संदेश

IFFI फिल्‍म महोत्‍सव के लिए रजिस्ट्रेशन 20 से 28 नवंबर तक

चित्र
गोवा - अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव का उद्देश्‍य दुनियाभर की फिल्मों  को एक ऐसा साझा मंच प्रदान करना है जहां उन्‍हें फिल्‍म निर्माण की कला में उत्‍कृष्‍टता के लिए सम्‍मानित होने का मौका मिल सके। यह फिल्‍म महोत्‍सव देश का सबसे प्रतिष्ठित महोत्‍सव है साथ ही यह एशिया में कहीं भी आयोजित होने वाला पहला अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव है।   इस साल आयोजित होने वाला भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव इस मायने में विशेष है कि इस बार यह अपनी स्‍वर्ण जयंती मना रहा है। अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव का यह 50 वां संस्‍करण 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा के पणजी में आयोजित किया जाएगा। इसके पैनोरमा खंड में 76 देशों की 200 से अधिक बेहतरीन फिल्‍में, 26 फीचर फिल्‍में और 15 गैर फीचर फिल्‍में प्रदर्शित की जाएंगी।  महोत्‍सव में विभिन्‍न भाषाओं की 12 ऐसी प्रमुख फिल्‍में भी दिखाई जाएंगी, जो अपने पचास वर्ष पूरी कर चुकी हैं।  भारत सरकार का पत्र सूचना कार्यालय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव 2019 को कवर करने के इच्छुक मीडियाकर्मियों को मीडिया प्रतिनिधि के रूप में पंजीकरण कराने के लिए आमंत्रित करता है। इसके लिए म

राजभाषा हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह

चित्र
नई दिल्ली । भारत सरकार के संयुक्त बीज ब्यूरो कार्यालय,दिल्ली के सभागार में,ब्यूरो के निदेशक डॉ गोपाल भूषण की अध्यक्षता में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।  बेहतरीन श्रोताओं से खचाखच भरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अशोक कुमार के संचालन में आयोजित एक काव्य संगोष्ठी में ब्यूरो कर्मियों के साथ ही सर्वश्री सुनहरीलाल वर्मा, नमिता राकेश एवं किशोर श्रीवास्तव की कविताओं का कर्मियों ने खूब लुत्फ उठाया।  अंत में अजय मीना (हिंदी प्रभारी) ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

आर्मी एविएशन कोर को विशिष्ट शौर्य और उल्लेखनीय सेवा के लिए 273 सम्मान और पुरस्कार मिल चुके हैं

चित्र
नासिक - राष्ट्रपति ने आर्मी एविएशन कोर के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके खून और बलिदान ने हमारी प्रभुसत्ता की रक्षा की और देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि आर्मी एविएशन कोर के सदस्य सबसे कठिन क्षेत्रों और खराब मौसम में सच्ची ताकत बनकर उभरते हैं। भारतीय सेना और देश को उन पर गर्व है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आर्मी एविएशन कोर को नासिक में कलर प्रदान किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि आर्मी एविएशन कोर को विशिष्ट शौर्य और उल्लेखनीय सेवा के लिए 273 सम्मान और पुरस्कार मिल चुके हैं। इससे कोर के जवानों की असाधारण बहादुरी और जोश का पता चलता है और यह हमारी सशस्त्र सेनाओं के सभी सैनिकों और अधिकारियों के लिए एक आदर्श है। संयुक्त राष्ट्र शांति सेना मिशन में सोमालिया और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य जैसे देशों में कार्य करते समय इन्होंने हमारे देश के उत्कृष्ट राजदूतों की भूमिका निभाई है।  

भारत को कुपोषण के मामलें में वार्षिक10 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ता है

चित्र
नयी दिल्ली - क्षमता सृजन और स्वास्थ्य कर्मियों की गुणवत्ता में सुधार के बारे में युद्ध स्तर पर काम करना होगा ताकि सभी आंगनवाड़ीकर्मी स्मार्टफोन और अन्य यंत्रों के उपयोग में प्रशिक्षित हो सके और सफलता पूर्वक डैशबोर्ड पर डाटा अपलोड कर सकें। बैठक में राज्यों की नवाचारी योजनाओं और कार्यक्रमों को साझा किया गया। यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सितंबर में मनाए गए पोषण माह के दौरान राज्यों के श्रेष्ठ व्यवहारों तथा नवाचार योजनाओं का प्रलेखन किया जाए। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भारत की पोषण चुनौतियों पर 5वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। स्मृति ईरानी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में कुपोषण के संकट से निपटने के लिए मानवीय समाधान विकसित करने की आवश्यकता है और इसके लिए पोषण में निवेश के आर्थिक लाभों को उजागर और प्रचारित किया जाना चाहिए। महिला और बाल विकास मंत्री ने विश्व बैंक की वैश्विक पोषण रिपोर्ट 2018 का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि भारत को कुपोषण के मामलें में वार्षिक रूप से कम से कम 10 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ता है। यह नुकसान उत्पादकता, बिमारी और म

