संदेश

ऐबकस के मेधावी छात्रों को पुरस्कार दिए गए

चित्र
"ब्रेनीऐक जिम" में लगातार अभ्यास से बच्चों के दिमाग का सर्वांगीण विकास होता है जिससे न सिर्फ गणित में अपितु अन्य विषयों में भी स्मरण शक्ति का विकास होता है। दिमाग के विकास से ही भविष्य में बच्चे डॉक्टर,इंजीनियर व अन्य क्षेत्रों में अपनेआप को स्थापित कर के अपने माँ-बाप के सपनों को पूरा कर सकते हैं। नई दिल्ली ,राजौरी गार्डन सरस्वती बाल मंदिर स्कूल के ऑडिटोरीयम में "ब्रेनीऐक जिम" मोती नगर  (अकैडमी ऑफ ऐबकस ) आर्य समाज मंदिर के सौजन्य से  ऐबकस के मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम अति उत्साहपूर्वक वातावरण में संम्पन्न हुआ। "ब्रेनीऐक जिम" मोती नगर  (अकैडमी ऑफ ऐबकस )के संयोजक सुखप्रीत सिंह ने बताया कि यह एक विशेष कला है जो सिखायी जाती है, जिसमें बच्चे बड़ी से बड़ी संख्या का गुणा-भाग,जोड-घटा ,परसेंटेज, LCM, HCF आदि कुछ ही सेकेंडों में ही बिना कलम कागज़ पर लिखे मन ही मन में कर लेते है।अकादमी की मुख्य शिक्षिका दशमीत कौर ने बताया कि अकादमी में ऐबकस के साथ शतरंज,क्यूब, हैंडराइटिंग की भी प्रैक्टिस करवाई जाती है।"ब्रेनीऐक जिम" के चार बच्चों का न

Press Club of India Election-2019-20

चित्र

आर्थिक सर्वेक्षण दिल्ली में शुरू,मोबाइल—टैब पर लिया जाएगा डाटा

चित्र
नयी दिल्ली - राष्ट्रीय आर्थिक सर्वेक्षण हर पांच साल में होता है। यह देश की आर्थिक नीतियां बनाने और सरकार की विभिन्न योजनाएं बनाने के लिए काफी अहम है। पहली बार कागज पर सर्वेक्षण करने की जगह डिजीटल प्लेटफॉर्म का उपयोग शुरू किया है। इससे समस्त डाटा के मूल्यांकन में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा। जिससे देश के सामने आर्थिक सर्वेक्षण जल्द आएगा। यही वजह है कि इस बार रिकार्ड समय में आर्थिक सर्वेक्षण सामने आएगा। देश में आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य पहली बार 1978 में किया गया था। यह सातवां सर्वेक्षण है। इसमें हर व्यक्ति का आर्थिक डाटा एकत्रित किया जाएगा। देश भर में इसके लिए दिन—रात कार्य किया जा रहा है। प्रति दिन देश भर में लगभग दस लाख घरों तक सर्वे करने वाले पहुंच रहे हैं। दिल्ली में सातवें आर्थिक सर्वेक्षण की शुरूआत की गई। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने पहली बार इस कार्य की जिम्मेदारी सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निकाय कॉमन सर्विस सेंटर, सीएससी, को सौंपी है। इसके साथ ही पहली बार आर्थिक सर्वेक्षण का समस्त डाटा स्मार्ट फोन या टैब पर लिया जाएगा, जिससे आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य ज

सिलिकॉन,ऑप्टिक्स और सॉफ्टवेयर भविष्य की टेक्नॉलजी में क्रांतिकारी साबित होंगी

चित्र
सिस्को ने अपना हाल ही का नवाचार पेश किया है जिसमें सिस्को सिलिकॉन वनTM शामिल है। यह इस प्रकार का इस उद्यम का एकमात्र नेटवर्किंग सिलिकॉन आर्किटेक्चर है। नई सिस्को 8000 सीरीज प्रकाशित की गयी है।  यह नए सिलिकॉन पर बनाए गए दुनिया के सबसे शक्तिशाली कॅरिअर क्लास राउटर्स हैं। सिस्को ने नए खरीदारी विकल्पों की घोषणा की है जिसमें ग्राहकों को अलग-अलग बिज़नेस मॉडल्स के जरिए कंपनी के प्रौद्योगिकी का लाभ लेने की सुविधा मिलेगी। नई दिल्ली - सिस्को ने नयी इंटरनेट निर्माण की प्रौद्योगिकी नीति की अगली ब्योरेवार जानकारी आज प्रकाशित की। वर्तमान बुनियादी सुविधाओं का प्रदर्शन, खर्च और ऊर्जा इस्तेमाल की सीमाओं को लांघते हुए डिजिटल नवाचार के निर्माण के लिए नए इंटरनेट का उपयोग किया जाएगा। यह एकाधिक सालों का दृष्टिकोण है और अगले दशकों की इंटरनेट की परिभाषा यह निश्चित करेगा। दुनियाभर के डिवेलपर्स ने जिन सुविधाओं और सेवाओं की कल्पना करना शुरू कर दिया है उन्हें साकार करने का मार्ग प्रशस्त करने वाली क्रांतिकारी प्रौद्योगिकी सिस्को की नीति से पहले से प्रदान की जा रही है। सिस्को के चेयरमैन और सीईओ चक रॉबिन्स ने बताया,

