संदेश

श्री सीमेंट को 100 सर्वश्रेष्ठ स्थानों में से एक का सम्मान प्राप्त

चित्र
कोलकाता : ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट द्वारा, श्री सीमेंट को देश की 100 सर्वश्रेष्ठ स्थानों में से एक का सम्मान दिया गया। यह सम्मान भवन निर्माण सामग्री क्षेत्र में काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थानों और भारत के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में से एक होने के लिए दिया गया। ग्रेट प्लेस टू वर्क® विश्व की सबसे विख्यात एम्प्लॉयर-ऑफ-चॉइस ’मान्यता है जिसको प्राप्त करने की आकांक्षा हर संस्थान रखता है। इस मान्यता को, कर्मचारियों और नियोक्ताओं द्वारा समान रूप से ग्रेट वर्क प्लेस, में ’गोल्ड स्टैंडर्ड’माना जाता है। हर साल 60 देशों के 10,000 से अधिक संगठन इस मान्यता के लिए आवेदन करते हैं। भारतीय रैंकिंग के लिए, इस वर्ष, 21+ उद्योगों से, 1000+ कंपनियों ने भाग लिया, जिन्होंने 2.1 मिलियन + कर्म चारियों का प्रतिनिधित्व किया। इनमें से 100 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों का चयन किया गया। संस्था के प्रतिगौरव, नेतृत्व की विश्वसनीयता और कर्मचारियों के लिए विश्वास, सम्मान, निष्पक्षता और टीम वर्क के आधार पर यह मान्यता दी गई है। श्री सीमेंट साल-दर-साल मानक स्कोर प्राप्त कर रहा है। 2018 में भी हमें विनिर्माण क्षेत्र में

इंडिया गेट बासमती राईस ने किया वृन्दावन मेें महिलाओं के लिए भोजन वितरण अभियान

चित्र
वृन्दावन - कोविड की शुरूआत से ही, इंडिया गेट बासमती राईस भारत के लोगों की सहायता के लिए लाखों ज़रूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े राईस मिलर्स-केआरबीएल के प्रमुख ब्राण्ड इंडिया गेट बासमती राईस ने देश भर में ज़रूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के उद्देश्य के साथ रुउम्मीद हैं हम पहल का लाॅन्च किया। पिछले तीन महीनों में ब्राण्ड 20 से अधिक शहरों में 2.5 मिलियन से अधिक भोजन उपलब्ध करा चुका है। इसी के साथ ब्राण्ड का यह अभियान भोजन दान करने की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा एवं सबसे प्रभावी अभियान बन गया है।    ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरतमंदों तक पहुंचने के लिए केआरबीएल लिमिटेड-इंडिया गेट ने वृन्दावन के आश्रमों एवं वृद्धाश्रमों  में रहने वाली असंख्य महिलाओं के लिए भोजन वितरण अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन वृन्दावन के इस्काॅन मंदिर में किया गया, जिसके तहत देवताओं और मंदिरों के इस छोटे से शहर में, कई वृद्धाश्रमों में 2 लाख से अधिक भोजन दिए गए। यह वृन्दावन में रह रही महिलाओं के सहयोग के लिए ब्राण्ड द्वारा आयोजित सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण अभियानों में से एक है।    इनमें से ज़्यादातर व