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे में हुई एंट्री अभिनेता जय गोस्वामी

चित्र
मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आने वाले जय गोस्वामी कई मशहूर टीवी के हिंदी सीरियल में काम कर चुके हैं.जय गोस्वामी गुजरात के रहने वाले हैं, भूतु ,कसम ,यह है मोहब्बतें ,शक्तिपीठ के भैरव और कुमकुम भाग्य जैसे अनेक टीवी के सीरियल में आपने इनकी एक्टिंग को देखा होगा।   अभिनेता जय गोस्वामी टीवी के छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों के बीच पहचान बनाते रहे साथ ही वह बॉलीवुड के बड़े सिल्वर स्क्रीन पर भी आने के लिए संघर्ष करते रहे और इनका संघर्ष और प्रयास  ने बॉलीवुड में एंट्री करा ही दी। आजकल जय गोस्वामी एक हिंदी फिल्मकी शूटिंग में व्यस्त हैं. एक मुलाकात में इन्होंने अपने बारे में बताया कि हिंदी फिल्म के प्रति उनका काफी रुझान है और इनकी आने वाली हिंदी फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी साथ ही उनकी एक्टिंग जरूर लोगों को एक अलग पहचान देगी ऐसा उनका विश्वास है।  

सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2019 से 5 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता मिलेगा

चित्र
नयी दिल्ली - वित्‍त वर्ष 2019-20 (जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक 8 महीने की अवधि के लिए) में महंगाई भत्‍ते और महंगाई राहत के कारण सरकारी खजाने पर 15909.35 करोड़ रूपये और 10606.20 करोड़ रूपये का बोझ होगा। इससे केंद्र सरकार के लगभग 49.93 लाख कर्मचारी और 65.26 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।  महंगाई भत्‍ते में इस वृद्धि के कारण प्रतिवर्ष 8590.20 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष और मौजूदा वित्‍त वर्ष 2019-20 (जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक 8 माह के लिए) में 5726.80 करोड़ रूपये का अतिरिक्‍त बोझ पड़ने का अनुमान है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मूल्‍य-वृद्धि की क्षति-पूर्ति के लिए, मूल वेतन/पेंशन के 12 प्रतिशत की मौजूदा दर में 5 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 1 जुलाई, 2019 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्‍ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत के लिए अतिरिक्‍त धनराशि जारी करने हेतु अपनी मंजूरी दे दी है। यह वृद्धि स्‍वीकृत फार्मूले के अनुसार की गई है, जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।   पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत के कारण प्रतिवर्ष 7319.15 करोड़ रूपये और मौजूदा वित्‍त में 4

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला 11-13 अक्टूबर तक प्रगति मैदान में

चित्र
मेले में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, बेल्जियम, भूटान, ब्राजील, चीन, कोलंबिया, फिजी, जर्मनी, ईरान, इजरायल, जापान, जॉर्डन, केन्या, मलेशिया, मॉरीशस, नेपाल, नाइजीरिया, फिलीपींस, रूस, स्पेन, श्रीलंका, सेनेगल, थाईलैंड, तंजानिया, अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात और वियतनाम के अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह मेला एनसीडीसी और बैंकॉक स्थित अंतर्राष्ट्रीय संगठन (एनईडीएसी) और भारत के प्रमुख संगठनों (नेफेड, एपीडा, आईटीपीओ आदि) द्वारा संयुक्त रूप से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय की सहायता से आयोजित किया जा रहा है। छह राज्यों/संघशासित प्रदेशों की सरकारें यथा तेलंगाना, हरियाणा, उत्तराखंड, पुड्डुचेरी, मेघालय और गोवा की सरकार आईआईसीटीएफ की साझेदार हैं। आईआईसीटीएफ को इफको, आईपीएल, आमूल, सीडीबी, यूपीएल, एफएओ, एनसीयूआई, एलआईएनएसी, एनएएफसीयूबी, एनएएफएससीओबी, एनसीसीडी आदि के साथ साझेदारी के माध्यम से भी सहायता प्रदान की जा रही है। पहला भारतीय अंतर्राष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला (आईआईसीटीएफ) 11-13 अक्टूबर तक नई दिल्ली के प्रगति मैद

