संदेश

युवा कवि की राष्ट्रवादी कविता

चित्र

Marriage Anniversary of Madan Gopal

चित्र

डॉ.अनीता भटनागर जैन द्वारा बच्चों के लिए लिखित तीन पुस्तकों का विमोचन

चित्र
नयी दिल्ली - डॉ.अनीता भटनागर की कुम्भ पर बच्चों की पहली कहानी पुस्तक है, जिसे नेशनल बुक ट्रस्ट ने प्रकाशित किया है। इस पुस्तक के माध्यम से बच्चे अपनी संस्कृति और सामाजिक मूल्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। गरम पहाड़ पर्यावरण पर तीन कहानियों (गरम पहाड़, सोन चिड़िया तालाब तथा पोलिथिन की प्रलय) कहानियों का संकलन है। दिल्ली की बुलबुल के बारे में डॉ. अनीता ने कहा कि यह पर्यावरण तथा बच्चों के लिए नैतिकता पर 10 लघु कहानियों का संकलन है। उन्होंने बताया कि दिल्ली की बुलबुल का विमोचन पहले हिन्दी में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक किया था। आज मानव संसाधन विकास मंत्री ने इसका सिंधी संस्करण लांच किया। डॉ.अनीता भटनागर जैन के 40 से अधिक कृतियां प्रकाशित हैं। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आयोजित एक समारोह में लोकप्रिय लेखिका डॉ. अनीता भटनागर जैन द्वारा बच्चों के लिए लिखित तीन पुस्तकों – कुम्भ, गरम पहाड़ तथा दिल्ली की बुलबुल (सिंधी संस्करण) का विमोचन किया। तीनों पुस्तकें बच्चों के लिए कहानी संग्रह हैं और इसमें पर्यावरण तथा सामाजिक, सांस्कृतिक, एकता औ

पांच सैनिक स्‍कूलों में 2020-21 के लिए छात्राओं के नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

चित्र
पांच सैनिक स्‍कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा-6 में छात्राओं के नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। ये स्‍कूल चंद्रपुर (महाराष्‍ट्र), बीजापुर (कर्नाटक), कोडागू (कर्नाटक), कालीकिरी (आंध्रप्रदेश) और घोराखाल (उत्‍तराखंड) में हैं।       ऑनलाइन आवेदन फॉर्म  www.sainikschooladmission.in . पर उपलब्‍ध है। इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए वेबसाइट पर मॉर्डन प्रश्‍न पत्र भी उपलब्‍ध हैं। पंजीकरण की अंतिम तारीख 6 दिसम्‍बर 2019 है। प्रवेश परीक्षा 5 जनवरी 2020 को होगी। नामांकन प्रक्रिया का विवरण इस प्रकार है-   योग्‍यता  ( उम्र ) परीक्षा का विषय और प्रश्‍नों की संख्‍या चयन प्रक्रिया 01, अप्रैल 2008 से 31 मार्च 2010 के बीच जन्‍म लेने वाली छात्राएं लिखित परीक्षा (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न) जिसमें शामिल है गणित (50) सामान्‍य ज्ञान (25) भाषा (25) बुद्धिमता  (25) लिखित परीक्षा में प्रदर्शन और मेडिकल फिटनेस के आधार पर चयन   और अधिक जानकारी के लिए आवेदक हेल्‍पलाइन नम्‍बर 7827969316 और 7827969318 पर सोमवार से शनिवार तक कार्य अवधि के दौरान कॉल कर सकते हैं। रक्षा मंत

मानव तस्‍करी रोकने के लिए भारत और म्‍यांमार के बीच द्विपक्षीय समझौता

चित्र
मानव तस्‍करी राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय जटिलता बन गई है। मानव तस्‍करी की जटिल प्रकृति की वजह से घरेलू, क्षेत्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर इससे निपटने के लिए बहुआयामी रणनीति की जरूरत है। मानव तस्‍करी रोकने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग की सख्‍त जरूरत है। भारत और म्‍यांमार के बीच सीमा नियंत्रण एजेंसियों और संचार के विभिन्‍न संगठनों के बीच सहयोग मानव तस्‍करी रोकने और क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने का एक प्रभावी साधन हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय कैबिनेट ने मानव तस्‍करी रोकने, पीडि़तों को छुड़ाने और उन्‍हें स्‍वदेश भेजने के लिए द्विपक्षीय सहयोग पर भारत और म्‍यांमार के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है। दोनों   देशों के बीच दोस्‍ताना संबंध को और मजबूत करना एवं मानव तस्‍करी को रोकने, पीडि़तों को छुड़ाने और उन्‍हें स्‍वदेश भेजने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाना।मानव तस्‍करी के सभी रूपों को रोकने के लिए सहयोग बढ़ाना और तस्‍करी के शिकार लोगों को सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान करना। दोनों देशों में मानव तस्‍करों और संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ त्‍वरित जांच और अभियोजन सु

