संदेश

कविता कहानी के अलावा भी साहित्य की दुनिया बहुत बड़ी है

चित्र
जयपुर - 17 दिसंबर को  सुप्रसिद्ध कवि हेमंत शेष का सम्मान किया जाएगा साथ ही कविता विमर्श पर राजा राम भादू ,हरीश करमचंदानी, अशोक आत्रे  प्रेमचंद गांधी और कैलाश मनहर के वक्तव्य होंगे। कार्यक्रम मोती डूंगरी गीता बजाज बाल मंदिर में आयोजित हो रहा है यहां श्रोताओं और दर्शकों की निशुल्क एंट्री रखी गई है कार्यक्रम रोजाना दोपहर 3:00 से 6:00 तक आयोजित होगा। कार्यक्रम के संयोजक और साहित्यकार प्रदीप सैनी ने बताया कि 18 तारीख को श्रीमती नीलिमा टिक्कू को कथा सम्मान19 तारीख कोप्रो. शम्भू गुप्त को आलोचना सम्मान और 20 तारीख को अजय अनुरागी को व्यंग्य सम्मान प्रदान किया जाएगा । साहित्य सप्तक समारोह में ख्याति प्राप्त साहित्यकार डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने कहा कि साहित्य की दुनिया गीत कविता और कहानी से आगे बहुत विस्तृत है। वस्तुतः साहित्य की सभी अमर कृतियां कथेतर साहित्य में उपलब्ध है । उन्होंने कहा कि जिस देश में युवा पीढ़ी संवेदना से ओतप्रोत होकर रिपोर्ताज, संस्मरण, घटनाएं विवेचन विश्लेषण आदि का कार्य करती हैं वह देश स्वतंत्रता का आनंद लेता है और चिंतन का वहां विस्तार होता है । इससे पूर्व  साहित्य सप्तक

अभिनेता किशन राय तोड़ेंगे कपिल शर्मा का रिकॉर्ड

चित्र
फ़िल्म को लेकर निर्देशक धीरज ठाकुर ने बताया कि 'पांच मेहरिया' एक अनोखा कॉन्सेप्ट है। इस कॉन्सपेट पर फ़िल्म बनाने की तैयारी काफी दिन से चल रही थी। अब हम फ़िल्म के लिए तैयार हैं और इसके लिए निर्माता अनिल काबरा का आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी वजह से ' पांच मेहरिया ' बन रही है। उन्होंने कहा कि अनिल काबरा आज इंडस्ट्री में ऐसे निर्माता के रूप में जाने जाते हैं, जो सिर्फ कंटेंट बेस्ड फ़िल्म बनाते हैं और वह फ़िल्म बड़ी बन जाती है। चाहे कास्ट कोई भी हो, उन्हें पता है फ़िल्म दर्शकों तक कैसे पहुंचनी है। इसलिए वे अपनी फिल्मों का प्रमोशन भी अलग लेवल पर करते हैं। इस फिल्म का बजट लगभा 2  करोड़ की है ! किसी भी फ़िल्म इंडस्ट्री में अब तक पांच बीवियों वाले कॉन्सेप्ट पर शायद ही कोई फ़िल्म बनी हो, लेकिन अब ऐसी एक फ़िल्म जल्द ही आने वाली है। इस फ़िल्म का नाम 'पांच मेहरिया' है और इसमें भोजपुरी अभिनेता किशन राय लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म के जरिये वे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ते नज़र आएंगे। क्योंकि कपिल शर्मा ने इससे पहले अपनी फिल्म में 4 शादियां कर चुके हैं। लेकिन किशन

स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू को मिला बेस्‍ट पॉपुलर एक्‍टर का अवार्ड

