संदेश

पुराना प्रेम प्यार और मानवता नहीं दिखाई देती

चित्र
राम राज की कल्पना नहीं  राम राज आ गया है। केवल वह पुराना प्रेम प्यार, और मानवता नहीं दिखाई देती। दूर दराज गांवों में जहां अंधकार था वहां बिजली और सौर ऊर्जा पहुंच गई है। जहां चिठ्ठी पत्री तथा मनिआडर के इंतजार में महीनों प्रतीक्षा करनी पड़ती थी , आज इंटरनेट से जुड़ गया है। स्थान,स्थान पर बैंक और डाकघर बन गये हैं। शादी व्याह और अन्य कार्यों में गांव के लोगों की सहभागिता से हो जाया करते थे, यहां तक वर्तन और बिस्तर गांव परिवार से इकठ्ठा करने होते थे। आज शादी गृह और खाना बनाने वाले सुलभ हो जाते हैं। पेड़ काटने, फाड़ने सरान के लिए गांव के लोगों की सहायता की आवश्यकता होती थी। आज गैस सिलेंडर और डिस्पोजल पतलों से काम चलाया जा रहा है। हम लोग आजादी से पूर्व के जन मानस हैं। हमारे जमाने में चलने के लिए पैदल रास्ते थे , नदी और नाले पार करने पड़ते थे।उन पर पुल नहीं लकड़ी के डंडों से झूले होते थे। उन हिलते हुए झूलों को पार करना भी साहसिक कदम था। आज छोटे बड़े नदी नालों में सीमेंट और लोहे के पुल बने हुए हैं। एक जमाना था शहर आने के लिए पैदल मीलों चलना पड़ता था। वर्ष 1958ई0 तक सतपुली और रामनगर के लिए सुबह

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 69 देशों की 240 फिल्में होंगी प्रदर्शित

चित्र
जयपुर । जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल। दुनिया भर में अपनी ख़ास पहचान और जगह बना चुके जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [जिफ] का यह 12वां संस्करण होने जा रहा है। सिने प्रेमियों के लिए यह जानना किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट और आर्यन रोज़ फाउण्डेशन की ओर से आयोजित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [ जिफ] का आगाज़ आगामी वर्ष 17 से 21 जनवरी 2020 को आयनॉक्स सिनेमा हॉल, जी.टी. सेन्ट्रल में होने जा रहा है। जिफ में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह जिफ की एक बड़ी उपलब्धि है कि यहां दुनिया भर में सबसे अधिक संख्या में फिल्मों का चयन होता है। या यूं कहें,  यहां होता है विश्व की फिल्मों का हाइएस्ट सलेक्शन। जिफ पिछले साल से ही विश्व का सबसे बड़ा कॉम्पिटिटीव फिल्म फेस्टिवल है। आयनॉक्स सिनेमा हॉल [जी.टी. सेन्ट्रल] के स्क्रीन – 1, 3, 6 और 7 में फिल्में प्रदर्शित होंगी। 18 से 21 जनवरी तक सुबह 9:30 से फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू होगी, जो रात 9:30 बजे तक जारी रहेगी। 17 जनवरी 2020 को ओपनिंग सेरेमनी महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में होगी । इसके बाद

फिल्‍म ‘बड़े मिया–छोटे मिया’ के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू

चित्र
फिल्‍म ' बड़े मिया–छोटे मिया ' के निर्माता सुनील जागेटिया हैं, जिन्‍होंने कहा कि रवि किशन सही मायने में कमाल के कलाकार और इंसान हैं। उन्‍होंने हमेशा अपनी प्रतिबद्धता और व्यक्तित्व के साथ हमें स्‍तब्‍ध किया है। हम उनके  प्रोफेशनजिल्‍म से अभिभूत हैं। वे एक बार फिर से हमारी फिल्‍म के साथ जुड़ चुके हैं। हमें उम्‍मीद है कि यह फिल्‍म काफी शानदार होने वाला है। फिल्‍म में उनकी और सोनालिका की केमेस्‍ट्री बेहद सरप्राइजिंग है। दोनों भिलवाड़ा में निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी के निर्देशन में शूटिंग में लग गए हैं। गोरखपुर के सांसद और भारतीय सिनेमा के दिग्‍गज अभिनेता रवि किशन ने एक बार फिर से भोजपुरी फिल्‍म 'बड़े मिया – छोटे मिया' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग में लग गए हैं। इस फिल्‍म में उनके साथ सोनालिका प्रसाद और राजू सिंह माही भी नजर आ रहे हैं। फिल्‍म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग भी राजस्‍थान के भीलवाड़ा शहर में हो रही है। यह फिल्‍म कॉमेडी और एक्‍शन से भरपूर होने वाली है। इस फिल्‍म को लेकर रवि किशन ने पहले भी कहा था कि फिल्‍म की पटकथा लोगों को खूब पसंद आने वाली है। ऐसी ही फिल्‍में भोजपु

गुजराती फिल्म हेलारो को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार

चित्र
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का चयन एक स्वतंत्र और निष्पक्ष जूरी द्वारा किया जाता है, जिसमें प्रख्यात फिल्म निर्माता और फिल्मी हस्तियां शामिल होती हैं। उपराष्ट्रपति 23 दिसंबर को प्रतिष्ठित 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान करेंगे . अमिताभ बच्चन को 50वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा नई दिल्ली -भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित सर्वोच्च सम्मान 50वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उपराष्ट्रपति, एम. वेंकैया नायडू,  केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान करेंगे। समारोह में भारतीय सिनेमा की वृद्धि और विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाली फिल्मी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों को प्रदान करने के लिए नई दिल्ली में एक बड़े आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है।  फीचर फिल्म श्रेणी के अध्यक्ष, राहुल रवैल; गैर-फीचर फिल्म श्रेणी के अध्यक्ष ए एस कनाल और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन के अध

Lal Qila Protest NRC+CAA मोदी सरकार जनता के मन की कब सुनेगी

चित्र

Jama Masjid CAA+NRC Protest मोदी सरकार बिल वापस ले

चित्र

मोदी सरकार CAA+NRC बिल वापस लेगी ?

चित्र

SMCD नई पहल व नई सोच के साथ बाल विज्ञान समागम

चित्र

Jamia कैम्पस में हुए लाठी चार्ज की CBI जांच की मांग

चित्र

Big Protest Jama Masjid to Darya Ganj

चित्र

दिल्‍ली और वाराणसी के बीच गोएयर की सीधी उड़ान शुरू

चित्र
वाराणसी भारत की प्राचीन सभ्‍यता और संस्‍कृति का चेहरा है। 'धार्मिक घरेलू पर्यटक' यकीनन वाराणसी आते हैं, लेकिन साथ ही भारत की प्राचीन सभ्‍यता और संस्‍कृति का अनुभव करने और उसका अध्‍ययन करने के लिए अनेक विदेशी भी इस पवित्र शहर में जमघट लगाये रहते हैं। यहां की यात्रा से आगंतुक और भारत की समृद्ध विरासत और संस्‍कृति के बीच प्राकृतिक जुड़ाव पैदा होता है। नयी दिल्ली - केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि धार्मिक नगरी वाराणसी न केवल धार्मिक पर्यटन के लिए, बल्कि पर्यटकों के लिए भी सबसे पसंदीदा स्‍थलों में से एक है। पिछले पांच-छह वर्षों में, वाराणसी को सर्वोच्‍च स्‍थान प्रदान किया गया है, जिसका वह हकदार है।' उन्‍होंने दिल्‍ली से वाराणसी के लिए गोएयर की उद्घाटन उड़ान शुरू करते हुए यह बात कही।  इस अवसर पर डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने एयरलाइंस प्रबंधन से कहा कि वह जम्‍मू से दिल्‍ली के लिए देर रात की उड़ान शुरू करने पर विचार करे।

