संदेश

रंग चढ़यो अबीर गुलाल...सखींन...

चित्र
सरोज शर्मा    रंग चढ़यो अबीर गुलाल सखिन मारी पिचकारी   भीगी अंगिया चुनर मोरी भीगी भीग गई री मै  सारी सखिन मारी पिचकरी रंग चढ़यो अबीर गुलाल...सखींन....   हिलमिल सगरी करें  ठिठोली मिलजुल  सब नै,रंग मै बोरी चुनरी दयी रंग लाल,सखींन.... .   मारी पिचकारी रंग चढ़यो अबीर गुलाल सखींन  मारी...........   कर बरजोरी कलइयां पकरी ऊंगली मरोडी,चूड़ियां चटकी  गाल दिए रंग लाल सखींन मारी।  पिचकारी रंग चढ़यो अबीर.............. ------  

प्यार रंग गहरा बहुत फीकी होती जंग

चित्र
होली के त्योहार पर  करें न हम हुडदंग। प्यार रंग गहरा बहुत फीकी होती जंग।। द्वेष ईर्ष्या लोभ सब  झगड़े की शुरुआत। होली खुशियों से भरी कर लें मीठी बात ।। जब से जग को लग गया मैं- मैं -मैं का रोग। तर्क वितर्क कुतर्क का अन्तर भूले लोग।। रंग सभी देते हमें मनमोहक बर्ताव। आ होली के रंग से धो लें सारे घाव।। होली की अग्नि जले करूँ बुराई भस्म। भीतर भी होली जले सीखूंगी तिलिस्म।। सुषमा भंडारी

खेलूंगी मैं कैसे होली कौन जरेगा हाय ठिठोली 

चित्र
सुषमा भंडारी द्वार तकूं भीगे नैनों से आया न हरजाई क्यूं  बाट निहारूं पल-पल तेरी तूने देर लगाई क्यूं चौक बुहारूं आंगन लीपूं रंगोली में सथिये खीन्चूं जल भरने मै जाउँ घाट पर कांपती- सी घबराई क्यूं तूने देर लगाई क्यूं चन्दा आवे सूरज आवे कोयल आकर गीत सुनावे  बरस बीत गये तुम न आये सूरतिया न दिखाई क्यूं तूने देर लगाई क्यूं न कोई खत है न सन्देशा जाकर बैठ गये हो विदेशा  फागुन का महीना है आया याद सभी बिसराई क्यूं  तूने देर लगाई क्यूं खेलूंगी मैं कैसे होली कौन जरेगा हाय ठिठोली  चूड़ी-बिन्दिया-कंगन सूना मुझसे रूठे कन्हाई क्यूं  तुने देर लगाई क्यूं।

बचपन की यादों में होली

चित्र
फाल्गुन के दिन चार , होली खेल रहे हैं। रंग बिरंगी होली आई, खेलें रंग गुलाल, होली खेल रहे हैं। राधा के संग कृष्णा खेले, गोपिन के संग ग्वाल। होली खेल रहे हैं। प्रेम के संग प्रेमी खेलें, खेलें अबीर-गुलाल, होली खेल रहे हैं।। होली कैसे मस्ती छाई, बाज रही करताल, होली खेल रहे हैं। हरि फूलों से मथुरा छाई रही। आज मथुरा में होली छाई रही। कोसन खेलें गरबा हिंडोला, कोसन चवर डुलाइ रही। आज मथुरा में होली छाई रही। खोलो किवाड़ चलो मठ भीतर। धर्म की ज्योति जलाके, होली खेल रहे हैं। मन में शुद्ध बिचार, प्रेम की होली खेल रहे हैं। फाल्गुन के दिन चार, होली खेल रहे हैं। होली आए बारंम्बार, होली प्रेमभाव का त्योहार। होली की बधाई करें स्वीकार। होली खेल रहे हैं।

होली आई रे कन्हाई रंग बरसे......सुना दे जरा बाँसुरी '

चित्र
सुरेखा शर्मा लेखिका /समीक्षक लो फिर आया फागुन और होली की मस्ती सब पर छाने लगी ।रंगोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू हो गई । 'होली ' शब्द सुनते ही अनेक छवियां रंंग बिरंगी मन में उभरने लगी।उत्सव की मौज -मस्ती ,अबीर-गुलाल और हड़दंग की सोच मन मेें  उछाल मारने लगी।           'हर स्पन्दन में जागा यौवन           सखी री! ऐसा आया फागुन' देखा जाए तो सच में ही फागुन की बहती बयार,पेड़ों से फूटती कोंपलें,गुलाबी मौसम,फसल पकने को तैयार मानव मन को उल्लास के हिलोरे देने के लिए काफी है।ऐसे में ताल हो, गीत हो,लय हो और रंग हो तो फिर होली तो स्वयं ही आ गयी समझो।धरती रंगीली ,आसमान गुलालमय ,रंगों से भरी पिचकारियों के बीच मन झूम कर यही कहे-"कान्हा फिर खेलन आइयो होरी।"  देखा जाए तो होली केवल उत्साह और आनंंद का वार्षिक उत्सव नहीं है, बल्कि सच्चे अर्थ में लोक जीवन से जुड़ा एक ऐसा पर्व है जिसमें मिट्टी और रंग दोनों मिले हुए हैं। होली के दो दिन के पर्व में पहले धूल-मिट्टी से खेला जाता है जिसे धुुुुलैंंडी या धूलवंंदन कहा जाता है और फिर खेला जाता है रंग गुलाल अर्थात् रंग -पर्व 'होली' ।