चित्र
इस साल भी चिंटू की कई सुपर हिट फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर देखने को मिली और कई फिल्‍मों की शूटिंग वे पूरी कर चुके हैं। कई फिल्‍में 2020 में रिलीज होंगी। पटियाला के अनुसार, चिंटू फिलहाल अपनी अपकमिंग मूवी 'दोस्‍ताना' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। उन्‍होंने पिछले दिनों 'दोस्‍ताना' के सेट पर ही अपना जन्‍मदिन भी मनाया था। इस फिल्‍म में उनकी अपोजिट काजल राघवानी नजर आ रही हैं। भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सबसे चार्मिंग सुपर स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू को बेस्‍ट पॉपुलर एक्‍टर का अवार्ड मिला है । चिंटू को यह अवार्ड मुंबई में संपन्‍न भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड्स 2019 में दिया गया। चिंटू को य‍ह अवार्ड उनकी ब्‍लॉक बस्‍टर फिल्‍म 'दुल्हन चाही पाकिस्‍तान से 2' के लिए दिया गया, जिसके बाद खुशी जाहिर करते हुए चिंटू ने अपने फैंस और चाहने वालों को कहा - Love you all. चिंटू ने आगे कहा – 'आप सबों की प्‍यार, दुआ और आशीर्वाद की वजह से मुझे बेस्‍ट पॉपुलर एक्‍टर का अवार्ड मिला है। आप सभी यूं ही अपना प्‍यार और आशीर्वाद बनाये रखें। प्रदीप पांडेय चिंटू की 2016 में आई ब्‍लॉक बस्‍टर फिल्‍म 'दुल्ह

उम्मीद से आगे होगी भोजपुरी फिल्‍म ‘गुंडे 2’

चित्र
मुंबई - भोजपुरी फिल्‍म 'गुंडे 2' का निर्माण गीता तिवारी कर रही हैं। निर्देशक धीरेंद्र कुमार झा हैं। अभी हाल ही में मुंबई में फिल्‍म के गाने की रिकॉर्डिंग गीतकार और संगीतकार मुन्‍ना दुबे के निर्देशन में हुई थी। फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला है। फ़िल्म में कुणाल तिवारी के साथ विराज भट्ट, नीरज निराला, काजल यादव, ऋतिका शर्मा, निहारिका पवार, सुशील सिंह, विपिन सिंह, युगांत सिंह, सोनिया मिश्रा और आशीष दुबे मुख्य भूमिका में होंगे। कैमरामैन नागेंद्र कुमार हैं। मधु मंजुल आर्ट्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म 'गुंडे 2' को लेकर फ़िल्म के अभिनेता कुणाल तिवारी बेहद एक्साइटेड हैं, क्योंकि इस फर्स्ट पार्ट लोगों को खूब पसंद आया था। फिलहाल तो 'गुंडे 2' की शूटिंग इन दिनों गुजरात के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है, लेकिन इसी बीच कुणाल तिवारी ने दावा किया है कि उनकी यह फ़िल्म दर्शकों के बियॉन्ड द इमेजिनेशन होने वाली है। फ़िल्म की मजबूती पटकथा इस प्रोजेक्ट की नींव है, और अभी उस पर एक अच्छी और सशक्त टीम काम कर रही है। यही वजह है कि फ़िल्म दर्शकों को एक अलग तरह के रोमांच के साथ मनोरंजन क

कैरेक्टर ट्रांसफॉर्मेशन बेस्ड फ़िल्म 'चरित्र' का मुहूर्त

चित्र
मुंबई - फ़िल्म 'चरित्र' को लेकर बेहद उत्साहित नज़र आ रही अभिनेत्री भाषा झा ने कहा कि फ़िल्म की कहानी अच्छी है। अक्सर फिल्में हीरो हेरोइन के इर्द गिर्द घूमती है, लेकिन हमारी फ़िल्म में ऐसा नहीं है। हर किरदार इसमें अहम है और उसका चरित्र ही फ़िल्म में देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि फ़िल्म अगले साल जून - जुलाई में रिलीज होगी। बता दें कि भाषा झा इससे पहले बिहार के दरभंगा जिले से आने वाले निर्माता ओम प्रकाश की पहली फ़िल्म फाइनल मैच में काम कर चुकी हैं और अब वे उनकी अगली फिल्म चरित्र में भी नज़र आने वाली हैं। फिल्मी पर्दे पर इन दिनों काफी अलग - अलग सब्जेक्ट्स पर बनी फिल्में दर्शकों के बीच पसंद की जा रही हैं। ऐसे में अब मेकर्स की प्राथमिकता फिल्मों के कंटेंट होते हैं। यही वजह है कि बॉलीवुड फाइनल मैच से सबों का ध्यान आकर्षित करने वाले निर्माता ओम प्रकाश अब एक और मजबूत कंटेंट वाली फिल्म 'चरित्र' लेकर आ रहे हैं, जिसका मुहूर्त मुंबई में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर फ़िल्म के लेखक - निर्देशक दिव्य प्रकाश और अभिनेत्री भाषा झा के साथ पत्रकारों से बातचीत में निर्माता ओम प्रकाश ने बताया कि फ़िल्म