पूनावाला फाइनेंस ने 1,000 करोड़ रुपए का AUM पार किया

चित्र
पूनावाला फाइनेंस का उद्देश्य भारत में बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, प्रोफेशनल लोन और कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन सेग्मेंट में छोटे लोन में लीडरशिप पोजिशन के साथ भारत में सबसे ज्यादा "ट्रस्टेड एंड प्रिफर्ड डिजिटल लेंडिंग एनबीएफसी" बनना है। पूनावाला फाइनेंस विकास पथ पर बने रहने के लिए ग्राहक-केंद्रित और संबंधों पर आधारित बिजनेस मॉडल का अनुसरण करता है, जो छोटे कर्जों पर ग्राहकों के लिए अधिक सेवाएं देने में मदद करता है। यह दावा करते हुए हमें गर्व है कि एनबीएफसी क्षेत्र में हम जीरो प्री-पेमेंट चार्ज के साथ सबसे कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करते हैं। नयी दिल्ली : देश की सबसे तेज गति से विकास कर रही गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों में से एक पूनावाला फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ने नवंबर 2019 में 1000 करोड़ रुपए के एयूएम को पार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुणे में मुख्यालय वाली इस कंपनी ने यह उपलब्धि महज 8 महीने की अवधि में हासिल की है, जो इसे कई मायनों में खास बनाती है। रिटेल सेग्मेंट में अपने विविध फाइनेंस प्रोडक्ट्स और प्रौद्योगिकी-संचालित लेंडिंग सॉल्युशन के लिए पहचान रखने वाली कंपनी ने उन लोगों की वि

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर पुरस्कार प्रदान किये जाएंगें

चित्र
नोएडा  "ऊर्जा संरक्षण सप्ताह" के एक हिस्से के रूप में विद्युत मंत्रालय के तहत ऊर्जा दक्षता ब्यूरो में आज नोएडा और गुरूग्राम में राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 9 से 14 दिसंबर  तक मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के भागीदारों का चयन स्कूल स्तर और राज्य स्तर पर आयोजित दो राउंड के बाद किया जाएगा। यह प्रतियोगिता कक्षा 4 से 9 तक के छात्रों के लिए आयोजित की गई है ताकि उन्हें ऊर्जा संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक बनाया जा सके। विजेता छात्रों को नकद पुरस्कारों के अलावा मियादी जमा राशि तथा एक लैपटॉप भी प्रदान किया जाएगा। देश भर के स्कूलों से 84 लाख से अधिक बच्चों ने इस राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आज दो अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की गई। यह प्रतियोगिताएनटीपीसी के सहयोग से ऊर्जा प्रबंधन संस्थान, नोएडा उत्तर प्रदेश में समूह 'ए' के लिए और भारतीय पावर ग्रिड निगम के सहयोग से गुरूग्राम में समूह 'बी' के लिए आयोजित की गई। समूह 'ए' के छात्रों का विषय “बी ए ब्राइट स्पार्क, ल

