संदेश

यह बिल सिर्फ नागरिकता देने के लिए है किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है : शाह

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस विधेयक में ऐसे शरणार्थियों को उचित आधार पर नागरिकता प्रदान करने के प्रावधान हैं, जो किसी भी तरह से भारत के संविधान के तहत किसी भी प्रावधान के खिलाफ नहीं जाते हैं और अनुच्छेद 14 का उल्लंघन नहीं करते हैं। शाह ने यह भी कहा कि देश के सभी अल्पसंख्यकों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी सरकार के होते हुए इस देश में किसी भी धर्म के नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है, यह सरकार सभी को सुरक्षा और समान अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 पर बोलते हुए कहा कि यह बिल करोड़ों लोगों को सम्मान के साथ जीने का अवसर प्रदान करेगा| उनका कहना था कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को भी जीने का अधिकार है | उनका कहना था कि इन तीनों देशों में अल्पसंख्यकों की आबादी में काफी कमी हुई है, वह लोग या तो मार दिए गए, उनका जबरन धर्मांतरण कराया गया या वे शरणार्थी बनकर भारत में आए | श्री शाह ने कहा कि तीनों देशों से आए धर्म के आधार पर प्रताड़ित ऐसे लोगों को संरक्षित करना इस बि

पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की 37वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी नई दिल्ली में

चित्र
नयी दिल्ली - पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) अपने मुख्यालय में 12 और 13 दिसंबर पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की 37वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित कर रहा है। उद्घाटन सत्र में सेवानिवृत्त आईपीएस और लोकपाल की सदस्य अर्चना रामासुंदरम मुख्य अतिथि होंगी। समाप्त सत्र की अध्यक्षता इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व निदेशक सेवानिवृत्त आईपीएस राजीव जैन करेंगे। संगोष्ठी का विषय है - ' शेयरिंग और नेटवर्किंग से संसाधनों का अधिकतम उपयोग '। राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, सीएपीएफ तथा सीपीओ के प्रशिक्षण संस्थानों के लगभग 200 प्रमुख संगोष्ठी में भाग लेंगे। परिचर्चा के विषय हैं 'क्षमता सृजन बढ़ाना : साझेदारी और सहयोग के माध्यम से', 'सीखने के मनोविज्ञान की समझदारी', 'कौशल विकास : समन्वय और नेटवर्किंग की भूमिका' तथा 'शेयरिंग और नेटवर्किंग से संसाधनों का अधिकतम उपयोग'। समूह चर्चा तथा प्रजेंटेशन के लिए प्रतिनिधियों को तीन समूहों में बांटा जाएगा। इसके विषय है पुलिस प्रशिक्षण नीति, प्रशिक्षक विकास कार्यक्रम और भारतीय पुलिस के लिए प्रशिक्षण आवश्यकता विश्लेषण।

सेंचुरियन अकादमी ने SRNTH 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया 

SRNTH 2020 के रजिस्ट्रेशन 18 दिसंबर तक खुले . चयनित उम्मीदवारों को रक्षा क्षेत्र में करियर को अकादमिक व व्यक्तिगत मार्गदर्शन के साथ-साथ छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार के रूप में आर्थिक सहायता देने का लक्ष्य नयी दिल्ली : भारतीय रक्षा बलों में शामिल होने की आकांक्षा रखने वालों को परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के मिशन के अनुरूप सेंचुरियन एजुकेशन की डिफेंस विंग सेंचुरियन एकेडमी ने शिशिर रामेश्वरम राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (एसआरएनटीएच) 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है। एसआरएनटीएच एक राष्ट्रीय स्तर का स्कॉलरशिप प्रोग्राम है, जो भारत भर में रक्षा बलों में शामिल होने की क्षमता रखने वाले सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों की तलाश करता है। यह एक बहुत बड़ा क्षण है, अपनी छिपी प्रतिभा को पहचानने के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं और बाकी काम किस्मत पर छोड़ दें। इस स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर, 2019 है। एसआरएनटीएच के आयोजन के पीछे विचार उन बजट बाधाओं को दूर करना है जिसका सामना इस समय भारत के ज्यादातर उम्मीदवारों को करना पड़ता है। इस प्रकार चयनित उम्मीदवारों को शैक्षणिक मार्

दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आई पी सी 

चित्र
नई दिल्ली । इंडियन प्रजा कांग्रेस पार्टी (आईपीसी) ने दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। पार्टी का कहना है कि वह दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी। दिल्ली में इस बात की घोषणा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव व दिल्ली संयोजक सुभाष बिहारी ने कहा कि हमारे सभी पदाधिकारी प्रजा दर्शन यात्रा कर दिल्लीवालों तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान हम दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरुक करने का भी काम करेंगे।  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बी श्रीधर ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते अपराध खास कर महिलाओं व बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराध को कम करना हमारी पार्टी का बढ़ा मुद्दा होगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी देशभर से दिल्ली में आए लोगों को अपने साथ जोड़ कर संगठन को मजबूत करेगी।  i

वाहनों की लंबाई-चौड़ाई के पैमाने में संशोधन के लिए जनता से विचार मांगे

चित्र
नयी दिल्ली - वाहनों के चपटे स्वरूप (टेब्यूलर फॉर्मेट) के मद्देनजर मौजूदा नियम को बदलने और दुपहिया वाहनों की लंबाई-चौड़ाई को शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है। इसमें दुपहिया वाहन (एल1 और एल2), तिपहिया वाहन (एल5 एम/एल5 एन) और न्यूमेटिक ट्रेलर की लंबाई-चौड़ाई का विवरण शामिल हैं। अधिक माल ढुलाई को प्रोत्साहन देने के लिए 'एन' श्रेणी के वाहनों की ऊंचाई बदलने का विशेष प्रस्ताव किया गया है। ये माल ढोने वाले वाहनों के बारे में है। 'एम' श्रेणी वाले यात्री वाहनों की ऊंचाई में चार मीटर तक परिवर्तन करने का प्रस्ताव है। यह एयरपोर्ट यात्री बसों (3.8 मीटर) पर लागू नहीं होगा। दो एक्सलों पर आधारित आठ सीटों से अधिक वाले एम3 श्रेणी के यात्री वाहनों की लंबाई को 13.5 मीटर तक करने का प्रस्ताव है। सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्रालय ने केन्द्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के नियम 93 में संशोधन के लिए सभी हितधारकों की टिप्पणियां और सुझाव आमंत्रित किए हैं। इसके तहत मोटर वाहनों की लंबाई-चौड़ाई के मद्देनजर चेसिस पर आधारित वाहनों के आकार की अधिकतम ऊंचाई शामिल है। इसके तहत ईसीई के प्रावधानों के अनुरूप दो

Citizenship Amendment Bill मुसलमान क्यों कर रहा है विरोध

चित्र

Muslims निकालेंगें विरोध मार्च Citizenship Amendment Bill 2019

चित्र

डोपिंग जागरूकता पैदा करने के लिए बड़े अभियान की जरुरत

चित्र
नयी दिल्ली - फिट इंडिया अभियान खेल, योग और अन्‍य शारीरिक गतिविधियों के माध्‍यम से फिटनेस और इसके महत्‍व के बारे में देश के सभी नागरिकों में जागरूकता पैदा करने के लिए शुरू किया गया है। उन्‍होंने कहा कि खेल में जीत हासिल करने के लिए खिलाडि़यों का फिट रहना बहुत जरूरी है। खिलाडि़यों को नियमित कसरत, योग और पोषक आहार के माध्‍यम से फिटनेस अर्जित करनी चाहिए। डोपिंग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए नाडा की भूमिका की सराहना करते हुए रिजिजू ने कहा कि अपने सीमित संसाधनों के साथ नाडा डोपिंग और इसके दुष्‍प्रभावों के बारे में खिलाडि़यों को जानकारी देने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। केन्‍द्रीय युवा मामले और खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू ने डोपिंग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक बड़े अभियान का आह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि खेलों की स्‍वच्‍छ भावना का खिलाडि़यों में शुरूआत से ही समावेश किया जाना चाहिए। फिल्‍म कलाकार सुनील शेट्टी को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (एनएडीए) का ब्रांड एम्‍बेसडर नियुक्‍त करने के संबंध में आयोजित समारोह में रिजिजू ने कहा स्‍वच्‍छ खेल सरकार का एजें

