संदेश

धोखेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा तो करेगी WTP आंदोलन

चित्र
जयपुर -Urbana Jewels Housing Society में रहने वाले ढाई सौ परिवार का बुरा हाल दिन भर भूखे -प्यासे,पानी ना कोई सुविधा। इस मौके पर WTP की संस्थापक मंजू सुराणा पहुंची और न्याय की उम्मीद की राहत दिलाते हुए उन सबको आश्वासन दिया की डब्ल्यूटीपी आपकी समस्याओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाएगी तथा स्थानीय थाना अधिकारी ने मुकदमा दर्ज नहीं करके फाइलें में ही एक परिवाद ले लिया इस से सोसायटी के लोग दुखी हैं।  सोसायटी में रहने वालों के साथ धोखेबाजी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा तो करेगी डब्ल्यूटीपी आंदोलन। इस में जिम्मेदार जीबीसीबी है आज सीएम से करेंगे थानेदार के खिलाफ शिकायत। थानेदार की मिली भगत से ढाई सौ परिवार को न्याय नहीं मिल रहा है we the people फाउंडर मंजू सुराणा ने न्याय दिलाने का जिम्मेदारी उठाई

धर्मेन्‍द्र प्रधान 12 नवंबर तक संयुक्‍त अरब अमीरात के दौरे पर

चित्र
  यूएई के राष्‍ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जाएद अल नाहयान के संरक्षण में आबूधाबी की राष्‍ट्रीय तेल कंपनी एडनॉक द्वारा प्रायोजित किया गया है।सम्‍मेलन आबूधाबी के राष्‍ट्रीय प्रदर्शनी केन्‍द्र में 10 से 14 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। एडीआईपीईसी तेल एंव गैस क्षेत्र का एक प्रमुख सम्‍मेलन है जिसमें तेल एंव गैस क्षेत्र की बड़ी वैश्विक कंपनियों और विभिन्‍न देशेां के तेल और गैस मंत्रियों और नीति निर्माताओ सहित 145000 प्रतिभागी हिस्‍सा ले रहे हैं। पेट्रोलियम एंव प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, एक आधिकारिक और व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल के साथ,10 से 12 नवंबर तक  संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर रहेंगे।  उन्हें यूएई के राज्य मंत्री और एडनॉक कंपनी के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी डा.सुल्तान अहमद अल जाबिर द्वारा 11 नवंबर को अबू धाबी में आयेाजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय पेट्रोलियम प्रदर्शनी और सम्मेलन (एडीआईपीईसी) के उद्घाटन मंत्रिस्तरीय सत्र में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। यूएई की अपनी यात्रा के दौरान प्रधान का वहां के ऊर्जा और उद्योग मंत्री पेट्रोलियम और डा.मोहम्‍मद फराज अल मजरूई

GES 2019 में 100 देशों के भाग लेने की उम्‍मीद

चित्र
बंगलूरू -  इंडोनेशिया, विएतनाम, नेपाल, श्रीलंका, जापान, मालदीव, सऊदी अरब, न्‍यूजीलैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और कोरिया से आने की उम्‍मीद है। जीईएस 2019 में 100 देशों के विदेशी शिष्‍टमंडलों एवं भारत के 15 राज्‍यों के प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्‍मीद है। भारत बौद्ध परिपथ, रोमांचक खेलों एवं कैंपिंग पर्यटन जैसे उत्‍कृष्‍ट पर्यटन को बढ़ावा देने की भी उम्‍मीद कर रहा है। उत्‍तर प्रदेश मुख्‍य रूप से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए साझीदार राज्‍य है और जीईएस 2019 में इसका अलग से राज्‍य मंडप होगा। दुनिया भर के उद्योगों एवं सरकारों के साथ जुड़ने के उद्देश्‍य से और भारत और शेष विश्‍व के बीच सेवाओं में व्‍यापार के वृहत्‍तर आदान प्रदान को बढ़ावा देने के लिए वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्‍य विभाग ने सेवा निर्यात संवर्द्धन परिषद (एसईपीसी) और भारत उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से एक समर्पित मंच, सेवाओं पर वैश्विक प्रदर्शनी (जीईएस) का सृजन किया है, जो एक वार्षिक कार्यक्रम है।  जीईएस 2019 का पांचवां संस्‍करण कर्नाटक के बंगलूरू में 26 से 28 नवंबर, 2019 तक आयोजित किया जा रहा है। यह

