संदेश

दिल्‍ली में खोये हुए मोबाइलों का पता लगाने के लिए ‘Central Equipment Identity Register की शुरुआत

चित्र
दिल्‍ली में इस प्रोजेक्ट से चोरी अथवा खोये हुए मोबाइल फोन को ब्‍लॉक कराने का ग्राहकों का अनुरोध। मोबाइल नेटवर्क पर ऐसे मोबाइल फोनों को ब्‍लॉक कराना। समान आईएमईआई नंबर के साथ मोबाइल फोन वाले अन्‍य वर्तमान ग्राहकों के लिए सेवाओं की अनुमति। मोबाइल का पता लग जाने की तारीख को पुलिस अधिकारियों के साथ साझा करना। चोरी अथवा खोये हुए मोबाइल फोनों के बरामद होने पर उन्‍हें खोलना।    नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय संचार, विधि और न्‍याय तथा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि मोबाइल सुरक्षा हमारी राष्‍ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए, क्‍योंकि मोबाइल हैंडसेट हर प्रकार के ऑनलाइन कार्यों के लिए एक महत्‍वपूर्ण उपकरण बन गया है। दिल्‍ली के ग्राहकों के लिए 'केन्‍द्रीय उपकरण पहचान रजिस्‍टर (सीईआईआर)' नाम के एक वेब पोर्टल की शुरुआत करने के बाद संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल, दूरसंचार सचिव और डिजिटल संचार आयोग के अध्‍यक्ष प्रकाश, दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त अमूल्‍य पाठक, डिजिटल संचार आयोग के सदस्‍य (टेक्‍नोलॉजी) एस.के. गुप्‍ता भी मौजूद थे।  रवि शं

नए साल की पूर्व संध्या में बॉलीवुड गायक गुरु रंधावा के गानों ने जीता सबका दिल

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय रॉकस्टार और युवा आइकन गुरु रंधावा के प्रदर्शन से लोगों को अपने गीतों पर झूमने पर मजबूर किया। इस कार्यक्रम में एक सांस्कृतिक प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ, गुरु रंधावा के द्वारा 90 मिनट के संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नयी दिल्ली - एआरपीएल द्वारा नए साल जश्न के लिए गुरु रंधावा की लाइव परफॉरमेंस का आयोजन हुआ। एआरपीएल के ब्रांड एम्बेस्डर मशहूर पंजाबी गायक गुरु रंधावा उत्सव का केंद्र रहें। अवर सचिव (गृह मंत्रालय) और सीएसएसओएस के अध्यक्ष,नेह श्रीवास्तव को इस अवसर के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। मीडिया से बात करते हुए, गुरु रंधावा ने कहा, "मैं ऐसे अपने चाहने वालों प्यारे लोगो के सामने प्रदर्शन करने के लिए वास्तव में धन्य और सम्मानित महसूस करता हूं। दिल्ली में मुझे जो आदर सत्कार मिला है, वह बहुत ही शानदार है। दिल्ली से मुझे हमेशा प्यार मिला हैं और दिल्ली वालो से कहना चाहता हू बस ऐसे प्यार करते रहे |" स्टेडियम में संगीत प्रेमियों को गुरु रंधावा के बॉलीवुड हिट्स जैसे सूट-करदा, इश्क तेरा, लाहौर जैसे गीतों पर झूमने को मिला। गुरु द्वारा शानदार प्रदर्शन के ब

सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन-2019

चित्र
सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन-2019 "हम सब साथ साथ" के सफल व यादगार कार्यक्रम के लिये हार्दिक शुभकामनाएं। भीलवाड़ा ,राजस्थान में हुए कार्यक्रम में सुषमा भंडारी द्वारा सस्वर रचना प्रस्तुत।                सुषमा भंडारी         (यादगार पलों का सफर)              1)   मरूं भूमि को मैं करूं               वंदन बारम्बार।               विद्यापीठ विनायका                कर लेना स्वीकार।।         2) जिले के न्यायधीश ने              किया शुभारम्भ।              दीप प्रज्ज्वलन आरती               हुआ सत्र प्रारम्भ।।                      3) हम सब साथ साथ हैं               मिलकर करें विचार।             भाई चारा धर्म हो             सुन्दर हो परिवार ।        4) दो दिन के इस संग में            खुशियां मिली अनेक।            बने हमारे दोस्त सब             हुनर भरा प्रत्येक ।।       5) बांसुरी ने मोह लिया            ज्यूँ कृष्णा गोपाल।            खुशियाँ मिली अपार सब            हो गये मालामाल।।       6)   नन्ही नृत्यांगना            परियों का -सा रूप।            सात सुरों में गायकी            लगे किशोर ज्

नये साल मे नई उमंगे नये जोश के संग

चित्र
सुषमा भंडारी नये साल मे नई उमंगे नये जोश के संग नई रोशनी नया उजाला नये नये हों रंग आओ बाँटे इन रंगों को खुशियाँ हों अनमोल मिलकर रहना सबसे उत्तम  है जीने का ढंग खूब उजाड़ा है धरती को आओ इसे बचायें नन्ही-नन्ही पौध लगायें हरियाली फैलायें नई जिन्दगी नये तराने  खुशियों भरी हों राहें कर्म को अपना साथी मानें और सफलता पायें क्लेश- द्वेष ये मारामारी हों सब बीती बातें आंखों में हों स्वप्न नयें  और मीठी- मीठी रातें देश द्वार और अपने घर में हर प्राणी मुस्काय आओ दूर करें मिलकर हम  शकुनि जैसी घातें नये गीत हों छन्द नये हों दोहों की भरमार नये वर्ष में सृष्टी को मैं दे दूं कुछ उपहार लेखन में हो सत्य साधना  श्रद्धा और विश्वास झूठ के आगे कभी झुकूं ना मानूं कभी न हार

लघुकथा -"हैप्पी न्यू ईयर दीदी"

चित्र
'' धर्मु ••• अरे ओ धर्मु •••।अरे उठा नहीं अब तक ? छः बज गए ,सूरज चढ़ आया सिर पर ,रजाई में पड़ा है अभी तक ।" उसकी रजाई खींचते हुए दादी बोली। उनकी तेज आवाज से मेरी नींद भी  खुल गई । आज ठंड बहुत ज्यादा थी । अभी से सूरज कहां उग आया?  पता नही दादी सुबह-सुबह क्यों झूठ बोलती हैं ?  नव वर्ष के आने की खुशी में देर रात तक पार्टी चलने के कारण सभी देर से सोए थे। धर्मु भी रसोई  का सारा काम निपटाकर ही सोया था ताकि सुबह आराम से उठे,पर दादी ने उसका कंबल खींच कर उठा ही दिया और कान पकड़कर बोली, " हैं रे धर्मु , कल मैंने तुझे  गैराज से कुतिया के बच्चे बाहर गली में रखकर आने को कहा था, पर वे तो अभी भी वहीं हैं। कुतिया ने गंद फैला रखा है, एक बार में समझ नही आता •••?" " दादी, अभी वे बहोत छोटे हैं । उनकी तो आँखें भी नहीं खुली। बाहर ठंड में मर जाएँगे । मुझे पाप लगेगा दादी !" धर्मु ने कुतिया के बच्चों के प्रति दया दिखाते हुए कहा ।         "जुबान लड़ाता है मुझसे, तेरी इतनी हिम्मत ? पाप- पुण्य के बारे में मुझे बताएगा ? हर रोज मंदिर जाती हूँ ।ठाकुर जी को भोग लगाए बिना मुँह झूठ

