संदेश

कविता // अवधपति श्री राम ने ऐसा मारा तीर

चित्र
सुषमा भंडारी अवधपति श्री राम ने ऐसा मारा तीर पल में धूमिल हो गई  रावण की जागीर रावण की जागीर  धराशाही है लंका फैली है मुस्कान  बजा है सच का डंका कहती सुषमा सत्य सच समय की है गति घट घट वासी प्रभु  हैँ श्री राम अवधपति ।।। आज अयोध्या गा रही शुभ - मंगल के गीत आज राम घर आ गये  सीता के मनमीत सीता के मनमीत हमारे पालनहारा जगमग दीपों से सजा  मन - मन्दिर औ द्वारा  सुषमा की है आरजू एक यही फरियाद राम के संग सत्य भी  फ़िर से लौटे आज। ================= भिलनी बन कर पंथ निहारूं राम -राम फ़िर गाउँ मैं शूल बुहारूं फूल बिछाउँ  मन ही मन मुस्काऊँ मैं भिलनी बनकर पंथ निहारूं------  चख- चख बेर खिलाउँ प्रभु को  द्वार प्रभु जब आयेंगे संग प्रभु के लखन जी होंगे  मंद- मंद मुस्कायेंगे भिलनी बनकर पंथ निहारूं---- आस का दीप जलाया मैने कब आओगे राम प्रभु  भवसागर से पार उतारो आ जाओ श्री राम प्रभु  भिलनी बन कर पंथ निहारूँ---- शबरी मैं श्री राम तुम्हारी दरश दिवानी जन्मों की आंखोँ की ज्योति हुई धूमिल प्यास बुझेगी जन्मों की भिलनी बनकर पंथ निहारूँ-----

कविता // आओ फिर से दीप जलाएं

चित्र
विजय सिंह बिष्ट आओ फिर से दीप जलाएं, धरती पर राम राज उतारें, राम मंदिर को भव्य बनाएं। पुरुषोत्तम सा करें आचरण, आओ मंगल गीतों को गाएं। आओ फिर से दीप जलाएं। आओ मन से दीप जलाएं, भागे कलुष हर जन मन से, प्रीति रीति के गुण अपनाएं। दुःख दाद्रिय न हो जग में, ऐसे विकास की ज्योत जलाएं। आओ मिलकर दीप जलाएं। सब नर करें परस्पर प्रीती विश्व बंधुत्व का संदेश दिलाएं, राम राज की हो परिकल्पना द्वेषभाव कहिं रह न जाए। आओ मिलकर दीप जलाएं।। सब धर्मों  की हो जय जयकार, सबकी पताका फहराएं, कलुषतम हर प्रकाश भर मनों में, ऐसे शुद्ध मन से दीप जलाएं। आओ राम नाम का दीप जलाएं। श्रेष्ठ राष्ट्र की हो मन में धारणा, विश्व पटल पर ध्वजा लहराएं, सुख शान्ति समृद्धि लेकर आए, राम नाम का मन में दीप जलाएं।         

सन फार्मा : 35 रु. प्रति गोली की दर से भारत में फ्लुगार्ड ® (फैविपिराविर) लॉन्‍च

चित्र
नयी दिल्ली : सन फार्मास्‍यूटिकल इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (Reuters: SUN.BO, Bloomberg: SUNP IN, NSE: SUNPHARMA, BSE: 524715, “सन फार्मा” और इसकी अनुषंगियां व सहयोगी कंपनियां शामिल हैं) ने  घोषणा की कि इसने भारत में 35 रु. प्रति गोली की रियायती दर पर फ्लुगार्ड® (फैविपिराविर) लॉन्‍च किया है। यह गोली कोविड-19 के हल्‍के से मध्‍यम स्‍तर तक के मामलों में उपचार के लिए है। लॉन्‍च के बारे में टिप्‍पणी करते हुए, सन फार्मा के इंडिया बिजनेस के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति गानोरकर ने बताया, ''भारत में रोज़ाना कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं; ऐसे में, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा पेशेवरों के लिए और अधिक उपचार विकल्‍प उपलब्‍ध कराना सख्‍त आवश्‍यक है। हम फ्लुगार्ड® को रियायती दर पर लॉन्‍च कर रहे हैं, ताकि इसे अधिकाधिक मरीजों के लिए उपलब्‍ध कराया जा सके और उनके आर्थिक बोझ को कम किया जा सके। यह भारत में महामारी के प्रकोप को रोकने हेतु हमारे द्वारा हमेशा से किये जाने वाले प्रयासों के अनुरूप है।'' कंपनी, सरकार और चिकित्‍सा बिरादरी के साथ घनिष्‍ठतापूर्वक मिलकर काम करेगी ताकि देश भर में फ्

