संदेश

आज तंत्र यंत्र और षड़यंत्र का बोलबाला है, जिसने इस विद्या को सीख लिया वह परांगत व्यक्ति

चित्र
लेखक > विजय सिंह बिष्ट बदलता परिवेश,समय समय पर संसार में कई परिवर्तन हुए हैं। कुछ प्राकृतिक होते हैं और कुछ मानवीय परिवर्तन कहलाते हैं। आदिकाल का इतिहास जिसमें मानव चेतना का समय कहा जा सकता है सतयुग में उसे नामित किया गया। उस समय के लोगों का आचरण मात्र सत्य पर निर्भर था, शिक्षा प्रणाली मंत्र प्रधान थी, वेदों  और ऋचाओं का अध्ययन भी बोधगम्य करना होता था।लेखन कार्य भोज पत्रों  अथवा शिला लेखों पर आधारित था। शिक्षा आचार्यों और मंत्र दृष्टाओं पर गुरुकुल या आश्रमों में दी जाती थी। इसके उदाहरण मिलते हैं  श्री राम की धनुष विद्या ,पुष्पक विमान का चालन ,तीर कमान का अभिमंत्रित होकर चलाना। रिद्धि सिद्धि के प्राप्त होने पर हनुमान जी का आकार प्रकार बढ़ाना,मात्र मंत्र शक्ति थी। त्रेतायुग में मंत्र दान गुरु दक्षिणा के आधार पर शिष्ठ समाज का निर्माण हुआ। द्वापर में मंत्र के साथ तंत्र विद्या का प्रादुरभाव हुआ, इसमें वेद के साथ लवेद और सत्य के साथ असत्य  का उद्भव भी होने लगा। राज्य प्राप्ति के लिए समय समय पर शकुनि और द्रुयोधन का छल कपट, जोड़ तोड़ की राजनीति तंत्र पर आधारित हो गई। भगवान श्री कृष्ण का सार

37 Street Children's सरकारी स्कूल में हुआ दाखिला

चित्र

Guru Nanak DevJi 550th.PrkashParv,गुरु नानक जयंती

चित्र

आने वाले वक्त के अंदर जनता और सबक सिखाएगी CM अशोक गहलोत

चित्र
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ विशेष संवाददाता की हुई बातचीत के कुछ अंश आपके लिए प्रस्तुत हैं।   सवाल: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया है क्या जल्दबाजी की है? जवाब : नियत अच्छी नहीं लगती है, महाराष्ट्र बहुत महत्वपूर्ण राज्य है देश का उसमें अगर हंग असेंबली आ गई तो राज्यपाल महोदय की ड्यूटी थी कि वह कम से कम कि कैसे स्थिति संभल सकती है, किस प्रकार स्थाई गवर्नमेंट बन सकती है, उसकी बजाय जल्दबाजी में उन्होंने पहले बुलाया शिवसेना को और टाइम दे दिया, टाइम बाउंड 7:30 यह कहां लिखा हुआ है, आपने 2 दिन 3 दिन, 7:30 टाइम दिया और इंतजार किया 7:30 कब हो और immediately रिएक्शन दे दिया अगली एनसीपी को बुलाएंगे और बाद में एनसीपी का मामला क्या हुआ सबको मालूम है देश को मालूम है। अब जो ध्वनियां निकल रही है मिस्टर राणे जो पहले कांग्रेस में थे, शिवसेना में थे और अब वह बीजेपी में है वह कहते हैं कि हम तो साम दाम दंड भेद कुछ भी करेंगे सरकार बनाएंगे आप सोच सकते हो कि देश किस दिशा में जा रहा है, उस रूप में आज मोदी जी, अमित शाह जी और यह एनडीए गवर्नमेंट देश को चला रही है, पूरा मुल्क देख रहा है इनको झटक

