संदेश

आसूस ब्रैंड नोटबुक से लेकर डेस्कटॉप और ऑल इन वन व मोबाइल वर्कस्टेशन सभी सेगमेंट में प्रोडक्ट लॉन्च करेगा

चित्र
नयी दिल्ली  : अपनी यात्रा में एक नई शुरुआत करते हुए ताइवान आधारित मल्टीनेशनल कम्प्यूटर हार्डवेयर व कज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स व देश में तेजी से बढ़ता लैपटॉप ब्रैंड आसूस ने कॉमर्शियल पीसी सेगमेंट में अपने प्रवेश की घोषणा की है। पीसी इंडस्ट्री में काफी अनुभवी ब्रैंड और मदरबोर्ड व हाईटेक गेमिंग पीसी में विशेषज्ञता होने के कारण कंपनी का यह अगला रणनीतिक कदम है। आसूस का कॉमर्शियल पीसी सेगमेंट में प्रवेश ऐसे समय पर हुआ है, जब इंडस्ट्री की सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं और उन्हें एक बेहतर वर्किंग सॉल्यूशन की आवश्यकता है। सभी प्रकार के बिज़नेस जैसे छोटे उद्योग, एसएमबी और बड़ी कंपनियों के ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए आसूस उनकी जरूरत के अनुसार टेक्नोलॉजी मुहैया कराएगा। कंपनी नोटबुक से लेकर डेस्कटॉप, ऑल इन वन और मोबाइल वर्कस्टेशन जैसे सभी सेगमेंट के लिए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। यह लेटेस्ट प्रोसेसर आधारित उत्पाद मुहैया कराने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ मिलकर काम करेगी। इसके अलावा आसूस कंपनियों के लिए वारंटी बढ़ाने का विकल्प, एक्सिडेंटल डैमेज प

Phone ओप्पो ने ज्यादा स्लीक डिज़ाईन वाली एफ17 सीरीज़ एवं टीडब्लूएस ओप्पो एंको डब्लू51 लॉन्च किए

चित्र
नयी दिल्ली । उपभोक्ताओं को उन्नत टेक्नॉलॉजी एवं ट्रेंडी डिज़ाईन प्रस्तुत करते हुए अग्रणी ग्लोबल प्रीमियम स्मार्ट डिवाईस ब्रांड, ओप्पो ने भारत की पहली ऑनलाईन म्यूज़िक लॉन्च ईवेंट द्वारा आज भारत में एफ17 सीरीज़ लॉन्च कर अपना एफ सीरीज़ पोर्टफोलियो मजबूत किया। अल्ट्रा प्रीमियम डिज़ाईन के साथ ट्रेंड में सर्वश्रेष्ठ, ओप्पो एफ17 प्रो एवं एफ17 में अल्ट्रा स्लिम बॉडी और 30 वॉट का वूक फ्लैश चार्ज 4.0 है, जो सुगम व आसान अनुभव प्रदान करता है। ओप्पो ने एंको डब्लू51 के लॉन्च की घोषणा भी की। यह इसके अकाउस्टिक सेगमेंट में पहला एक्टिव न्वाईज़ कैंसेलेशन (एएनसी) ट्रू वायरलेस हेडफोन है।    ओप्पो की लोकप्रिय एफ सीरीज़ न केवल मनोरंजन, रचनात्मकता एवं स्पीड बढ़ाती है, बल्कि अतुलनीय स्टाईलिश डिज़ाईन भी प्रदान करती है। अपने व्यक्तिगत अनुभव प्रदर्शित एवं साझा करने के लिए समझदार टेक्नॉलॉजी का उपयोग करने वाले ट्रेंडसेटर्स पर केंद्रित ओप्पो एफ17 सीरीज़ उपभोक्ताओं को बेहतरीन टेक्नॉलॉजी प्रदान करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। पिछले कुछ सालों में ओप्पो ने अभिनव उत्पादों, विस्तृत वितरण नेटवर्क और अतुलनीय आफ्टर स

