संदेश

बिहार के कई जिलों में भारी बारिश से रबी की फसल को भारी नुकसान

चित्र
बिहार - छपरा  ग्रामीण क्षेत्रों में कल शाम अचानक तेज हवा के साथ भारी बारिश शुरू हो गई बारिश के साथ साथ बड़े-बड़े ओले भी गिरने लगे। अचानक शुरू हुई बारिश और ओलावृष्टि से सड़क पर चल रहे लोगों को बचने का भी मौका नहीं मिला जैसे तैसे लोग  पेड़ों और दुकानों के नीचे छिप कर राहत पाई।  वही इस जोरदार बरसात से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है कुछ किसानों की फसलें पूरी तरह जमींदोज हो गई हैं । मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह सिलसिला 7 मार्च तक जारी रहेगा तथा 8 और 9 मार्च को मौसम ठीक रहेगा लेकिन ‌10 मार्च को फिर बदली और बारिश के आसार हैं । होली के दिन भी इस बार फुहारे भिगो सकती हैं। ग्रामीण क्षेत्र के कुछ किसानों का कहना है कि जोरदार बरसात होने से सरसों गेहूं मटर आदि फसलों को भारी नुकसान हुआ है।  तथा तेज हवा के साथ बारिश ओले गिरने से दलहन तथा तिलहन फसलों को नुकसान काफी पहुंच सकता है।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक के बिजली की बचत करने वाले ईसीएमटी इनवर्टर एयर कूलर्स

चित्र
नयी दिल्ली : ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जोकि 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का एक अंग है , ने बिजली बचाने में सक्षम ईसीएम (इलेक्ट्रॉनिकली कम्यूटेटेड मोटर) टेक्नोलॉजी से युक्त इनवर्टर एयर कूलर्स लॉन्च किए हैं। ये कूलर बिजली की खपत को 50 फीसदी कम कर बिजली के बिल में अछी-खासी बचत का वादा करते हैं। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड नए मॉडल्स को लॉन्‍च करने के साथ इंडस्ट्री में कूलर्स की व्यापक रेंज ऑफर करने वाली कंपनियों में से एक बन गई है। कंपनी के पास अब हर जगह के लिए और हर जरूरत को पूरा करने वाले कूलर हैं। ओरिएंट की कूलर्स की रेंज में स्मार्ट एयर कूलर भी शामिल है, जो आईओटी से लैस हैं, वाईफाई पर काम करते हैं और जिन्हें आवाज से भी कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी ने अगले 2 वर्षों में एयर कूलर के मार्केट के 25 फीसदी हिस्सेसादी हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के एमडी और सीईओ राकेश खन्ना ने कहा, “ अपने पूरे प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में हम आधुनिक तकनीक से लैस नए-नए प्रॉडक्ट्स ला रहे हैं, जो ऊर्जा दक्षता एवं सुरक्षा के लिहाज से बेहतरीन हैं। भारत में ऊ

पत्रकार टीना सुराना को मिला नारी शक्ति सम्मान

चित्र
जोधपुर . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एलआईसी और रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिडटाउन की ओर से उम्मेद क्लब में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालीं 21 महिला प्रतिभाओं को नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया गया। नेक्सस पीआर की संयोजक कुमुद गौड़ ने बताया कि कॉरपोरेट पोस्ट की एडिटर एंड सीईओ टीना सुराना के साथ-साथ रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी की अध्यक्ष राजश्री चौधरी, पूजा जैन, वरिष्ठ शिक्षाविद्व अयोध्या कुमारी गौड़, डॉ. बीना गोयल, ऊषा जोशी, डॉ. विपुला माथुर, एकता बालिया, शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति अवार्ड विजेता डॉ. मीना जांगिड और काउंसलर प्रियंका अरोड़ा आदि को सम्मान मिला। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिडटाउन के अध्यक्ष पुनीत राव, एफएफओआई के आदर्श शर्मा, योगेश सहगल, आइसेक जोधपुर चैप्टर अध्यक्ष लक्ष्य खन्ना, रिंकू, राहुल सिंह आदि मौजूद थे।

