संदेश

महिला पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां सम्मान के लिए और संघर्ष करना होगा 

चित्र
गीता यादव, वरिष्ठ पत्रकार 1960 के दशक के बाद, पत्रकारिता में महिलाओं ने कदम रखा। शुरूआती दौर में इस क्षेत्र में मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग की महिलाएं आईं। 1980 के दशक से परिदृश्य बदला। महिलाएं पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़ी संख्या में आने लगीं। आज कई महिलाएं संपादक, रिपोर्टर और टेलीविज़न एंकर के पदों पर काम कर रही हैं।  मीडिया में महिलाओं की बढ़ती भगीदारी के साथ ही महिला पत्रकारों के समक्ष नित नई चुनौतियां उभरकर सामने आ रही हैं। महिला पत्रकारों को एक ओर जहां परिवार के स्तर पर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर समाज और कार्यस्थल पर भी उनकी चुनौतियां कम नहीं हैं।  मीडिया ऐसा क्षेत्र है, जहां आपको वक्त, बेवक्त कहीं भी आने-जाने के लिए तैयार रहना पड़ता है। बड़ी खबरें रात के 12 बजे आए या 2 बजे, कवर करना ही होगा। घर और परिवार की जिम्मेदारियों को संभालते हुए, ऐसा कर पाना कई बार बहुत मुश्किल हो जाता है। मां बनने के बाद 40 प्रतिशत महिलाओं को नौकरी छोडऩी पड़ती है।  वैसे देखा जाए तो मीडिया में पहले की तुलना में अब महिलाओं के लिए ज्यादा अवसर हैं, लेकिन जो चीज बदलती नहीं दिख रही, वह है मीड

शिक्षा विभाग की अनोखी पहल घर घर जाकर दाखिला अभियान

चित्र
नयी दिल्ली - शिक्षा विभाग पश्चिमी क्षेत्र में 3 वर्ष से 11 वर्ष की उम्र के बच्चों का दाखिला अभियान चल रहा है I यह अभियान विद्यालय निरीक्षक - महेश चंद्रा व प्रागी लाल ने प्रारंभ किया है I यह एक ऐसा प्रयास है जो शायद ही किसी क्षेत्र में किया जा रहा हो I  जे जे कॉलोनी बक्करवाला में घर घर जाकर दाखिला अभियान चला कर बच्चों के प्रवेश किए गए I  दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग में यह एक सराहनीय कदम है I पश्चिमी क्षेत्र के विद्यालयों में अब ज्यादा प्रवेश होंगे और बच्चों की घटती संख्या पर ब्रेक लगेगा I दाखिला अभियान में निगम की निःशुल्क सुविधाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया I

कोरोना एक अंतराष्ट्रीय साज़िश का परिणाम - डॉ.बिस्वरूप राय चौधरी

चित्र
डॉ. बिस्वरूप राय चौधरी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना कोई नई बीमारी नही है। यह वायरस पहले से ही मौजूद था। पर, इसे लेकर निहित स्वार्थी तत्वों ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक साज़िश रच दी जिसका खामियाजा दुनियाभर के आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। डॉ. चौधरी ने कोरोना संक्रमण को अंतरराष्ट्रीय साज़िश का परिणाम बताते हुए कहा कि यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि SARS-CoV-2 एक नया वायरस है। कोविड -19, केस फ़ैटैलिटी रेट (CFR) और रेट ऑफ़ ट्रांसमिशन (RO) के संदर्भ में एक सामान्य फ़्लू की तरह ही है। यह बच्चों, वयस्कों, यहां तक कि बुजुर्ग लोगों के लिए भी जानलेवा बीमारी नहीं है। नई दिल्ली : जाने-माने मेडिकल न्यूट्रिशनिस्ट (खानपान विशेषज्ञ) और राजस्थान की श्रीधर यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओरिएंटल साइंसेज के विभागाध्यक्ष डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी का कहना है कि कोरोना एक अंतरराष्ट्रीय साज़िश है जिसे बिना दवा के कुछ प्राकृतिक आहारों को विशेष तरीके से सेवन करके ठीक किया जा सकता है। खानपान की इस विधि को 3 स्टेप फ्लू आहार विधि का नाम दिया गया है। इस बारे में सलाह और उपचार की विधि जानने के लिए उन्होंने पूरे द

