संदेश

नीता अंबानी और इवांका ट्रंप भारत में डिजिटल जेंडर डिवाइड के खात्में के लिए साथ आए

चित्र
रिलायंस फाउंडेशन के साथ मिलकर W-GDP, भारत भर में वुमन कनेक्ट चैलेंज लॉन्च करेगा। यह चैलेंज भारत में लिंग भेद के खात्में के साथ साथ भारतीय महिलाओं को व्यापर में जोड़ने और उनको बढ़ावा देने का काम करेगा। राष्ट्रपति की सलाहकार इवांका ट्रंप ने कहा: “इनोवेटिव कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए डब्ल्यू-जीडीपी फंड बनाया गया था। हम अमेरिकी सरकार और निजी क्षेत्र के संसाधनों और विशेषज्ञता का लाभ उठा रहे हैं ताकि इसका स्थायी और गहरा प्रभाव पड़े।" मुंबई : रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने भारत में डिजिटल जेंडर डिवाइड के खात्में के लिए ‘यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलेपमेंट’ यानी USAID के साथ हाथ मिलाया है। अमेरीकी राष्ट्रपति की बेटी और एडवाइजर इवांका ट्रंप मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहीं।  अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2019 में दुनिया भर में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ‘वूमेंस ग्लोबल डेवलेपमेंट प्रोस्पेरिटी’ यानी W-GDP इनिशिएटिव को लॉन्च किया था। इसको बनाने में इवांका ट्रंप ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। W

मैन महिन्द्रा मैन्यूलाइफ आर्बिटरेज योजना,जो आर्बिटरेज अवसरों में निवेश करने का मौका देती है

चित्र
नयी दिल्ली : महिंद्रा मैन्यूलाइफ म्यूचुअल फंड, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फिनांशियल सर्विसेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने 'महिन्द्रा मैन्यूलाइफ आर्बिटरेज योजना' लॉन्च की है. यह इक्विटी, डेरिवेटिव्स और डेट मार्केट में उपलब्ध आर्बिट्राज अवसरों में निवेश के लिए एक ओपन एंडेड योजना है. यह योजना उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो अपेक्षाकृत कम जोखिम, कर कुशल रिटर्न, और बाजार में उतार-चढ़ाव से अपेक्षाकृत कम प्रभावित होने वाली योजना में पैसा लगाने के लिए अल्पकालिक निवेश विकल्पों की तलाश कर रहे हैं.   न्यू फंड ऑफर   19 अगस्त , 2020 को बंद हो जाएगा. यह स्कीम 25 अगस्त , 2020 से लगातार बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुल जाएगी.  महिंद्रा मैन्यूलाइफ म्यूचुअल फंड बेस्ट-इन-क्लास मार्केट स्ट्रैटेजी को अपनाएगा और एक्सचेंज पर होने वाले वायदा कारोबार और नकदी के बीच की स्थिति में आर्बिट्राज में निवेश करेगा. बास्केट ऑफ स्टॉक्स में निवेश कर इसके खिलाफ इसी वायदा को कम करें   या अंतर्निहित और डेरिवेटिव बाजार के बीच कॉस्ट ऑफ कैरी की उच्च लागत से वापसी लें.  महिंद्रा मैन्यूलाइफ म्यूचु

कैसे रोजगार बाजार में क्रांति ला सकता है स्कूलों में छात्राओं का बेहतर कौशल प्रशिक्षण

