संदेश

कैनन इंडिया ने अपना लेटेस्ट मिररलेस कैमरा EOS M200 मार्किट में उतारा

चित्र
EOS M200 में खासकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और व्लाॅगर्स के लिए अनेक खूबियों के अलावा इसमें ड्युअल पिक्सल सीमाॅस एएफ,4के वीडियो,वर्टिकल वीडियो एवं आई डिटेक्शन एएफ है कैनन इंडिया ने अपना लेटेस्ट मिररलेस इंटरचेंजिएबल लेंस कैमरा,ईओएस एम200 शिप करना शुरू कर दिया। यह अब भारतीय स्टोरों पर सभी टैक्सों सहित 43,995 रु.में मिलेगा। नया ईओएस एम200 कैमरा कैनन की ईओएस एम सीरीज़ के मिररलेस कैमरों में शामिल हो जाएगा,जो लार्ज एपीएस-सी सेंसर युक्त हैं और छोटे फाॅर्म फैक्टर में बेहतरीन परफाॅर्मेंस देते हैं।  लाॅन्च के अवसर पर काजुतदा कोबायाशी प्रेसिडेंट एवं सीईओ,कैनन इंडिया ने कहा ''देश के अग्रणी इमेजिंग ब्रांड के रूप में हमारा निरंतर प्रयास है कि हम देश में फोटोग्राफी की उभरती संस्कृति का विकास करें। सोशल मीडिया की शुरुआत के साथ हमारा उद्देश्य खास मिलेनियल्स के लिए तैयार किए गए अपने उत्पादों की श्रृंखला द्वारा फोटोग्राफी की खुशी को उन तक पहुंचाना है। हमारे नए ईओएस एम200 द्वारा हमारा उद्देश्य उभरते  फोटोग्राफर्स  को  अपने  रचनात्मक  आयाम  के  विस्तार में समर्थ  बनाना  तथा  स्मार्टफोन फोटोग्राफी

नव-निर्माण के लिए समर्पित है ब्रह्माकुमारी संस्था - अश्विनी कुमार चौबे

चित्र
गुरूग्राम - विश्व के नव निमार्ण के लिए समर्पित है ब्रह्माकुमारीज़ संस्था,यह विचार राज्यमंत्री, अश्विनी कुमार चौबे , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने भोड़ाकलां स्थित ओम् शान्ति रिट्रट सेन्टर के 19वें वार्षिक उत्सव पर व्यक्त किये। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि संस्था विश्व में मानवता के चारित्रिक, नैतिक और आध्यात्मिक विकास के द्वारा नये मापदण्ड स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ मानवीय मूल्यों को जीवन में धारण करना ही वास्तव में धर्म है। भारत सदैव से ही धर्मनिष्ठ राष्ट्र रहा है। जिसको फिर से ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा पुनर्स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाहरी स्वच्छता के साथ-साथ मन और बुद्धि की स्वच्छता भी ज़रूरी है। जब विचार स्वच्छ होगा तभी वातावरण स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भी महात्मा गाँधी के स्वच्छता अभियान के सपने को साकार करने का कार्य कर रही है। पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं काफी समय से ओ.आर.सी से जुड़ा हुआ हूँ। उन्होंने कहा कि मैं जब भी जीवन की परिस्थितियों से विचलित हुआ, तब-तब यहाँ आ