टीसीएल ब्रैंड आईफैल्कन ए71 क्यूएलईडी और के71 4k एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी जल्द लॉन्च करेगा

चित्र
जब बात डिजाइन की आती है, तो ब्रैंड क्यूएलईडी टीवी को बेजल लेस बनाते हुए फुल स्क्रीन डिजाइन के साथ पेश करेगा, ताकि बेहतर सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिल सके। कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस डिवाइस को मेटैलिक टच दिया जाएगा, जिससे इसे न सिर्फ प्रीमियम लुक मिलेगा, बल्कि इस प्राइस रेंज में बेहतर ड्यूरेबिलिटी भी सुनिश्चित होगी। नयी दिल्ली : टीसीएल कंपनी का ब्रैंड आईफैल्कन ए71 क्यूएलईडी और के71 4k एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी जल्द ही लॉन्च करेगा। ग्राहकों को बेहतरीन स्टाइल, परफॉर्मेंस और इनोवेशन वाले प्रोडक्ट उपयुक्त कीमत में मुहैया कराने के कंपनी के विजन के अंतर्गत इन प्रोडक्ट को लॉन्च किया जा रहा है। एच71 क्यूएलईडी मॉडल में स्मार्ट टीवी सेगमेंट के कुछ सबसे बेहतरीन फीचर व टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। इसमें डिवाइस को वायस कमांड्स से ऑपरेट करने के लिए हैंड्स-फ्री वायस कंट्रोल, बेहरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक ब्राइटनेस एडजस्ट करने के लिए माइक्रो डिमिंग टेक्नोलॉजी और बेहतरी ऑडियो के लिए डॉल्बी ऑडियो सिस्टम रहेगा। हालांकि अभी तक ब्रैंड द्वारा  इसके फीचर्स के बा

प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए देश के सबसे बड़े राज्य से नमामि गंगे के तहत नामांकन मांगे

चित्र
डॉल्फिनों और किसानों की खुशहाली साथ-साथ: नमामि गंगे के अंतर्गत ही फतेहपुर जिले के किसानों को जैविक खेती का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह क्षेत्र गंगा डॉल्फिन के लिए भी जाना जाता है इसलिए डॉल्फिन संरक्षण का कार्य भी एक विशेष परियोजना के माध्यम से प्रगतिशील है। नई दिल्ली : "गंगा सफाई की उपलब्धि प्रस्तुत करने का उत्तर प्रदेश के सामने अच्छा मौका है, इससे देशभर में नदी स्वच्छता के कार्यों को प्रोत्साहन मिलेगा”, ऐसा,गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा का का मानना है। उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश की 26 जिला गंगा समितियों के प्रयासों से आर्थिक गतिविधियों को भी लाभ मिल रहा है। गंगा के तटीय क्षेत्रों में जैविक खेती और जैविक विविधता के विकास से स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन बढ़ेंगे। ज्ञात हो कि इस वर्ष नमामि गंगे परियोजना को इस पुरस्कारों के लिए शामिल किया गया है, मिश्रा ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से  उत्तर प्रदेश के जिलाधीशों (डीएम) व जिला गंगा समितियों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक कर उन्हें इ

