संदेश

केन्ट आरओ ने विश्व का पहला आरओ वाटर प्योरीफायर “जीरो वाटर वेस्टेज टेक्नोलाॅजी” के साथ पेश किया

चित्र
ये शानदार तकनीक मूल रूप से एक कंप्यूटर नियंत्रित प्रोसेस का उपयोग करती है जो शुद्ध पानी के रूप में 50 प्रतिशत से अधिक पानी की रिकवरी करती है। शेष पानी जो आम तौर पर बाहर बहाया जाता है, उसे फिर से पानी के टैंक में जोड़कर रीसाइकिल किया जाएगा और अत्यधिक काॅम्पलैक्स और एडवांस्ड टेक्नोलाॅजी का उपयोग करके इसे फिर से पीने योग्य बनाया जाएगा। एक अन्य प्रमुख कारक पानी में नियंत्रित मिनरल्स हैं, इसलिए पानी की सबसे खराब गुणवत्ता के बावजूद तकनीक फ़िल्टर किए गए पानी में सभी आवश्यक मिनरल्स यानि खनिजों को सौ प्रतिशत शुद्ध और समृद्ध बनाए रखेगा। नई दिल्ली - भारत का सबसे भरोसेमंद वाटर प्यूरीफायर ब्रांड केन्ट आरओ ने “जीरो वाटर वेस्टेज टेक्नोलॉजी“ के साथ एक नया समाधान पेश किया है। अपनी तरह के पहले “जीरो वॉटर वेस्टेज टेक्नोलॉजी” केन्ट आरओ में वेस्टेज पानी को इस तरह से रीसाइकिल किया जाएगा कि एक भी बूंद वेस्टेज नहीं होगी। आरसी प्रोसेस के माध्यम से शुद्ध पानी की प्राप्ति भी 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जाता है।   पारंपरिक आरओ वाटर प्यूरीफायर की रिकवरी दर 4ः1 है, यानी 4 गिलास पानी पर एक गिलास शुद्ध पानी देगा

भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी एमजी जेडएस ईवी के उत्पादन की शुरुआत

चित्र
नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में असेंबल की गई पहली एमजी जेडएस ईवी चलाई। भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी एमजी जेडएस ईवी के उत्पादन की शुरुआत कार निर्माता की स्वच्छ और हरियाली से भरे भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता का हिस्सा है और भारतीय सड़कों पर ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारने के सरकार के उद्देश्य पर खरा उतरती है। देश में मोबिलिटी के भविष्य और इसमें एमजी मोटर इंडिया जैसी ऑटोमोटिव कंपनियों की भूमिका पर बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा, “भारत एक नए युग के शिखर पर खड़ा है जो सस्टेनेबिलिटी से ड्राइव होगा। इलेक्ट्रिक वाहन अपनाना मोबिलिटी का भविष्य है और यह बढ़ते प्रदूषण संकट को रोकने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। साथ ही, जीवाश्म ईंधन पर देश की निर्भरता कम करेगा। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि एमजी मोटर इंडिया जैसी प्राइवेट कंपनियां देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार के कदमों को आगे बढ़ा रही हैं। एमजी मोटर इंडिया 5-स्टेज चार्जिंग इकोसिस्टम स्थापित कर रहा है जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के ग्राहकों की जरूरतें पू

फुलर्टन इंडिया ने 68,000 से अधिक पशुओं का इलाज किया

चित्र
नयी दिल्ली - भारत की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा अपनी आजीविका के लिए पशुधन पर निर्भर है। भारत के एक प्रमुख एनबीएफसी - फुलर्टन इंडिया के पशु विकास डे 2019 ने जमीनी स्तर पर पशुओं को लेकर जागरूकता पैदा करने और ग्रामीण समुदाय को चिकित्सा सहायता प्रदान करने हेतु कार्यक्रम चलाया। पशु विकास डे के इस संस्करण में 14 राज्यों के 500 गांवों से जुड़ी 350 से अधिक जगहों पर एक साथ पशु शिविर आयोजित किये गये। इन शिविरों में 68,000 पशुओं का उपचार किया गया, जिससे 21,000 से अधिक पशुपालक लाभान्वित हुए।          पशु विकास डे के आरंभ के बाद चार वर्षों में, लगभग 2,00,000 पशुओं और 50,000 से अधिक पशुपालकों इस प्रोजेक्ट का लाभ मिल चुका है। संगठन की अनूठी पहल को रेखांकित करते हुए, फुलर्टन इंडिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक, सुश्री राजश्री नाम्बियार ने कहा, ''हम अपने बिजनेस के जरिए सेवावंचितों की आर्थिक आवश्यकताएं पूरी करते हैं और उनकी समस्याओं से निपटने में सहायता प्रदान करते हैं। इसलिए, हमारा विकास कार्यक्रम ग्रामीण समुदायों की आजीविका के साधनों को बेहतर बेहतर बनाने पर जोर देता है - ताकि