पगड़ी और तलवार से सम्मानित होने वाली पहली फिल्मी हस्ती बनीं अक्षरा सिंह

चित्र
यह सम्मान अक्षरा सिंह को क्षत्राणी अक्षरा बनाने वाला है, जिससे वे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इस बारे में वे कहती हैं कि बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती पर मुझे जिस तरह से सम्मानित किया गया, वो अद्भुत है। मैंने कभी ये सोचा नहीं था कि मुझे इस तरह से वहां सम्मानित किया जाएगा, जिस तरह पूर्व में दिग्गज हस्तियों को सम्मानित किया जाता रहा है। इस प्यार और दुलार के लिए आरा की महान जनता ने मुझे अपना ऋणी बना लिया। यह मेरे लिए फक्र और गर्व करने वाला है। पगड़ी और तलवार के साथ सम्मान ने मुझे मेरे आत्मविश्वास को और बढ़ाया है। बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती पर पगड़ी और तलवार से सम्मानित होने वाली पहली फिल्मी हस्ती बनीं अक्षरा सिंह ये सम्मान अब तक किसी हीरो को भी नहीं मिला शो क्वीन अक्षरा सिंह को बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती आरा में तलवार और पगड़ी के सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की उपाधि से भी विभूषित किया गया। अक्षरा इस सम्मान को पाने वाली पहली फिल्मी कलाकार हैं। इससे पहले यह सम्मान अब तक सिर्फ बड़े - बड़े नेताओं और अन्य क्षेत्र के दिग्गजों को मिलता रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री 

राम मंदिर पर सिंगर खुशबू उत्तम ने गाया शानदार गाना

चित्र
राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और उसके बाद अपने गाने 'एक टाली राजा जी ईंटा ले के जाना' को मिल रहे रेस्पांस से खुशबू उत्तम बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले का सम्मान पूरे देश की जनता कर रही है। यह देश में हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों से जुड़ी आस्था का मामला था, कि राम मंदिर अयोध्या में बने। इस पर विवाद था, जो अब हल हो गया। इससे मैं बेहद खुश हूं। अब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, उसके लिए जनजागृति को समर्पित मेरा यह गाना है। गाना लोगों को पसंद आ रहा है, यह मेरे लिए दुगनी खुशी की बात है। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री हर मौके को अपने संगीत को बड़ी संजीदगी से भुनाती है। ऐसा एक बार फिर तब हुआ, जब सुप्रीम कोर्ट ने वर्षों से चले आ रहे अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद का निपटारा आसानी से कर दिया और कोर्ट ने राम मंदिर बनाने का फैसला दिया। कोर्ट के इस फैसले से खुश भोजपुरी की लोकप्रिय सिंगर खुशबू उत्तम ने राम मंदिर पर अब तक का शानदार गाना गाया है, जो लोगों के बीच खूब वायरल भी हो रहा है। गाने के बोल हैं - एक टाली राजा जी ईंटा लेके जाना। खुशबू उत्तम का यह गाना बेहद कर्णप्रिय है। इसमें

40 हजार व्यापारी संगठन कैट के नेतृत्व में आंदोलन में शामिल होंगे

चित्र
भारत में खुदरा व्यापार 7 करोड़ से अधिक छोटे व्यापारियों द्वारा संचालित किया जाता है, जो लगभग 45 लाख करोड़ रु का सालाना कारोबार करते हैं और यह क्षेत्र देश में लगभग 40 करोड़ लोगों को रोजगार देता है। नयी दिल्ली - अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ यह राष्ट्रव्यापी आंदोलन 13 नवंबर से शुरू होगा और 10 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगा। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन, अल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया एल्युमिनियम यूटेंसिल्स मैन्युफैक्चरर्स, ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स मर्चेंट्स एसोसिएशन, टॉयज़ एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, ड्रग डीलर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, फेडरेशन ऑफ़ इलेक्ट्रिकल गुड्स एंड अप्लायंस एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ़ हार्डवेयर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित देश के 40 हजार व्यापारी संगठन कैट के नेतृत्व में इस आंदोलन में शामिल होंगे ! देश भर में व्यापारिक समुदाय अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट और अन्य ई कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ जो कानून को दरकिनार कर सरकार की एफडीआई नीति के प्रेस नोट नंबर 2 का उल्लंघन कर रहीं  हैं के खिलाफ एक आक्रामक राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुर

निरहुआ की ''मुकद्दर का सिकंदर'' का फर्स्ट लुक आउट

चित्र
यह भोजपुरी मुकद्दर का सिकंदर पहली बॉयोपिक फिल्म है। इस बायोपिक फिल्म का निर्माण बड़े स्‍केल पर किया गया है। यह फिल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। फिल्म के लेखक व निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। फिल्‍म के कर्णप्रिय गानों का संगीतकार लियाकत अजमेरी ने संगीत दिया है और प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह और सुमित चन्द्रवंशी ने लिखा है। छायांकन प्रमोद पांडेय, नृत्य संजय कोर्वे व प्रसून, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन अशफाक मकरानी, कला नज़ीर शेख का है। जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ स्टारर भोजपुरी सिनेमा की पहली बायोपिक फिल्म मुकद्दर का सिकंदर का फर्स्ट लुक आउट गया है। फिल्म के पहले पोस्टर में दिनेशलाल यादव निरहुआ सफेद पोशाक में पिस्तौल लिये हुए खामोश बैठे दिख रहे हैं। पोस्टर के नीचे कुछ लोगों पर राइफलधारी बंदूक ताने हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में स्लोगन जिसका नाम सुनते ही बंद तिजोरी के ताले खुल जाया करते थे... लिखा हुआ है, जोकि बहुत कहने का संकेत है। इस पहले पोस्टर के लुक की काफी सराहना की जा रही है। यह पोस्टर सुर्खियां बटोर रहा है। एस.के. फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में