संदेश

कोटा से दिल्ली के 480 छात्रों को वापस लाई दिल्ली सरकार

चित्र
नई दिल्ली : लॉकडाउन के कारण कोटा राजस्थान में विभिन्न संस्थानों में पढ़ने वाले दिल्ली के सैकडों छात्र फंस गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर इन छात्रों को दिल्ली में उनके माता-पिता के पास वापस लाने की परिवहन मंत्रालय ने योजना बनाई। दिल्ली सरकार की ओर से 813 छात्रों को लाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन 480 छात्र ही दिल्ली से थे, उन्हें वापस लाया गया।   ISBT कश्मीरी गेट पर दिल्ली के जिलों के लिए 11 काउंटर बनाए गए थे, जहां प्रत्येक छात्र को COVID-19 के लिए 11 अलग-अलग मेडिकल टीमों द्वारा एक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाँफ ने उचित जांच की। इसके अलावा, हर जिलेवार काउंटर के सामने, 6 फीट की दूरी पर 100 सर्कल बनाए गए थे ताकि स्क्रीनिंग के दौरान सामाजिक दूरियों के मानदंडों का ठीक से पालन किया जा सके। मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद, प्रत्येक छात्र को अपने विशिष्ट मार्ग के लिए समर्पित डीटीसी बस नंबर को इंगित करते हुए एक कूपन दिया गया था। माता-पिता को आईएसबीटी में नहीं आने के लिए कहा गया था क्योंकि सरकार ने डीटीसी बसों के माध्यम से उचित व्यवस्था की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रत्येक छात्र अपने-अ

दिल्ली में मिलेगी छूट, दो सप्ताह और जारी रहेगा लाँकडाउन -अरविंद केजरीवाल

चित्र
नई दिल्ली , दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार की गाइड लाइंस का पालन करते हुए दिल्ली में कुछ गतिविधियों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने पूरे दिल्ली को रेड जोन घोषित किया है। केद्र सरकार की गाइड लाइंस का अध्ययन करने के बाद दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि मार्केट, माॅल और मार्केट काम्प्लेक्स बंद रहेंगे। जबकि स्टैंड अलोन शाॅप, नेवरहूड शाॅप और रेजिडेंशियल काम्प्लेक्स मे जो दुकानें हैं, वह खुलेंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब हमें कोरोना के बीच जीने की आदत डालने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। ऐसा कभी नहीं हो सकता है कि कोरोना पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। लिहाजा दिल्ली सरकार ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। लाॅक डाउन से पूरी अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है। लिहाजा, अब दिल्ली को खोलने का वक्त आ गया है। इसके लिए हम केंद्र सरकार से भी बात कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही दिल्ली के सभी मार्केट खुलेंगे। अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि दो सप्ताह के लिए लाॅक डाउन को और बढ़ाया जा रहा है,

संकट के समय हमनें देश को कभी विखंडित होते नहीं देखा

चित्र
विजय सिंह बिष्ट  किसी भी संकट के समय हमने देश की अखंडता को कभी विखंडित होते नहीं देखा है। भारत की स्वतंत्रता की प्राप्ति में देश के वीर जवानों ने अपना सर्वस्व  वलिदान कर दिया था। भारत की वीर नारियों ने भी बढ़ चढ़ भाग लिया। इतिहास इसकी पुष्टि करता है। भारत पाकिस्तान ,चीन बंगला देश के युद्ध में सारा देश एक जुट होकर ही जीत पाया था। देश पर जब भी संकट के बादल छाए हैं हर भारतीय ने तन मन और धन से अपना सहयोग दिया है और बढ़-चढ़ कर दिया है। उस समय न राजनीति की उठा पटक होती थी नहीं आलोचना। आज की तरह तर्क और कुतर्क भी नहीं सुनने में नहीं आते थे। सब भारतीय थे न हिन्दू थे नहीं मुसलमान,देश धर्मो पर भी नहीं बंटा था। आज कल की तरह  इतने पढ़ें लिखे नहीं थे। फिर प्रसारण के लिए मात्र अखबार थे जो सप्ताहिक हुआ करते थे, और बहुत कम लोग ग्रामीण क्षेत्रों में मंगाते थे। उसके बाद रेडियो का जमाना आया , लेकिन वह भी सीमित लोगों के पास होता था।सेलौ और बैटरी से चलने के कारण उनमें भी व्यवधान आता रहता था।लोग चौपाल में बैठकर चर्चा करते थे। विज्ञान के चमत्कार का दौर आया तो ब्लैक एंड ह्वाइट टीवी का चलन आरंभ हुआ।उस समय टीवी