नई पहल व नई सोच के साथ त्रिदिवसीय बाल विज्ञान समागम का शुभारम्भ

चित्र
नयी दिल्ली -  ददिननि द्वारा त्यागराज स्टेडियम में त्रिदिवसीय बाल विज्ञान समागम का शुभारम्भ हुआ । इस समागम में द: दि: न: नि: के चारों क्षेत्र की भागीदारी है। इस से पूर्व में यह विज्ञान मेले के रूप में प्रत्येक क्षेत्र में अलग- अलग लगता रहा है । सत्र 2019-2020 में एक नई पहल व नई सोच के साथ इस मेले को शिक्षा समिति की अध्यक्षा डॉ नन्दिनी शर्मा के मार्गदर्शन व विज्ञान प्रसार , तकनीकी विभाग के सानिध्य में समागम का रूप दिया गया । नजफगढ,पश्चिमी,साउथ व मध्य सभी क्षेत्रों के बच्चे अपने शिक्षकों के साथ यहां स्वविकसित मॉडल व प्रोजेक्ट लाये हैं जिनकी प्रदर्शनी तीन दिन चलेगी । शुभारम्भ माननीया महापौर श्रीमती सुनीता कांगड़ा द: दि: न: निगम के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर व रिबन काट कर सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शिक्षा समिति अध्यक्षा डॉ नन्दिनी शर्मा ,शिक्षा समिति सदस्य यशपाल आर्य, धीरेन्द्र उपाध्याय, अतिरिक्त आयुक्त शिक्षा राहुल गर्ग ,निदेशक शिक्षा श्रीमती आरती शर्मा , शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी, विपनेट के पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे। निदेशक महोदया श्रीमती आरती शर्मा ने अपने सारगर्भित शब्द प

'रिअलमी एक्स2' और 'रिअलमी बड्स एअर' के साथ टेक लाइफस्टाइल में प्रवेश किया

चित्र
अगले 2 वर्षों में 25 मिलियन ग्राहकों पर नजर रखते हुए, रिअलमी पेसा पूर्णत: वित्तीय सेवाओं की पेशकश करेगा -रिअलमी एक्स2 क्वालकॉम® स्नैपड्रैगन™ 730जी, 30वाट वीओओसी फ्लैश चार्ज 4.0, और 64एमपी क्वाड कैमरा से संचालित है, जिसकी 20 दिसंबर , दोपहर 12:00 बजे से बिक्री की जाएगी, जिसकी कीमत 16,999/- रुपये से शुरू होती है। - रिअलमी बड्स एयर में 12मिमी डायनामिक बास बूस्ट ड्राइवर है, यह 17 घंटे का प्लेबैक टाइम और वायरलेस चार्जिंग देता है, जिसकी कीमत 3,999/- रुपये है। नई दिल्ली : भारत के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन ब्रांड, रिअलमी ने अपने सेवा क्षेत्र को रिअलमी पेसा के लॉन्च के साथ वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में बढ़ाया है, इसके अलावा, रिअलमी एक्स2 और रिअमी बड्स एयर को लॉन्च करने के साथ, टेक-लाइफस्टाइल ब्रांड के रूप में बाजार में अपनी स्थिति को आगे बढ़ा रहा है। हाल ही में किए गए लॉन्च, जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने और युवा भारत को छलांग लगाने में सशक्त बनाने के लिए रिअलमी के दृष्टिकोण की गवाही हैं। रिअलमी पेसा के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, रिअलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने कहा, रिअलमी पेसा के साथ, हमारे

विकसित राष्ट्र कार्बन उत्सर्जन में कटौती कर जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मदद कर सकते हैं - प्रकाश जावड़ेकर

चित्र
नई दिल्ली , केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने भारत और अन्य जगहों पर लोगों को जीवन शैली में बदलाव करने के लिए कहा, क्योंकि पूरे विश्व ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया है।पहले से ही जलवायु परिवर्तन के परिणामस्वरूप बढ़ते तापमान, सूखे और बेमौसम बारिश शुरू हो गई है, जिससे आने वाली बाढ़ से विभिन्न देशों में संपत्तियों और जीवन को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एक दिवसीय सम्मिट आॅन सस्टेनेबिलिटी को संबोधित करते हुए उन्होंने जलवायु परिवर्तन से उपजी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सभी देशों से पेरिस समझौते की पुष्टि कर उसका पालन करने का विनम्रतापूर्वक आग्रह किया। वे हाल ही में मैड्रिड में यूएनएफसीसीसी,सीओपी 25 में हिस्सा लेकर वापस लौटे हैं सम्मिट आॅन सस्टेनेबिलिटी पांचजन्य और आर्गेनाइजर-वाॅयस आॅफ द नेशन द्वारा आयोजित किया गया है। जावड़ेकर ने कहा कि विकसित राष्ट्र कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने के अपने प्रयासों को बढ़ाकर जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि वि

सिटीजनशिप एक्ट,नागरिकता देने के लिए है,छीनने के लिए नहीं - मुख्तार अब्बास नकवी

चित्र
नई दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि "झूठ के झांसे से सच के सांचे" पर हमला करने की कोशिश हो रही है। नई दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित "अल्पसंख्यक दिवस" कार्यक्रम में  नकवी ने कहा कि झूठ के पैर नहीं होते, वह औंधे मुंह गिरता है, जो लोग "सत्यमेव जयते" की जगह "झूठमेव जयते" के सिद्धांत के साथ अमन को अफवाह से अगवा करने की कोशिश कर रहे हैं वे नाकाम होंगे और "सत्यमेव जयते" ही “झूठमेव जयते" की साजिशी सियासत को पटखनी देगा।  नकवी ने कहा कि जनतंत्र से परास्त लोग "गुंडातंत्र" के जरिये देश के सौहार्द और विश्वास के माहौल को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे हैं। हमें जनतंत्र और सौहार्द की ताकत से इसे परास्त करना होगा। नकवी ने कहा कि एनआरसी या नागरिकता बिल से किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता पर कोई प्रश्नचिन्ह या खतरा नहीं है। हमें "दुष्प्रचार के दानवों" से होशियार रहना चाहिए। सिटीजनशिप एक्ट,नागरिकता देने के लिए है, छीनने के लिए नहीं। हिंदुस्तान में अल्पसंख्यक तरक्की के