फिटनेस के लिए तकनीकी मूल्यांकन तथा रिपोर्ट कार्ड तैयार करें

चित्र
यह सभी स्कूलों में उत्साहवर्द्धक रहा है। उन्होंने कहा कि फिटनेस के लिए एक तकनीकी मूल्यांकन और प्रगति रिपोर्ट कार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए, क्योंकि यह विद्यार्थी के जीवन का बहुत महत्वपूर्ण भाग है। हम अपने बच्चों को फिट देखना चाहते हैं। फिट बच्चे देश का भविष्य हैं। केन्द्रीय विद्यालय संगठन को फिट इंडिया प्लॉगिंग रन में भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। फिटनेस सप्ताह का उद्देश्य स्कूली बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन लाना है, ताकि वे निष्क्रिय स्क्रीन टाइम से सक्रिय फील्ड टाइम यानी कम्प्यूटर स्क्रीन से खुले मैदानों में जा सकें। फिट इंडिया मूवमेंट में देश के 22 हजार सीबीएसई स्कूल तथा तीन बोर्ड भाग ले रहे हैं। केन्द्रीय युवा कार्य तथा खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू ने नई दिल्ली के एंड्रयूजगंज केन्द्रीय विद्यालय में फिटनेस सप्ताह समारोह में भाग लिया। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने फिट इंडिया मूवमेंट के हिस्से के रूप में नवंबर के दूसरे, तीसरे और चौथे सप्ताह में फिटनेस सप्ताह मनाने की पहल की है। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त  संतोष कुमार माल, सीबीएस

जयपुर म्यूजिक स्टेज 2020 गायिका शुभा मुद्गल और ग्रैमी विजेता रिक्की केज देंगे दमदार प्रस्तुति  

चित्र
23-25 जनवरी 2020, होटल क्लार्क्स आमेर में हर शाम, जयपुर म्यूजिक स्टेज पर होगी जबरदस्त प्रस्तुति | आभा हंजुरा, परवाज़, गविन जेम्स, रिक्की केज, शुभा मुद्गल, ट्रांसग्लोबल अंडरग्राउंड जैसे विश्व-विख्यात कलाकार और लोकप्रिय बैंड जयपुर म्यूजिक स्टेज के 2020 के संस्करण में भागीदारी देंगे |   जब जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल अपने 13वें संस्करण की जोरशोर से तैयारी में लगा है, तब 'धरती के इस सबसे बड़े लिटरेरी शो' के समानांतर चलने वाले 'जयपुर म्यूजिक स्टेज' ने, अपने जबरदस्त कलाकारों की घोषणा की| भारत के दिल में बसे, और दुनिया के रंग में रंगे जयपुर म्यूजिक स्टेज पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार मिलकर संगीत के अनेकों रूपों को श्रोताओं के सामने पेश करेंगे| अपने आप में अनोखा, जयपुर म्यूजिक स्टेज 2020 विविधता, दक्षता और सामंजस्य से बना है| जयपुर म्यूजिक स्टेज पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में लोकप्रिय फ्यूज़न आर्टिस्ट आभा हंजुरा भी शामिल रहेंगी| जोशीली लाइव परफ़ॉर्मर, आभा अपने कश्मीरी पॉप नंबर 'हुकुस बुकुस' से सबके दिलों पर छा गई थीं| उनके गाने को 3.2 मिलियन व्यूज मिले थे और उसे पॉ

