संदेश

Kejriwal Govt.और क्षेत्रीय MLA के बारे में बोले Delhi मदनपुर खादर के लोग

चित्र

नर्सरी खेल प्रतियोगिता डिप्टी डायरेक्टर रिषिपाल राणा ने उत्साह बढ़ाया

चित्र

हर बीज में भ्रूण छिपा है

चित्र
ऐ मां तेरी गोदी से जन्में, तुमने ही हमको पनपाया। खिले तुम्हारे आंगन में, भांति भांति के रूपों में पाया। ऐ मां तुमको  कोटि-कोटि नमन।। तेरी मिट्टी में अमृत भरा है, हर श्रृंगार से हमें सजाया, कितनी पीयूष शक्ति है मां, तेरे रंगों में जो हमने पाया। ऐ मां तुझे शत् शत् नमन। गर्जन तर्जन में भी जन्मे, नया रूप दे हमें उगाया। इंद्रधनुषी रूप निखारा, भांति भांति से हमें पुकारा। हर बीज में भ्रूण छिपा है, नृत्य करता वह धरती में आया। हवा ,पानी ,गर्मी ने फिर उसे जगाया। रत्न गर्भा मां तेरी अनोखी माया। उससे ही हम सबने जीवन पाया।  ऐ धरणी मां शत् शत् नमन।

मायूसी में क्या जीना रोने धोने से कुछ नहीं होगा

चित्र
संत कुमार गोस्वामी अब रोने धोने से कुछ नहीं होगा,अरे श्यामा  परेशान हताश क्यों हो,क्या बात है ? क्या बताऊं जिंदगी ही कुछ कदर गुजर बसर कर रही है कोई जानकार काफी सबक लेगा और भाई अतुल बताओ क्या बात है इतना घुमा फिरा कर बोले से अच्छा है सीधे सीधे तो बोल दो...... सुनाता  एक हफ्ता के अंदर श्याम भाई मेरे घर परिवार सब में मेरे प्रति नाराजगी भरी हुई है क्योंकि कोई भी कार्य करता हूं असफलता ही हाथ लगती है लोग लतीफे मारते चल बनते हैं।   दरअसल बात यह है कई दिनों से परेशानियां झेल रहा हूं अतुल किसी को धोखा नहीं दिया बस घर किसी के साथ दिया इसी का फायदा लोगों ने उठाए और अपना काम निकालते हि चल बनते आए दिन कोई-न-कोई अपना काम निकालता है मैं किसी से कोई काम के लिए बोलता हूं शिवा धोखा कि कुछ नहीं मिलता अतुल की बा बात सुन श्याम ने कहा अरे भाई दुनिया का यही दस्तूर है सेवा करने वाले को दूसरे को मदद करने वालों कभी आपके काम नहीं आएंगे यह अपेक्षा छोड़ देने मात्र से ही सुख में क्यों जिंदगी डगर जाएगी  मायूसी पल में क्या जीना रोने धोने से कुछ नहीं होगा बस चलने की नजरिया बदलने होगी जिंदगी जीने की परिभाषा ही बदल जाएग

शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रिषिपाल राणा ने खेलो इन्डिया के महत्व को समझाया

चित्र
नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग द्वारा दिल्ली के खाटू श्याम स्टेडियम में चल रही नर्सरी खेल प्रतियोगिता 2020 में पॉकेट बी,वार्ड 15 से 29 के विद्यालयों के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । चुनाव ड्यूटी की व्यस्तताओं व जिम्मेदारियोंं के रहते हुए भी शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रिषिपाल राणा ने प्रतियोगिता स्थल पर आकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और इस अवसर पर बच्चों तथा अध्यापिकाओं को सम्बोधित किया साथ ही खेलो इन्डिया के महत्व को भी समझाया।  नन्हे बच्चों के साथ  शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रिषिपाल राणा ने पॉकेट बी के खेलों का शुभारम्भ किया । आज भी इस खेल प्रतियोगिता में सादा दौड़, बाधा दौड व रिले रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय से नर्सरी विंग इंचार्ज सुषमा भंडारी,खेल इंचार्ज गोविन्द प्रसाद व खेल इंचार्ज यशपाल चौहान प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित रहे । 5 फरवरी को इस प्रतियोगिता का समापन समारोह सुभाष नगर ब्लॉक 6 में होगा जिस में दोनों पॉकेट की बालगीत व कहानी प्रतियोगिताएँ होंगी।