स्मार्ट सिटी की परिभाषा को परिभाषित ही नहीं किया गया - प्रोफेसर अमिता सिंह

चित्र
नयी दिल्ली -स्पेशल सेंटर फॉर डिजास्टर रिसर्च जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के द्वारा “ आपदा प्रबंधन स्मार्ट सिटी ” विषय के विषय पर 3 दिन की संगोष्ठी आयोजित की गई। यह कार्यक्रम इंस्टीट्यूट फॉर स्टडीज इन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वसंत कुंज में आयोजित किया गया। इस संगोष्ठी को स्मार्ट सिटी मिशन मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स भारत सरकार के साथ आयोजित करवाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री द्वारा 2015 में शुरू “स्मार्ट सिटी मिशन” को नागरिक सहभागिता को मद्देनजर रखते हुए आयोजित किया गया, स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत केवल तकनीकी संसाधनों पर ध्यान केंद्रित किया गया हैं, परंतु सामाजिक पक्ष को इतनी महत्वता नहीं दी गई। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, यूनेस्को नेट एक्सप्लो, स्मार्ट सिटी एक्स लेटर ग्रुप पेरिस, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट, नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, इंडस्ट्री एंड एकेडमिक एक्सपर्ट, की भागीदारी रही। एससीडीआर की फाउंडर चेयरपर्सन प्रोफेसर अमिता सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि स्मार्ट सिटी की परिभाषा को अभी परिभ

नागरिकता (संशोधन) विधेयक देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं - शाह

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि रोहिंग्या को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। शाह ने यह भी कहा कि देश के सभी अल्पसंख्यकों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी सरकार के होते हुए इस देश में किसी भी धर्म के नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है, यह सरकार सभी को सुरक्षा और समान अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका यह भी कहना था कि भारत का संविधान ही नरेंद्र मोदी सरकार का धर्म है। शाह ने बताया कि भारत में मुस्लिम 1951 में 9.8% था जो आज 14.2 3% है जो इस बात का सबूत है कि भारत में धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता है। शाह ने कहा कि यदि पड़ोस के देशों में अल्पसंख्यकों के साथ प्रताड़ना हो रही है, उन्हें सताया जा रहा है तो भारत मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकता। शाह का कहना था कि भारत में किसी तरह की रिफ्यूजी पॉलिसी की जरूरत नहीं है। अमित शाह ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी सरकार है ना लम्हों की खता होगी, न सदियों तक सजा पाएंगे ।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 को लोकसभा में प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह संशोधन देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है। शाह ने क

हर धर्म अपने को दूसरे से महान समझता है

चित्र
विजय सिंह बिष्ट भारतीय संस्कृति और सिद्धांत नैतिक रूप से यह स्वीकार नहीं करते कि मां भारती की गोद में रहने वाला हर भारतीय एक है। इस शिक्षा की इतनी कमी है कि हर धर्म अपने को दूसरे से महान समझता है। जातियों में बंटा हुआ इंसान सामान्य रूप से यह नहीं जानते कि वह पहले भारतीय हैं भारतीय ये भूल चुके हैं कि 1400साल पहले वे सब एक ही धर्म के लोग थे। अब ऐसा लगता है कि हम हिंदू, मुस्लिम ईसाई मिशनरियों में बंटे रोग पीड़ित भारतीय हैं। इस बंटवारे ने एक बीमार संस्कृति का रस और रूप धारण कर असमानता में परिणित करने में एक दूसरे के विपरीत कर दिया। यही कारण है विभिन्न विचारों ने भारत में भ्रष्टाचार की जड़ें जमाने में भारतीयों को असहज ही भ्रष्टाचारी बना डाला। भारतीय भ्रष्ट व्यक्ति का विरोध करने के बजाय उसे स्वीकार कर लेता है। यही कारण है कि हर भारतीय के मन में ईश्वर के प्रति भी यही भाव जागृत होता है। वह मंदिर मस्जिद जाकर ईश्वर को भी अपनी भ्रष्टाचारी  भेंट ही अर्पित करता है। मैंने संसार के भ्रष्टाचार मुक्त देशों में शीर्ष पर गिने जाने वाले न्यूजीलैंड के लेखक ब्रायन का एक लेख पढ़ा था , जो भ्रष्टाचार की समीक्ष