कैट ने एमनेस्टी स्कीम लाने का आग्रह किया

चित्र
अनाधिकृत   कालोनियों   के   नियमितीकरण   की   तर्ज   पर   सरकार   एक   कट   ऑफ   तिथि   के   साथ   एक   एमनेस्टी   स्कीम   ला   सकती   है   जिसमें   कटऑफ   डेट   पर   यथास्थिति   बनाए   रखने   का   प्रावधान   हो   और   इस   तिथि   के   अंतर्गत   आने   वाले   व्यापारियों   पर   कोई   भी   कार्रवाई   न   हो   बल्कि   यदि   कोई   कार्रवाई   हुई   है   तो   उसको   ठीक   कर   कट   ऑफ़   डेट   की   वास्तविक   स्तिथि   पर   लाया   जाए   । एमनेस्टी   स्कीम   के   अंतर्गत   आने   वाली   ऐसी   दुकान  /  क्षेत्रों   के   लिए   विकास   मानदंड   अलग   से   तय   किए   जा   सकते   हैं   और   एमनेस्टी   स्कीम   का   लाभ   उठाने   के   लिए   उचित   शुल्क   भी   निर्धारित   किए   जा   सकते   हैं  पहले   से   ही   सील   की   गई   दुकानों   को   दिल्ली   के   कारोबार   में   सामान्य   स्थिति   में   लाने   के   लिए   डी - सीलिंग   की   अनुमति   दी   जा   सकती   है।सरकार   का   यह   कदम   निश्चित   रूप   से   दिल्ली   के   व्यापारियों   को   एक   बड़ी   राहत   देगा   और   सरकार   को   कोई   राजस्व   नुकसान

लोकपाल का लोगो लांच

चित्र
नयी दिल्ली - लोकपाल के लोगो का शाब्दिक अर्थ लोग यानी जनता तथा पाल यानी जनता की देखभाल करने वाला है। लोगो संकेत देता है कि किस तरह लोकपाल विधि के अनुसार न्‍याय स्‍थापित करके भारत की जनता की रक्षा और देखभाल करता है। लोगो में लोकपाल (जजों की पीठ), जनता (तीन मानवी चित्र) निगरानी (आंख की पुतली बनाता अशोक चक्र) कानून (नारंगी रंग में पुस्‍तक का आकार) तथा न्‍यायिक (विशिष्‍ट संतुलन बनाकर नीचे तिरंगा रूप में दो हाथ) को दिखाया गया है। लोगो तिरंगा है जो लोकपाल के राष्‍ट्रीय भाव का प्रतिनिधित्‍व करता है। लोकपाल के अध्‍यक्ष न्‍यायमूर्ति पिनाकी चन्‍द्र घोष ने एक समारोह में लोकपाल का लोगो लांच किया। इस अवसर पर लोकपाल के सदस्‍य न्‍यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले (न्‍यायिक सदस्‍य), न्‍यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती (न्‍यायिक सदस्‍य), न्‍यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी (न्‍यायिक सदस्‍य), दिनेश कुमार जैन (गैर-न्‍याकि सदस्‍य) श्रीमती अर्चना रामसुन्‍दरम (गैर-न्‍यायिक सदस्‍य), महेन्‍द्र सिंह (गैर न्‍यायिक सदस्‍य), डॉ. इन्‍द्रजीत प्रसाद गौतम (गैर-न्‍यायिक सदस्‍य), लोकपाल सचिव वी.के. अग्रवाल, माईगॉव पोर्टल के सी

दक्षिण भारत के हिंदी साहित्यकार डॉ.शेख अब्दुल वहाब सम्मानित

चित्र
मेरठ , उत्तर प्रदेश - क्रांतिधरा साहित्य अकादमी द्वारा मेरठ स्थित आई.आई.एम.टी. यूनिवर्सिटी परिसर में  तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मेरठ साहित्यिक महोत्सव " मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल " आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जूनापीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद महाराज और जैन मुनि डॉ. लोकेश मुनि विराजमान हुए. इस भव्य उदघाटन समारोह में कनाडा से सरन घई , मारीशस से रामदेव धुरंधर , बेल्जियम से कपिल कुमार , जापान से डॉ. रमा शर्मा , ब्रिटेन से जय वर्मा, नेपाल से विधान आचार्य , डॉ. शवेता दीपति , हिमालिनी पत्रिका के प्रंबध निदेशक सच्चिदानंद मिश्रा आदि एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियो और मेरठ वासीयों के साथ साथ भारत के सभी राज्यों से वरिष्ठ व नवोदित कवि , लेखक , रंगमंच , पत्रकारिता , सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही. मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य ' वसुधैव कुटुंबकम ' की भावना और एक दूसरे से साहित्यिक , सांस्कृतिक व भावनात्मक रूप से जोडने की दिशा में एक सशक्त साहित्यिक सेतु का निर्माण करना है.   नवोदित साहित्यकार बन्धुओ को वरिष्ठ साहित्यकारों के सानिध्य में एक अंतर्र