कविता // भ्रूणहत्या                          

चित्र
जुली सहाय जाने कैसे  मार डाली जाती है लड़कियाँ गर्भ में ही, भले ही पूजी जाती होगी देवी दुर्गा ,लक्ष्मी ,सरस्वती घर-घर मे, पर सच है देवी को पूजे जाने वाले घर मे भी मार डाली जाती है लड़कियाँ अपनी काया में काँटा भी चुभे तो दर्द ही दर्द होता है၊ पर सेांचो ,गर्भ में अपनी ओर आते औज़ारों को देख कैसे डर से काँप जाती होंगी लड़कियाँ၊ जब मुझको डर सताए जाकर छुप जाती हूँ၊ कोठरी में,और बन्द करती हूँ किवाड़, पर सोचो गर्भ में कहाँ छिप पाती होंगी लड़कियाँ,और सहज ही मारी जाती होंगी लड़कियाँ ,पर क्या  अपने ही अंगो  को खोकर सहज हो पाती होंगी लड़कियाँ                                                                                                            या अपने ही नज़रो में पश्चताप में जीती होंगी लड़कियाँ।।        

'शिक्षक दिवस' जो अध्यापक अपने मार्ग से भटक गए हैं उन्हें याद दिलाता है

चित्र
सुरेखा शर्मा ,लेखिका /समीक्षक        गुरर्ब्रह्मा: गुरुर्विष्णु: गुरुर्देवोन्महेश्वर: गुरु साक्षात्  पर ब्रह्म:,तस्मै श्री गुरवे नमः                                                                                                      प्रतिवर्ष 5 सितंबर का दिन  सम्पूर्ण भारत वर्ष में 'शिक्षक दिवस' के रूप में मनाया जाता है ।सर्व विदित है महान दार्शनिक, लोकप्रिय शिक्षक सर्वपल्ली डा• राधा कृष्णन का जन्म दिवस ही "शिक्षक दिवस "के रूप  में मनाया जाता है । जिनका जन्म 5 सितंबर 1888 को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के  शैव तीर्थ तिरुत्रणी में हुआ था । भारत माता के ये सच्चे सपूत,भारतीय संस्कृति के उपासक  राष्ट्रपति बनने से पहले शिक्षक थे।विद्वानों तथा शिक्षकों के प्रति अत्यधिक लगाव था।इनका मानना था कि भारत का भविष्य  भारत के शिक्षकों पर ही निर्भर करता है।बच्चे भावी राष्ट्र निर्माता हैं।उनका मार्ग दर्शन केवल शिक्षक ही कर सकता है।वे भारतीय दर्शन के साथ-साथ पाश्चात्य दर्शन शास्त्र के भी ज्ञाता थे।उन्होंने भारतीय दर्शन  पर शोधपूर्ण चिंतन -मनन किया । दार्शनिक के रूप उन्होंने विदेशों

अद्भत साहित्य मंच द्वारा जिओ और जीने दो सम्मान से सम्मानित

चित्र
भवानीमंडी : अद्भुत साहित्य मंच द्वारा ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक काव्य रचनाओं की सुन्दर प्रस्तुतियाँ प्रदान की।ऑनलाइन काव्य गोष्ठी  के अध्यक्ष राजीव जैन, मुख्य अतिथि कीर्ति काले रही। कवि सम्मेलन का संचालन अद्भुत मंच की संस्थापिका और संचालिका अलका जैन ने किया। काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वन्दना से हुआ। सरस्वती वंदना आदित्य जैन ने सुमधुर स्वर में प्रस्तुत की। काव्य गोष्ठी में अनिल धवन, डिम्पल जैन, शकुन्तला मित्तल, सुषमा भण्डारी, अलका जैन, कुंती नवल, आलोक कुमार मल्लिक, अजीत श्रीवास्तव, चेतना जैन, डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित ,भवानीमंडी राजस्थान,दिनेश चन्द्र प्रसाद दिनेश कलकत्ता, किरण जैन, प्रज्ञा शर्मा, संजय जैन, सिद्भेश्वर सराफ, शीलू  जबलपुर  भारती वर्मा बौड़ाई देहरादून, नीलम व्यास जोधपुर राजस्थान, आदित्य जैन, अनिता झा ,रचनाकारों ने काव्य पाठ किया। अद्भुत साहित्य मंच की संस्थापिका अलका जैन ने कहा कि रचनाकारों को काव्य गोष्ठी में जिओ और जीने दो सम्मान से सम्मानित भी किया गया। 