जॉनसन के बेबी पाउडर में नहीं है एस्बेस्टस : बताया पूर्ण रूप से सुरक्षित

चित्र
जॉनसन एंड जॉनसन कंज्यूमर इंक (कंपनी) ने साफतौर पर कहा है कि उसका जॉनसन बेबी पाउडर सुरक्षित है और एस्बेस्टस से पूरी तरह मुक्त है। पूर्व में यू.एस. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) की व्यापक जांच के दौरान जॉनसन के बेबी पाउडर की एक बोतल के नमूने में एस्बेस्टस का स्तर (0.00002 प्रतिशत से अधिक नहीं) मिलने की रिपोर्ट सामने आई थी। दो थर्ड-पार्टी लैब द्वारा दिखाए गए परीक्षण में कहा गया कि एस्बेस्टस उस एकल बोतल में मौजूद नहीं थे, जिसकी जांच एफडीए की अनुबंधित लैब एएमए एनालिटिकल सर्विसेज इंक (एएमए) ने की थी, और न ही यह उस तैयार लॉट के नमूनों में मौजूद था, जिस लाॅट में यह बोतल थी। इसके अतिरिक्त, कंपनी की जांच से पता चला कि एएमए में परीक्षण प्रोटोकॉल मानक अभ्यास से अलग था और एएमए ने अपने प्रयोगशाला परीक्षण पद्धति द्वारा आवश्यक पूर्ण एस्बेस्टोस पुष्टि को निष्पादित भी नहीं किया था। कंपनी की जांच में निष्कर्ष निकाला गया है कि एफडीए की जांच में रिपोर्ट किए गए परिणामों के लिए सबसे संभावित मूल कारण एएमए प्रयोगशाला में परीक्षण का नमूना विकार और/या विश्लेषक त्रुटि का होना था। कंपनी ने कहा, ''हमा

बूंदी जिले में मधुमक्खी पालन के 500 बक्सों, बर्तन बनाने की 500 चाकों और चमड़े की 500 किटों का वितरण

चित्र
मधुमक्खी पालन, मिट्टी के बर्तन बनाने और चमड़ा उद्योग को दोबारा जीवित करने के लिए केवीआईसी एक जनांदोलन का नेतृत्व कर रहा है। आयोग ने पिछले 2 वर्षों के दौरान मधु मिशन, कुम्हार सशक्तिकरण मिशन और लेदर मिशन के जरिये यह कार्य कर रहा है। आयोग ने अब तक लगभग 1.15 लाख बी-बॉक्स, 13,000 बिजली चालित चाकों और चमड़े की 2500 किटें वितरित की हैं। इस तरह आयोग ने 17,000 मधुमक्खी पालनकर्ताओं, 52,000 कुम्हारों और 2,500 चर्मकारों के लिए रोजगार का सृजन किया है। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर और समाज के कमजोर वर्ग को सहायता देने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने राजस्थान के बूंदी जिले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मधुमक्खी पालन के 500 बक्सों, मिट्टी के बर्तन बनाने की 500 चाकों और चमड़े की 500 किटों का वितरण किया। इस अवसर पर केवीआईसी के अध्यक्ष वी. के. सक्सेना और विधायक अशोक डोगरा उपस्थित थे। केवीआईसी के प्रयासों की सराहना करते हुए ओम बिरला ने कहा, 'बापू ने ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें उनके द्वार पर आजीविका के अवसर प्रदा

राजू सिंह "माही" एक साथ पांच फिल्मो में आएंगें नज़र

चित्र
भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में नए ट्रेंड को स्‍थापित करने के मकसद से इंडस्‍ट्री में आये निर्माता सुनील जागेटिया एक बार फिर सभी को हैरान करने वाले हैं, वे एक साथ पांच – पांच फिल्‍मों की शूटिंग करने वाले हैं। सुनील जागेटिया व अभिनेता राजू सिंह माही ने बताया कि ये पांचों फिल्‍में अगले साल 2020 में फरवरी से शुरू होगी, जिसमें कई नए कलाकारों को मौका मिल सकता है। इन पांचों फिल्‍मों का निर्माण सारा फिल्म्स एंड एंटरटेमेंट हाउस के बैनर तले किया जायेगा। शूटिंग राजस्‍थान में होगी। सुनील जागेटिया के आगामी प्रोजेक्‍ट से भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री को एक उम्‍मीद बंध गई है। हाल ही में निर्माता सुनील जागेटिया ने तीन – तीन फिल्‍मों की शूटिंग पूरी की है, जिसमें गोरखपुर सांसद सह अभिनेता रवि किशन और राजू सिंह माही लीड रोल में नजर आ रहे हैं। ये तीन फिल्‍में थी ओम जय जगदीश, बड़े मिया – छोटे मिया और गुमराह। जिसमें "गुमराह" कंप्लीट है और दो फिल्मों "बड़े मिया छोटे मिया " व "ओम जय जगदीश" का सेकेंड सदुल 16 दिसम्बर से राजस्थान की वादियों में स्टार्ट होगा। सुनील जागेटिया देश के प्रधानमंत

