संदेश

आचार्य ज्योतीन्द्र प्रसाद झा 'पंकज' की 43वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम हुए

चित्र
नयी दिल्ली - देश भर के साहित्यकारों ने संताल परगना के महान साहित्यकार आचार्य ज्योतीन्द्र प्रसाद झा 'पंकज' को उनकी 43वीं पुण्यतिथि पर ऑनलाइन कार्यक्रमों की मार्फ़त श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको अवदानों को संजोये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।   संताल परगना, झारखंड के समर्पित स्वाधीनता सेनानी, हिन्दी, संस्कृत और बँगला भाषा-साहित्य के उद्भट विद्वान, रवीन्द्र-साहित्य और तुलसी-साहित्य के मर्मज्ञ अध्येता बेहद लोकप्रिय शिक्षक, 1950 के दशक के महत्वपूर्ण हिन्दी कवि, ऐतिहासिक "पंकज-गोष्ठी" साहित्यिक आंदोलन के प्रेरणा-पुंज, संताल परगना महाविद्यालय, दुमका के संस्थापक-शिक्षक सह हिन्दी विभागाध्यक्ष, आचार्य ज्योतीन्द्र प्रसाद झा 'पंकज' की 43वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 14 से 17 सितंबर तक दुमका से लेकर दिल्ली तक, स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कई कार्यक्रम संपन्न हुए।  वक्ताओं और साहित्यकारों ने इस अवसर पर अपने उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि देर से ही सही, आचार्य पंकज के अनुदानों का समग्र मूल्यांकन का सिलसिला अब शुरू हो चुका है, जिसकी शुरुआत उनके जन्म शताब्दी वर्ष से, 2019 से ह

ऊबर ने हैदराबाद में भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा देनी शुरू कर दी

चित्र
इसके द्वारा राईडर्स को मेट्रो व बस सेवा के शेड्यूल की जानकारी मिलेगी, ताकि वो अपने सफर के पहले या अंतिम छोर तक जाने के लिए सभी विकल्प देख सकें। हमें उम्मीद है कि इस नए अभियान द्वारा उन लोगों को भी यह अहसास हो जाएगा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट कितना आसान व किफायती हो सकता है, जो आम तौर पर इसका उपयोग नहीं करते हैं।’’ गुड़गांव , ऊबर ने हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड (एचएमआरएल) और एलएंडटी मेट्रो के साथ साझेदारी में हैदराबाद में अपना पब्लिक ट्रांसपोर्ट फीचर प्रस्तुत किया। हैदराबाद भारत का दूसरा शहर बन गया है, जहां राईडर्स अपने सफर की योजना ऊबर ऐप में रियल टाईम इन्फॉर्मेशन एवं एंड-टू-एंड डायरेक्शंस के साथ बना सकेंगे। अक्टूबर, 2019 में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ लॉन्च किए गए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सफलता के बाद एचएमआरएल एवं एलएंडटी मेट्रो के साथ ऊबर का सहयोग राईडर्स को एचएमआरएल एवं तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (टीएसआरटीसी) बस सेवा की जानकारी प्राप्त कर अपने सफर की योजना बनाने में मदद करेगा। ऊबर का ‘पब्लिक ट्रांसपोर्ट’ फीचर राईडर्स को विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का सुगम माध्यम प्रदा

आईपीएल शुरू होने से पहले ₹ 99 टिकट विज्ञापन मुहिम का शुभारंभ

चित्र
नयी दिल्ली : भारत का सबसे बड़ा ईस्पोर्ट्स और मोबाइल गेमिंग प्लेटफार्म मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) ने आईपीएल के शुरू होने से पहले अपनी ₹ 99 टिकट विज्ञापन मुहिम का शुभारंभ किया है, जिसमें नामचीन अभिनेता मनोज बाजपेयी और प्रकाश राज ने हिस्सा लिया है। एमपीएल का यह विज्ञापन शुरू हो चुका है, इसे आईपीएल के दौरान टीवी के साथ-साथ डिजिटल माध्यमों पर भी दिखाया जाएगा।   विज्ञापन एक जैसे हैं, मनोज बाजपेयी के विज्ञापन हिंदी भाषिक क्षेत्रों में और प्रकाश राज के साथ दक्षिण भारत की अलग-अलग भाषाओं में बनाए गए विज्ञापन दक्षिण भारत के विभिन्न क्षेत्रों में प्रसारित किए जाएंगे। विज्ञापन की सोच, संकल्पना से लेकर उसे पूरा करने तक के सभी काम एमपीएल की क्रिएटिव टीम ने किए हैं। विज्ञापन में मनोज बाजपेयी और प्रकाश राज अपने वास्तविक व्यक्तित्व में ही हैं और एमपीएल की नयी विशेषता ₹ 99 टिकट के बारे में यूज़र्स को जानकारी दे रहे हैं।  इस सुविधा का लाभ उठाकर यूज़र्स टी 20 क्रिकेट सीज़न के दौरान ऐप पर जितने चाहे उतने फैंटसी क्रिकेट कॉन्टेस्ट्स मुफ्त में खेल सकते हैं।  आईपीएल के दौरान स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर यह विज्