मुस्कुराहट मात्र से सब कुछ संभव जिंदगी की परिभाषा बदल जाती है

चित्र
संत कुमार गोस्वामी एक औरत बहुत महँगे कपड़े में अपने मनोचिकित्सक के पास गई और बोली "डॉ साहब ! मुझे लगता है कि मेरा पूरा जीवन बेकार है, उसका कोई अर्थ नहीं है। क्या आप मेरी खुशियाँ ढूँढने में मदद करेंगें?" मनोचिकित्सक ने एक बूढ़ी औरत को बुलाया जो वहाँ साफ़-सफाई का काम करती थी और उस अमीर औरत से बोला - "मैं इस बूढी औरत से तुम्हें यह बताने के लिए कहूँगा कि कैसे उसने अपने जीवन में खुशियाँ ढूँढी। मैं चाहता हूँ कि आप उसे ध्यान से सुनें।" तब उस बूढ़ी औरत ने अपना झाड़ू नीचे रखा, कुर्सी पर बैठ गई और बताने लगी - "मेरे पति की मलेरिया से मृत्यु हो गई और उसके 3 महीने बाद ही मेरे बेटे की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। मेरे पास कोई नहीं था। मेरे जीवन में कुछ नहीं बचा था। मैं सो नहीं पाती थी, खा नहीं पाती थी, मैंने मुस्कुराना बंद कर दिया था।" मैं स्वयं के जीवन को समाप्त करने की तरकीबें सोचने लगी थी। तब एक दिन,एक छोटा बिल्ली का बच्चा मेरे पीछे लग गया जब मैं काम से घर आ रही थी। बाहर बहुत ठंड थी इसलिए मैंने उस बच्चे को अंदर आने दिया। उस बिल्ली के बच्चे के लिए थोड़े से दूध का इंतजाम किया

वरिष्ठ महामंडलेश्वर का रामनगरिया मेला फर्रुखाबाद आगमन पर भव्य स्वागत होगा

चित्र
फर्रुखाबाद - प0पू0गुरुदेव श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिर महाराज का पंचाल घाट रामनगरिया मेला फर्रुखाबाद आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा इस कार्यक्रम में काफी लोगों के सम्मिलित होने की आशा  जताई जा रही है। इनके स्वागत के लिए  सत्यानंद गिरिजी महाराज की विशेष व्यवस्था इन के सानिध्य में आयोजन किया जाएगा।   कार्यक्रम :- 5 फरवरी बुधवार दोपहर 1 बजे हरदोई से कार द्वारा जीवनदीप परिवार अपर कुम्भ मेला शिविर पांचाल घाट श्रीराम नगरिया फर्रुखाबाद केलिए प्रस्थान करेंगे। मेले में होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में सानिध्य रहेगा। तत्पश्चात 6 फरवरी दोपहर 12:30 बजे प्रसाद वितरण/भंडारा के उपरान्त कार द्वारा हरदोई केलिए प्रस्थान करेंगे।       सत्यानंद गिरि महाराज ने अपने संबोधन में कहा आप सभी भक्तजन सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। परम पूज्य गुरुदेव दर्शन मात्र से सारे कार्य सिद्ध होंगे व जीवन आनंदमय सुखमय होगा सभी भक्तजन पूजा स्थल पर  आए  

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग प: क्षेत्र द्वारा नर्सरी वार्षिक खेल प्रतियोगिता

चित्र
नयी दिल्ली -  दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग प: क्षेत्र द्वारा नर्सरी वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।       खाटू श्याम स्टेडियम में नर्सरी के बच्चों के खेलों का शुभारम्भ हुआ। खेल का शुभारम्भ रिबन काट कर विद्यालय निरीक्षक प्रागी लाल,नर्सरी विंग इंचार्ज सुषमा भंडारी,खेल इंचार्ज गोविन्द प्रसाद व खेल इंचार्ज यशपाल चौहान ने किया। चार विद्यालयों से आये बैंड,जिन्होने कार्यक्रम स्थल की शोभा बढाई। बैंड सहित उपस्थित सभी स्कूलों के बच्चों ने मार्च पास्ट किया।इस अवसर पर निरीक्षक प्रागी लाल  ने बच्चों को सम्बोधित किया ।क्षेत्र में नर्सरी के कुल 92 संलग्न और 8 स्वतंत्र नर्सरी विद्यालय हैं। इन 100 विद्यालयों में से 48 विद्यालयों ने आज खेलों में भाग लिया ।  इस खेल उत्सव में वार्ड नम्बर 01 से 14 तक के विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। आज शेष वार्ड 14 से 29 के बच्चे खेलों में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। ये प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी। ये प्रतियोगिताएं निगम की तरफ से हर वर्ष कराये जाते हैं। जिस में नन्हे बच्चों की सादा दौड़ , बाधा दौड व रिले रेस से पूरा  स्टेडियम चहक रहा था ।    05 फरवरी 