डॉ० मुक्ता की पुस्तक पर हिंदी साहित्य के दिग्गजों ने कहा

चित्र

भारी बारिश में भी महिलाएं डटी रहीं

चित्र

बिहार के कई जिलों में भारी बारिश से रबी की फसल को भारी नुकसान

चित्र
बिहार - छपरा  ग्रामीण क्षेत्रों में कल शाम अचानक तेज हवा के साथ भारी बारिश शुरू हो गई बारिश के साथ साथ बड़े-बड़े ओले भी गिरने लगे। अचानक शुरू हुई बारिश और ओलावृष्टि से सड़क पर चल रहे लोगों को बचने का भी मौका नहीं मिला जैसे तैसे लोग  पेड़ों और दुकानों के नीचे छिप कर राहत पाई।  वही इस जोरदार बरसात से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है कुछ किसानों की फसलें पूरी तरह जमींदोज हो गई हैं । मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह सिलसिला 7 मार्च तक जारी रहेगा तथा 8 और 9 मार्च को मौसम ठीक रहेगा लेकिन ‌10 मार्च को फिर बदली और बारिश के आसार हैं । होली के दिन भी इस बार फुहारे भिगो सकती हैं। ग्रामीण क्षेत्र के कुछ किसानों का कहना है कि जोरदार बरसात होने से सरसों गेहूं मटर आदि फसलों को भारी नुकसान हुआ है।  तथा तेज हवा के साथ बारिश ओले गिरने से दलहन तथा तिलहन फसलों को नुकसान काफी पहुंच सकता है।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक के बिजली की बचत करने वाले ईसीएमटी इनवर्टर एयर कूलर्स

चित्र
नयी दिल्ली : ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जोकि 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का एक अंग है , ने बिजली बचाने में सक्षम ईसीएम (इलेक्ट्रॉनिकली कम्यूटेटेड मोटर) टेक्नोलॉजी से युक्त इनवर्टर एयर कूलर्स लॉन्च किए हैं। ये कूलर बिजली की खपत को 50 फीसदी कम कर बिजली के बिल में अछी-खासी बचत का वादा करते हैं। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड नए मॉडल्स को लॉन्‍च करने के साथ इंडस्ट्री में कूलर्स की व्यापक रेंज ऑफर करने वाली कंपनियों में से एक बन गई है। कंपनी के पास अब हर जगह के लिए और हर जरूरत को पूरा करने वाले कूलर हैं। ओरिएंट की कूलर्स की रेंज में स्मार्ट एयर कूलर भी शामिल है, जो आईओटी से लैस हैं, वाईफाई पर काम करते हैं और जिन्हें आवाज से भी कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी ने अगले 2 वर्षों में एयर कूलर के मार्केट के 25 फीसदी हिस्सेसादी हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के एमडी और सीईओ राकेश खन्ना ने कहा, “ अपने पूरे प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में हम आधुनिक तकनीक से लैस नए-नए प्रॉडक्ट्स ला रहे हैं, जो ऊर्जा दक्षता एवं सुरक्षा के लिहाज से बेहतरीन हैं। भारत में ऊ

पत्रकार टीना सुराना को मिला नारी शक्ति सम्मान

चित्र
जोधपुर . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एलआईसी और रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिडटाउन की ओर से उम्मेद क्लब में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालीं 21 महिला प्रतिभाओं को नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया गया। नेक्सस पीआर की संयोजक कुमुद गौड़ ने बताया कि कॉरपोरेट पोस्ट की एडिटर एंड सीईओ टीना सुराना के साथ-साथ रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी की अध्यक्ष राजश्री चौधरी, पूजा जैन, वरिष्ठ शिक्षाविद्व अयोध्या कुमारी गौड़, डॉ. बीना गोयल, ऊषा जोशी, डॉ. विपुला माथुर, एकता बालिया, शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति अवार्ड विजेता डॉ. मीना जांगिड और काउंसलर प्रियंका अरोड़ा आदि को सम्मान मिला। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिडटाउन के अध्यक्ष पुनीत राव, एफएफओआई के आदर्श शर्मा, योगेश सहगल, आइसेक जोधपुर चैप्टर अध्यक्ष लक्ष्य खन्ना, रिंकू, राहुल सिंह आदि मौजूद थे।

