संदेश

Auto Expo 2020 में रिलायंस जियो ने दिखाई,कैसी होगी कनेक्टेड कारों की दुनिया

चित्र
ग्रेटर नोएडा :   दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो  के 15वें एडिशन का आगाज़ 5 फरवरी से हो गया है। दुनिया भर से कार निर्माता नई से नई ऑटो टेक्नॉलोजी और खूबसूरत कारें लेकर आए हैं। कारों के इस जमावड़े के बीच रिलायंस जियो ने ‘ कनेक्टेड व्हीकल इको सिस्टम ’  पेश किया है। 4 G  कनेक्टिविटी पर आधारित इस इको सिस्सटम में  डिवाइसेज और प्लेटफॉर्म के साथ डेटा एनालिटिक्स की भी तकनीक प्रर्दशित की गई है।   आपकी ड्राइविंग अच्छी है या खराब यह अब कनेक्टेड कार आपको बताएगी। डेशकैम के डाटा का विशलेषण कर ,  ड्राइवर को कार ड्राइव करने में मदद भी करेगी। साथ ही जियो तकनीक से कनेक्टेड कार सड़क पर आने वाले खतरों से भी ड्राइवर को आगाह करेगी ताकी कीमती जिंदगिया बचाई जा सकें। जियो ने इस तकनीक को  ‘ एडवांस ड्राइवर असिसटेंट सिस्टम ’  का नाम दिया है।   रिलायंस जियो ने  ‘ ऑनबोर्ड डायग्नॉस्टिक कार कनेक्ट ’  नाम का एक डिवाइस भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया है। यह कार के ऑन बोर्ड पोर्ट में आसानी से फिट हो जाता है। सिम से लैस यह डिवाइस कार को वाई-फाई जोन में बदल देगा। जिससे 8 मोबाइल या अन्य डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते

देश भर में चेक वापसी के 40 लाख मुक़दमे न्यायालयों में लंबित

चित्र
चेक वापिसी के मामलों के निपटारे में गुजरात में सबसे अधिक समय लगभग औसतन 3,608 दिन (10 साल से थोड़ा कम) लगता हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में सबसे कम औसत  967 दिन (लगभग दो साल और नौ महीने) लगते हैं जो सीधे तौर पर न्यायिक कहावत  "न्याय में देरी  न्याय का खंडन" का एक जीवित उदाहरण है, जो प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के खिलाफ है। इन मामलों के निपटारे में हो रही देरी अदालतों की अक्षमता और  समय पर मुकदमों के निपटारे के  मौलिक अधिकारों का एक गंभीर उल्लंघन है। इस कारण से देश में नकद के लेन-देन, भ्रष्टाचार, नकली नोट जैसी प्रवृतियों को बढ़ावा मिलता है !  नयी दिल्ली -  कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने देश में  चेक वापिसी की संख्या में हो रही तेजी पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है के लिए सबसे महत्वपूर्ण और ज्वलंत मुद्दा बन गया है जिसके चलते देश में हो रहे व्यापार में चेक की साख कम हो गई है जबकि  देश में चेक बैंकिंग लेनदेन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। कैट ने कहा है की चेक वापिसी के मामलों में न्यायालयों से न्याय प्राप्त करने के लिए देश में पूरे व्यापारिक समुदाय को ब

त्रिदिवसीय खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता ( नर्सरी) का समापन

चित्र

दिल्ली फिट,केजरीवाल हिट Delhi Vidhan Sabha Election 2020 Public Opinion

चित्र

जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता उन्हें माफ़ कर दो

चित्र
संत कुमार गोस्वामी जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता उन्हें माफ़ कर दो, और जिन्हें माफ़ नहीं कर सकते उन्हे भूल जाओ..... यह बातें पंकज बोलते हुए रास्ते से गुजर रहा था एक बुजुर्ग बातें सुनकर बोले बेटा तुम्हारा घर और नाम क्या है वह लड़का बिन बोले दो चार कदम चलने  लगा पीछे से फिर बुजुर्ग की आवाज बेटा मेरी बात तो सुनो इतना जल्दी भागे जा रहे हो बात क्या है वह लड़का झटके लेकर बोला अरे नाम और घर जानकर क्या करेंगे अपनों ने ही तो घर को जला दिया कश्ती में जिंदगी गुजर बसर कर रही है अब बताओ बाबा अरे मैं क्या करूं रिलेटिव के यहां  गया लंबी चौड़ी बात बात कही धरातल पर कुछ दिखे ना.....l विश्वास नाम की एक चीज होती है जहां से विश्वास खत्म हो जाती है वहां से हर कुछ स्वत समाप्त हो जाता है भरोसा जमाने में वर्षों लग जाते हैं उस निर्भीक रहा हर किसी को लालच का भरोसा देकर ठगा आज बीमारी से पीड़ित है शुगर ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी का गिरफ्त में आ चुका है . उसका कहना है मेरा तो रिलेटिव है पर उसके विचार झूठे वादे इसके जेहन में भरा पड़ा है और क्या कहूं जरूरत थी तो पैसे से मैंने मदद की आज वह कहता है  अपने पैसे दिया नहीं  उसक