पब्स,बार्स एवं रेस्टोरेन्ट्स के सहयोग एवं सुधार के लिए रु 75 करोड़ का प्रोग्राम

चित्र
नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के बाद फिर से सुधार करने और उपभोक्ताओं का स्वागत करने के प्रयास में शराब उपलब्ध कराने वाले बार्स, पब्स एवं रेस्टोरेन्ट्स को सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ डियाजियो इंडिया ने  75 करोड़ के एक प्रोग्राम ‘रेज़िंग द बार’ की घोषणा की है। बार मालिकों की ज़रूरतों को समझने और फिर से उनका संचालन शुरू करने में मदद करने के लिए, दुनिया भर में किए गए एक सर्वेक्षण के बाद डियाजियो ने ‘रेज़िंग द बार’ प्रोग्राम पेश किया है। इसकी मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल हैं- हाइजीन के उपाय, डिजिटल सपोर्ट, व्यवहारिक उपकरण एवं प्रशिक्षण- जो इन आउटलेट्स के फिर से खुलने के बाद इनके संचालन के तरीके को पूरी तरह बदल देंगे। ‘रेज़िंग द बार’ प्रोगा्रम गैर-नकदी सहयोग प्रदान करेगा, जिसमें आउटलेट्स फिर से खोलने के लिए ज़रूरी फिज़िकल उपकरण जैसे उच्च गुणवत्ता के स्थायी सैनिटाइज़र डिस्पेंसर, मेडिकल ग्रेड हैण्ड सेनिटाइज़र और निजी सुरक्षा उपकरणों (जैसे मास्क और दस्ताने) से युक्त ‘हाइजीन किट्स’ शामिल होंगे; शराब बेचने वाले बार्स, पब्स एवं रेस्टोरेन्ट्स को ऑनलाईन रिज़र्वेशन एवं कैशलैस सिस्टम में सक्षम बनाय

मारुति सुजुकी का ग्राहकों के लिए लॉयल्टी रिवॉर्ड्स प्रोग्राम

चित्र
ग्राहकों को चार स्तरों में वर्गीकृत किया जाएगा- सदस्य, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम।उन्हें एक गेमिफिकेशन फीचर “ बैज “ के साथ पुरुस्कृत किया जाएगा जो ग्राहकों को मारूति सुजुकी के साथ बातचीत को और अधिक रोमांचक बना देगा और उन्हें एक्सक्लुज़िव इवेंट्स एवं ऑफर्स का लाभ उठाने का अवसर देगा। नई दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने  एक विशिष्ट लॉयल्टी प्रोग्राम- मारुति सुजुकी रिवॉर्ड्स लॉन्च किया है। अपनी तरह का अनूठा यह लॉयल्टी प्रोग्राम एरिना, नेक्सा एवं ट्रू वैल्यू आउटलेट्स से अपने सभी पैसेंजर व्हीकल्स ग्राहकों को लाभान्वित करेगा। मारुति सुजुकी रिवॉर्ड्स एक व्यापक कार्यक्रम है, जो कार, सर्विस, मारूति बीमा, कार पार्ट और एक्सेसरीज़, ग्राहक रेफरल्स और कंपनी के साथ कई अन्य ‘एसोसिएशनो की लेन देन पर  कई लाभ के साथ आता है। ग्राहक अब मारूति सुजुकी रिवॉर्ड्स वेबसाइट की मदद से डिजिटल रूप से समर्थित कार्ड -लैस प्रोग्राम का अनुभव कर सकते हैं और मारूति सुजुकी के साथ किये गए हर लेनदेन के साथ रिवॉर्ड पॉइन्ट्स को बढ़ते हुए देख सकते हैं। इस लॉन्च के अवसर पर केनिची आयुकावा, एमडी एवं सीईओ, मारूति सजुकी ने कहा,

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने वैश्विक कारोबार में दर्ज की 7.6% की वृद्धि

चित्र
नयी दिल्ली ,यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के निदेशक मंडल ने 31, मार्च 2020 को समाप्त तिमाही एवं वित्तीय वर्ष के परिणामों की घोषणा की। बैंक का वैश्विक कारोबार 7.6% की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़कर 31 मार्च 2020 को 797589 करोड़ हो गया है। बैंक की कुल वैश्विक जमाराशि 8.4% की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़कर 31 मार्च 2020 को 450668 करोड़ हो गयी है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 2602 करोड़ के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 10.6% की दर से बढ़कर 2878 करोड़ हो गयी है। गैर ब्याज आय वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 1272 करोड़ के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 58.6% की वृद्धि के साथ 2018 करोड़ हो गयी है। बैंक का परिचालन लाभ वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 1730 करोड़ के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 53.3% के वृद्धि दर के साथ 2653 करोड़ हो गया है। जमा राशि की लागत वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 5.66 के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में सुधार के साथ 5.46% रहा। आय पर लागत अनुपात वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 55.33% के सापेक्ष व