रोज़ देखिये...रोज़ जीतिये - शेमारू टीवी पर देवों के देव महादेव

चित्र
नयी दिल्ली : सारा देश लगभग 120 दिनों से घरों में बंद है । ऐसी स्थिति में, लोग घरों मे रहकर ऊब गये हैं। क्‍या आपको भी ऐसी ऊबन महसूस हो रही है? यदि हां, तो शेमारू टीवी आपकी इस बोरियत को दूर करने के लिए आपकी शामों को सज़ा से मज़ा में बदलने का मौका दे रहा है। इसीलिए, शेमारू टीवी द्वारा आपके लिए बेहद पसंदीदा टीवी शोज़ का लाइन-अप और आकर्षक कंटेस्‍ट लाया जा रहा है। अब आपके मनोरंजन के साथ होगी बंपर इनामों की बरसात । शेमारू टीवी, 25 जुलाई से लेकर 3 अगस्‍त तक हर रोज़ कंटेस्‍ट्स आयोजित कर रहा है, जिनमें दर्शकों को अपने पसंदीदा कार्यक्रमों व किरदारों के आधार पर प्रश्‍नों के जवाब देने हैं।ये कार्यक्रम आपकी टीवी पर हर रोज़ शाम 7:30 बजे से रात 9.30 बजे तक प्रसारित होंगे, जिनका आप आनंद ले सकेंगे। प्रतिभागियों को अपने जवाब एसएमएस के जरिए इस नंबर 922 2200566 पर भेजना होगा। कंटेस्‍ट के तीन भाग्‍यशाली विजेताओं को रोज़ केनस्‍टार अप्‍लायंसेज की ओर से ईनाम जीतने का मौका मिलेगा। 10 लक्‍की बम्‍पर विजेता होंडा एक्टिवा बाइक जीत सकेंगे। मुश्किल समय आने पर,हम प्राय: कुछ दैविक कृपा की आशा में सकारात्‍मकता के साथ अ

पर्पल की 4 अगस्त को भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्यूटी सेल

चित्र
पर्पल की 4 अगस्त को भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्यूटी सेल के लॉन्च की तैयारी। Purplle.com पर 4 अगस्त से 8 अगस्त तक I ♥ Beauty (आई लव ब्यूटी) सेल फेस्टिवल की योजना बनाई। इस सेल फेस्टिवल के दौरान पर्पल के सभी सेलर्स अपने उत्पादों पर 3 गुना से ज्यादा की छूट देंगे। स्किन-केयर, हेयर-केयर तथा मेकअप कैटेगरी में 500 देशी एवं विदेशी ब्रांडों के 15,000 से ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। अलग-अलग ब्रांडों पर 1 खरीदें और 1 मुफ्त पाएँ, 2 खरीदें और 2 मुफ्त पाएँ, 3 खरीदें और 3 मुफ्त पाएँ जैसे शानदार ऑफ़र के अलावा हर ब्रांड के आर्डर पर मुफ्त उपहार पाने का मौका। पर्पल ने सामानों को सही समय पर ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए एक्सप्रेसबीज़, ब्लू डार्ट, डेल्हीवेरी, ई-कॉम एक्सप्रेस, शैडोफैक्स और कनेक्ट इंडिया के साथ गठबंधन किया है। इस बार त्योहार के दौरान पर्पल ने कारोबार की मात्रा में छह गुना वृद्धि का लक्ष्य रखा है नयी दिल्ली : भारत में ब्यूटी प्रोडक्ट्स के सबसे बड़े मार्केटप्लेस, पर्पल ने 4 अगस्त से 8 अगस्त, 2020 के दौरान भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्यूटी सेल के लॉन्च की तैयारी की है। पांच दि

क्वेस्चन बैंक सीरीज़ 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए व्यापक,वन-स्टॉप समाधान उपलब्ध कराएगी