त्रिदिवसीय खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता ( नर्सरी) का समापन

चित्र
नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ,शिक्षा विभाग प: क्षे में त्रिदिवसीय खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता ( नर्सरी) का समापन सुभाष नगर 6 ब्लॉक के विद्यालय में हुआ। पश्चिमी क्षेत्र के वार्ड नम्बर 1 से 29 तक के सभी स्कूलों के नर्सरी के बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया । यह कहानी व बालगीत की प्रतियोगिता थी जिस में बहुत ही चर्चित व आवश्यक विषयों पर बच्चों ने एक्टिंग के साथ गीतों को बेहतरीन ढंग से सुनाया और कहानी का मन्चन किया। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत हरे नीले डस्टबिन का प्रयोग गीत के माध्यम से समझाया गया। बाल मजदूरी का विरोध , शिक्षा की अनिवार्यता, एकता में बल ,जल संकट से बचने के उपाय,रामकथा व देशभक्ति की भावना को,आदर्शों को गीतों व कहानियों के माध्यम से चार- पांच वर्ष के नन्हे बच्चों ने बड़े ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया । इस अवसर पर अध्यापकों की मेहनत और उनका उत्साह साफ़  नजर आ रहा था। आज की प्रतियोगिता के अवलोकन हेतु कार्यक्रम स्थल पर विद्यालय निरीक्षिका (शारीरिक) अनीता डागर, नर्सरी विंग इंचार्ज सुषमा भंडारी, प्रधानाचार्या नीलू भारद्वाज (संगीत),खेल इंचार्ज गोविन्द प्रसाद, खेल इंच

Kejriwal Govt.और क्षेत्रीय MLA के बारे में बोले Delhi मदनपुर खादर के लोग

चित्र

नर्सरी खेल प्रतियोगिता डिप्टी डायरेक्टर रिषिपाल राणा ने उत्साह बढ़ाया

चित्र

हर बीज में भ्रूण छिपा है

चित्र
ऐ मां तेरी गोदी से जन्में, तुमने ही हमको पनपाया। खिले तुम्हारे आंगन में, भांति भांति के रूपों में पाया। ऐ मां तुमको  कोटि-कोटि नमन।। तेरी मिट्टी में अमृत भरा है, हर श्रृंगार से हमें सजाया, कितनी पीयूष शक्ति है मां, तेरे रंगों में जो हमने पाया। ऐ मां तुझे शत् शत् नमन। गर्जन तर्जन में भी जन्मे, नया रूप दे हमें उगाया। इंद्रधनुषी रूप निखारा, भांति भांति से हमें पुकारा। हर बीज में भ्रूण छिपा है, नृत्य करता वह धरती में आया। हवा ,पानी ,गर्मी ने फिर उसे जगाया। रत्न गर्भा मां तेरी अनोखी माया। उससे ही हम सबने जीवन पाया।  ऐ धरणी मां शत् शत् नमन।

मायूसी में क्या जीना रोने धोने से कुछ नहीं होगा

चित्र
संत कुमार गोस्वामी अब रोने धोने से कुछ नहीं होगा,अरे श्यामा  परेशान हताश क्यों हो,क्या बात है ? क्या बताऊं जिंदगी ही कुछ कदर गुजर बसर कर रही है कोई जानकार काफी सबक लेगा और भाई अतुल बताओ क्या बात है इतना घुमा फिरा कर बोले से अच्छा है सीधे सीधे तो बोल दो...... सुनाता  एक हफ्ता के अंदर श्याम भाई मेरे घर परिवार सब में मेरे प्रति नाराजगी भरी हुई है क्योंकि कोई भी कार्य करता हूं असफलता ही हाथ लगती है लोग लतीफे मारते चल बनते हैं।   दरअसल बात यह है कई दिनों से परेशानियां झेल रहा हूं अतुल किसी को धोखा नहीं दिया बस घर किसी के साथ दिया इसी का फायदा लोगों ने उठाए और अपना काम निकालते हि चल बनते आए दिन कोई-न-कोई अपना काम निकालता है मैं किसी से कोई काम के लिए बोलता हूं शिवा धोखा कि कुछ नहीं मिलता अतुल की बा बात सुन श्याम ने कहा अरे भाई दुनिया का यही दस्तूर है सेवा करने वाले को दूसरे को मदद करने वालों कभी आपके काम नहीं आएंगे यह अपेक्षा छोड़ देने मात्र से ही सुख में क्यों जिंदगी डगर जाएगी  मायूसी पल में क्या जीना रोने धोने से कुछ नहीं होगा बस चलने की नजरिया बदलने होगी जिंदगी जीने की परिभाषा ही बदल जाएग

शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रिषिपाल राणा ने खेलो इन्डिया के महत्व को समझाया

चित्र
नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग द्वारा दिल्ली के खाटू श्याम स्टेडियम में चल रही नर्सरी खेल प्रतियोगिता 2020 में पॉकेट बी,वार्ड 15 से 29 के विद्यालयों के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । चुनाव ड्यूटी की व्यस्तताओं व जिम्मेदारियोंं के रहते हुए भी शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रिषिपाल राणा ने प्रतियोगिता स्थल पर आकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और इस अवसर पर बच्चों तथा अध्यापिकाओं को सम्बोधित किया साथ ही खेलो इन्डिया के महत्व को भी समझाया।  नन्हे बच्चों के साथ  शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रिषिपाल राणा ने पॉकेट बी के खेलों का शुभारम्भ किया । आज भी इस खेल प्रतियोगिता में सादा दौड़, बाधा दौड व रिले रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय से नर्सरी विंग इंचार्ज सुषमा भंडारी,खेल इंचार्ज गोविन्द प्रसाद व खेल इंचार्ज यशपाल चौहान प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित रहे । 5 फरवरी को इस प्रतियोगिता का समापन समारोह सुभाष नगर ब्लॉक 6 में होगा जिस में दोनों पॉकेट की बालगीत व कहानी प्रतियोगिताएँ होंगी।

मुस्कुराहट मात्र से सब कुछ संभव जिंदगी की परिभाषा बदल जाती है

चित्र
संत कुमार गोस्वामी एक औरत बहुत महँगे कपड़े में अपने मनोचिकित्सक के पास गई और बोली "डॉ साहब ! मुझे लगता है कि मेरा पूरा जीवन बेकार है, उसका कोई अर्थ नहीं है। क्या आप मेरी खुशियाँ ढूँढने में मदद करेंगें?" मनोचिकित्सक ने एक बूढ़ी औरत को बुलाया जो वहाँ साफ़-सफाई का काम करती थी और उस अमीर औरत से बोला - "मैं इस बूढी औरत से तुम्हें यह बताने के लिए कहूँगा कि कैसे उसने अपने जीवन में खुशियाँ ढूँढी। मैं चाहता हूँ कि आप उसे ध्यान से सुनें।" तब उस बूढ़ी औरत ने अपना झाड़ू नीचे रखा, कुर्सी पर बैठ गई और बताने लगी - "मेरे पति की मलेरिया से मृत्यु हो गई और उसके 3 महीने बाद ही मेरे बेटे की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। मेरे पास कोई नहीं था। मेरे जीवन में कुछ नहीं बचा था। मैं सो नहीं पाती थी, खा नहीं पाती थी, मैंने मुस्कुराना बंद कर दिया था।" मैं स्वयं के जीवन को समाप्त करने की तरकीबें सोचने लगी थी। तब एक दिन,एक छोटा बिल्ली का बच्चा मेरे पीछे लग गया जब मैं काम से घर आ रही थी। बाहर बहुत ठंड थी इसलिए मैंने उस बच्चे को अंदर आने दिया। उस बिल्ली के बच्चे के लिए थोड़े से दूध का इंतजाम किया

वरिष्ठ महामंडलेश्वर का रामनगरिया मेला फर्रुखाबाद आगमन पर भव्य स्वागत होगा

चित्र
फर्रुखाबाद - प0पू0गुरुदेव श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिर महाराज का पंचाल घाट रामनगरिया मेला फर्रुखाबाद आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा इस कार्यक्रम में काफी लोगों के सम्मिलित होने की आशा  जताई जा रही है। इनके स्वागत के लिए  सत्यानंद गिरिजी महाराज की विशेष व्यवस्था इन के सानिध्य में आयोजन किया जाएगा।   कार्यक्रम :- 5 फरवरी बुधवार दोपहर 1 बजे हरदोई से कार द्वारा जीवनदीप परिवार अपर कुम्भ मेला शिविर पांचाल घाट श्रीराम नगरिया फर्रुखाबाद केलिए प्रस्थान करेंगे। मेले में होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में सानिध्य रहेगा। तत्पश्चात 6 फरवरी दोपहर 12:30 बजे प्रसाद वितरण/भंडारा के उपरान्त कार द्वारा हरदोई केलिए प्रस्थान करेंगे।       सत्यानंद गिरि महाराज ने अपने संबोधन में कहा आप सभी भक्तजन सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। परम पूज्य गुरुदेव दर्शन मात्र से सारे कार्य सिद्ध होंगे व जीवन आनंदमय सुखमय होगा सभी भक्तजन पूजा स्थल पर  आए