चित्र
जयपुर – ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (एआइएसएचई) के अनुसार, 993 विश्वविद्यालयों में से 16 विश्वविद्यालय खासतौर से छात्राओं के लिए हैं, राजस्थान में 3, तमिलनाडु में 2, आंध्र प्रदेश औरप्रत्येक राज्य में एक जैसे असम, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल स्थापित की गई है।   इसके अतिरिक्त, 2011-12 से 2017-18 तक एआईएसएचई, एमएचआरडी (तालिका 1) द्वारा प्रकाशित उच्च शिक्षा केआंकड़े ध्यान देने योग्य वृद्धिशील नामांकन प्रवृत्ति को दर्शाते हैं। छह वर्षोंमें उच्च शिक्षा के लिए कुल दर्ज पुरुषों की संख्या में लगभग 30.3 लाख, 18.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई,जबकि नामांकितछात्राओं की संख्या में 44.3 लाख की वृद्धि हुई, जो 34 प्रतिशत है।प्रशांत अग्रवाल, अध्यक्ष, नारायण सेवा संस्थान ने कहा कि “यहां यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि, भारतीय शिक्षा प्रणालीमें भले ही अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सैद्धांतिक शिक्षा प्रदान करने की अटूटक्षमता है, फिर भी यह प्रगति के लिए एक व्यवहार्य उत्प्रेरक में बदलने में सक्षम नहीं है,यानी कि यह आगे चलकर व्यावहारिक रूप से अधिक काम न

लॉकडाउन के दौरान Adda247 के वर्नेकुलर बिजनेस में आई पांच गुना बढ़त

चित्र
नयी दिल्ली . हर स्टूडेंट तक अपनी क्वालिटी एजुकेशन पहुंचाने का मिशन लेकर चलने वाली भारत की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती टेस्ट-प्रिप्रेशन एजुकेशन-टेक्नोलॉजी कम्पनी, ADDA247 ने कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में ही मात्र तीन महीने में अपने वर्नेकुलर बिजनेस में  5X  ग्रोथ के साथ असाधारण सफलता हासिल की है. इस अवधि में, एडू-टेक कम्पनी के स्टूडेंट बेस में भी 110% की भी शानदार बढ़ोत्तरी हुई है.    अपने लेटेस्ट, अपडेटेड और डिजीटाईज ऑनलाइन लर्निंग कंटेंट के लिए पहचाना जाने वाले एडू-टेक प्लेटफार्म Adda247 ने हिंदी और इंग्लिश के साथ-साथ अब, वर्नेकुलर लेंग्वेज में भी बहुत अच्छी बना ली है. क्षेत्रीय यानी रीजनल चैनलों से अब तक कंपनी के मौजूदा यूट्यूब सब्सक्राइबर बेस में तमिल, तेलुगु, मराठी और बंगाली चैनलों के लगभग 15.5 लाख स्टूडेंट्स जुड़ चुके हैं. क्षेत्रीय भाषाओं(regional languages) में सभी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंकिंग, SSC, RRB NTPC आदि के लिए क्वालिटी स्टडी मेटीरियल और e-कंटेंट देने के साथ-साथ, Adda247 अब, प. बंगाल सिविल सर्विसेज (WBCS), प. बंगाल पुलिस (WBP), प. बंगाल राज्य क

कविता // संदेश राजधर्म का,जन जन तक पहुंचा दो

चित्र
विजय सिंह बिष्ट संदेश राजधर्म का,जन जन तक पहुंचा दो मानवता का गला घोंटते,     संस्कारों को फांसी दो। बलात्कार अपराध करते,     हत्यारों को फांसी दो। दुराचार और अनाचार के,      गलियारों को फांसी दो। काले धन से सेठ बने जो,    साहुकारों को फांसी दो। भ्रष्टाचारी सत्ताधारी सरकारों को,    चुन चुन कर फांसी दो। भोली भाली जनता से छल करें,       हाकिमों को फांसी दो। मद के अंधे जो अधिकारी,     अफसरों को फांसी दो। स्वाभिमान यदि छीने जो,  उन उपकारों को फांसी दो। अस्मत का जो सौदा करते,       बाजारों को फांसी दो।     सुविधा भोगी जिससे बनते,     अधिकारों को फांसी दो। लूट-पाट कर भरे खजाने,    जरद्दारों को फांसी दो। स्वतत्र भारत के कर्णधारों को, अपना जीवन अर्पण कर दो। देश धर्म पर लुट जाने को, अपना प्रण अर्पित कर दो। *मातृभूमि की सेवा में, अपना तन मन अर्पण कर दो।            