भारत की पहली इंटीग्रेटेड कार्बन ब्लैक फैसिलिटी की स्थापना करेगा एप्सिलॉन कार्बन

चित्र
नयी दिल्ली  : भारत में कोल-तार डेरिवेटिव्स के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी, एप्सिलॉन कार्बन ने कर्नाटक के बेल्लारी में इंटीग्रेटेड कार्बन ब्लैक फैसिलिटी की स्थापना के साथ अपने कारोबार के संचालन को एकीकृत करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। इंटीग्रेटेड कार्बन ब्लैक का विनिर्माण करने वाला यह परिसर, दरअसल भारत में अपने तरह का पहला विनिर्माण केंद्र होगा जहां ईंधन के तौर पर स्टील प्लांट से अपशिष्ट के रूप में निकलने वाले कोक ओवन गैस का उपयोग किया जाएगा, और इस तरह CO2 का न्यूनतम उत्सर्जन करने वाला यह संयंत्र पर्यावरण के अनुकूल होगा। इसके अलावा, अपने पास कच्चे माल के रूप में न्यूनतम सल्फर की मौजूदगी के कारण इस इंटीग्रेटेड कार्बन ब्लैक फैसिलिटी से SOx / NOx के उत्सर्जन का स्तर भी बेहद न्यूनतम होगा, जो भारत में वर्तमान कार्बन ब्लैक विनिर्माण केंद्रों के उत्सर्जन स्तर से काफी नीचे है। फिलहाल एप्सिलॉन कार्बन 220,000 TPA की क्षमता वाले कोल-तार डिस्टिलेशन संयंत्र का संचालन करता है, जो एल्यूमीनियम उद्योग में पिच, यानी कि तारकोल की 40% मांग को पूरा करता है। उम्मीद है कि वित्त-वर्ष 21 की तीसरी तिमाही में परियोज

लिटिल बडी प्री-स्कूल को स्पार्कलिंग अवार्ड्स में 5वां स्थान मिला

चित्र
नई दिल्ली : लिटिल बडी प्री-स्कूल को दुनिया में टॉप -10 स्पार्कलिंग अर्ली इयर्स फाउंडेशन में चुना गया है! यह उपलब्धि उन्हें लिटिल बडी स्कूल को बेस्ट अर्ली इयर्स स्टेज फाउंडेशन करिकुलम पढ़ाने के लिए मिला है, लिटिल बडी प्रीस्कूल अपने स्टाफ और पेरेंट्स के साथ यह सुनिश्चित करता है की बच्चे इस स्लेबस को अच्छे से समझे जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास सही तरीके से हो। लिटिल बडी प्रीस्कूल ने टॉप- 10 स्पार्कलिंग अवार्ड में 5 वां स्थान अपने नाम किया है। यह पुरस्कार उस मेहनत को उजागर करता है जिसके साथ लिटिल बडी हर बच्चे की सीखने और विकास की क्षमता को बड़ाता है, जो की भविष्य में सही निर्णय लेने में मदद करता है। श्रीमती रम्या गंगाधरन, निदेशक-एकेडेमिक्स, लिटिल बडी ने इस अवसर पर कहा कि हमारे लिए पूरा ध्यान इस बात पर होता है की बच्चा सही चीज़ों को सीखे। अर्ली इयर्स हर बच्चे को एक उज्जवल भविष्य प्रदान करता है। यह पुरस्कार उस टीम के लिए एक सम्मान है, जो हमारे बच्चों को सीखने के लिए उचित अवसर प्रदान करने में बहुत मेहनत कर रही है। लिटिल बडी प्रीस्कूल अब नोएडा में अपने कदम जमा चुका है यह स्कूल बच्चों को एक ख