ब्रेनली ने 2019 का समापन 20 मिलियन यूजर्स के साथ किया

ब्रेनली ने 2019 का समापन 20 मिलियन यूजर्स के साथ किया,एक साल में पिछली संख्या को दोगुना करने में पाई कामयाबी। दुनिया भर में  150 मिलियन से अधिक छात्र, माता-पिता और शिक्षक अब हर महीने इस प्लेटफार्म का उपयोग कर रहे हैं, क्योंकि वे शिक्षा को पारंपरिक दृष्टिकोण से परे देखते हैं नयी दिल्ली : छात्रों, माता-पिता और शिक्षकों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन लर्निंग कम्युनिटी ब्रेनली ने भारत में सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन लर्निंग के संसाधनों में से एक के रूप में उभरकर जबरदस्त तेजी से विकास किया है। इस प्लेटफार्म ने 100% की साल-दर-साल वृद्धि के साथ ( 2018 के नवंबर में घोषित 10 मिलियन की तुलना में) 20 मिलियन मासिक उपयोगकर्ताओं की संख्या हासिल करने में सफलता पाई है। छात्रों से लेकर माता-पिता, विशेषज्ञों और शिक्षकों तक ब्रेनली का यूजर-बेस विविधतापूर्ण है जो ऑनलाइन लर्निंग का लाभ उठा रहा है और समग्र शिक्षा को सक्षम करते हुए शैक्षणिक विषयों पर छात्रों की पकड़ मजबूत कर रहा है। भारत में ब्रेनली की सफलता पर ब्रेनली के सह-संस्थापक और सीईओ माइकल बोर्कोव्सकी ने कहा, “अधिकांश छात्र और उनके माता-पिता इंटरनेट पर ज

शेमरॉक और शेमफोर्ड ग्रुप ऑफ स्कूल द्वारा "एक सफल स्कूल खोलने के ए-जेड" पर वर्कशॉप

चित्र
नयी दिल्ली -  अमोल अरोड़ा ने कहा, “इन कार्यशालाओं के माध्यम से मैं वह ऐसा ज्ञान और कौशल साझा करना चाहता हूं जो मैंने पिछले 30 वर्षों में जुटाया है ताकि लोगों को सफलतापूर्वक स्कूल स्थापित करने और संचालित करने में मदद मिल सके। पूरे भारत, नेपाल और बांग्लादेश में स्थित 650 प्री-स्कूल, प्राइमरी स्कूल और 10 + 2 स्कूलों को चलाने का अनुभव है। 500 से अधिक उद्यमियों को सफल स्कूल खोलने के लिए मेंटरिंग की है। इस नाते कह सकता हूं कि मैं शिक्षा के क्षेत्र में इच्छुक उद्यमियों का सही मार्गदर्शन कर रहा हूं। यह विचार देश में शिक्षा स्तर को बढ़ाने और हमारे छात्रों के लिए समग्र शैक्षिक इकोसिस्टम बनाने का है। मैं दिल्ली और आसपास के शहरों में अधिक स्कूल खोलने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए तत्पर हूं। ” दक्षिण एशिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्कूल चेन में से एक शेमरॉक एंड शेमफोर्ड ग्रुप ने हाल ही में अपने शहर में एक प्लेस्कूल, प्राथमिक विद्यालय या सीनियर सेकंडरी स्कूल खोलने के इच्छुक उद्यमियों के लिए " ए-टू-जेड ऑफ ओपनिंग अ सक्सेसफुल स्कूल" शीर्षक से पूरे दिन की कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला नई दि