कविता // आओ स्वतंत्रता दिवस मनायें

चित्र
विजय सिंह बिष्ट   आओ स्वतंत्रता दिवस मनायें, उन अमर शहीदों को शीष झुकायें, मां को मुक्त कर स्वतंत्र कराया, कटु यातनाएं सह स्वयं फांसी चढ़ाया, आओ मिलकर शीष झुकायें। आओ स्वतंत्रता दिवस मनायें।। कितने संकट झेले, लाठी गोली खाई, बलिदान किया फिर आजादी पाई, भोगा नहीं स्वतंत्रता हमें दिलाई, आओ मिलकर उनका गुणगान करें, शत् शत् नमन करें,श्रद्धा का दान करें।। आओ प्रण करें, देश को लूटने न देंगे, शत्रु चाहे कितने हों, झुकने न देंगे, बलि बलि जाएं ,प्यारा देश हमारा। प्राणों से बढ़कर ,प्यारा देश हमारा।  

ईकीगाई के लेखक ‘‘हेक्टर गार्सिया ने टेटे-ए-टी सत्र में’’ खुशहाल जीवन जीने के लिए टिप्स साझा किए 

चित्र
कोलकाता : जापान के सुप्रसिद्ध लेखक हेक्टर गार्सिया अपनी पुस्तक ईकीगाई: ‘द जापानी सीक्रेट टू ए लॉन्ग एंड हैप्पी लाइफ’ के लिए विख्यात हुए, जिसे उन्होंने फ्रांसेस्क मिरालेस के साथ सह-लेखक के रुप में मिलकर लिखा था। उन्हों‍ने भारतीय लेखक, इतिहासकार और विचारक विक्रम संपत के साथ कोलकाता की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन सत्र टेटे-ए-टी में अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। टेटे-ए-टी का यह पहला ऑनलाइन सत्र क्यूरेट किया गया था।    देशभर के एवं विदेशों से वेलनेस उत्साही, साहित्यकार, छात्र, पत्रकार और पुस्तक प्रेमी लेखक हेक्टर गार्सिया के साथ ऑनलाइन सत्र टेटे-ए-टी में शामिल हुए थे। इनकी पुस्तक का 57 भाषाओं में अनुवाद किया गया है, आज तक के सबसे बेहतरीन अनुवाद में स्पेनिश अनुवाद भी शामिल है। यह पुस्तक जापान के क्यूशू क्षेत्र में ओकिनावा द्वीप में दुनिया के सबसे अधिक सघनता से नेतृत्व करने वाले असाधारण लंबे जीवन के रहस्यों को खोजने और पाठकों के सामने प्रकट करने का एक प्रयास है, जिसे अक्सर दुनिया के सबसे बड़े ब्लू ज़ोन में से एक बताया जाता है। इस सत्र में गार्सिया न

कैट द्वारा चीन भारत छोड़ो अभियान शुरू

चित्र
नयी दिल्ली .भारत  छोड़ो आंदोलन के दिन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स ;कैटद्ध ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के आवाहन को लेकर  देश भर में शुरू किये गए ष् भारतीय सामान . हमारा अभिमानष् में एक नया आयाम जोड़ते हुए देश भर के विभिन्न राज्यों के लगभग 600  स्थानों परष् चीन भारत छोड़ो ष् प्रोजेक्ट को बेहद मजबूती और जोर शोर से शुरू करते हुए केंद्र सरकार से भारत में चीन के बढ़ते क़दमों पर हल्ला बोलने का आग्रह करते हुए कहा की देश के स्वाभिमान और सुरक्षा के लिए   अब केंद्र सरकार को तुरंत भारत में आने वाले चीनी सामानए भारत की विभिन्न कंपनियों में चीनी निवेशए चीन की अनेक डिजिटल ऐप ए सरकारी प्रोजेक्टों में चीन की हिस्सेदारी और विभिन्न संवेदनशील निर्माण कार्यों में चीन की कंस्ट्रक्शन मशीनरी आदि पर तुरंत प्रतिबन्ध लगाकर भारत में चीन की घेराबंदी करनी चाहिए ! कैट ने  देश भर में आयोजित हुए कार्यक्रमों में व्यापारियों ने सड़कों पर बैठकर विरोध धरने दिए और अपने हाथ में चीन को सीधा सन्देश देने वाले प्लेकार्ड पकड़ कर चीनी सामान को लेकर मजबूत रूप से विरोध जताया और चीनी राष्ट्रपति श्री जिनपिंग एवं चीन के झंडे