ICICI  प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने NFO आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 ईटीएफ लॉन्च किया

चित्र
नयी दिल्ली :आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल अल्फा लो वॉल्यूम 30 ईटीएफ लॉन्च करने की घोषणा की है. यह ओपन-एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) है. इस स्कींम का बेंचमार्क निफ्टी अल्फा लो वोलेटिलिटी 30 इंडेक्स होगा.इसका उद्देश्य निफ्टी अल्फा लो-वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स द्वारा प्रदान किए गए रिटर्न के साथ निकटता प्रदान करना है, जो ट्रैकिंग त्रुटियों के अधीन है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल अल्फा लो वॉल्यूम 30 ईटीएफ निवेशकों को एकल इंडेक्स उत्पाद (सिंगल इंडेक्स प्रोडक्ट) के माध्यम से कई प्रकार के निवेश का विकल्प प्रदान करता है. यह चक्रीय सिद्धांत, एकल-कारक सूचकांक संरचना की रणनीति को और भी मजबूती प्रदान करता है. इस एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के इंडेक्स में विभिन्न सेक्टर के शेयरों के पोर्टफोलियो में निवेश होगा. इसका मकसद कम जोखिम और अस्थिरता के साथ निवेशकों की पूंजी को बढ़ाना होगा. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के एमडी व सीईओ निमेश शाह ने कहा कि नई स्कीम में मल्टीफैक्टर स्मार्ट बीटा स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इस ईटीएफ के जरिये निवेशकों को स्मार्ट बीटा स्ट्रैटेजी में निवेश

बाजार सूचकांकों में लगातार तीसरे दिन गिरावट और हैवीवेट शेयरों में गिरावट देखी गई

चित्र
नयी दिल्ली - आयशर मोटर्स (2.74%), रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.84%), एचडीएफसी बैंक (1.66%), एशियन पेंट्स (1.34%), और बजाज ऑटो (1.61%) निफ्टी में टॉप लूजर रहे जबकि सिप्ला (5.11%), ग्रासिम इंडस्ट्रीज (4.98%), सन फार्मा (5.46%), एसबीआई (2.41%), और यूपीएल (2.84%) टॉप गेनर रहे। फार्मा सेक्टर ने अन्य सेक्टोरल इंडेक्सों को पछाड़ दिया। एफएमसीजी, आईटी और मेटल ने भी हरे रंग में कारोबार किया। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप हालांकि पॉजीटिव रहे। टोरेंट फार्मा कंपनी ने चुनौतीपूर्ण परिदृश्य के बीच वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही के लिए बेहतरीन आंकड़े पेश किए। कोविड-19 का ट्रीटमेंट विकसित करने के लिए फर्म फोकस में रही। कंपनी के शेयरों में 9.18% की तेजी आई और इसने 2,661.40 रुपए पर कारोबार किया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक के शेयर की कीमत में 2.41% की वृद्धि हुई और इसने 191.05 रुपए पर कारोबार किया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में अपनी शुद्ध ब्याज आय में 16% की वृद्धि दर्ज की है। सन फार्मा कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 1,655.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज

हाई-परफॉर्मेंस रेंज की मदद से हेयर स्टाइलिंग बनेगी आसान

चित्र
स्टाइलिश हेयर का मतलब यह नहीं है कि इसके लिए हेयर सलून में घंटो समय जाया किया जाए। हेयरएक्स एडवांस्ड केयर स्टाइलमार्ट महिलाओं को अपने बालों के साथ प्रयोग करने और अपने मूड के अनुसार नए हेयरस्टाइल करने की आजादी देता है। बस किसी एक स्टाइल का चयन करिए और चमतके बालों के साथ 24/7 स्टाइलिश दिखने के लिए तैयार हो जाइए। नयी दिल्ली : भारत में तेजी से बढ़ते स्वीडिश ब्यूटी ब्रैंड ओरिफ्लेम ऐसे इनोवेटिव उत्पाद बनाने में यकीन रखता है, जो लोगों को बेहतर लुक और खुलकर जीने में मदद कर सके। ब्रैंड ने अपनी ताजा रेंज लॉन्च की है, जिसमें हेयरएक्स एडवांस्ड केयर स्टाइलमार्ट शामिल है, जो विभिन्न खूबियों वाली हाई परफॉर्मेंस किट है, जिसकी मदद से मिनटों में बेहतरीन हेयर स्टाइल किया जा सकता है। इस रेंज में हेयरएक्स एडवांस्ड केयर स्टाइलस्मार, स्टाइलिंग हेयर मूस और हेयरएक्स एडवांस्ड केयर स्टाइलमार्ट शाइन स्प्रे शामिल है। फ्लेक्सीस्टे टेक्नोलॉजी और विभिन्न विटामिन से युक्त यह रेंज आपको अपने हेयर स्टाइलिश बनाने में मददगार शाबित होगी। स्मार्टस्टाइल स्टाइलिंग मूस से बाल घने, सीधे और मुलायम बनेंगे। यह आपके बालों को कभी ड्र

IIT मद्रास ने दुनिया के पहले ऑनलाइन B.Sc. (प्रोग्रामिंग और डाटा साइंस) डिग्री के लिए आवेदन आमंत्रित किए

चित्र
 सभी आवेदकों को एक क्वालिफायर प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें उन्हें चार मूलभूत स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए 4 सप्ताह के वीडियो सामग्री तक पहुंच प्राप्त होगी। सामग्री के साथ, पहले तीन हफ्तों में प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए एक साप्ताहिक असाइनमेंट भी शामिल होगा जिसे पूरा करने और दिए गए समय सीमा के भीतर ऑनलाइन जमा करने की आवश्यकता है। केवल ऐसे शिक्षार्थी जो सभी चार पाठ्यक्रमों में न्यूनतम आवश्यक औसत असाइनमेंट स्कोर प्राप्त करते हैं, वे इन-पर्सन इंविजिलेटेड क्वालिफायर/योग्यताधारी परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे। नई दिल्ली : NIRF द्वारा भारत रैंकिंग 2020 में पहले स्थान पर रही, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT मद्रास) ने, दुनिया की पहली ऑनलाइन B.Sc. (प्रोग्रामिंग और डाटा साइंस) नई डिग्री लॉन्च की है। छात्र क्वालिफायर प्रक्रिया में दाखिला लेने के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं और आवेदन शुल्क 3000 रुपयों का भुगतान कर आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हैं। भुगतान की गई फीस क्वालिफायर प्रक्रिया और क्वालिफायर परीक्षा के लिए 4 सप्ताह की पाठ्यक्रम सामग्री तक पहुंच प्रदान करेगी। शिक्

करोना: एक मानवीय त्रासदी    

चित्र
आज करोना एक ऐसी महामारी बन चूका है जिससे समूची मानवजाति त्रस्त है। इस को अब एक बीमारी कहना काफी न होगा। इस ने समूची मानवजाति को प्रभावित कर दिया है. यहाँ यह कहना सही नहीं होगा की करोना  सिर्फ मानव स्वस्थ्य के लिया चुनौती है,  करोना  ने ना केवल स्वस्थ्य सम्बन्धी चुनौती दी है बल्कि बहुत सारे अन्य छेत्रों में भी अपना प्रभाव छोड़ा है. इसने सामाजिक और आर्थिक स्तर पर एक अनोखी व्यवस्था को जन्म दिया है.   आर्थिक क्षेत्र में तो इस का प्रभाव साफ़ देखा जा सकता है मगर इस के आलावा भी इस ने इंसानी रिश्तों को भी एक हद तक प्रभावित कर दिया है. आज हर व्यक्ति दूसरे को संशय की नज़र से देखता है , विवाद बढ़ रहे है और साथ ही सामाजिक जटिलताय भी. प्रवासी मज़दूरों के साथ भेद भाव के किस्से हम सब को पता है , मकान मालिककिरायेदारों के साथ सख्त व्यवहार कर रहे है और कम्पनिया अपने कर्मचारियों के साथ .    करोना ने अर्थव्यस्था को काफी नुक्सान पहुंचाया है , करोना  और उस के कारण  लॉकडाऊन  लाखों  लोगो को बेरोज़गार कर दिया। बहुत से बेघर हो गए तो लाखों की संख्या में लोग लम्बे रास्तों पर चलने को और दो जून की रोटी के मोहताज हो गए. 