संवेदनाओं व रिश्तों की भाव -भूमि पर लिखा उपन्यास "खट्टे मीठे से रिश्ते"

चित्र
सुरेखा शर्मा ,समीक्षक  उपन्यास  -- खट्टे मीठे से रिश्ते   लेखिका - गरिमा संजय   प्रकाशन - ज्ञान विज्ञान एजूकेयर संस्करण - 2019, मूल्य 350/- पृष्ठ -184                ''रिश्ते तो सचमुच धागे की तरह ही होते हैं,एक बार टूटे तो दोबारा कितना भी भूलाकर निभाने की कोशिश की जाए,मन में गाँठ तो पड़ ही जाती है।एक बार आई दरार कितनी भी क्यों न भरी जाए,उसके निशान हमेशा के लिए बने रहते हैं।"  ये कुछ अंश हैं उपन्यास खट्टे मीठे से रिश्ते ' से।            वस्तुतः ''खट्टे मीठे से रिश्ते" उपन्यास    मानव जीवन के सम्पूर्ण रिश्तों में ही ही नहीं बल्कि समस्त समाज में व्याप्त बुराई जाति- पाति की समस्या का एक शब्द चित्र है।जिसमें मानव जीवन के यथार्थ का चित्रण है जो मानव मन को अनेक प्रकार से प्रभावित करता है ।जैसा कि शीर्षक से ही स्पष्ट हो जाता है कि इस उपन्यास की कथा का मूल बिंदु कुछ खट्टे, कुछ मीठे रिश्तों का संसार है।उपन्यास के नायक -नायिका की लंबी कहानी है ।उपन्यास की घटनाएँ और पात्रों की यात्रा प्रारंभ से अंत तक पाठक को अपने आप से बाँधे रखती है । जो पाठक को आगे  का पन्ना पलटने

वर्चुअल टूर के माध्यम से कलाकार जामिनी राय को श्रद्धांजलि

चित्र
नयी दिल्ली - जामिनी राय 20वीं सदी भारतीय कला के सबसे आरंभिक और सबसे उल्लेखनीय आधुनिकतावादी थे। 1920 के बाद से विधा के सार की उनकी खोज ने उन्हें नाटकीय रूप से अलग अलग विजुअल शैली के साथ प्रयोग करने का अवसर दिया। लगभग छह दशकों तक फैले उनके कैरियर में कई महत्वपूर्ण परिवर्तनशील पड़ाव आए और उनकी कलाकृतियां सामूहिक रूप से उनकी आधुनिकतावाद की प्रकृति और उनके समय के कला प्रचलनों से अलग हटने में उनकी प्रमुख भूमिका को दर्शांती हैं। 20वीं सदी के आरंभिक दशकों में पेंटिंग की ब्रितानी अकादमिक शैली में प्रशिक्षित, जामिनी राय एक कुशल चित्रकार के रूप में विख्यात हो गए। 1916 में अब कोलकाता के गवर्नमेंट आर्ट स्कूल से स्नातक करने के बाद उन्हें नियमित रूप से कमीशन मिलता रहा। 20वीं सदी के आरंभिक तीन दशकों में बंगाल में सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों में बहुत बड़ा बदलाव देखा गया। राष्ट्रीय आंदोलन की बढ़ती भावना साहित्य और विजुअल कलाओं में सभी प्रकार के बदलावों को प्रेरित कर रही थी। अबनींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित द बंगाल स्कूल और नंदलाल बोस के तहत शांतिनिकेतन में कला भवन ने यूरोपीय नैचुरलिज्म और माध्यम के रूप में त