भारत की पहली इंटीग्रेटेड कार्बन ब्लैक फैसिलिटी की स्थापना करेगा एप्सिलॉन कार्बन

चित्र
नयी दिल्ली  : भारत में कोल-तार डेरिवेटिव्स के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी, एप्सिलॉन कार्बन ने कर्नाटक के बेल्लारी में इंटीग्रेटेड कार्बन ब्लैक फैसिलिटी की स्थापना के साथ अपने कारोबार के संचालन को एकीकृत करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। इंटीग्रेटेड कार्बन ब्लैक का विनिर्माण करने वाला यह परिसर, दरअसल भारत में अपने तरह का पहला विनिर्माण केंद्र होगा जहां ईंधन के तौर पर स्टील प्लांट से अपशिष्ट के रूप में निकलने वाले कोक ओवन गैस का उपयोग किया जाएगा, और इस तरह CO2 का न्यूनतम उत्सर्जन करने वाला यह संयंत्र पर्यावरण के अनुकूल होगा। इसके अलावा, अपने पास कच्चे माल के रूप में न्यूनतम सल्फर की मौजूदगी के कारण इस इंटीग्रेटेड कार्बन ब्लैक फैसिलिटी से SOx / NOx के उत्सर्जन का स्तर भी बेहद न्यूनतम होगा, जो भारत में वर्तमान कार्बन ब्लैक विनिर्माण केंद्रों के उत्सर्जन स्तर से काफी नीचे है। फिलहाल एप्सिलॉन कार्बन 220,000 TPA की क्षमता वाले कोल-तार डिस्टिलेशन संयंत्र का संचालन करता है, जो एल्यूमीनियम उद्योग में पिच, यानी कि तारकोल की 40% मांग को पूरा करता है। उम्मीद है कि वित्त-वर्ष 21 की तीसरी तिमाही में परियोज

लिटिल बडी प्री-स्कूल को स्पार्कलिंग अवार्ड्स में 5वां स्थान मिला

चित्र
नई दिल्ली : लिटिल बडी प्री-स्कूल को दुनिया में टॉप -10 स्पार्कलिंग अर्ली इयर्स फाउंडेशन में चुना गया है! यह उपलब्धि उन्हें लिटिल बडी स्कूल को बेस्ट अर्ली इयर्स स्टेज फाउंडेशन करिकुलम पढ़ाने के लिए मिला है, लिटिल बडी प्रीस्कूल अपने स्टाफ और पेरेंट्स के साथ यह सुनिश्चित करता है की बच्चे इस स्लेबस को अच्छे से समझे जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास सही तरीके से हो। लिटिल बडी प्रीस्कूल ने टॉप- 10 स्पार्कलिंग अवार्ड में 5 वां स्थान अपने नाम किया है। यह पुरस्कार उस मेहनत को उजागर करता है जिसके साथ लिटिल बडी हर बच्चे की सीखने और विकास की क्षमता को बड़ाता है, जो की भविष्य में सही निर्णय लेने में मदद करता है। श्रीमती रम्या गंगाधरन, निदेशक-एकेडेमिक्स, लिटिल बडी ने इस अवसर पर कहा कि हमारे लिए पूरा ध्यान इस बात पर होता है की बच्चा सही चीज़ों को सीखे। अर्ली इयर्स हर बच्चे को एक उज्जवल भविष्य प्रदान करता है। यह पुरस्कार उस टीम के लिए एक सम्मान है, जो हमारे बच्चों को सीखने के लिए उचित अवसर प्रदान करने में बहुत मेहनत कर रही है। लिटिल बडी प्रीस्कूल अब नोएडा में अपने कदम जमा चुका है यह स्कूल बच्चों को एक ख

दंगा पीड़ितों को मुआवजा के लिए दिल्ली सरकार का दो दिवसीय सत्यापन अभियान

चित्र
नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा पीड़ितों के मुआवजे के लिए दो दिवसीय सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। दिल्ली सचिवालय में शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिसौदिया ने यह जानकारी दी। “दिल्ली सरकार ने दिल्ली के  उत्तर पूर्व क्षेत्र में हिंसा के पीड़ितों को मुआवजा जारी करने के लिए दो दिवसीय सत्यापन अभियान शुरू करने का फैसला किया है। हमें अब तक 1700 मुआवजा आवेदन मिले हैं।" डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा। “उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों के राहत और पुनर्वास का काम काफी तेजी से चल रहा है। दंगा प्रभावित इलाकों में समुचित संख्या में एसडीएम तैनात किए गए हैं। पीड़ित परिवारों को मुआवजा फॉर्म दिए जा रहे हैं। पीड़ित परिवारों को मुआवजा प्रदान करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। तत्काल नकद राहत के रूप में 25,000 रुपये दिए जा रहे हैं। साथ ही, सबसे क्षतिपूर्ति फॉर्म भी एकत्र किए जा रहे हैं, जिसके आधार पर सभी पीड़ितों को पूरी मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा।"  सिसोदिया ने कहा। उन्होंने बताया कि