वेंचर कैटेलिस्ट्स ने 2019 में 500 करोड़ का निवेश किया

चित्र
नयी दिल्ली - तीसरे सबसे बड़े स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के रूप में भारत में 42,000 से ज्यादा स्टार्ट-अप्स हैं। देश का पहला और सबसे बड़ा इंटिग्रेटेड इनक्यूबेटर वेंचर कैटेलिस्ट्स एशिया के टॉप-3 में है और उसने सही स्टार्टअप्स को पहचानने की कला में महारत हासिल की है। इनक्यूबेटर ने 2019 में 63 डील्स में 500 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसमें चार से कम वर्षों में 30 सफल एक्जिट्स दिए हैं। इस उपलब्धि के साथ वेंचर कैटेलिस्ट्स ने इंडस्ट्री के मौजूदा स्टैंडर्ड्स को पार कर लिया है। वेंचर कैटेलिस्ट्स भारत का पहला इंटिग्रेटेड इनक्यूबेटर है, जो लंबी अवधि के लिए एंड्यूरिंग वैल्यू बनाने की क्षमता वाले स्टार्टअस्प के शुरुआती चरण में 250 हजार से 1.5 मिलियन डॉलर का निवेश करता है। 2016 के बाद से 27 शहरों में 14,000 से अधिक स्टार्ट-अप्स वेंचर कैटेलिस्ट्स से सही दिशा में मेंटरिंग और प्रशिक्षण के लिए संपर्क कर कुचे हैं। टियर-2 और टियर-3 शहरों में फैले 5000 से अधिक एंजिल्स के विशाल नेटवर्क के साथ प्लेटफार्म ने अब तक 171 डील्स क्लोज की है और वैल्युएशन 1.7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। इसने तीन से 70 गुना तक रिटर्न द

"आओ नूतन वर्ष मनायें"

चित्र
विजय सिंह बिष्ट आओ नूतन वर्ष मनायें विगत वर्ष को दें विदाई, आओ नव-वर्ष मनायें। विगत  रात्रि कहें अलविदा, नव प्रभात पर हर्ष मनायें। आओ मिलकर नव वर्ष मनायें शुभ संदेश दें जन जन को , नूतन कर्म करने को हाथ बढायें। आओ  भारत मां को सबल बनायें। आओ नव-वर्ष मनायें। मन में हों आशा की किरणें , कुछ करें, करके दिखलायें। हर श्रृंगार करें भारत मां का, नव विकास की ज्योति जलायें। आओ नूतन वर्ष मनायें। मंगल गीतों से गूंजे धरती , आओ इसको स्वर्ग बनायें। गर्भित हो दुनिया सारी हम पर, ऐसी स्वर्णिम आभा फैलायें। आओ मिलकर नव-वर्ष मनायें। आओ विकसित भारत वर्ष बनायें। आओ नव-वर्ष मनायें।       

नव वर्ष 2020 पर विशेष कविता Hindi Poem on the New Year

चित्र

JIFF 2020 में छाएगा चीन की फिल्मों का जादू

चित्र
जयपुर । गुलाबी शहर की गुलाबी सर्दियों में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) । दुनिया भर में अपनी ख़ास पहचान  जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल  [ जिफ ]   का 12वां संस्करण होने जा रहा है। सिने प्रेमियों के लिए यह जानना किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि  जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट  और  आर्यन रोज़ फाउण्डेशन की ओर से आयोजित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [ जिफ] का आगाज़ आगामी वर्ष 17 से 21 जनवरी को आयनॉक्स सिनेमा हॉल,जी.टी. सेन्ट्रल में होने जा रहा है। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल   इस बात के लिए जाना जाता है कि यहां दुनिया भर के देशों से आई फिल्में दिखाई जाती हैं। सिनेप्रेमियों के लिए यह जानना ख़ास होगा कि जिफ 2020 में चीन से आई कई फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।चीनी फिल्मों में इन दा मड| नैगिंग| दा जोकर| फीलिंग्स टू टैल| मोज़ैक पोट्रेट| हैवी क्रेविंग|   दा नॉट|प्रॉहिबिट रिटर्न|अनस्टॉपेबल| रिडिकुलस स्कॉलर|ब्लडी डेज़ी और सन राइज़ेस फ्रॉम दा ईस्ट पोल का प्रदर्शन ख़ास रहेगा। इन दा मड यह शॉर्ट फिक्शन फिल्म 21वीं सदी में चीन के सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार के बारे में है। वर्ष 2