FDI नीति में ई-कॉमर्स कंपनियों को केवल बाज़ार के रूप में काम करना होगा 

चित्र
नयी दिल्ली - कैट द्वारा उठाए गए मुद्दे के प्रभाव और महत्व को समझते हुए गोयल ने गुरु मोहपात्रा,सचिव डीपीआईआईटी को निर्देश दिया कि वे अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट दोनों को बुलाएँ ताकि कैट  द्वारा उठाए गए बिंदुओं को स्पष्ट किया जा सके और अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट दोनों  के साथ कैट की बैठक होनी चाहिए। मंत्रालय के अधिकारियों की उपस्थिति में मामले को सुलझान ज़रूरी हैं । यह मुद्दा जो लंबे समय से लटका हुआ है उसे सभी के लिए एक बार सुलझाया जाना चाहिए और ई कॉमर्स कंपनियों को न केवल कानून में बल्कि नीति की स्पिरिट में भी एफडीआई नीति का पालन करना होगा। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि अगर जरूरत पड़ी और अनैतिक व्यावसायिक प्रथाएं सिद्ध हो जाती हैं, तो सरकार जांच का आदेश दे सकती है। पीयूष गोयल, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री के साथ बैठक में कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ (कैट ) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सरकार की एफडीआइ नीति के विपरीत अपने व्यापार मॉडल का संचालन करने वाले ई कॉमर्स कंपनियों के अनैतिक व्यापार मॉडल पर व्यापक चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि ई कॉमर्स कंपनियां लागत से भी कम मूल

अभिनेता ब्रजेश झा के पास कई बड़े फिल्म के प्रोजेक्ट है

चित्र
अभिनेता ब्रजेश झा के पास कई बड़े फिल्म के प्रोजेक्ट है, ब्रजेश झा की आने वाली हिंदी फिल्म,"स्कॉटलैंड" अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड से सम्मानित की जाएगी। इस फिल्म के निर्देशक मनीष वात्सल्य है. .ब्रजेश झा नाटक और स्क्रीनप्ले राइटर है इन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया हैं. मूलत बांका  के रहने वाले ब्रजेश झा पढ़ाई बिहार, पटना से करते  थिएटर से जुड़े और धीरे-धीरे एक्टिंग की तरफ दिलचस्पी बढ़ने लगी और बॉलीवुड फ़िल्में का रुख किया।  पढ़ाई के दौरान नाटक में भाग लेते और उनकी एक्टिंग से ब्रिजेश झा की अलग पहचान बनने लगी. ब्रजेश झा ने राम गोपाल वर्मा की हिंदी फिल्म" कॉन्ट्रैक्ट "में काम किया है। इसके अलावा बॉलीवुड हिंदी फिल्म धर्म, रंगून,गुलमोहर आदि फिल्में की हैं साथ ही टीवी सीरियल  में भी काम कर एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे ,रामायण सीरियल के निदेशक स्वर्गीय रामानंद सागर के पुत्र प्रेम सागर से हाल ही में मिलकर एक टीवी सीरियल में रामानंद सागर की आवाज देंगे   

2nd.UDMA DAY~2019 Focus on the "Promotion of Unani Medicine"

चित्र

 बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी हैं पर्यावरणविद,लेखक,कवि व साहित्यकार लाल बिहारी लाल