दंगा पीड़ितों को मुआवजा के लिए दिल्ली सरकार का दो दिवसीय सत्यापन अभियान

चित्र
नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा पीड़ितों के मुआवजे के लिए दो दिवसीय सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। दिल्ली सचिवालय में शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिसौदिया ने यह जानकारी दी। “दिल्ली सरकार ने दिल्ली के  उत्तर पूर्व क्षेत्र में हिंसा के पीड़ितों को मुआवजा जारी करने के लिए दो दिवसीय सत्यापन अभियान शुरू करने का फैसला किया है। हमें अब तक 1700 मुआवजा आवेदन मिले हैं।" डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा। “उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों के राहत और पुनर्वास का काम काफी तेजी से चल रहा है। दंगा प्रभावित इलाकों में समुचित संख्या में एसडीएम तैनात किए गए हैं। पीड़ित परिवारों को मुआवजा फॉर्म दिए जा रहे हैं। पीड़ित परिवारों को मुआवजा प्रदान करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। तत्काल नकद राहत के रूप में 25,000 रुपये दिए जा रहे हैं। साथ ही, सबसे क्षतिपूर्ति फॉर्म भी एकत्र किए जा रहे हैं, जिसके आधार पर सभी पीड़ितों को पूरी मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा।"  सिसोदिया ने कहा। उन्होंने बताया कि

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय से मिला सेवा संस्था का प्रतिनिधि मंडल 

चित्र
नयी दिल्ली -दिल्ली की समाजसेवी संस्था सीरत एजुकेशनल एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन (सेवा) रजिस्टर्ड के प्रतिनिधि मंडल ने बाबर पुर विधानसभा के  विधायक तथा दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय से मुलाक़ात की  । मास्टर अली शेर सैफ़ी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई क्षेत्रों में हुए दंगों पर चिंता जताते हुए चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस दंगे रोकने में नाकाम रही बल्कि एक तरह से मूकदर्शक बनी रही ,जान व माल लूटपाट आगजनी पर भी  मंत्री को सवालों के घेरे में लिया और कहा कि क्या दंगाइयों ने आम आदमी पार्टी की जीत का बदला एक विशेष वर्ग से लिया है ? लड़ाई तो संविधान बचाने को लेकर  शांति के साथ धरना प्रदर्शन से जारी हुई थी । उन्होंने कहा कि प्रदर्शन को हिंदू मुस्लिम का रंग देने वालों पर समय से कार्रवाई होती तो इस दंगे को रोका जा सकता था। दिल्ली जैसे सुंदर शहर को आग के हवाले कराने वालों को अपने ओछे बयानों से बाज आना चाहिए । इस प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली सरकार से अपील करते हुए कहा कि दंगा पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत मिलनी चाहिए साथ ही मांग करी कि दिल्ली की सभी गलियों में लोहे के मज़बूत गेट लगवाएं जाएँ ताकि किसी भी

महिला दिवस पर विशेष : नारी के बिना अधूरी है दुनिया

चित्र
लाल बिहारी लाल   हमारी भारतीय संस्कृति ने सदैव ही नारी जाति का स्थान पूज्यनीय एवं वन्दनीय रहा है, नारी का रूप चाहे मां के रूप में हो, बहन के रुप में हो, बेटी के रुप में हो या फिर पत्नी के रूप में हो सभी रुपों में  नारी का सम्मान किया जाता है।  यह बात आदिकाल से ही हमारे पौराणिक गाथाओ में विद्यमान रही है। और आज भी जगह –जगह देवी के रुप में पूजी जाती हैं। नौ रात्रों में क्न्या खिलाने की प्रथा आज भी विद्यमान है। हमें यह भी ज्ञात है कि नारी प्रेम, स्नेह, करूणा एवं मातृत्व की प्रतिमूर्ति है। इसलिए जरुरी है की नारी का ख्याल रखना जरुरी है। यह कहना है लाल कला मंच के संस्थापक सचिव, समाजसेवी,पत्रकार एवं दिल्ली रत्न लाल बिहारी लाल का। नारी की दीनहीन दशा देखकर कई समाज सुधारको ने प्रयत्न किया और आज सरकारी स्तर पर इन्हे समान दर्जा प्राप्त है। राजाराम मोहन राय के अथक प्रयास से सती प्रथा का अंत हुआ।फिर नारी की दशा सुधारने के लिए आचार्य विनोवा भावे ,स्वामी विवेकानंद ने भी काम किया। ईश्वर चंद विद्या सागर के प्रयास से विधवाओं की स्थिति सुधारने के लिए विधवा पुनर्विवाह अधिनियम 1856 आया। नारी की स्थिति सुधार