कोरोना योद्धाओं को सलामी देने के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा फ्लाई पास्ट

चित्र
नयी दिल्ली - भारतीय वायु सेना ने 3 मई  को दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अपने कई विमानों के साथ फ्लाई पास्ट करने की योजना है। इस उड़ान गतिविधि में आईएएफ की प्रशिक्षण गतिविधि को शामिल किया गया है और इसमें ऐसे परिवहन विमान और हेलिकॉप्टर शामिल होंगे, जो कोविड-19 से संबंधित आपूर्ति में उपयोग किए जाते रहे हैं। कोरोना योद्धाओं के लिए यह हवाई सलामी दिल्ली के आसमान पर सुबह 10-10.30 बजे के बीच देने की योजना है। लड़ाकू विमान संयोजन राजपथ और दिल्ली के ऊपर से उड़ान भरेगा, जिसे दिल्ली के नागरिक अपनी छत से देख सकेंगे। इस परेड में सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29 और जगुआर जैसे विमान शामिल होंगे। इसके अलावा, सी-130 परिवहन विमान भी लड़ाकू विमानों की तरह ही दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में प्रदर्शन करेंगे। अनुमानित रूप से विमान हवाई सुरक्षा विशेषकर पक्षियों से संबंधित गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए 500 मीटर से 1,000 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरेंगे। इसके अलावा हेलिकॉप्टरों के माध्यम से सुबह 9.00 बजे पुलिस युद्ध स्मारक और उसके बाद कोविड-19 के उपचार में लगे दिल्ली के अस्पतालों पर 10-10.30 बजे के बीच पुष्प वर्षा करने की

जिंदल स्टेनलेस अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार से ब्रिटिश सेफ्टी काउन्सिल द्वारा सम्मानित

चित्र
नई दिल्ली :  जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड (जेएसएचएल) को ब्रिटेन-स्थित ब्रिटिश सेफ्टी काउन्सिल द्वारा प्रतिष्ठित 'अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार 2020 मेरिट' से सम्मानित किया गया है। श्रमिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह सम्मान विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है। इस पुरस्कार से सम्मानित 500 से अधिक वैश्विक कंपनियों में जेएसएचएल स्टील और स्टेनलेस स्टील उद्योग की एकमात्र भारतीय कंपनी है। यह पुरस्कार जेएसएचएल की प्रतिबद्धता और कार्यस्थल पर वैश्विक सुरक्षा मानकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के मद्देनज़र कंपनी को दिया गया है। जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में स्वीकार किया और जेएसएचएल टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, "श्रमिकों की सुरक्षा कंपनी के लिए हमेशा ही प्राथमिकता है। यदि आज हम COVID-19 जैसे अभूतपूर्व संकट का सामना दृढ़ता से करने के लिए तैयार हैं तो वो इसीलिए क्यूंकि हमने कार्यस्थल में सुरक्षा को हमेशा महत्व दिया है। भारतीय स्टेनलेस स्टील उद्योग में अग्रणी होने के नाते हम सुनिश्चित करते हैं कि हमारी विनिर्म

कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में एयर फोर्स द्वारा फ्लाई पास्ट