चित्र
आज हमारे जीवन में पर्यावरण का महत्वपूर्ण योगदान है यदि पर्यावरण पर ध्यान ना दिया गया और प्रकृति को ऐसे ही दिन प्रतिदिन क्षति होती रही तो वह दिन दूर नहीं कि हम सांस लेने को मोहताज हो जाएंगे, और प्रकृति का नियंत्रण दिन  प्रतिदिन बिगड़ता जाएगा ।   जबकि कई पर्यावरणविद निस्वार्थ भाव से प्रकृति को बचाने की मुहिम में जुटे हैं उन्हीं में से एक हैं लाल बिहारी लाल जिनको होश संभालने के बाद से प्रकृति से ऐसा लगाव हुआ कि वह पर्यावरण प्रेमी बन गए । लाल बिहारी लाल का जन्म बिहार के छपरा जिले के एक गांव में 10 अक्टूबर सन 1974 को हुआ था इनका लालन-पालन इसी गांव में हुआ लाल जी का बचपन से ही प्रकृति से अटूट लगाव रहा और वह पेड़ पौधों और फूल पत्तियों  के साथ खेलते रहते थे , शिक्षा ग्रहण के दौरान वह छाया दर वृक्षों के नीचे बैठ कर एकांत में  शिक्षा ग्रहण करते थे।    शिक्षा ग्रहण कर जब वह दिल्ली आए तो उनको प्रकृति के साथ-साथ संगीत और कविता का भी शौक परवान चढ़ा और उन्होंने कविता के साथ साथ और कई गीत भी लिखे जो काफी प्रसिद्ध हुए जिन्हें टी सी रीज, वीनस आदि कंपनियों ने रिलीज किया। इन्हीं  गानों में से एक गाना था ज

फिल्‍म ‘छलिया’ देखने पहुंचे प्रदीप पांडेय चिंटू

चित्र
चिंटू ने मीडिया के सामने कल्लू और फिल्म के निर्देशक प्रमोद शास्‍त्री की फिल्म  'छलिया' की खूब तारीफ की कल्लू जी और हम जल्द एक साथ कोई नई फिल्म नजर आएंगे ! यह फिल्म 18 अक्‍टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्‍म के जरिये बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में दिवाली से पहले कल्‍लू की आतिशबाजी होगी। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ऐसा कहना है फिल्‍म 'छलिया' के निर्देशक प्रमोद शास्‍त्री का। फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही आउट हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है। साथ ही दर्शक इस फिल्‍म के रिलीज का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले बनी सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू और यामिनी सिंह स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' का प्रीमियर शो मुंबई के जुहू स्थित सनी साउंड में किया गया ! इस अवसर पर भोजपुरी के दो युवा स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और अरविन्द अकेला कल्लू पहली बार एक साथ नजर आये ! इसके बारे में निर्देशक प्रमोद शास्‍त्री ने कहा कि सही समय पर फिल्‍म थियटरों में आये तो अच्‍छा होता है। अब हमने फिल्‍म के लिए पूरी स्‍ट्रेटजी तैयार कर ली है। अक्‍टूबर फेस्टिवल का सीजन ह

के.बी.एस. प्रकाशन द्वारा प्रकाशित 4 पुस्तकों का होगा लोकार्पण

चित्र
नयी दिल्ली -  के.बी.एस. प्रकाशन द्वारा प्रकाशित सुप्रसिद्ध हस्ताक्षर लक्ष्मी शंकर वाजपेयी द्वारा कृत पुस्तक “खुशबू तो बचा ली जाए” का तथा लेखिका सुषमा भंडारी द्वारा विधा रूपांतर 1.झुकी डालियाँ बरगद की (दोहा) 2.परत-दर-परत (हाइकु) साथ ही  3.खुशबू तो बचा ली जाए (एक आलोचनात्मक विश्लेषण)  4.नई कहानी (बाल पुस्तक) का लोकार्पण, काव्यपाठ व सम्मान समारोह दिनांक 12 अक्तूबर को हिंदी भवन, विष्णु दिगम्बर मार्ग में होने जा रहा है I इस समारोह में लक्ष्मीशंकर वाजपेयी  (अध्यक्ष),डॉ पूरन चन्द टंडन  (मुख्य अतिथि) ,डॉ. सुरेशचन्द्र शर्मा (विशिष्ट अतिथि),  डॉ.हरीश अरोड़ा (विशिष्ट अतिथि), डॉ. तारा गुप्ता (विशिष्ट अतिथि), जसवीर सिंह हलधर  (विशिष्ट अतिथि), प्रदीप गर्ग 'पराग' (विशिष्ट अतिथि), रिषीपाल राणा (विशिष्ट अतिथि)  व  सानिध्य  – डॉ. देवेन्द्र माँझी / सुभाष चन्दर / अनिल मीत / डॉ. पूरन सिंह  /  डॉ. श्रीमती प्रेम सिंह / एस.जी.एस. सिसोदिया / राजेन्द्र राज /  गिरीश चावला / डॉ. अरविन्द त्यागी /  श्रीमती शकुन्तला मित्तल / सुधाकर पाठक / श्रीमती अलका सिन्हा श्रीमती चन्चल पाहुजा / संजय 'शाफ़ी' उपस्थित