चित्र
नई दिल्ली : सुनील अग्रवाल, हैड-प्रोडक्ट (टेस्ट प्रिपरेशन एण्ड असेसमेन्ट) पियरसन इंडिया ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के बीच उत्पन्न हुई असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए कक्षा 9 से 12 के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती की गई है। इस अनिश्चित स्थिति में, हमें छात्रों को ऐसे अतिरिक्त संसाधनों के साथ ज़रूरी सहयोग प्रदान करना चाहिए, जो उन्हें परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकें। अध्यापन में 35 साल का अनुभव रखने वाले लेखकों द्वारा तैयार की गई यह अध्ययन सामग्री, अपनी तरह की अनूठी सीरीज़ है, जो छात्रों को सीबीएसई परीक्षा की तैयारी में मदद करेगी। पियरसन में हम हमेशा से छात्रों के लिए समय पर और उचित सामग्री लाने के लिए प्रयसरत रहे हैं और यह क्वेस्चन बैंक छात्रों की मौजूदा समस्याओं को हल करने में मदद करेगा।  परीक्षा की तैयारी को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए दुनिया की अग्रणी डिजिटल लर्निंग कंपनी पियरसन ने विज्ञान और गणित विषयों के लिए सीबीएसई 2021 क्वेस्चन बैंक सीरीज़ का अनावरण किया। हाल ही में सीबीएसई द्वारा पाठ्यक्रम में लाए गए बदलावों पर आधारित इस नई सीरीज़ में सभी अध्यायों के लिए व्यापक, व्यवस्थित रूप से

ज़ी5 क्लब : हर भारतीय को मिलेगा प्रीमियम कंटेंट का लाभ

चित्र
ज़ी5 क्लब ओटीटी टेलीविज़न मनोरंजन पैक में दर्शकों को उनके सबसे पसंदीदा शोज् टीवी पर दिखाए जाने से पहले देखने को मिलेंगे। साथ ही चुनिंदा ज़ी5 और एएलटी बालाजी शो, 1000 से ज्यादा जबरदस्त फ़िल्में, ज़ी जिंदगी शोज् और 90 से ज्यादा लाइव टीवी चॅनेल्स यह रंगबिरंगी मनोरंजन का ख़जाना भी इसमें है। ज़ी5 क्लब के सब्सक्राइबर्स को इस मनोरंजन के दौरान विज्ञापन की बाधाएं नहीं आएंगी और सभी डिवाइसेस पर उनका लाभ लिया जा सकता है। नयी दिल्ली : भारत का एंटरटेनमेंट सुपर-ऐप ज़ी5 ने "ज़ी5 क्लब" शुरू किए जाने की घोषणा की है, जिसमें एक साल के लिए सिर्फ 365 रुपयों में हर एक भारतीय को मनपसंद मनोरंजन का पूरा लाभ मिलेगा। अलग-अलग शैली, भाषाएं और कई प्रकार के डिवाइसेस पर मनोरंजन मिलें और हर एक भारतीय को उसे पाने की ख़ुशी मिले इस प्रतिबद्धता को निभाते हुए ज़ी5 ने यह कदम उठाया है। ज़ी5 इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट और हेड एसवीओडी श्री राहुल मरोली ने बताया, "हमारे ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है और ज़ी5 क्लब की शुरूआत भी दर्शकों से मिली हुई प्रतिक्रियाओं के आधार पर ही की गयी है।  सभी भारत

भाषाएँ बचेंगी तो साहित्य और संस्कृति बचेगी'- सुधाकर पाठक

चित्र
हिन्दी तथा अन्य भारतीय भाषाओं पर विशेष रुचि रखने वाले, भारतीय भाषाओं पर शोध करने वाले एवं भाषाओं पर कार्य करने वाले लेखकों एवं शोधार्थियों के लिए ‘भाषा-गत-अनागत’, ‘हिन्दी: विमर्श के विविध आयाम’ एवं ‘भारतीय भाषाएँ: चिंता से चिंतन तक’ नाम से अब तीन महत्त्वपूर्ण सन्दर्भ पुस्तकें उपलब्ध हैं। भारतीय भाषाओं पर केंद्रित इन तीन महत्त्वपूर्ण पुस्तकों का प्रकाशन हिन्दी सहित सभी भारतीय भाषाओं के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार को समर्पित संस्था ‘हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी’ ने किया है। ‘भाषा-गत-अनागत’ पुस्तक 31 विद्वान लेखकों का भाषा पर केंद्रित साक्षात्कारों का संग्रह है। ‘हिन्दी: विमर्श के विविध आयाम’ पुस्तक हिन्दी भाषा पर केंद्रित लेखों का संग्रह है, तो वहीं ‘भारतीय भाषाएँ: चिंता से चिंतन तक’ पुस्तक भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित भारतीय भाषाओं, उपभाषाओं एवं बोलियों पर केंद्रित लेखों का संग्रह है। भाषा किसी भी संप्रभु राष्ट्र के चार प्रमुख आधारों में से एक गंभीर और महत्त्वपूर्ण विषय है। राष्ट्रीयता, स्वाभिमान, मौलिकता, राष्ट्रीय गौरव, एकता एवं अखंडता आदि जैसे विषयों की जड़ें भाषा स