आयुष्‍मान खुराना को बजाज आलियांज ने बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर

चित्र
नयी दिल्ली ,भारत के अग्रणी प्राइवेट जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, बजाज आलियांज लाइफ ने युथ आइकॉन, थॉट लीडर, बॉलीवुड के प्रतिभाशाली एवं बहुमुखी कलाकार आयुष्‍मान खुराना को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्‍त किये जाने की घोषणा की। आयुष्‍मान खुराना, ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्‍यमों के जरिए कंपनी के उत्‍पादों एवं डिजिटल सेवाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। आयुष्‍मान बजाज आलियांज के अगले कैंपेन ''स्‍मार्ट लिविंग'' में दिखाई देंगे। यह कैंपेन इसके टर्म प्‍लान - स्‍मार्ट प्रोटेक्‍ट गोल और नई डिजिटल सेवा - स्‍मार्ट असिस्‍ट पर केंद्रित होगी। आयुष्‍मान खुराना को साइन-अप करने के साथ नये कैंपेन पर टिप्‍पणी करते हुए, बजाज आलियांज लाइफ के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, चंद्रमोहन मेहरा ने कहा, ''ब्रांड का नया नैरेटिव ग्राहक के जोखिम-न्‍यूनीकरण की नई सोच के अनुरूप है, जिसे आयुष्‍मान के जरिए दिखाया गया है जो विश्‍वसनीयता, नवाचार, प्रामाणिकता और जिम्‍मेवारी के हमारे ब्रांड मूल्‍यों के प्रतीक हैं। इस महामारी ने हमारी जिंदगी में स्‍मार्टनेस घोल दिया है

कॉम्पैक भी उतरा स्मार्ट टेलीविजंस क्षेत्र में; फ्लैगशिप हेक्स QLED सीरीज लॉन्च की

चित्र
नयी दिल्ली : अमेरिकी ब्रांड कॉम्पैक पर्सनल कंप्युटिंग के क्षेत्र में एक समय ग्लोबल स्तर पर और भारत में मार्केट लीडर रहा है। अब उसने ऑसिफाई इंडस्ट्रीज के साथ लाइसेंसिंग भागीदारी के तहत भारत में अपने स्मार्ट टेलीविज़न लॉन्च करने की घोषणा की। हेक्स नाम से बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप QLED 4K सीरीज को लॉन्च कर ब्रांड ने अपनी पहली छाप छोड़ी है। यह टीवी दो बड़े साइज में उपलब्ध है: 55-इंच और 65-इंच वर्जन। इसकी कीमत भी काफी किफायती है और यह अत्याधुनिक प्रदर्शन और इनोवेटिव साउंड टेक्नोलॉजी पेश करते हैं, जैसे कि लाइफ-लाइक विजुअल और ऑडियो अनुभव। लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कॉम्पैक टेलीविज़न बिज़नेस के सीईओ आनंद दुबे ने कहा, “इस लॉन्च के साथ उस कॉम्पैक को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने की दिशा में कदम उठाए हैं, जो सभी सेग्मेंट और स्मार्ट टीवी के आकारों में ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प प्रस्तुत करता है। हम कॉम्पैक के हर प्रोडक्ट की आत्मा के रूप में रिलायबिलिटी और इनोवेशन के ब्रांड प्रॉमिस के साथ भारतीय उपभोक्ताओं को लगातार टॉप वैल्यू देने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। ये स्मार्ट टेलीविज़न ब्रांड की मु