सामाजिक,धार्मिक व सांस्कृतिक विसंगतियों का आइना है "अपना हाथ जगन्नाथ"

चित्र
उपन्यास अलग तरह के धर्म, मजहब,संस्कृति, समाज, देश की प्रचलित धारणाएं लेकर सामने आया है । उपन्यास में जितेन्द्र और सायमा वह कड़ी है जो एक पात्र को दूसरे पात्र से जोड़ता है व एक घटना को दूसरी घटना से जोड़ती है ,जो प्रारंभ से अंत तक चलती हैं । उपन्यासकार ने इस कथा के माध्यम से सामाजिक,धार्मिक व सांस्कृतिक विसंगतियों के  समाधानों की ओर संकेत दिए हैं।कथा नायक के जीवन के विविध पक्षों को विविध पात्रों के माध्यम से उभारा है। यथा-अपना हाथ जगन्नाथ का कथा सूत्र जुडता है तो  अविरल चलता है । इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं कि उपन्यास में हिम्मत और विश्वास को चेहरा दिया है ।पात्रों का  वर्णन रचनाकार ने बखूबी तन्मयता से किया है । कथाकार का मन स्वयं विषयवस्तु से एकाकार होकर चले तभी पाठक भी उससे एकाकार हो सकता है । यही कृति का सच है । उपन्यास प्रारंभ से ही कौतूहल बनाए रखता है।जिससे पठनीयता का सिलसिला जानकारियों के साथ चलता चला जाता है ।   हिन्दी साहित्य के समकालीन परिदृश्य में नरेंद्र लाहड़ एक सुपरिचत नाम है। जो बिना किसी शोर-शराबे के निरन्तर अपनी साहित्य सर्जना करते रहे हैं। समसामयिक जनजीवन के प्रतिदिन बदलत

महाराणा प्रताप के 17वें वंशज महाराज शिवदान सिंह राणावत से मुलाकात

चित्र

नए साल 2020 पर नया संकल्प,नई उम्मीद के संग संदेश

चित्र

फिटनेस और आरोग्‍य के लिए राष्‍ट्रव्‍यापी गतिविधियाँ चलाई जाएंगी

चित्र
नयी दिल्ली - फिट इंडिया अभियान को लोकप्रिय बनाने के लिए अब दोनों मंत्रालयों की गतिविधियों का समावेश होगा, क्योंकि इस राष्ट्रीय अभियान का उद्देश्‍य सकारात्मक, निवारक और प्रोत्‍साहक स्वास्थ्य और आरोग्‍य के लिए लोगो को प्रोत्साहित करना है। उन्‍होंने कहा कि यह इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि आज विश्‍व हमारी बदलती जीवन शैली के कारण बढ़ रहे गैर-संचारी रोगों के बोझ से ग्रस्‍त है। योग, ध्‍यान, दैनिक शारीरिक गतिविधियां जुंबा आदि स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य के अभिन्‍न अंग है। उन्‍होंने कहा कि कुछ राज्‍यों जैसे गुजरात में शिरोधारा कुछ स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य केंद्रों में प्रयुक्‍त की जाती है। पैदल चलना, साइकिल चलाना, कार्यालय और काम के घंटों के दौरान स्ट्रेचिंग, जिमिंग और जॉगिंग से हमें फिट और स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में यह निर्णय लिया गया है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, युवा मामले और खेल मंत्रालयों की गतिविधियों का परस्‍पर समावेश किया जाएगा।  इस आंदोलन की शुरूआत दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों और खेलों को शामिल करके लोगों को स्वस्थ और फिट बने रहने के ल