"गुरू नानक पब्लिक स्कूल" राजौरी गार्डन में मनाया गया स्वर्ण जयंती समारोह

चित्र
नयी दिल्ली - गुरु नानक पब्लिक स्कूल , राजौरी गार्डन ने स्वर्ण जयंती समारोह पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे डॉ. निर्मलजीत सिंह कलसी, I.A.S. पंजाब के गृह मंत्रालय और न्याय विभाग के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव। लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह पीवीएसएम यूवाईएसएम एवीएसएम वीएसएम भी गेस्ट ऑफ ऑनर थे और अविनाश पुष्करणा आई.आर.एस. आयुक्त सीमा शुल्क , प्रधान गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन सीनियर हरमनजीत सिंह, जो दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक अनुभवी सदस्य हैं, ने वार्षिक दिवस समारोह की अध्यक्षता की।  कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र शबद 'कारन  करण करीम' से हुई, जो सर्वशक्तिमान ईश्वर की परम्पराओं को जीवित रखने के लिए युवा पीढ़ी के बीच के मूल्यों की मांग करता है। गुरु नानक फुलवारी द्वारा गर्मजोशी से स्वागत करने का एक अनूठा तरीका जहां फूलों और पेड़ों के अलावा, पेंगुइन, पांडा, तितलियों, मोर, खरगोश, शेर और जिमनास्टिक्स टीम के सितारे थे। सह अस्तित्व की सुंदर दुनिया को मेहमानों ने बहुत सराहा। कक्षा प्री नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक एक साथ प्रदर्शन कर

JWALA ने 1 लाख से अधिक महिलाओं / लड़कियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी

चित्र
नयी दिल्ली - निर्भया कांड की याद में 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में JWALA नामक एक NGO का गठन डॉ दिव्या गुप्ता ने किया था। एनजीओ का मूल उद्देश्य "आत्मरक्षा प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं / लड़कियों को सशक्त बनाना" था। तब से, JWALA ने पूरे देश में 1 लाख से अधिक महिलाओं / लड़कियों को आत्मरक्षा में प्रशिक्षित किया है। जब JWALA ने उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आत्मरक्षा कक्षाएं आयोजित करना शुरू किया - टीम को एहसास हुआ कि प्रशिक्षित लड़कियों के मन और दिल में बहुत डर था। उस समय एक आवश्यकता महसूस की गई थी - महिला सशक्तिकरण और आत्मरक्षा - महिलाओं की आवश्यकता के बारे में आम लोगों (पुरुषों और महिलाओं दोनों) को जागरूक करने की आवश्यकता। महिला साइकिल चालकों के रूप में फिर से असुरक्षा और भय था - विशेष रूप से अकेले सवारी करते समय। इस डर को हवा देने की जरूरत थी। इसलिए यह सामने आया और ज्वाला ने निर्भया दिवस पर जागरूकता की सवारी करने का फैसला किया - पिछले साल यह 16 दिसंबर थी और इस साल यह 15 दिसंबर को है। इस कार्यक्रम को मनाने के लिए, JWALA ने भारत के 50 शहरों में साइक्लिंग राइड “DISHA” की य

यह बिल सिर्फ नागरिकता देने के लिए है किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है : शाह

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस विधेयक में ऐसे शरणार्थियों को उचित आधार पर नागरिकता प्रदान करने के प्रावधान हैं, जो किसी भी तरह से भारत के संविधान के तहत किसी भी प्रावधान के खिलाफ नहीं जाते हैं और अनुच्छेद 14 का उल्लंघन नहीं करते हैं। शाह ने यह भी कहा कि देश के सभी अल्पसंख्यकों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी सरकार के होते हुए इस देश में किसी भी धर्म के नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है, यह सरकार सभी को सुरक्षा और समान अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 पर बोलते हुए कहा कि यह बिल करोड़ों लोगों को सम्मान के साथ जीने का अवसर प्रदान करेगा| उनका कहना था कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को भी जीने का अधिकार है | उनका कहना था कि इन तीनों देशों में अल्पसंख्यकों की आबादी में काफी कमी हुई है, वह लोग या तो मार दिए गए, उनका जबरन धर्मांतरण कराया गया या वे शरणार्थी बनकर भारत में आए | श्री शाह ने कहा कि तीनों देशों से आए धर्म के आधार पर प्रताड़ित ऐसे लोगों को संरक्षित करना इस बि

पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की 37वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी नई दिल्ली में

चित्र
नयी दिल्ली - पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) अपने मुख्यालय में 12 और 13 दिसंबर पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की 37वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित कर रहा है। उद्घाटन सत्र में सेवानिवृत्त आईपीएस और लोकपाल की सदस्य अर्चना रामासुंदरम मुख्य अतिथि होंगी। समाप्त सत्र की अध्यक्षता इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व निदेशक सेवानिवृत्त आईपीएस राजीव जैन करेंगे। संगोष्ठी का विषय है - ' शेयरिंग और नेटवर्किंग से संसाधनों का अधिकतम उपयोग '। राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, सीएपीएफ तथा सीपीओ के प्रशिक्षण संस्थानों के लगभग 200 प्रमुख संगोष्ठी में भाग लेंगे। परिचर्चा के विषय हैं 'क्षमता सृजन बढ़ाना : साझेदारी और सहयोग के माध्यम से', 'सीखने के मनोविज्ञान की समझदारी', 'कौशल विकास : समन्वय और नेटवर्किंग की भूमिका' तथा 'शेयरिंग और नेटवर्किंग से संसाधनों का अधिकतम उपयोग'। समूह चर्चा तथा प्रजेंटेशन के लिए प्रतिनिधियों को तीन समूहों में बांटा जाएगा। इसके विषय है पुलिस प्रशिक्षण नीति, प्रशिक्षक विकास कार्यक्रम और भारतीय पुलिस के लिए प्रशिक्षण आवश्यकता विश्लेषण।