अमूर्त सांस्कृतिक विरासत और सांस्कृतिक परंपराओं" के लिए 9-10 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय स्वदेशी दिवस का आयोजन होगा

चित्र
जयपुर -"भारत की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत और विविध सांस्कृतिक परंपराओं" की सुरक्षा के लिए इन्फोटेनमेंट एजुकेशनल इवेंट की दो दिवसीय वर्चुअल स्ट्रीमिंग 9-10 अगस्त को जोधपुर के डेसर्ड म्यूजियम अरना झरना से एक वेबिनार के माध्यम से आयोजित की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय स्वदेशी दिवस के अवसर पर, लोक संवाद संस्थान, जयपुर और रूपायन संस्थान जोधपुर और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों को संयुक्त रूप से कहानी, प्रदर्शन कला और शिल्प जैसी गतिविधियों के माध्यम से स्वदेशी समुदाय की पारंपरिक कला एवं कौशल के संरक्षण, एवं जागरूकता बढ़ाने और स्वदेशी लोगों की जरूरतों और चिंताओं को दूर करने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है।   लोक संवाद संस्थान के सचिव  कल्याण सिंह कोठारी ने बताया कि सांस्कृतिक क्षेत्र सहित लगभग सभी क्षेत्रों में COVID-19 का प्रभाव महसूस किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द होने, पर्यटन एवं सांस्कृतिक संस्थान बंद होने से सामुदायिक सांस्कृतिक कलाकारों पर गहरा प्रभाव पडा है। मौखिक परंपराओं, प्रदर्शन कला, स्थानीय ज्ञान और पारंपरिक कौशल की हमारी विरासत

मंगला पुरी बिलाल मस्जिद में ईद की नमाज़ में किया सोशल डिस्टेंस का पालन

चित्र
नयी दिल्ली -  मुस्लिम इत्तिहाद कमेटी द्वारा बिलाल मस्जिद मंगलापुरी कब्रिस्तान में ईद उल अज़हा की नमाज सुकून  अदा की गई और यहां से देश और दुनिया के सभी लोगों के स्वास्थ्य,अमन तथा  भाई चारे को कायम करने का पैग़ाम दिया गया।  इससे पहले दिल्ली पुलिस की तरफ से अमन चैन कमेटी की मीटिंग की गई जिसमें एसीपी साहब और थाना पालम के एसएचओ साहब भी मौजूद रहे इनके अलावा मुस्लिम इत्तेहाद  कमेटी के चेयरमैन सलीम कुरेशी ने बताया कि हम लाॅक डाऊन के पहले दिन से कानून का पालन करते आ रहे हैं । कमेटी के ज़हीर खान, हाजी मसरूर ,चौधरी अबरार, हाजी इकबाल, भाई आमीन , उस्मान अली, शकील कुरेशी और रोहिल कुरेशी वगैरह मौजूद रहे । आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते मस्जिदों में सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आदेश दिल्ली पुलिस के द्वारा सभी मस्जिदों को दिया गया था जिसका बिलाल मस्जिद मंगलापुरी में भी पूर्ण रूप से पालन किया गया और यहां के इमाम मुफ्ती राशिद ने दुआ करते हुए पूरे देश के लिए तरक्क़ी, एकता भाईचारे श स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी ।

Breaking News केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉज़िटिव

चित्र

Raksha Bandhan Spacial रक्षाबंधन क्यों मनाते हैं

चित्र

Dwarka नसीरपुर मदीना मस्जिद में ईद की नमाज़ में आपसी सौहार्द और देश के लिए दुआ की

चित्र