संदेश

संकट की इस घड़ी में राज्य के लोक कलाकारों और कारीगरों को केंद्र सरकार से सहयोग का आश्वासन

चित्र
कोलकाता : कोलकाता के सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता संदीप भूतोरिया द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गये पत्र के जवाब में केंद्र सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्री (आईसी) प्रह्लाद सिंह पटेल की तरफ से पत्र के जवाब में आश्वासन दिया गया है कि केंद्र सरकार उन गरीब लोक कलाकारों और कारीगरों की मदद के लिए उपयुक्त उपाय करेगी जो कोविड-19 महामारी के दौरान भारी मुसीबतों के दौर से गुजर रहे हैं। भूतोरिया ने एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने राज्य में रहनेवाले हजारों गरीब छोटे-बड़े चित्रकारों एवं कलाकारों की दुर्दशा की जानकारी देते हुए तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की थी। ये कलाकार भारतीय कला, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपनी विरासत में मिले आजीविका चला रहे हैं। प्रह्लाद सिंह पटेल ने भूतोरिया को एक आधिकारिक पत्र में लिखा है कि: केंद्र सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय की तरफ से देशभर के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे कलाकारों और कारीगरों की सूची तैयार करें, जिनकी जीविका पूरी तरह से प्रभावित हो गयी है और उनके नाम अभी तक सूची में शामिल नहीं किए गए ह

अक्षम्य अपराध

चित्र
डॉ• मुक्ता विनायकी– एक हथिनी के साथ घटित क्रूरतम हादसे ने पूरे मानव समाज को कर दिया उद्वेलित और झिंझोड़ कर रख दिया मनोभावों को और कटघरे में खड़ा कर पूछ रही सवाल आखिर क्या था उसका कसूर क्यों की गई अकारण उसकी  व उसके गर्भस्थ शिशु की निर्मम हत्या? इक्कीसवीं सदी का मानव हो गया है संवेदनशून्य औ निरंकूश तज शालीनता व नैतिकता जीवन-मूल्यों को त्याग मर्यादा की परिभाषा व अहमियत भी भुला बैठा क्या इस जहान में किसी निर्दोष के प्राणों की कोई कीमत नहीं रही मूक प्राणियों की हत्या करना बेदर्द मानव का शुग़ल हो गया वह क्यों दायित्व-विमुख हो गया सुना था! आज का मानव कन्या भ्रूण की जन्म से पूर्व हत्या कर सुक़ून पाता क्यों आजकल मासूमों की हत्या करना उसका जुनून हो गया बदल रहा ज़माने का चलन अब उसका कार्य-क्षेत्र बहुत विस्तृत हो गया शर्म आती है यह सोच कर क्यों वह जानवर से भी बड़ा जानवर हो गया? मैं विनायकी भूख से आकुल-व्याकुल चली आयी थी मानवों की बस्ती में इस विश्वास से… मिल जाएगा मुझे आहार और मेरे गर्भस्थ शिशु की क्षुधा हो जाएगी शांत और वह रह सकेगा सुरक्षित कहां जानती थी मैं– मानवों की बस्ती में आजकल शैतानों व दरिंद

गीत गाता दूसरों के

चित्र
विजय सिंह बिष्ट गीत गाता दूसरों के, अपनी व्यथा किसको सुनाऊं। है मधुर ये गीत प्रियतम, किसकी सुनूं, किसको सुनाऊं। प्यार तुमने है किया, मैं प्यार करना कैसे सिखाऊं। सुगम पथ पर तुम चलो, मै दुर्गम पथ कैसे गिनाऊं। गीत गाता दूसरों के अपनी व्यथा किसको सुनाऊं। जिनको अपना था समझता, वे पराए हो गये , कैसे बताऊं। लूटा चौराहे पर किसीने, क्या लेगये , कैसे गिनाऊं। लाज तो उनकी बची, मेरी लाज लुट गयी कैसे बताऊं। गीत गाता दूसरों के, अपनी व्यथा किसको सुनाऊं। सत्यवादी बनना था सिखाया, अपना असत्य कैसे छिपाऊं। सत् गुण तो तुम्हारे पास हैं, अपने अवगुण कैसे गिनाऊं। गीत गाता दूसरों के, अपनी व्यथा किसको सुनाऊं। साधना में रत तुम रहो, अपनी अराधना कैसे छिपाऊं। चरण वंदन करलो अराध्य के, मैं चरण छूना कैसे सिखाऊं। गीत गाता दूसरों के, अपनी व्यथा किसको सुनाऊं।

भोजपुरी फिल्म की माधुरी दीक्षित कही जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी

चित्र
भोजपुरी फिल्म की माधुरी दीक्षित कही जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी पॉपुलैरिटी में किसी से कम नहीं है। दुनिया भर में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उन्होंने वेब सीरीज 'मस्तराम' में काफी बोल्ड रोल प्ले किया है। आगे भी वो ऐसे रोल करने के लिए तैयार है। रानी चटर्जी एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनका मुस्लिम नाम से हिंदू में बदलने के पीछे बड़ी ही दिलचस्प कहानी है।एक्ट्रेस रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा फैंस के दिलों में अपनी जगह बना चुकी हैं। अब वेब सीरीज से उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है। रानी चटर्जी का असली नाम सबीहा है और उनका नाम बदलने की दिलचस्प कहानी को बता रहे हैं। रानी बताती हैं कि वो 14 साल की उम्र से ही भोजपुरी फिल्मों में काम कर रही हैं। 2004 में जब वो 'ससुरा बड़ा पैइसावाला' फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो इस दौरान एक ऐसी घटना हुई कि उनका नाम बदल गया। रानी ने बताया कि वह फिल्म की शूटिंग के लिए वो बाहर गई थीं। वहां, उन्हें मंदिर में सिर पटकने का सीन शूट करना था। डायरेक्टर को लगा कि उनके नाम की वजह से दिक्कत आ सकती है।शूटिंग के दौरान मौजूद लोगों और मीडिया ने जब एक्ट्रे

60 प्रतिभाओं को मिलेगा "ग्राम गौरव सम्मान":डॉ.अंजना कश्यप

चित्र
बिहार ,मंसूरचक (बेगूसराय) आज भी देश की अधिकांश प्रतिभाएं गाँव में ही पैदा हो रही है जिसका जीता जागता उदाहरण यहाँ के बच्चों के परीक्षा के परिणाम हैं और हम अपने बच्चों को किसी भी हालत में पिछड़ने नहीं देंगें।ये बातें मंसूरचक प्रखंड की उप प्रमुख सह भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष डॉ.अंजना कश्यप ने कही। उप प्रमुख ने कहा कि इसी महीने में बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों बछवाड़ा, मंसूरचक और भगवानपुर के सर्वश्रेष्ठ 60 प्रतिभाओं को "ग्राम गौरव सम्मान" से सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस वर्ष के मैट्रिक और इंटर के तीनों प्रखंडों के टॉप टेन बच्चों को चिन्हित कर उनके आवास पर जाकर ही सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया जाएगा ताकि उनका उत्साहवर्धन हो और आगे भी बच्चों में कुछ करने की भावना जाग्रत हो। उन्होंने ये भी कहा कि समाज के सामाजिक कार्यकर्ता एवम बुद्धिजीवी वर्ग यदि बच्चों का उत्साहवर्धन करने आगे आयेंगें तो अवश्य ही इसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगें।उप प्रमुख ने कहा कि बच्चों को चिन्हित करने का कार्य जारी है एवम इसी सप्ताह से सम्मान का कार्यक्रम शुरू

जनसंवाद रैली ने राजनीतिक इतिहास के पन्ने में नया आयाम स्थापित किया - तारकेश्वर सिंह

चित्र
बिहार ,बनियापुर :  भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह एवं आरएसएस नेता व गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक अजय यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की प्रथम वर्षगांठ के मौके पर आयोजित भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की "बिहार जनसंवाद रैली" को सुपरहिट करार देते हुए कहा की इस रैली ने राजनीतिक इतिहास के पन्ने में नया आयाम स्थापित किया है। देश मे इस प्रकार की डिजिटल रैली ने केवल ऐतिहासिक है, बल्कि सफलता के कई नए कीर्तिमान स्थापित की है।  बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के पुछरी बाजार के डी ए वी पब्लिक स्कूल में प्रोजेक्टर के माध्यम से शक्ति केंद्र के बूथ के सप्तऋषियों के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक अजय यादव, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी त्रिभुवन तिवारी, विधानसभा के प्रभारी सुदामा तिवारी, सह- प्रभारी एवं भाजपा के जिला मंत्री विजय पांडे, पूर्व जिला पार्षद राजेन्द्र सिंह, राममनोहर सिंह,उर्फ लड्डू सिंह, बनियापुर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन कुंवर, धन

दूधेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन के लिए नई गाइडलाइंस

चित्र

महिलाओं ने किया ऑन लाइन लघु कथा पाठ

चित्र

बाघ ने किया हमला गांव वालों में दहशत

चित्र

धार्मिक स्थलों के लिए जारी की गाइड लाइन,नमाज़ियों से विशेष अपील

चित्र
नयी दिल्ली - इंडियन मुस्लिमस फॉर प्रोग्रेस एंड रिफॉर्म्स ने धार्मिक स्थलों मस्जिदों और नमाजियों के लिए गाइडलाइन जारी की है। IMPAR ने गाइड लाइन जारी करते वक्त मस्जिद के रखरखाव करने वालों और नमाजियों से अपील की है कि वह इन नियमों का विशेषकर पालन करें ताकि करोना के प्रकोप के फैलाव से लोगों को बचाया जा सके। इम्पार की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मस्जिद परिसर में पाया जाए तो उसको चिन्हित करके लोगों से अलग थलग करें और उस वक्त तक उसको फेस मास्क या अन्य चीजें दें जब तक की उसको स्वास्थ्य केंद्रों तक न पहुंचा दिया जाए और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत अस्पतालों को दी जाए। इम्पार ने 23 बिंदुओं पर आधारित एक बयान मीडिया को जारी किया है जिस में मस्जिदों के लिए गाइड लाइन की बात कही गयी है और साथ ही नमाज़ियों के लिए एक्सट्रा गाइड लाइन की बात कही गयी है। इम्पार की ओर से कहा गया है कि उम्मीद यही है कि लोग इस का पूरी ईमानदारी से पालन करेंगे।     IMPAR (इंडियन मुस्लिम्स फॉर प्रोग्रेस एंड रिफॉर्म्स)ने धार्मिक स्थलों / इबादत गाहों में COVID 19 के प्रकोप/ फैलाव को रोकने के लिए