सामाजिक न्याय की लड़ाई आर्थिक न्याय व राजनीतिक न्याय के साथ ही आगे बढ़ेगी

चित्र
लखनऊ - सामाजिक न्याय के समग्र एजेंडा पर बात करते हुए बहुजन बुद्धिजीवी डॉ विलक्षण रविदास ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई आर्थिक न्याय व राजनीतिक न्याय के साथ ही आगे बढ़ेगी. शासन-सत्ता की संस्थाओं और तमाम क्षेत्रों में आबादी के अनुपात में भागीदारी के साथ ही संपत्ति व संसाधनों के आसमान वितरण व बढ़ती विषमता के खिलाफ न्यायपूर्ण हिस्सेदारी की लड़ाई भी लड़नी होगी. निजीकरण के रास्ते संपत्ति व संसाधनों को मुट्ठी भर लोगों के हवाले किया जा रहा है. बहुजनों की वंचना बढ़ती ही जा रही है. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की राजनीतिक पार्टियों का फेल्योर सामने है. इन पार्टियों ने सत्ता में रहते हुए सामाजिक न्याय के साथ न्याय नहीं किया है. हमें नये सिरे से बहुजनों को जगाने, संगठित करने और सड़कों पर संघर्ष को आगे बढ़ाना होगा. भागलपुर,लखनऊ. रिहाई मंच, सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार), बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच, बहुजन स्टूडेन्ट्स यूनियन, सामाजिक न्याय मंच(यूपी), अब-सब मोर्चा सहित कई संगठनों की ओर से शाहूजी महाराज की विरासत को बुलंद करने व सामाजिक न्याय को संपूर्णता में हासिल करने के लिए संघर्ष तेज करने का संकल

'बिन मुहब्बत जिस्म ये खंडहर पुराना हो गया मेरे दिल को मुस्कराए इक ज़माना हो गया

चित्र
नयी दिल्ली - प्रणेता साहित्य संस्थान,दिल्ली द्वारा आॅनलाइन काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन संस्थान के संस्थापक एवं महासचिव एस जी एस सिसोदिया ,अध्यक्षा सुषमा भण्डारी और उपाध्यक्षा शकुंतला मित्तल,सचिव भावना शुक्ल,कोषाध्यक्ष चंचल पाहुजा  के सक्रिय प्रयासों  से सफलता पूर्वक संपन्न हुई ,जिसमें विभिन्न राज्यों के 20 रचनाकारों ने अपनी अपनी रचनाओं से समां बांधा।   कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन वीणा अग्रवाल द्वारा माँ शारदे की वंदना के साथ हुआ । इस अवसर पर वीणा अग्रवाल ने मधुर स्वर में ' वरदायिनी वरदान दो,अंतःकरण में ज्ञान दो' की सुमधुर प्रस्तुति  से मंच को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। सरस्वती वंदना के पश्चात संस्थान के संस्थापक और महासचिव एस जी एस सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में प्रणेता साहित्य संस्थान का संक्षिप्त परिचय देते हुए सभी उपस्थित साहित्यकारों को शुभकामनाएँ प्रेषित की। यह गोष्ठी  प्रतिष्ठित कवयित्री सरोज गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न  हुई। मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठित कवि एवं गीतकार जगदीश मीणा ने अपनी गरिमामय  उपस्थिति से मंच को सुशोभित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप

Bihar विधानसभा के चुनाव क्या समय पर हो पाएंगे

चित्र