चित्र

Eid की Shopping के लिए सतर्क रहें

चित्र

ई मार्केट प्लेस में भारत के 95% व्यापारियों को जोड़ने का बीड़ा उठाया

चित्र
नयी दिल्ली - इस कार्यक्रम को पायलट के रूप में शुरू किया जिसमें शुरू में 6 शहरों में आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जिसमें  प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और बेंगलुरु शहर शामिल थे ! इन सभी शहरों  में रिटेलर्स  और उपभोक्ताओं का जबरदस्तबसहयोग मिला जिससे उत्साहित होकर अब फिलहाल पिछले दो हफ्तों  में यह  90 सर अधिक शहरों तक पहुंच गया है।कैट डीपीआइआइटी  के सक्रिय समर्थन और मार्गदर्शन के लिए बहुत आभारी हैं, क्योंकि लॉकडाउन अवधि के दौरान  देस के विभिन्न शेरोन में उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुओं के वितरण में उनका बहुत सहयोग प्राप्त हुआ है ! कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ने  देश के सभी खुदरा व्यापारियों के लिए एक राष्ट्रीय ईकामर्स मार्केटप्लेस "भारतईमार्किट.इन " के जल्द ही लॉन्च करने की घोषणा की। इस ईकॉमर्स मार्केटप्लेस में कैट विभिन्न प्रौद्योगिकी कंपनियों की क्षमताओं को एकीकृत करेगा ताकि वे उपभोक्ताओं को उनके घर पर ही सामान की डिलीवरी सहित लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन को पूरे देश में इस पोर्टल के माध्यम से एकीकृत कर सके इस  ई-कॉमर्स पोर्टल में देश के खुदरा विक्रेताओं जिन्ह

वर्चुअल जी20 डिजिटल इकोनॉमी बैठक में अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के महत्व पर जोर

चित्र
नयी दिल्ली - कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जारी रखते हुए अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के महत्व पर जोर दिया। डिजिटलाइजेशन का अगला चरण उन अनुप्रयोगों के बारे में है जो आजीविका को प्रभावित करेंगे, विभिन्न क्षेत्रों में तेजी लाएंगे, आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करेंगे और एक साइबर सुरक्षित दुनिया का निर्माण करेंगे। जी20 मंत्रियों के समक्ष इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान स्थिति में सामाजिक दूरी, वितरित कार्यबल और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की प्रकृति बदलने से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए हितधारकों के बीच अधिक सहयोग की आवश्‍यकता है। कोविड-19 महामारी के प्रकोप से उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए और डिजिटल प्रौद्योगिकियों का दोहन करते हुए एक समन्वित वैश्विक कार्रवाई करने के लिए एक असाधारण वर्चुअल जी20 डिजिटल इकोनॉमी की बैठक आयोजित की गई । भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय कानून और न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया। बैठक में 19 अन्य जी20 सदस्यों के डिजिटल मंत्रियों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने भी भाग लिया।    जी20 डिजिटल मंत्रियों ने

वोल्टास भारत में महामारी के खिलाफ फ्रंट लाइन्स पर रहकर काम रहा है

चित्र
नयी दिल्ली - वोल्टास ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देश की मदद के लिए सक्रिय उपाय और उपक्रम शुरू किए हैं।  अपने विशेष प्रयासों के तहत आवश्यक सेवाओं के रखरखाव को सुनिश्चित करना जारी रखते हुए कर्मचारियों के विकास और उन्हें कोविड-19 में सुरक्षित और स्वस्थ रहते हुए काम कर पाने के लिए मेडिकल सुविधाओं में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया है।  विभिन्न अस्पतालों, डेरी और ब्लड बैंकों के कोल्ड स्टोरेज यूनिट्स, ऊर्जा वितरण केंद्रों आदि की एचवीएसी प्रणालियों की रखरखाव में यह कंपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वोल्टास द्वारा स्मार्ट वेंटिलेशन सुविधाओं को इस्तेमाल करते हुए वर्तमान मेडिकल सुविधाओं जैसे एम्स, भटिंडा और गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सामान्य वार्डस को कोविड-19 आइसोलेशन वार्डस में परिवर्तित करने में मदद की जा रही है। इसमें टेस्ट्स सेंटर्स निर्माण करने से लेकर अस्पतालों और जीवन-रक्षक दवाइयां बनाने वाली फार्मास्युटिकल कंपनियों में चिलर्स के भविष्यसूचक रखरखाव तक कई काम शामिल हैं जो करोड़ों जिंदगियों को प्रभावित करते हैं। कोयंबटूर में वोल्टास ने कोविड-19 के प्रकोप को रोकने में राज्य की मद

कैसे लौटेगी ज़िंदगी पटरी पर

चित्र