संदेश

राष्‍ट्रीय राजमार्ग निर्माण में प्‍लास्टिक कचरे का इस्‍तेमाल

चित्र
दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में प्लास्टिक कचरे के उपयोग का शुभारंभ किया। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय राजमार्ग निर्माण में प्लास्टिक कचरे के उपयोग को प्रोत्साहित कर रहा है, विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों के 50 किलोमीटर की परिधि में राष्ट्रीय राजमार्गों पर जिनकी आबादी 5 लाख या उससे अधिक है। धौला कुआँ के पास हाल ही में NH-48 पर बेकार प्लास्टिक का उपयोग करके सड़क का एक हिस्सा बनाया गया है। दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेसवे और गुरुग्राम- सोहना रोड पर प्लास्टिक कचरे का उपयोग करके निर्माण की योजना बनाई गई है। प्लास्टिक कचरे का उपयोग पहले ही तमिलनाडु और केरल राज्यों में प्रमुखता के आधार पर किया जा चुका है। 4 लेन के राजमार्ग के 1 किलोमीटर के निर्माण में लगभग 7 टन प्लास्टिक कचरे का निपटान करने में मदद मिल सकती है। उत्तर प्रदेश के पिलखुआ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (पैकेज -3) के डासना-हापुड़ खंड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री (सेवानिवृत्त) वी के सिंह, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव चंद्र मौर्य, लोकसभा सदस्य राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य

राजभाषा विस्तारिका पत्रिका का विमोचन तथा हिंदी में बेहतर काम करने वाले कर्मचारी पुरस्कृत

चित्र
नई दिल्ली स्थित कृषि से संबंधित कार्यालय विस्तार निदेशालय में राजभाषा विस्तारिका पत्रिका के विमोचन के साथ ही हिंदी में बेहतर काम करने वाले अनेक कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।  इस अवसर पर कवि/कलाकर्मी किशोर श्रीवास्तव के संचालन और प्रसिद्ध कवि बृज किशोर वर्मा 'शैदी' के मुख्य आतिथ्य में एक राजभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें सर्वश्री चेतन आनंद, सुनहरी लाल वर्मा, श्री चंद भंवर, डॉ. यासमीन खान एवं नेहा नाहटा ने भी विविध रंगों में रंगी अपनी कविताओं से सबका खूब मनोरंजन और ज्ञानवर्धन किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्रालय के अपर आयुक्त श्री वाईआर मीना ने की और निदेशक (प्रशासन) श्री मनीष भाटिया ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक (रा.भा.) राजकरण ने कार्यालय में हिंदी की गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए किया और उप निदेशक प्रशासन श्री वाईपी भट्ट ने विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। हिंदी अनुभाग के अन्य कर्मियों सर्वश्री अभिनंदन स्वर्णकार और अनुपम पटेल आदि की कार्यक्रम के संयोजन में उल्लेखनीय भूमिका रही।

डेफएक्‍सपो-2020 वेबसाइट लॉन्‍च,डीपीएसयू और आयुध कारखानों के उत्पादों के बारे में जानकारी उपलब्‍ध कराती है

चित्र
डेफएक्सपो 2020 की कवरेज के लिए मीडियाकर्मी भी वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं नयी दिल्ली - डेफएक्सपो में व्यावसायिक दिनों के दौरान अर्थात 05-07 फरवरी, 2020 तक जाने के लिए व्‍यापारी वेबसाइट पर अपने टिकट खरीद सकते हैं। 08 फरवरी, 2020 को आम जनता के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा। हालांकि आम लोगों को इसके लिए वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा और उनके पंजीकृत ईमेल पते पर ई-टिकट भेजे जाएंगे। प्रदर्शक और आम लोग वेबसाइट पर  'हमसे संपर्क करें'  मेनू का उपयोग कर पूछताछ कर सकते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में 05-08 फरवरी,2020 को आयोजित होने वाले डेफएक्सपो के 11वें संस्करण की वेबसाइट  लॉन्च की। प्रदर्शकों को वेबसाइट www.defexpo.gov.in  ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करती है। इसके अलावा वेबसाइट डीपीएसयू और आयुध कारखानों के उत्पादों के बारे में जानकारीपूर्ण उपलब्‍ध कराती है।   वेबसाइट प्रदर्शकों को पहले-आओ, पहले-पाओ के आधार पर उनकी आवश्यकताओं के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण कराने और स्थान बुक कराने की सुविधा देती है। इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान और बिजनेस-टू-बिजनेस बैठकों के लिए सम्‍मेलन कक्ष और अन्

10,000 छात्र दिल्ली में सोलर लैम्प जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगें   

चित्र
इस कार्यशाला के दौरान 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास होगा। इसके तहत एक ही स्थान पर अधिसंख्य भागीदार वहनीयता का पाठ सीखेंगे और बड़ी संख्या में एक साथ सोलर लैम्प जलाए जायेंगे। नई दिल्ली के आयोजन के अलावा इसी तरह की कार्यशालाएं भारत के अन्य शहरों और विदेशों में भी आयोजित की जायेंगी। संभावना है कि इस एक दिवसीय विश्व आयोजन में 60 देशों के 10 लाख से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे। ये छात्र हरित ऊर्जा के प्रचार-प्रसार के लिए नवीकरणीय ऊर्जा दूत के रूप में कार्य करेंगे। सतत जीवन के गांधीवादी आदर्श को प्रोत्साहन देने और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आईआईटी मुम्बई के सहयोग से नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय 2 अक्टूबर को विश्व छात्र सौर सभा का आयोजन करेगा। इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर, नई दिल्ली में दिनभर चलने वाले इस आयोजन में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा दिल्ली के संस्थानों के 10,000 से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे। इन छात्रों के साथ उनके प्रशिक्षक भी रहेंगे, जो सोलर स्टडी लैम्प तैयार करने में मौके पर उन्हें प्रशिक्षित करेंगे। जलवायु परिवर्तन के भीषण खतरे के मद्देनजर विश्व पर्यावरण