‘खुशी’- ए हेल्पिंग हैंड द्वारा ‘आमार बंगला आबर सोबुज होक’अभियान के तहत एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

चित्र
कोलकाता . महानगर कोलकाता की एक गैर-लाभकारी स्वैच्छिक संस्था ‘खुशी’ - ए हेल्पिंग हैंड संस्था द्वारा सामुदायिक वृक्षारोपन की पहल – ‘आमार बंगला आबार सोबुज होक’ (हमारा बंगाल फिर से हरा-भरा हो) अभियान को पर्यावरण दिवस के मौके पर हरी झंडी दिखाई गई। इस योजना के तहत पूरे बंगाल के विभिन्न कोने में अगले छह महीनों एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें कोलकाता व इसके आस-पास के जिलों में पांच जगहों पर वृक्षारोपण की शुरूआत की गयी। अगले छह महीनों में इस अभियान के तहत विभिन्न संस्था के स्वयंसेवकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्कूली छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों, प्रख्यात नागरिकों और सामुदायिक समूहों को साथ लेकर इस लक्ष्य को पूरा करने की शुरुआत की गयी है। शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर संस्था द्वारा एक हजार से अधिक पौधे वितरित किए गए। कोलकाता के अलावा शांतिनिकेतन, सोनारपुर और अन्य स्थानों में ‘खुशी- ए हेल्पिंग हैंड’ की तरफ से कई स्थानों पर पेड़ पौधे लगाए गए। पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण चारो तरफ काफी हरियाली को क्षति पहुंची है। इस तूफान ने सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं ओडिश

जियो प्लेटफॉर्म्स पर 45 दिन में 92,202 करोड़ का हुआ निवेश

चित्र
नई दिल्ली : कोरोना वायरस के बीच मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफॉर्म्स ने धमाल मचा रखा है। पिछले 45 दिनों में 7 चरणों में जियो प्लेटफॉर्म्स 19.90% इक्विटी के लिए कुल 92,202.15 करोड़ रु का निवेश हो चुका है। यह निवेश 22 अप्रैल को फेसबुक से शुरू हुआ था, उसके बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक और केकेआर ने निवेश किया। शुक्रवार को पहले यूएई की मुबाडला और फिर कुछ घंटों बाद अमेरीका की सिल्वर लेक ने अतिरिक्त निवेश किया। दोनों ने मिलकर जियो प्लेटफॉर्म्स में 24 घंटों के भीतर 13640.40 करोड़ का निवेश कर डाला। अमेरीका की सिल्वर लेक और सहयोगी पार्टनर्स ने मिलकर 0.93% इक्विटी के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 4,546.80 करोड़ रु के निवेश की घोषणा की है। यह सिल्वर लेक का जियो प्लेटफॉर्म्स में दूसरा इंवेस्टमेंट है। इससे पहले भी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने 4 मई को जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.15% इक्विटी के लिए 5,655.75 करोड़ का इंवेस्टमेंट किया था। सिल्वर लेक का कुल इंवेस्टमेंट बढ़कर अब 2.08% इक्विटी के लिए 10,202.55 करोड़ रु हो गया है। इससे कुछ घंटे पहले आबूधाबी की मुबाडला ने जियो में 1.85% इक्विटी के लिए जियो

भाजपा की डिज़िटल "बिहार जनसंवाद रैली" ऐतिहासिक होगी

चित्र
बिहार ,मशरक :  7 जून को संध्या 4 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूरे होने पर  भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय  अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की "बिहार जनसंवाद रैली" न केवल ऐतिहासिक होने वाली है , बल्कि उनकी यह डिजिटल रैली सफलता की कई नई कीर्तिमान स्थापित करने वाली है।  भाजपा नेता उपेंद्र कुमार सिंह के आवास पर भाजपा के मशरक दक्षिणी मंडल के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक अजय यादव ने कहा। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक श्री तारकेश्वर सिंह ने कहा की रैली को लेकर पूरे बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है, यह इसी से चलता है की पहले यह आयोजन 22 जिलों में होने वाला था। लेकिन लोगो की मांग पर अब यह पूरे प्रदेश में होने वाला है। इस रैली के प्रति लोगो में उमंग एवं उत्साह देखकर हमे पूर्ण विश्वास है की इस कार्यक्रम में दर्शकों की संख्या 2 लाख से अधिक होगी। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा मशरक दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष जमादार यादव ने कहा की प्रखंड के सभी शक्ति केंद्र पर केंद्रीय ग