मानव अधिकारों की रक्षा जरुरी

चित्र
लाल बिहारी लाल नई दिल्ली। आज मानव के अधिकारों के संरक्षण का संवैधानिक दर्जा पूरी दुनिया को प्राप्त है। मानव अधिकारों से अभिप्राय ''मौलिक अधिकारों एवं स्वतंत्रत से है जिसके सभी मानव प्राणी समान रुप से हकदार है। जिसमें स्वतंत्रता, समाजिक ,आर्थिक औऱ राजनैतिक रूप में देना है। जैसे कि जीवन और आजाद रहने का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कानून के सामने समानता एवं आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों के साथ ही साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अधिकार, भोजन का अधिकार, काम करने का अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार।'' आदि शामिल है।     मानवाधिकारों के इतिहास और इसकी चिंताओं को देखें तो सर्वप्रथम इसके बारे में हमें भारतीय वांग्मय में व्यापक तौर पर सामग्री मिलती है। दुनिया कि आदि ग्रंथ कहे जाने वाले सबसे प्राचीन ग्रंथों के रूप में मान्य वेदों में यह सर्वप्रथम दिखाई देते हैं। ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद से लेकर अथर्ववेद में अनेक ऋचाएं हैं, जो इस बात पर चिंता व्यक्त करती हैं कि व्यक्ति के स्वतंत्रता के अधिकार के साथ उसके बोलने की आजादी का संपूर्ण रूप से ख्याल रखा जाए। राज्य के स

डिफेंस एक्‍सपो 2020 में देश के एयरोस्पेस,रक्षा और मातृभूमि सुरक्षा की पूर्ण झलक मिलेगी

चित्र
वेबिनार पथ प्रवर्तक विषयों पर केंद्रित होगा और दुनिया भर में प्रेषित होगा। इसके विषय शिक्षकों की दिलचस्‍पी से लेकर रक्षा के लिए प्रासंगिक, एयरोस्पेस और सुरक्षा उद्योग, शोध के क्षेत्र और छात्रों की रूचि से जुड़े होंगे। लखनऊ  - रक्षा मंत्रालय डिफेंस एक्‍सपो 2020 के दौरान 10 दिसम्‍बर से वेब आधारित सेमिनार (वेबिनार) की एक श्रृंखला आयोजित कर रहा है। इस द्विवार्षिक प्रमुख कार्यक्रम का 11वां संस्‍करण उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 05 फरवरी से 08 फरवरी, 2020 तक होगा। वेबिनार का संचालन रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग में सचिव और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्‍यक्ष डा. जी. सतीश रेड्डी, पद्मश्री डा.कोटा हरिनारायण, भात फोर्ज लिमिटेड के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक बाबा कल्‍याणी, सिनर्जिया फाउंडेशन के संस्‍थापक और अध्‍यक्ष तोबी साइमन, आईआईटी भिलाई के निदेशक/ रक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टास्‍क फोर्स के सदस्‍य डा.रजत मोंगा तथा रक्षा मंत्रालय/भारतीय रक्षा उत्‍पादन और निवेश विभाग के अधिकारी करेंगे।   वेबिनार का विवरण, कार्यक्रम, वक्ताओं की जानकारी, विषयों पर संक्षिप्त विवरण और प्

"भारतीय संस्कृति पोर्टल" भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की जानकारी देता है

चित्र
नयी दिल्ली - सिंधु घाटी सभ्यता की खिलौना गाड़ियों से लेकर महात्मा गांधी के चरखे तक, भारतीय संस्कृति शास्त्रों और डेक्कन कोर्ट के चित्रकारों की चालाकी को शब्दों में पिरोती है। पोर्टल पर सामग्री एकत्र करने और दिखाने की प्रक्रिया जारी है और समय के साथ प्रस्तुत जानकारी की गुणवत्ता और मात्रा बढ़ायी जाएगी। पोर्टल एक रिपॉजिटरी से अधिक है।  यह भारतीय संस्कृतियों के मिलन के गर्व की परिणति है, जो पांच हजार से अधिक वर्षों से सह-अस्तित्व में है और समृद्ध है। पोर्टल पर उपलब्ध सामग्री में मुख्य रूप से दुर्लभ पुस्तकें, ई-पुस्तकें, पांडुलिपियां, संग्रहालय की कलाकृतियों, आभासी दीर्घाओं, अभिलेखागार, फोटो अभिलेखागार, गजेटियर, भारतीय राष्ट्रीय ग्रंथ सूची, वीडियो, चित्र, व्यंजन, यूनेस्को, भारत के संगीत उपकरण शामिल हैं। संस्कृति मंत्रालय विभिन्न संगठनों से डेटा संग्रह की सुविधा के लिए सक्रिय रूप से शामिल है। पोर्टल की अनूठी विशेषताओं में कहानियां है, जो मूल अभिलेखीय दस्तावेजों के आधार पर दिलचस्प, पढ़ने और समझने में आसान प्रारूप में वर्णित हैं। पोर्टल में भारत के विभिन्न राज्यों के व्यंजनों, त्योहारों, चित्

