "सात दिन की ससुराल" की शूटिंग में व्यस्त है खास बात यह कि वह भोजपुरी फिल्म "कानून हमारा मुट्ठी में" भी काम कर चुके हैं साथ ही शंभु राणा की आने वाली भोजपुरी फिल्म "विजेता" तथा "बुधना की सुहागरात " है , वह ऐड फिल्म शैंपू park Aveanue में भी  काम कर चुके है शंभु राणा अपने अभिनय के दम पर आज जिस मुक़ाम पर हैं यह लोकप्रियता इन्हें आसानी से नहीं मिली , इसके पीछे कड़ी मेहनत और संघर्ष है आज टीवी के अनेक सीरियल और फिल्म में दर्शकों ने उनके अभिनय को सराहा और पसंद किया है।  नौकरी की तलाश में शंभू राणा मुंबई गए थिएटर में काम किया तथा हिंदी सीरियल नुक्कड़ नाटक आदि में काम कर अपने अभिनय से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।   इन्होंने अपने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा जिंदगी भले सबक सिखाती रही पर वह अ

हमारी तीसरी पीढ़ी किसी रिश्ते को नहीं जानती

चित्र
मानव जीवन में जिस प्रकार मौसम का प्रभाव पड़ता है उसी प्रकार लगातार रिश्तों में भी पीढ़ी दर पीढ़ी बदलाव होता चला आ रहा है। इस का प्रमुख कारण विघटित परिवार और पलायन ही कहा जा सकता है। गांव छोड़ कर लोग रोजी-रोटी की तलाश में शहरों की ओर चले जा रहे हैं। एक जमाना ऐसा भी था लोग घर और जन्म भूमि छोड़ना ही नहीं चाहते थे। कृषि  और पशुपालन मुख्य व्यवसाय था, पहाड़ी क्षेत्र में बने सीढ़ी नुमा खेत सामूहिक साझेदारी और रिश्तेदारों के बल पर ही बने होंगे। इन भू भागों का नाम सीमा और रिश्तेदारों के सहयोग के नाम पड़े होंगे ,गुडियल खील गुड़ियाल जाति के लोगों द्वारा बनी जमीन,रिखीखेत,रिखी नाम के आदमी ने बनवाई होगी।कैलाड की खोली, सीमा और रिश्तेदारों के सहयोग से बनी जमीन।  किसी भी समारोह अच्छे या बुरे में नाना नानी,मा मा मामी जीजा फूफा  सास ससुर का समलित होना रिश्तों की पहचान थी। मेलों में सारे मित्र आपस में मिला करते थे। आज  न मेले हैं नहीं गांवों में रिश्तेदार। यहां तक पीढ़ी दर पीढ़ी पहिचान भी गायब है पता ढिकाना भी खोज कर नहीं मिलता।  वह जमाना जब संयुक्त परिवार होते थे, विशाल परिवार, दादी की गोद में पांच दस बच

नव प्रभात जन सेवा संस्थान की अनूठी पहल

चित्र
नयी दिल्ली - जल प्रकृति की अनमोल धरोहर है। धरती के दो तिहाई हिस्से पर पानी भरा हुआ है, फिर भी पीने योग्य शुद्ध जल पृथ्वी पर उपलब्ध जल का मात्र एक प्रतिशत ही है। आज समय है कि हम पानी की कीमत समझें। यदि जल व्यर्थ बहेगा तो आने वाले समय में पानी की कमी एक महा संकट के रूप में हमारे सामने होगी, जिसका परिणाम भी हमें ही भुगतना पड़ेगा। नव प्रभात जन सेवा संस्थान ने इस संकट को संज्ञान में लेते हुए और एक अनूठी पहल करते हुए अपने अगले कार्यक्रम का विषय भी यही चुना है।  हमारे इस कार्यक्रम के अंतर्गत जल संचयन/वृक्षारोपण/पर्यावरण आदि सम्बद्ध अभियानों में सतत संलग्न और उत्कृष्ट उप्लब्धिधारक व्यक्ति/संस्थाएं भागीदारी हेतु सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छुक संस्थाओं/व्यक्तियों का विवरण, प्रमाणों/विशिष्ट कार्यों के अधिकतम 2-3 मिनट के वीडियो सहित नीचे दिए गए ईमेल पर 25 सितंबर,19 तक आमन्त्रित हैं। नोट: एक जूरी द्वारा चयनित सभी संस्थाओं/व्यक्तियों को उपस्थित गणमान्य अतिथियों के साथ अपने अनुभवों और कार्यों को साझा करने का सुअवसर प्राप्त होगा तथा उन्हें मुख्य अतिथि की गरिमामय उपस्थिति में आकर