बीएसडीयू और कामटेक एसोसिएट्स के बीच आपसी लाभकारी संबंधों की एक नई शुरुआत

चित्र
जयपुर : भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू), जयपुर और कामटेक एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर ने संयुक्त रूप से अनुसंधान कार्यक्रमों पर काम करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों संगठन इंडस्ट्री 4.0, इंटरनेशनल कंसल्टेंसी, भविष्य के क्षेत्रों के लिए कौशल रूपरेखा, स्टार्ट अप और उद्यमिता विकास, प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए एमएसएमई को समर्थन, उत्पाद विकास और आईडीएफ परियोजनाओं आदि क्षेत्रों में संयुक्त रूप से अनुसंधान करेंगे। समझौता ज्ञापन का उद्देश्य कारोबारी रणनीति में कामटेक की विशेषज्ञता, संयुक्त संकाय विकास कार्यक्रम और कार्यशाला तथा संगोष्ठी के माध्यम से समय-समय पर समर्थन प्रदान करके बीएसडीयू परिसर में स्टार्ट अप ईको सिस्टम को बढ़ावा देना है। बीएसडीयू के प्रेसीडेंट प्रो.अचिंत्य चौधरी ने कहा, ‘‘यह समझौता विभिन्न आयामों में छात्रों के स्किल अपग्रेडेशन और उनके विकास की दिशा में क्षेत्रीय साझेदारी को बढ़ाने की दिशा में उठाया गया एक त्वरित कदम है। कामटेक एसोसिएट्स के साथ भागीदारी करना हमारे लिए खुशी का विषय है, जो ग्राहकों की संपूर्ण संतुष्टि के साथ निर्धार

प्रोफेसर इलीना सेन का निधन वंचित वर्ग की अपूर्णीय क्षति

लखनऊ । रिहाई मंच ने प्रोफेसर इलीना सेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए वंचित वर्ग की अपूर्णीय क्षति बताया। रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब ने कहा कि इलीना सेन के पास वह सब कुछ था जो किसी मध्य वर्गीय व्यक्ति के लिए अपने दायरे में रहकर सुखद और चिंतामुक्त जीवन जीने के लिए ज़रूरी माना जाता है। लेकिन उन्होंने देश के सबसे वंचित आदिवासी वर्ग की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके बीच शिक्षक बन कर रहीं और शिक्षा के प्रचार प्रसार का काम किया। उनके उत्पीड़न के खिलाफ अपने पति विनायक सेन के साथ मिलकर आवाज़ उठाई। उनके अधिकारों के लिए लड़ीं। श्रीमती सेन ने मज़दूरों के हक हुकूक के लिए आवाज़ बुलंद की। आदिवासी महिलाएं उनमें अपनी बहन, मां और अभिभावक देखती थीं। नारी सशक्तिकरण के लिए जहां सबसे अधिक संघर्ष की ज़रूरत थी वही इलीना सेन का कार्यक्षेत्र था। जब विनायक सेन को मार्च 2007 में आदिवासियों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज़ उठाने और रिपोर्ट जारी करने के कारण देशद्रोह का आरोप लगाकर जेल में ठूंस दिया गया और अदालत ने पुलिस की कहानी पर उन्हें उम्र कैद की सज़ा सुना दी उस समय इलीना सेन ने मज़बूती के साथ खड़ी रही