ऑरिफ्लेम का पर्सनलाइड् इंटिमेट केयर सॉल्युशन फेमेनेल शुरू

चित्र
नई दिल्ली : आज हमें पता है कि अपने शरीर, त्वचा और बालों को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए क्या करने की आवश्यकता है। हालांकि, हममें से बहुत लोगों ने अंतरंग स्वच्छता का ध्यान रखने को कभी आवश्यक महत्व नहीं दिया है। संपूर्ण भलाई के लिए हमारी त्वचा के प्रति बहुत ज्यादा कठोर न होते हुए अपनी अंतरंग स्वच्छता आवश्यकताओं पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। महिलाओं की विभिन्न अंतरंग देखभाल आवश्यकताओं को समझते हुए प्रमुख डायरेक्ट सेलिंग स्वीडिश ब्यूटी ब्रांड ऑरिफ्लेम ने फेमिनेल नाम से ब्रांड मार्केट में उतारा है। यह कस्टमाइज्ड अंतरंग देखभाल रेंज है जो अंतरंग स्वच्छता को कोमलता और प्रभावी ढंग से बनाए रखती है। अनूठी प्राकृतिक स्वीडिश एक्स्ट्रेक्ट से इंफ्यूज्ड प्रत्येक फॉर्मूले को प्रत्येक महिला की आवश्यकताओं के अनुसार सावधानी से कस्टमाइज किया गया है। पीएच संतुलन बनाए रखने और स्वच्छ व स्वस्थ अंतरंग माइक्रो-बायोम सुनिश्चित करने के लिए लैक्टिक एसिड और अन्य प्रीबायोटिक तत्वों को इसमें शामिल किया गया है। सुरक्षित और प्रभावी प्रोडक्ट बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए फेमिनेल अंतरंग देखभाल प्

दुनिया भर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोने की कीमतों में वृद्धि

चित्र
नयी दिल्ली - दुनिया भर की सरकार के लिए मुख्य चिंता यह सुनिश्चित करने पर फोकस रही कि अर्थव्यवस्था सामान्य स्थिति में लौट आए, नागरिकों को सुरक्षा की गारंटी मिले और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करे।प्रथमेश माल्या, एवीपी- रिसर्च नॉन एग्री कमोडिटीज एंड करेंसीज, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड कहते हैं कि  सोना सोमवार को स्पॉट गोल्ड की कीमतें 0.7 प्रतिशत बढ़कर 1754.5 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुईं क्योंकि नए कोरोनोवायरस मामले अमेरिका और चीन के कुछ हिस्सों में लगातार बढ़ते रहे। महामारी के आसपास की अनिश्चितता ने सेफ-हैवन संपत्ति, सोने के लिए अपील बढ़ाई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की रिपोर्टों ने निराशाजनक तथ्य की ओर इशारा किया कि यदि पर्याप्त उपाय लागू नहीं किए गए तो बेरोजगारी बढ़ सकती है। दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने व्यावहारिक प्रोत्साहन और आसव उपायों ने पीली धातु की कीमतों को सपोर्ट किया है। सिल्वर सोमवार को स्पॉट सिल्वर की कीमतें 1.25 प्रतिशत बढ़कर 17.8 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। एमसीएक्स पर कीमतें 0.28 प्रतिशत कम होकर 4,8500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुईं। कच्चा तेल सोमवार को डब्ल्यूटीआई क्रू

भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान रोपड़ ‘टाईमज़ यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020’ में सर्वश्रेष्ठ