हिंदी के प्रति हीनभावना से बाहर आना होगा : शांता कुमार

चित्र
शिमला -सोलन के संस्कृत कालेज में हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयागराज द्वारा साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया।  यह आयोजन तीन दिन तक चला। इस 72 वे सम्मेलन की शुरुआत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार द्वारा किया गया।  इस अवसर पर प्रधानमंत्री विभूति मिश्र ,डॉ० राजेंद्र अभिराज,राजेंद्र मिश्र,श्याम चंद्र पांडये , पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत , डॉ राधा रमण शास्त्री , हरियाणा से वरिष्ठ साहित्यकार/समीक्षक सुरेखा शर्मा,प्रमुख संयोजक डॉ०उत्तम चंद इत्यादि उपस्थित रहे।  इस अवसर पर शांता कुमार ने कहा कि हिंदी भाषा को उसका न्यायोचित स्थान प्रदान करने के लिए हम सभी को हिंदी के प्रति हीनभावना से बाहर आना होगा और अपनी मानसिकता को बदलना होगा। शांता कुमार ने आगे कहा कि विदेशी आक्रांताओं भारत पर अपने धर्म और भाषा को थोपने का प्रयास किया।  उन्होंने कहा कि हम सभी को समझना होगा कि हम अंग्रेजी भाषा से नहीं अपितु अंग्रेजी भाषा की दासता से मुक्ति की बात कर रहे हैं। सम्मेलन में देश भर के साहित्यकारों ने भाग लिया।   72 वें अधिवेशन सोलन, हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग के अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते

ब्रिटानिया मारी गोल्ड 10,000 होम मेकर्स के लिए ऑनलाईन प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहयोग प्रदान करेगा

चित्र
  नई दिल्ली । ब्रिटानिया मारी गोल्ड ने अपने वार्षिक 'ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप' अभियान के दूसरे सीज़न के लॉन्च की घोषणा की, जो उद्यमी बनने की इच्छुक होममेकर्स को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इस साल ब्रांड ने भारत का पहला कौशल विकास कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएसडीसी) के साथ साझेदारी की। यह कार्यक्रम उद्यमी बनने की इच्छुक महिलाओं के लिए कस्टमाईज़ किया गया है। देश में 10,000 महिला होममेकर्स अप्रैल से जून 2020 के बीच यह ऑनलाईन सर्टिफिकेशन कोर्स करेंगी। यह ऑनलाईन प्रशिक्षण उन्हें उदयमशीलता की सभी प्रमुख चीजें सिखाएगा। ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान भारतीय होममेकर्स को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनने एवं उन्हें रोजगारप्रदाता के रूप में विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये ऑनलाईन कोर्स एनएसडीसी के ईस्किलइंडिया पोर्टल द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे, जो भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन का संचालन डिजिटल स्वरूप में करता है। ये ई-कोर्स महिलाओं को बेसिक कम्युनिकेशन स्किल्स, वित्तीय साक्षरता, इन्फॉर्मेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नॉलॉजी