भारतीय भाषाई समाचारपत्र संगठन ( ILNA ) की 78वीं वार्षिक आम बैठक कोलकाता में आयोजित

चित्र
कोलकाता  - इलना की 78वीं वार्षिक आम बैठक के बाद कार्यकारिणी ,भारतीय भाषाई समाचारपत्र संगठन (इलना) की 78वीं वार्षिक आम बैठक कोलकाता में आयोजित हुई. 78वीं आम सभा में देश भर से आए 60 से भी ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया. अध्यक्ष परेश नाथ व उपाध्यक्ष विवेक गुप्त ने पिछले साल इलना द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी.  कार्यकारी समिति में 12 सदस्य सेवानिवृत्त हुए थे व उनके स्थान पर 12 सदस्यों को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया . कार्यकारी समिति ने श्री परेश नाथ को अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया । इस  सभा में पूर्व निर्धारित एजेंडे पर चर्चा के अ लावा पदाधिकारियों का चुनाव हुआ .  अब वर्ष 2019-20 कार्यकारिणी समिति के कार्यकारी सदस्य :  परेश नाथ ( सर स सलिल ) : अध्यक्ष विवेक गुप्त ( सन्मार्ग ) : उपाध्यक्ष प्र काश पोहरे ( देशोन्नति ) : उपाध्यक्ष नगन्ना एस ( प्र जा प्रगति ) : महासचिव कुरियन अब्राहम ( धनम ) : महासचिव अर्विन डिसूजा ( चंपक मराठी ) : कोषाध्यक्ष अकबर बेलगाम्कर ( मान्केश पत्रिका ) : संयुक्त सचिव डॉ . शरद रामदेव सिच्ची ( दक्षि ण की रौनक ) : संयुक्त सचिव वी . एस . रेनापुर्कर ( मधु विचार

फोर्टिस हॉस्पिटल,नवजात के जन्‍म के 24 घंटे के अंदर की गई जीवनरक्षक कार्डियक सर्जरी

चित्र
संकरी महाधमनी वॉल्व और एक लीफलेट के बिना जन्‍मे नवजात में रक्‍त प्रवाह हो रहा था प्रभावित, जिससे उसके जीवन को था खतरा। जब महाधमनी वॉल्व में केवल दो (तीन के बजाय) लीफलेट्स होते हैं, तो इसे बाइकस्पिड एऑर्टिक वॉल्‍व (या बीएवी) कहा जाता है। अक्सर वॉल्‍व के लीफलेट्स सामान्‍य से मोटे और कम लचीले होते हैं, और उनके बीच विभेदक रेखाएं वेरिएबल डिग्री तक उन्‍हें एक-दूसरे फ्यूज्‍ड करते हैं। नवजात में गंभीर महाधमनी वॉल्व स्टेनोसिस की वजह से जन्‍म के पहले ही दिन हार्ट फेल्‍यर विकसित होने का खतरा रहता है। यह एक आपातकालीन स्थिति है जिसमें वॉल्व के बलून का फैलाव करने या सर्जरी के जरिये तत्‍काल उपचार की आवश्‍यकता होती है। नई दिल्‍ली ,  फोर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग के चिकित्‍सकों ने 24 घंटे के एक नवजात की जीवनरक्षक कार्डियक सर्जरी की। बच्चे का जन्म संकरी महाधमनी वॉल्व के साथ हुआ था और उसमें एक लीफलेट भी नहीं था, जिसकी वजह से शरीर में मुक्त रक्त प्रवाह बाधित हो रहा था। डॉ. गौरव गर्ग, सीनियर कंसल्‍टैंट, पीडिएट्रिक कार्डियोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल शालीमार बाग के नेतृत्‍व में विशेषज्ञों की एक टीम ने इस सर्जरी