आज जो मुकाम मिला है मेहनत और मजबूत इरादे की देन है-अभिनेता" के के गोस्वामी

चित्र
गबरू,भूत अंकल टिंगू,और पप्पू पास हो गया,संकटमोचन महाबली हनुमान,भाभी जी घर पर हैं,शक्तिमान खली बली [ डबल रोल ],कमसिन : द अनटच्ड,ज्वाला,इश्क़ समंदर जैसे अनेक हिंदी / भोजपुरी फिल्मों में तथा टीवी सीरियल में के के गोस्वामी  का अभिनय आप लोग देख चुके हैं.साथ ही आजकल धारावाहिक "बगल वाली जान मारेली" में, के के गोस्वामी की एक्टिंग की खूब चर्चा हो रही है।  बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले के के गोस्वामी ने अपनी कॉमेडी और अभिनय के बल पर खुद की एक अलग पहचान बना रखी है। अपने जीवन के बारे में बताते हैं बहुत संघर्षशील मेरा मुकाम रहा पर रात दिन अथक प्रयास से यह मुकाम हासिल किया है भोजपुरी / हिंदी फिल्म हो या कोई टीवी सीरियल के के गोस्वामी की कॉमेडी भूमिका और इनकी कद काठी निभाए दर्शकों को अपनी एक्टिंग से लोटपोट करते रहते हैं. वह कहते हैं चाहे रोल कुछ भी बस हुनर हो तो वह पर्दे पर खूब सराही जाती है एक अच्छे कलाकार की यही प्रतिभा होती है। जो सीन, जो कॉमेडी मिले उसमें डूब कर वास्तविक जिंदगी की तरह कैमरे के सामने पेश करे।  अपने जीवन के बारे में बताते हैं कि बहुत संघर्ष और अथक प्रयास से यह मुक

मातृशक्ति का सम्मान हमारा धर्म हो

चित्र
विजय सिंह बिष्ट   या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।। नवद्धाशक्ति में मां के प्रकाट्य रूपों की अनेक प्रकार से स्तुति वंदन का विधान है  सभी कालों भूत, वर्तमान और भविष्य में सर्व सम्पन्न मां को ही नतमस्तक होकर वंदना अर्पण किया गया है। आदिकाल से कुंवारी कन्याओं के वंदन पूजन और जिवाने की प्रथाएं यत्र तत्र सर्वत्र  चली आ रही हैं।         ।नारी सर्वत्र पूजियेत। यह भी इंगित करता है कि निरन्तर चलने वाली आपकी सभी शक्तियों को मै नमन करता हूं जिसकी पूजा प्रतिष्ठा नव रात्राओं में विभिन्न प्रकार से प्रतिपादित की जाती है। नारी की पूजा सृष्टि के आरंभ से की जाती है जो जननी है रत्नगर्भा है। जिसने अपने उदर से संत,महान योद्धा, और विदुषी एवं विद्वानों को जन्म दिया है।       जो सहन शीलता की धरती, ज्ञान की गरिमा, अभिमन्यु की गर्भ में संस्कार स्वरूपा, लक्ष्मी ,रौद्र रूपा महाकाली, अभिज्ञान शाकुन्तलम की रचयिता, ये सभी गौरी , शक्ति, दुर्गा,हर युग में झांसी की रानी, सीता,राधा , द्रोपदी बन कर आती हैं और आती रहेंगी। नारी भोगने की नहीं पूजा की पात्रा हैं। राधा कृष्ण, सीत

नारी का नाम नवधाभक्ति के रूप में मिल जायेंगे

चित्र
विजय सिंह बिष्ट   प्ररेणा दायक घरवाली से,धन शोहरत मान बढाई घर की लक्ष्मी से मिलती है एक कहानी आती है दो साथी कहते हैं तेरी नाक कहां है एक ने कहा मेरी नाक घर में है दूसरे ने कहा मेरी मेरे पर ही है। फिर दोनों ने परीक्षा के लिए एक दूसरे के घर को चुना।जिसकी अपने पर थी वह घर वाले के घर गया, नमस्कार आदि के बाद उसने घरवाले भाई के बारे में पूछा , उसकी घरवाली ने कहा वे दो दिन के बाहर गए हैं। आप बैठो उसने पूर्ण आवाभगत के साथ उसकी सेवा  की, कहा आ जायेंगे, आप ठहरें वे नहीं है तो मैं तो हूं, यदि आप चले गएऔर वे सुनेगे कि आप आये थे वे नाराज होंगे। आप को कोई परेशानी नहीं होगी।वह वहीं ठहर गया।  दूसरा उस के यहां गए जिसने कहा था मेरी मेरे पर ही है, वहां जाकर वह उसकी पत्नी से मिला उसने  औपचारिक रूप से सेवा अभिवादन किया , वह बोली वह घर में नहीं हैमैं आपको जानती पहचानती नहीं हूं आप कौन हैं जब वह आ जाये तब आना, मुझे बहुत सारे काम करने हैं आप जा सकते । अब दोनों मिले तो उन्होंने कहा सचमुच किसी की घर में होती है जहां प्यार से आवाभगत होती है आदर और सम्मान मिलता है। दूसरी ओर तुम अपने में ही सब कुछ हो। तुम्हारी प