भारतीय भाषाओं की नई पौध को सींचती हिंदुस्तानी भाषा अकादमी

चित्र
नयी दिल्ली - इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के सहयोग से हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के विशाल प्रांगण में दिल्ली प्रदेश के भारतीय भाषाओं के मेधावी छात्रों एवं उनके भाषा शिक्षकों के सम्मान में 'मेधावी छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह' का आयोजन सम्पन्न हुआ। समारोह में दिल्ली प्रदेश के 115 विद्यालयों के 3500 छात्र, 350 भाषा शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों, साहित्यकारों, विद्वत जनों एवं पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही । समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के सदस्य सचिव,डॉ.सच्चिदानंद जोशी उपस्थित थे। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हँसराज कॉलेज की प्राचार्या प्रो.रमा शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अकादमी, दिल्ली के सचिव  डॉ.जीतराम भट्ट, फिजी दूतावास के परामर्शदाता नीलेश रोनिल कुमार तथा हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर पाठक मंचासीन थे । अपने स्वागत उद्बोधन में सुधाकर पाठक ने विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भाषिक विविधता और भाईचारा ही भारतीय संस्कृति की मूलभूत

होली मिलन की न होकर विरह में परिवर्तित होती नजर आ रही है

चित्र
होली वर्ष 2020 की होली मिलन की न होकर विरह में परिवर्तित होती नजर आ रही है। पहले ही इन दिनों मन में बेमतलब का विषाद एक दूसरे के लिये भर चुका है बेशक अस्थाई ही सही किन्तु भरा तो है , दूसरे ये कोरोना वायरस , मिलन का दुश्मन हमारे समक्ष चुनौती बनकर खड़ा हो गया है ।  देखो न , होली आने को आतुर है और वायरस के आदेशानुसार गले मिलना तो दूर की बात, हाथ भी नहीं मिलाना ।  वाह । सच है कितना भी पढ़ लें , विज्ञान को जान लें , कितना भी आगे निकल जायें हम मगर पृकृति की चुनौतियों से मुकाबला करने के लिये कोई न कोई कमी रह ही जाती है यानि पूर्णतः सक्षम नहीं हैंं । चीन जो विश्व में तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी है वह भी कोरोना को अब तक पछाड़ नहीं पाया और कोरोना अपना प्रभाव विश्व को दिखा रहा है। अब देखो ना यहां भारत में गरम वस्त्र अपने ठिकाने चले गये तो वायरस कहता है वापस बुलाओ अन्यथा मैं रहूंगा, यानि कोरोना को गर्मी में रहना पसन्द नहीं है ।  चलिये, हम हार नहीं मानेंगे कोरोना हमसे खेलना चाह्ता है इस होली पर तो ऐसा ही सही हम इसके लिये विशेष रंग लाएंगें। ये इस प्यार की होली में भंग डाल रहा है किन्तु हम भी कम नहीं हैं

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड सीडीआर से बाहर

चित्र
नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े स्टेनलेस स्टील निर्माता जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने कॉर्पोरेट ऋण पुनर्गठन (सीडीआर) से सफलतापूर्वक बाहर आने की घोषणा की जो 31 मार्च 2019 से लागू है। यह सूचना सीडीआर ऋणदाताओं ने एक पत्र द्वारा जेएसएल को 4 मार्च को दी। इसके मुताबिक मौजूदा सीडीआर ऋणदाताओं को जारी वित्त वर्ष में नकद में करीब 275 करोड़ रूपये का पूर्ण भुगतान किया गया है। इसके अलावा जेएसएल ने बकाया ओसीआरपीएस (आप्शनली कनवर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर) को पूरी तरह चुकता कर लिया है, जिन्हें ऋणदाताओं को जून 2017 में जारी किया गया था, और करीब 558 करोड़ रूपये का भुगतान किया है। इस तरह ऋणदाताओं का एकीकृत भुगतान राशी करीब 833 करोड़ रूपये है। इससे पहले प्रवर्तक समूह की इकाई ने इक्विटी जारी की थी जिसके उपरान्त जेएसएल ने कोटक स्पेशल सिचुएशन फंड्स (केएसएसएफ) को 400 करोड़ रूपये के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर जारी किये और इन फंड्स ने जेएसएल को अपने ओसीआरपीएस चुकाने में मदद की। केएसएसएफ ने भी अतिरिक्त मार्केट से जेएसएल में करीब 5% इक्विटी अर्जित की है। यह कंपनी के परिचालन और वृद्धि के प्रति निवेशकों के बढ़ते विश्वा