वाराणसी से दुबई समुद्री मार्ग से पहली बार सब्जियां और फल भेजे गए

चित्र
वाराणसी - एपीईडीए ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिल कर समुद्री मार्ग से दुबई ताजा सब्जियों का एक कंटेनर प्रायोगिक तौर पर भेजा है। वीएएफए के समर्थन से मुंबई के एक निर्यात घराना द्वारा ताजा सब्जियों का 14 एमटी का कंटेनर भेजा जा रहा है। ये सब्जियां गाजीपुर तथा वाराणसी के तीन एफपीओ से ली गई हैं। एफपीओ से ली गई सब्जियां प्रसंस्कृत की गई हैं और वाराणसी के राजातालाब के कॉन्कर कार्गो सुविधा में पैक की गई हैं। कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भारत के कृषि उत्पाद संपन्न क्षेत्रों से पहली बार प्रायोगिक तौर पर वाराणसी से दुबई समुद्री मार्ग से ताजा सब्जियां भेज रहा है। वाराणसी क्षेत्र में फल और सब्जियों के उत्पादन की संभावना को देखते हुए एपीईडीए वाराणसी क्षेत्र के पांच जिलों – गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर तथा संत रविदास नगर में कृषि निर्यात हब बनाने जा रहा है। वाराणसी में एपीईडीए के अध्यक्ष पबन कुमार बोरठाकुर तथा वाराणसी क्षेत्र के आयुक्त दीपक अग्रवाल ने वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा की उपस्थिति में प्रायोगिक तौर पर ता

दिल्ली पोस्टल सर्कल ने नव वर्ष ग्रीटिंग्स मेल की विशेष व्यवस्था की

चित्र
नयी दिल्ली - दिल्ली पोस्टल सर्कल ने बड़ा दिन / नव वर्ष ग्रीटिंग मेल की स्वीकृति के लिए 34 डाक घरों और रेलवे स्टेशनों पर 2 आरएमएस कार्यालयों में 18.12.2019 से 07.01.2020 तक विशेष प्रबंध किए हैं। इन डाकघरों में अलग से रिसेप्शन काउंटर स्थापित किए जा रहे हैं। इन संग्रह केंद्रों पर बड़ा दिन / नव वर्ष ग्रीटिंग मेल पोस्ट करने के लिए ये केंद्र पहले से चल रहे मौजूदा केंद्रों के अलावा उपलब्ध कराए गए हैं।   क्र.सं. पोस्ट ऑफिस का नाम क्र.सं. पोस्ट ऑफिस का नाम 1. अशोक विहार एचपीओ 19. नई दिल्ली जीपीओ 2. सिविल लाइंस पीओ 20. नई सब्जी मंडी पीओ 3. चाणक्यपुरी पीओ 21. नारायणा इंडस्ट्रियल एस्टेट एचपीओ 4. दिल्ली जीपीओ 22. पटेल नगर पीओ 5. दिल्ली कैंट पीओ 23. पश्चिम विहार पीओ 6. हौज खास पीओ 24. रमेश नगर एचपीओ 7. इंद्रप्रस्थ एचओ 25. रोहिणी पीओ 8. जनकपुरी पीओ 26. आर.के. पुरम सेक्टर 5 पीओ 9. कृष्णानगर एचपीओ 27. आर.पी. भवन पीओ 10. करोल बाग पीओ 28. संसद मार्ग एचपीओ 11. केशव पुरम/ओंकार नगर पीओ 29. सरोजिनी नगर एचपीओ 12. कालकाजी एचपीओ 30. एसआरटी नगर पीओ 13. लोदी रोड एचपीओ 31. सीलमपुर पीओ 14. लाजपत नगर पीओ 32. श्रीनि