फिट इण्डिया और GOQii ने लॉन्च किया फिट इण्डिया एक्टिव संडे

चित्र
नई दिल्ली : फिट इण्डिया एक्टिव संडे ऐसी कई गतिविधियों में से एक है, जिन्हें फिट इण्डिया मिशन ऑफिस और GOQii ने एक साथ मिलकर भारतीयों को स्वस्थ बनाने के लिए अंजाम दिया है। फिट इण्डिया एक्टिव संडे का आयोजन 50 स्थानों में GOQii के सेर्टिफाईड चैम्पियनों द्वारा किया जाएगा। ये चैम्पियन कई गतिवधियों जैसे फंक्शनल ड्रिल्स, प्रॉप- बेस्ड ड्रिल्स, वॉकिंग, हेरिटेज वॉक, जॉगिंग, नैचुरल ट्रेल, लोंग रन, स्पीड ड्रिल, बॉडी वेट वर्कआउट, योगा, मेडिटेशन, फुटबॉल, कबड्डी, साइक्लिंग और चाइल्डहुड गेम्स का  आयोजन करेंगे। इस मुहिम के आगे बढ़ने के साथ देश भर में कई अन्य स्थानों पर भी इन गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। लोग फिट इण्डिया की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर एक्टिव संडे सैशन में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं अथवा फिट इण्डिया एक्टिव संडे इवेन्ट्स टैब के तहत इन एक्सरसाइज़ सैशन्स के संचालन के लिए चैम्पियन बनने हेतु आवेदन भी कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से वे GOQii ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और ऐप पर इन सैशन्स के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। फिट इण्डिया एक्टिव संडे का लॉन्च आर.एस. जुलानिया, सचिव (स्पोर्ट्स)- खेल एवं युव

बच्चों को स्वास्थय और मतदान के लिए किया गया जागरूक

चित्र

नर्सरी वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र

SDMC के स्कूली बच्चों को स्वास्थय और मतदान के लिए किया गया जागरूक

चित्र
नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ समय समय पर उन्हें स्वास्थ्य की शिक्षा तथा उनमें जागरूकता पैदा करने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाये जाते हैं,जो कि एक अच्छी पहल और प्रशंसनीय कार्य है।  इसी कड़ी में सविता देवी,प्रिंसिपल तथा ग्रामीण स्वास्थ्य प्रक्षिक्षण केंद्र ,भारत सरकार ,नज़फगढ़ द्वारा तीन निगम के विद्यालयों न्यू जे जे हस्तसाल न० 1-I ,बी -ब्लाक विकास पुरी तथा बी -1जनकपुरी में बच्चों में जागरूकता लाने के लिए कि कैसे खुद को स्वस्थ एंव साफ़ सुथरा रखा जाये ,इसके लिए बच्चो को बताया और समझाया गया। इस के साथ ही बच्चो को मतदान करने के अधिकारों और मत करने के लिए जागरूक किया गया  

बजट 2020-21 समाज के हर वर्ग का रखा गया ख्याल

चित्र
हॉर्टिकल्चर क्षेत्र को सरकार क्लस्टर में बांटकर हर जिले में एक उत्पाद को बढ़ावा देगी। इसकी नई स्कीम लाई गई है। दूध उत्पादन क्षमता 2025 तक दोगुना से ज्यादा बढ़ाने हेतु प्रावधान किया है। नाबार्ड की रिफाइनेंस स्कीम का दायरा बढ़ेगा। बजट में 15 लाख करोड़ रू. एग्रीकल्चर क्रेडिट के लिए रखे हैं। कोई भी किसान परेशानी में नहीं रहे, यह ध्यान में रखते हुए ब्याज सबसिडी के लिए ज्य़ादा प्रावधान किया है। केंद्र सरकार के बजट 2020-21 आम जनता के साथ ही सानोंकि सहित देश के ग्रामीणों की भलाई को प्राथमिकता पर रखा है। नए दशक के पहले बजट से देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का जाल बिछेगा व चहुंमुखी विकास होगा तथा 2024-25 तक 5 ट्रिलियन डालर की भारतीय अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी। वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए 16 सूत्रीय प्लान बनाया गया है। 1.60 लाख करोड़ रू. कृषि एवं किसान कल्याण के लिए तथा 1.23 लाख करोड़ रू. ग्रामीण विकास मंत्रालय हेतु बजट प्रावधान किया गया है।  सरकार गांव, गरीब व किसानों पर पहले से ही विशेष ध्यान दे रही है एवं इस बजट में इन सबके लिए और अधिक सुविधाएं जुटाने के प