स्वतंत्रता दिवस पर TCL QLED TV के साथ अपना टीवी एक्सपीरियंस अपग्रेड करें

चित्र
नयी दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्लोबल टॉप-2 टीवी कॉर्पोरेशन टीसीएल 4K स्मार्ट टीवी की कीमत पर आपको QLED टीवी दे रहा है। इससे ग्राहकों को टीवी देखने के अपने अनुभव को एक पायदान ऊपर ले जाने का मौका मिलेगा। ये ऑफर 16 अगस्त से 19 अगस्त 2020 के बीच उपलब्ध होंगे। TCL 55” C715: फ्यूचरिस्टिक TCL C715 डॉल्बी विजन और एटमॉस, हैंड्स-फ्री वॉयस-इनेबल्ड कंट्रोल्स और क्वांटम डॉट के साथ आता है, जो तस्वीरों में ऑग्मेंटेड वाइब्रंसी प्रदान करता है। यह डिवाइस एक समृद्ध व्युइंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए एआई से संचालित IPQ इंजन के साथ आता है। 3,000 रुपए की छूट के बाद इस डिवाइस की कीमत 52,990 रुपए है। TCL 65” P8 सीरीज: एलिगेंस के साथ डिज़ाइन किया गया TCL 65” P8 सीरीज़ एक एंड्रॉइड-संचालित स्मार्ट टीवी है जिसमें 4K Ultra HD फीचर है जो शानदार व्युइंग एक्सपीरियंस देता है। Ultra HD डिस्प्ले प्रत्येक फ्रेम में डायनामिक टोन मैपिंग का इस्तेमाल करता है ताकि पिक्चर क्वालिटी बेहतरीन हो सके। डिवाइस में एक स्पोर्ट्स मोड भी है जो लाइव-एक्शन स्पोर्टिंग ईवेंट में इमर्सिव फीलिंग देता है। 4K UHD TV की मूल कीमत 55

सावन लहराया चल सखी ,हिंडोले पर हम भी पींगे भरे

चित्र
विश्व मैत्री मंच के सभी समूह गूगल मीट पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र तथा अंतर्राष्ट्रीय समूह से सावन के गीतों पर आधारित लगभग 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता दर्ज की . कार्यक्रम की अध्यक्षता मुम्बई की वरिष्ठ कवयित्री SNDT महिला महाविद्यालय मुम्बई की शोध निदेशक डॉ माधुरी छेड़ा ने की तथा मुख्य अतिथि रामायण केंद्र भोपाल के निदेशक डॉ राजेश श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि पत्रकार वरिष्ठ लेखिका डॉ प्रमिला वर्मा की उपस्थिति में कवियों ने अपने गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आरंभ सुमिता केशवा ( मुम्बई ) की गाई सरस्वती वंदना से हुआ । संस्था की अध्यक्ष वरिष्ठ लेखिका संतोष श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि "आज हम आपके लिए सावन के गीतों को लेकर आए हैं। साहित्य में इस विषय पर बहुत लिखा गया है लेकिन आज के गीत अपनी अलग ही छटा बिखेरेंगे।"  अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ माधुरी छेड़ा ने कहा संतोष श्रीवास्तव ने पुराने दिनों की याद ताज़ा कर दी. मुंबई में एक साथ कई साहित्यिक आयोजनों में एक साथ भागीदारी को माधुरी ने याद किया। तथा सभी गीतकारों को ऐसे ही आगामी आयोजनों

कविता // आजादी वे ले आए,हम उससे प्यार करें 

चित्र
राधा शर्मा  झंडा  ध्वज का मान जरूरी है निज शान का ध्यान जरूरी है  दुश्मनों से चौकसी जरूरी है चाहे गोली से वार करना हो या फिर जान भी अपनी देनी हो निज शान का ध्यान जरूरी है  स्वदेशी वसन हो चाल भी अपनी देशी हो देश का झंडा हो ऊँचा सदा मरे भी तो तिरंगा कफन हो निज शान................ =====================   आजादी वे ले आए,हम उससे प्यार करें        भारत है स्वर्ग सामान,      हम सब है इसकी संतान!        देते वीर जहाँ बलिदान,      दुष्टों का करते संहार!                    आजादी...................     आओ उनका मान करें,     वीरों का सम्मान करें!     स्वच्छ राष्ट्र निर्माण करें,    सबसे सद्व्यवहार करें!                      आजादी..................   भ्रष्टाचार मिटाकर हम,    आरक्षण-शोषण हटाकर हम!   आजादी दी हमें जिन्होंने,   हम उसका सत्कार करें!   आओ उससे प्यार करें !                       आजादी ................