सेंचुरियन अकादमी ने SRNTH 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया 

SRNTH 2020 के रजिस्ट्रेशन 18 दिसंबर तक खुले . चयनित उम्मीदवारों को रक्षा क्षेत्र में करियर को अकादमिक व व्यक्तिगत मार्गदर्शन के साथ-साथ छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार के रूप में आर्थिक सहायता देने का लक्ष्य नयी दिल्ली : भारतीय रक्षा बलों में शामिल होने की आकांक्षा रखने वालों को परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के मिशन के अनुरूप सेंचुरियन एजुकेशन की डिफेंस विंग सेंचुरियन एकेडमी ने शिशिर रामेश्वरम राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (एसआरएनटीएच) 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है। एसआरएनटीएच एक राष्ट्रीय स्तर का स्कॉलरशिप प्रोग्राम है, जो भारत भर में रक्षा बलों में शामिल होने की क्षमता रखने वाले सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों की तलाश करता है। यह एक बहुत बड़ा क्षण है, अपनी छिपी प्रतिभा को पहचानने के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं और बाकी काम किस्मत पर छोड़ दें। इस स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर, 2019 है। एसआरएनटीएच के आयोजन के पीछे विचार उन बजट बाधाओं को दूर करना है जिसका सामना इस समय भारत के ज्यादातर उम्मीदवारों को करना पड़ता है। इस प्रकार चयनित उम्मीदवारों को शैक्षणिक मार्

दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आई पी सी 

चित्र
नई दिल्ली । इंडियन प्रजा कांग्रेस पार्टी (आईपीसी) ने दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। पार्टी का कहना है कि वह दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी। दिल्ली में इस बात की घोषणा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव व दिल्ली संयोजक सुभाष बिहारी ने कहा कि हमारे सभी पदाधिकारी प्रजा दर्शन यात्रा कर दिल्लीवालों तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान हम दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरुक करने का भी काम करेंगे।  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बी श्रीधर ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते अपराध खास कर महिलाओं व बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराध को कम करना हमारी पार्टी का बढ़ा मुद्दा होगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी देशभर से दिल्ली में आए लोगों को अपने साथ जोड़ कर संगठन को मजबूत करेगी।  i

वाहनों की लंबाई-चौड़ाई के पैमाने में संशोधन के लिए जनता से विचार मांगे

चित्र
नयी दिल्ली - वाहनों के चपटे स्वरूप (टेब्यूलर फॉर्मेट) के मद्देनजर मौजूदा नियम को बदलने और दुपहिया वाहनों की लंबाई-चौड़ाई को शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है। इसमें दुपहिया वाहन (एल1 और एल2), तिपहिया वाहन (एल5 एम/एल5 एन) और न्यूमेटिक ट्रेलर की लंबाई-चौड़ाई का विवरण शामिल हैं। अधिक माल ढुलाई को प्रोत्साहन देने के लिए 'एन' श्रेणी के वाहनों की ऊंचाई बदलने का विशेष प्रस्ताव किया गया है। ये माल ढोने वाले वाहनों के बारे में है। 'एम' श्रेणी वाले यात्री वाहनों की ऊंचाई में चार मीटर तक परिवर्तन करने का प्रस्ताव है। यह एयरपोर्ट यात्री बसों (3.8 मीटर) पर लागू नहीं होगा। दो एक्सलों पर आधारित आठ सीटों से अधिक वाले एम3 श्रेणी के यात्री वाहनों की लंबाई को 13.5 मीटर तक करने का प्रस्ताव है। सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्रालय ने केन्द्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के नियम 93 में संशोधन के लिए सभी हितधारकों की टिप्पणियां और सुझाव आमंत्रित किए हैं। इसके तहत मोटर वाहनों की लंबाई-चौड़ाई के मद्देनजर चेसिस पर आधारित वाहनों के आकार की अधिकतम ऊंचाई शामिल है। इसके तहत ईसीई के प्रावधानों के अनुरूप दो