बिभा कुमारी संग परिणय सूत्र में बंधे संजय भूषण पटियाला

चित्र
पटना - बिभा कुमारी के संग परिणय सूत्र में बंधे पीआरओ संजय भूषण पटियाला,पप्‍पू यादव समेत भोजीवुड ने दी बधाई। धूमधाम से पटना में संपन्‍न हुआ पीआरओ संजय भूषण पटियाला विवाहोत्‍सव   भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के डायनेमिक पीआरओ संजय भूषण पटियाला राजधानी पटना में बिभा कुमारी के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। इस दौरान उनके विवाहोत्‍सव में कई दिग्‍गज नेता, भोजपुरी इंडस्‍ट्री के चर्चित डायरेक्‍टर, एक्‍टर व प्रोड्यूसर समेत कई समाजसेवी शामिल हुए और वर – वधु को दांपत्‍य जीवन की शुरूआत के लिए ढ़ेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी।   संजय भूषण पटियाला को बधाई देने वालों में पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव, अभिनेता व नेता कुणाल सिंह, संजय यादव, राजकुमार आर पांडेय, आनंद बिहारी यादव, आदित्‍य मोहन, अनारा गुप्‍ता, प्रियंका महराज,राज चौहान ,पंकज केसरी, विनोद यादव, ग्‍लोरी मोहंन्‍ता, तृषा खान, के के गोस्‍वामी, अली खान, आजाद सिंह, विवेक सिंह, अरविंद आनंद, इंदु सोनाली, खुशी गुप्‍ता, ट्यूलिप सिंह, कुणाल आदित्‍य, अरूण सिंह काका, आर आर पंकज, शिवा देवनाथ, मनोज राणा, शैलेंद्र राणा, दीप श्रेष्‍ठ, किरण कांत वर्मा, संत

फिल्‍म ‘अगुआ’ में अमरीश सिंह का दिखेगा जलवा

चित्र
मुंबई - फिल्‍म भोजपुरी समाज में दो परिवार के बीच रिश्‍ते कराने वाले को अगुआ कहते हैं। इस यूनिक कंसेप्‍ट पर यह फिल्‍म बन रही है। इसमें अमरीश सिंह का किरदार काफी अहम है। फिल्‍म के निर्देशक रितेश ठाकुर हैं। प्रोड्यूसर अनिल काबरा की भोजपुरी फिल्‍म 'अगुआ' की शूटिंग मुंबई के पनवेल स्थित गुप्‍ता स्‍टूडियो शुरू हो गई है। इस फिल्‍म में अभिनेता अमरीश सिंह भी मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्‍म में अमरीश सिंह का किरदार बेहद अहम है।    अमरीश सिंह ने इस फिल्‍म को खास बताया है और कहा कि उनकी इच्‍छा थी कि वे अनिल काबरा की फिल्‍मों में काम करें, जो इस फिल्‍म से पूरी हो रही है। फिल्‍म की पटकथा काफी स्‍ट्रांग है, जो उन्‍हें बेहद पसंद आयी है। यह एक बेहद सामाजिक और पारिवारिक फिल्‍म है। फिल्‍म हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आने वाली हैं। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म 'अगुआ' भोजपुरी में अपने तरीके का एक अलग सब्‍जेक्‍ट है, जो दर्शाता है कि भोजपुरी फिल्‍मों में भी विविधताएं आने लगी हैं। यहां भी कंसेप्‍ट पर काम हो रहा है।   उन्‍होंने अपनी आगामी रिलीज होने वाली फिल्‍म 'लव मै

फिल्म "लवर पॉइंट" में अभिनेत्री पूजा पोद्दार की जबरदस्त एक्टिंग

चित्र
हिंदी फिल्म लवर पॉइंट इन दिनों उत्तर प्रदेश झांसी के सिनेमा घरों में दिखाई जा रही है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर सचिन गोस्वामी ने खास बातचीत में उन्होंने बताया कि यह एक हॉरर फिल्म है, यह फिल्म दर्शकों को देखना जरूर चाहिए।  इसका सस्पेंस मनोरंजन से भरपूर और बेहतरीन तरीके से विभिन्न लोकेशन पर सूट की गई है।   यह फिल्म मुंबई मेरठ आदि सिनेमा घरों में पहले ही काफी लोगों द्वारा पसंद की जा चुकी है। इस फिल्म में अभिनेत्री पूजा पोद्दार की प्रभावशाली भूमिका है।  इस फिल्म के प्रोड्यूसर सचिन गोस्वामी का फ़िल्मी क्षेत्र में अच्छा अनुभव है वह हिंदी सीरियल में भी काम कर चुके हैं उनका कहना है कि अगर जुनून और उम्मीदें है तो आदमी कुछ भी कर सकता है। यह अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले और भी फिल्म बनाने की योजना बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपनी अगली योजना और प्रोजेक्ट का एलान करेंगें।