बिजनेस पत्रकारिता के लिए योगेश भट्ट सम्मानित

चित्र
नयी दिल्ली - G.N.N .की ओर से बिजनेस पत्रकारिता मे उल्लेखनीय योगदान के लिए योगेश भट्ट इँडियन पँच ब्यूरो चीफ दिल्ली को 2019 का एवार्ड दिल्ली के एन डी एम सी कनवेन्शन सैन्टर मे प्रदान किया गया ।

बिहार बोर्ड की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग का उद्घाटन

चित्र
छपरा - छपरा से योगिनीया कोठी डीएम आई केंपस में 12 बिहार बोर्ड की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग का उद्घाटन सारण एसपी हरि किशोर राय ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया तथा इस मौके पर काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे।  अखिल भारत युवा हिंदू शक्ति के तत्वधान में यह आयोजन किया गया इसके संयोजक ऋषिकेश भारती  (बबलू ) की अहम भूमिका रही। सारण एसपी हरि किशोर राय ने कहा इस संस्थान की तारीफ करते हुए समाज में वंचित निर्धन दुर्बल छात्रों के लिए एक कड़ी का काम के समाज में नया आयाम कायम करेगा यह संस्थान की अनूठी पहल है संचालकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा छात्रों को पढ़ाई के साथ नैतिक शिक्षा पर भी बल दिया।  साथ ही पर्यावरण एवं ट्रैफिक नियमों के पालन एवं जागरूक  करने के लिए  इंगित किया और इनकी आवश्यकता पर जोर दिया।   शिक्षक साहिल, उज्जवल श्रीवास्तव, गौरव सिंहा, उज्जवल प्रताप सिंह, साकेत श्रीवास्तव दीपक कुमार, संचालक साहिल ने बताया के ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुलेगा वक्ताओं ने ऐसे कार्यक्रम के लिए सहयोग के लिए भी बात कही जगदम कालेज के पूर्व प्रधानाध्यापक केके द्विवेदी प्रकाश अपार्टमेंट के  वरुण कुमा

किसी भी कार्य को करने के लिए प्रबल इच्छा शक्ति होनी चाहिए-फिल्म अभिनेता अभिषेक गिरि

चित्र
हिंन्दी की चार फिल्में और 10 शार्ट फिल्म और 10 भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके फिल्म अभिनेता अभिषेक गिरि सिवान जिला के सत जोड़ा मठिया के रहने वाले हैं इनके पिता का नाम जगत गिरि है। भोजपुरी के बहुचर्चित सुपरहिट फिल्म बाजीगर ,भोजपुरी जगत के सुपर स्टार हीरो पवन सिंह तथा रवि किशन के साथ भी अभिषेक कुमार ने काम किया हैं अभिनेता अभिषेक गिरि विगत 6 वर्षों से मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज में कार्यरत हैं , इन्होंने हिंन्दी की चार फिल्में और 10 शार्ट फिल्म और 10 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है,और यह समाज के कार्यों से भी जुड़े हुए हैं । इनकी आने वाली हिंदी फिल्में रोडसाइड सिंगर रकिब है, तुझे सलाम इंडिया , कमबख्त कैरियर आदि प्रमुख है और अभी भारत एक्सप्रेस नामक एक ट्रेवल शो पे काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग विगत कुछ दिनों से पटना में चल रही है, जो बहुत ही जल्द वेब सीरीज में देखने को मिलेगा।  अभिषेक कुमार से खास बातचीत के दौरान उन्होंने अपने बारे में बताया कि वह सामाजिक कार्य में भी काफी रुचि रखते हैं और बच्चों के पढ़ने के लिए एक लाइब्रेरी भी खोल रखी हैं समय-समय पर लोगों के प्रति सेवारत रहते हैं तथा अपने ग