चित्र
‘दा यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ 50 वर्ष से कम उम्र की सबसे शानदार यूनिवर्सिटयों पर ध्यान केंद्रित करती है और निम्न पैरामीटरों के साथ अध्यापन, शोध, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टि और औद्योगिक आऊटपुट के पांच व्यापक मापदंडों का प्रयोग करती है: अध्यापन: 30 फीसदी, शोध: 30 फीसदी, हवाला पत्र: 30फीसदी, अंतर्राष्ट्रीय: 7.5फीसदी, और उद्योग: 2.5 फीसदी रोपड़ : आई. आई. टी रोपड़ ने एक ओर मिसाल कायम करते हुए यू.के. में घोषित किए गए ‘टाईमज़ हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020’ में पहले 70 संस्थानों में अपना स्थान कायम किया है। संस्थान को दुनिया के सर्वोच्च 70 सर्वश्रेष्ठ नौजवान संस्थानों की सूची में 62वें स्थान प्राप्त हुआ है। आई. आई. टी रोपड़ की सफलता पीछे इसका अत्याधुनिक शोध बुनियादी ढांचा, जो कि विश्व स्तरीय शोध का समर्थन करने के लिए समर्पित है, संस्थान के अत्याधुनिक उपकरण और उच्च योग्यता प्राप्त संकाय सदस्य आदि हैं जो कि इस संस्थान की सफलता हेतू प्रेरक शक्ति के तौर पर अहम रोल अदा कर रहे हैं। यह विश्व स्तरीय फेकल्टी आई. आई. टी रोपड़ की वैज्ञानिक और शोध सामर्थ्य को आगे बढ़ाने के लिए सक्रियता के साथ योगदान

भारतीय मुसलमान इस साल हज के लिए नहीं जा पाएंगें

चित्र
नयी दिल्ली - सऊदी अरब हज एवं उमराह मंत्रालय ने कहा है कि “वैश्विक कोरोना महामारी के चलते धार्मिक स्थलों पर भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय लिया गया है कि विभिन्न देशों के जो लोग इस समय सऊदी अरब में रह रहे हैं उन्ही द्वारा बहुत सीमित संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हज किया जायेगा।“ केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि सऊदी अरब सरकार के निर्णय का सम्मान करते हुए, हालात के मद्देनजर लोगों की सेहत-सलामती को प्राथमिकता देते हुए, यह फैसला किया गया है कि हज (1441 H/ 2020 AD) के लिए भारतीय मुसलमान सऊदी अरब नहीं जायेंगे।  नकवी ने कहा कि कोरोना की गंभीर चुनौतियों से पूरी दुनिया प्रभावित है, सऊदी अरब में भी इसका असर देखा जा रहा है। अब तक हज 2020 के लिए 2 लाख 13 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। सभी आवेदकों द्वारा जमा कराया गया पूरा पैसा बिना किसी कटौती के तत्काल वापस किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह पैसा ऑनलाइन डीबीटी के जरिये आवेदकों के खाते में भेजा जायेगा।  इस वर्ष भी 2300 से अधिक मुस्लिम महिलाओं ने बिना "मेहरम (पुर

आयुष मंत्रालय ने पतंजलि द्वारा कोविड-19 के उपचार के बारे में जांच पूरी होने तक विज्ञापन/प्रचार को बंद करने के लिए कहा

चित्र
नयी दिल्ली - आयुष मंत्रालय ने कहा है कि उसके पास पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार (उत्तराखंड) के द्वारा कोविड-19 के उपचार के लिए विकसित आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में हाल में वैज्ञानिक अध्ययन के दावे के तथ्यों और विवरण के बारे में मंत्रालय को इसकी कोई जानकारी नहीं है। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार (उत्तराखंड) द्वारा किये गए दावे में आयुर्वेदिक दवा विनिर्माता कंपनी ने बताया है कि आयुर्वेदिक औषधियों सहित दवाओं के ऐसे विज्ञापन औषधि एवं जादुई उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम, 1954 के प्रावधानों और उसके नियमों तथा कोविड महामारी के क्रम में केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अंतर्गत विनियमित हैं।  उपरोक्त तत्थों और दावों के सत्यापन के प्रति मंत्रालय को सूचित किए जाने के क्रम में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से उन दवाओं के नाम और संयोजन; स्थानों/ अस्पताल जहां कोविड-19 के लिए शोध कराया गया; प्रोटोकॉल, नमूना आकार, संस्थागत आचार समिति की मंजूरी, सीटीआरआई पंजीकरण और शोध के नतीजे के विवरण उपलब्ध कराने तथा इस मसले की विधिवत जांच पूरी होने तक ऐसे दावों के विज्ञापन/प्रचार को बंद करने के लि