CCTV Camera से महिलाओं की सुरक्षा में इज़ाफ़ा होगा CM Kejriwal

चित्र

ब्रह्मा बाबा ने आजीवन तराशने का काम किया President Kovind

चित्र

दिल्ली हाट "आदि महोत्सव" में 20 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री

चित्र
इस 15 दिनों के आदि महोत्सव की विषय वस्तु थी : जनजाति संस्कृति, शिल्प, कुजिन और वाणिज्य की आत्मा का उत्सव। इस उत्सव में 240 स्टालों के माध्यम से जनजातीय हस्तशिल्प, कला, चित्रकारी, कपड़े, आभूषण इत्यादि की प्रदर्शनी-सह-बिक्री दिखाई गई।  नई दिल्ली के दिल्ली हाट में आयोजित राष्ट्रीय आदि महोत्सव ने रिकॉर्ड उपस्थिति और बिक्री दर्ज की है। इस महोत्सव को शानदार सफलता मिली 500 से अधिक जनजातीय कारीगरों ने 20 करोड़ रुपये का कारोबार किया। 500 से अधिक जनजातीय कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  जनजातीय कारीगरों ने दिल्ली हाट में हस्तशिल्प और हथकरघा की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की। इनमें हाथ से बुना हुआ कपास, ऊन और रेशम के कपड़े, वुडक्राफ्ट, मेटल क्राफ्ट, टेराकोटा, बीड-वर्क, मसल्स और अन्य वस्तुएं शामिल थीं। उन्होंने सम्मोहक जनजातीय चित्रों को भी प्रदर्शित किया। सरकार उत्पाद रेंज और डिजाइनों के विस्तार के लिए प्रतिष्ठित डिजाइन संगठनों के जनजातीय कारीगरों और मुख्यधारा के डिजाइनरों के बीच संवाद को बढ़ावा देना चाहती है। इन दोनों के बीच तालमेल टॉप-एंड वैश्विक बा

8वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

चित्र
नयी दिल्ली - राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार को तीन श्रेणियों - लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, व्यावसायिक फ़ोटोग्राफ़रों के लिए पुरस्कार और अमेचर फ़ोटोग्राफ़रों- में पुरस्कृत किया जाता है। लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए रु. 3,00,000/- का नकद पुरस्कार दिया जाता है। व्यावसायिक फ़ोटोग्राफ़रों के लिए इस वर्ष की थीम 'जीवन और जल' है। व्यावसायिक श्रेणी के तहत पुरस्कार 1,00,000 / - रुपये के नकद पुरस्कार के साथ एक 'वर्ष का व्यावसायिक फोटोग्राफर' पुरस्कार और 50,000 / - रु. प्रत्येक के नकद पुरस्कार के साथ पांच विशेष उल्लेख पुरस्कार हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत फोटो प्रभाग, प्रेस सूचना ब्यूरो ने 8वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। प्रभाग हर साल फोटोग्राफी के माध्यम से कला, संस्कृति, विकास, विरासत, इतिहास, जीवन, लोक, समाज और परंपरा जैसे देश के विभिन्न पहलुओं को बढ़ावा देने के लिए और पेशेवर और अमेचर फोटोग्राफरों को प्रोत्साहित करने के लिए ये पुरस्कार प्रदान करता है। अमेचर फ़ोटोग्राफ़रों के लिए इस वर्ष की थीम 'भारत की सांस्कृतिक विरासत'

Delhi Nizamuddin area Sundar Nursery

चित्र