गुरु नानक देव जी ने 'सरबत दा भला' यानी 'सभी की भलाई' के लिए काम किया~राष्ट्रपति

चित्र
नयी दिल्ली - गुरु नानक देव जी का जीवन और शिक्षाएं संपूर्णता को प्रेम, त्‍याग, समानता और सद्भाव के आदर्शों से अवगत कराती हैं। उन्होंने ज्ञान का प्रकाश फैलाया और सभी को भेद  मानव भाव तथा कर्मकांडों से मुक्त होने के लिए प्रेरित किया और 'सरबत दा भला' यानी 'सभी की भलाई' के लिए काम किया। उन्‍होंने नाम जपो, कीरत करो और वंड छको' का संदेश दिया है, जिसका अर्थ है: ईश्वर के नाम का जप करो, ईमानदारी और मेहनत के साथ अपनी जिम्‍मेदारी निभाओ और जो कुछ भी कमाते हो उसे जरूरतमंदों के साथ बांटो। उन्‍होंने पूरी मानता के लिए यह आह्वान किया था। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरु नानक देव जी के जन्‍म दिवस की देश के नागरिकों को अपनी शुभकामनांए दी हैं। अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा कि गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के शुभ अवसर पर मैं देश और विदेश में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों विशेष रूप से सिख समुदाय के भाई और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।  गुरु नानक देव जी ने महिलाओं के सम्मान की आवश्यकता पर जोर दिया। वे एक आदर्श पारिवारिक व्यक्ति थे, जो एक संतों की तरह रहे और उन्‍होंने पूरी

कुशीनगर महोत्‍सव में अक्षरा सिंह सम्‍मानित

चित्र
' कुशीनगर महोत्सव ' में 'बेस्‍ट एक्‍ट्रेस और बेस्‍ट सिंगर फीमेल' के अवार्ड लेकर खुश अक्षरा सिंह ने मंच से शिवपाल यादव और अजीत अंजुम के साथ माहोत्‍सव के आयोजनकर्ता विनय राय का आभार जताया। उन्‍होंने कहा कि यह मेरे लिए भोजपुरी सामज का प्‍यार है कि मुझे इस सम्‍मान के लिए चुना गया। यह निश्चित ही मेरे आत्मबल को प्रोत्साहित करेगा और मेरे लिए मार्गदर्शन बनेगा। एक कलाकार को जब उसके काम के प्रति सम्‍मान मिलता है, तब वह और अच्‍छा करने के लिए प्रेरित होता है।   उत्तर प्रदेश के चर्चित 'कुशीनगर महोत्सव' में भोजपुरी सुपर गर्ल अक्षरा सिंह को 'बेस्‍ट एक्‍ट्रेस और बेस्‍ट सिंगर फीमेल' के अवार्ड से नवाजा गया। उन्‍होंने यह सम्‍मान यूपी के दिग्‍गज नेता शिवपाल यादव और वरिष्‍ठ पत्रकार अजीत अंजुम के हाथों दिया गया। अक्षरा को यह सम्‍मान भोजपुरी सिनेमा और संगीत में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए दिया गया। इस मौके पर देश भर के गई गणमान्‍य लोग मौजूद रहे, जो इस अवार्ड समारोह के गवाह बने।   अक्षरा सिंह ने कहा कि मैं हमेशा से अपने काम पर फोकस्‍ड हूं। लाइफ में स्‍ट्रगल भी है, फिर भी अपने चाहन

मधुकर आंनद का दर्द भरा गाना ‘कहाँ कहाँ भागे मनवा’ रिलीज

चित्र
गाना ' कहाँ कहाँ भागे मनवा ' के लिरिक्‍स रायटर संतोष पुरी हैं और यह गाना बहुचर्चित म्‍यूजिक कंपनी वेब म्‍यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। हालांकि इस गाने का सिर्फ ऑडियो अभी जारी किया गया है, जिसको खेसारीलाल यादव और मधुकर आनंद के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। गाना के वीडियो डायरेक्‍टर राजू और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। वहीं, गाना 'कहाँ कहाँ भागे मनवा' को मिल रही सफलता से उत्‍साहित मधुकर आनंद ने अपने श्रोताओं का आभार जताया और कहा कि यह गाना मेरे दिल के करीब है। म्‍यूजिक डायरेक्‍टर मधुकर आनंद म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं है, यही वजह है कि जब उनका एक दर्द भरा गाना यू-ट्यूब पर रिलीज होते वायरल हो गया। गाना के बोल है - 'कहाँ कहाँ भागे मनवा', जिसे खुद मधुकर आनंद ने अपनी आवाज में डब कराया है। इस गाने की खास बात ये है कि गाना भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव की अपकमिंग भोजपुरी फिल्‍म 'मेरी जंग- मेरा फैसला' का है, जो जल्‍द ही बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। मधुकर आनंद ने कहा कि 'कहाँ कहाँ भागे मनवा' गाना मेरे लिए