कृति को जीवित रहने के लिए तुरंत ब्लड स्टेम सेल डोनेशन की आवश्यकता है

चित्र
नई दिल्ली :  कृति, झारखंड के हजारीबाग में रहने वाली 22 साल की एक महत्वकांक्षी लड़की है, उसे क्रोनिक माइलॉयड लयूकेमिया की बीमारी है, जो की एक घातक ब्लड कैंसर है| उसका इलाज दिल्ली में किया जा रहा है जहाँ पर डॉक्टरों ने ब्लड स्टेम सेल ट्रांसप्लांट को एकमात्र विकल्प के रूप में सलाह दी है| इसके बारे में बताने और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए, DKMS BMST फाउंडेशन इंडिया ने कृति के लिए एक वर्चुअल ड्राइव लांच किया है जहाँ पर एक व्यक्ति एक सशक्त जीवन रक्षक और कृति जैसे रोगियों को बचाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है| कृति 12 साल की थी जब उसे ब्लड कैंसर के बारे में पता चला और पिछले 10 सालों से उसका इलाज चल रहा है| वह प्रत्येक दिन जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन अब वह एक ऐसी स्थिति में पहुंच चुकी है जहाँ उसके जीवित रहने के लिए स्टेम सेल ट्रांसप्लांट ही एकमात्र विकल्प बचा है| उसका स्टेम सेल ट्रांसप्लांट केवल तभी सम्भव है यदि उसे एक मैचिंग ब्लड स्टेम सेल डोनर मिलता है| डॉक्टर दिनेश भुरानी, डायरेक्टर, हीमाटो-ऑन्कोलॉजी और बोन मेरो ट्रांसप्लांटेशन, राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट और रि

शुक्रिया वशिष्ठ की तरफ से मैट्रिक परीक्षा 2020 के टॉपर हिमांशु राज का सम्मान

चित्र
पटना ।बिहार मैट्रिक परीक्षा 2020 के टॉपर हिमांशु राज का बोरिंग रोड अवस्थित पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में  शुक्रिया वशिष्ठ, भारतीय विकास मिशन,पीजीएचपीएल  की तरफ से सम्मान किया गया. शुक्रिया वशिष्ठ के संस्थापक भूषण कुमार सिंह बबलू ने इस अवसर पर हिमांशु राज को  ₹11 हजार का चेक अंगवस्त्रम मेमेंटो देकर सम्मानित किया इस अवसर पर शुक्रिया वशिष्ट के प्रमुख मुकेश कुमार सिंह हिमांशु राज के पिता सुभाष सिंह शाहाबाद महोत्सव के प्रमुख अखिलेश सिंह अरनव मीडिया के अनूप नारायण सिंह,बिट्टू सिंह,अभिषेक सिंह,रोहित झा, समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे इस अवसर पर हिमांशु राज ने कहा कि शुक्रिया वशिष्ठ उनका घर है इस संस्थान में आकर उन्हें पद्मश्री डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह का आशीर्वाद प्राप्त हो गया. पूरे बिहार के ग्रामीण इलाकों के प्रतिभा संपन्न बच्चों के प्रतिनिधि हैं वे कठिन परिश्रम के बल पर आगे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं सम्मान देने के लिए उन्होंने भूषण कुमार सिंह बबलू  का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर भूषण कुमार सिंह बबलू ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है पर आर्थिक कारणों से

SANTOSH SRIVASTAVA साहित्य संसार और उपलब्धियां

चित्र