टीसीएल के नए QLED TV पर आईपीएल का मजा लें

चित्र
प्रीमियम लुक्स और अत्याधुनिक फीचर्स के मिश्रण के साथ S6500 ऐसे अफोर्डेबल प्राइज पॉइंट्स पर उपलब्ध सबसे अच्छे FHD मॉडल्स में से एक है। यह बेहतर दिखने का अनुभव देने के लिए एचडीआर प्रदान करता है, एक समृद्ध डिस्प्ले इफेक्ट के लिए आईपीक्यू इंजन, आपकी आंखों को आराम देने के लिए माइक्रो डिमिंग इफेक्ट, चैनल स्विच करते समय अचानक साउंड में होने वाले उतार-चढ़ाव को समाप्त करने के लिए स्मार्ट वॉल्यूम आदि देता है। नई दिल्ली : आईपीएल करीब है और दुनिया की नंबर-2 टीवी कंपनी टीसीएल ने अपने 3 स्टनिंग QLED और 4K UHD मॉडल्स - C715, S6500, P8 पर विशेष ऑफर की पेशकश की है।S6500 दो वैरिएंट्स में आएगा, 32-इंच 12,490 रुपए में और 43-इंच 21,990 रुपए में; वहीं, P8 और C715 का केवल एक वर्जन होगा,जो 55 इंच 35,990 रुपए में और 50 इंच 45,990 रुपए में मिलेगा। यूजर उन्हें भारत में मौजूद किसी भी टीसीएल ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। यह ऑफर 15 सितंबर से 30 सितंबर तक मिलेगा। इस आकर्षक ऑफर पर टिप्पणी करते हुए टीसीएल के प्रवक्ता ने कहा, "शुरुआत के बाद से ही आईपीएल भारतीय फैन्स के लिए एक क्रैजी फेस्टिवल रहा है। खासकर ऐसे फै

Little Girl SARAH Says प्रार्थना करें कोरोना वायरस जल्दी खत्म हो

चित्र

Jai Hindi Jai Bharti जय हिंदी जय भारती

चित्र

इंजीनियर्स डे के अवसर "एमीनेंट इंजीनियर्स अवार्ड 2020" से सम्मानित

चित्र
जयपुर : इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (भारत) इंजीनियरिंग एक बहु-अनुशासनात्मक पेशेवर संस्था है, राजस्थान स्टेट सेंटर, जयपुर  द्वारा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उत्कृष्टता की खोज को बढ़ावा देने के लिए इंजीनियर दिवस 15 सितंबर के अवसर पर एमीनेंट इंजीनियर्स अवार्ड 2020 का आयोजन किया।   इस मौके पर एमीनेंट इंजीनियर्स अवार्ड 2020 परिणाम को घोषित करते हुए, प्रो.एचडी चारण, कुलपति, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय को विशनरी लिडर आफ द इयर के रूप में, डॉ मनीष कुमार गोयल,आईआईटी इंदौर, बेस्ट रिसर्चरआफ द इयर के रूप में, और डॉ. शमशेर बहादुर सिंह, बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान और साइंस पिलानी, व्यक्तिगत श्रेणी में वर्ष 2020 को बेस्ट एकाडमेशीयन के रूप में अवार्ड से सम्मानित किया गया।   राजस्थान के राज्यपाल और राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति कलराज मिश्र ने इंजीनियर्स डे के अवसर पर 10 व्यक्तियों, 3 उद्योगों, 2 स्टार्टअप, एक विश्वविद्यालय और एक संस्थान (कुल 17) को एमीनेंट इंजीनियर्स अवार्ड से सम्मानित किया। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (राजस्थान चैप्टर) इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रतिष्ठित और अनुकरणीय

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रहे भारतीय : हरदीप सिंह पुरी

चित्र
देश में समय पर महामारी का सख्ती से मुकाबला करने की दूरदर्शिता और साहसी कदम ऐसी घड़ी में जीवन और आजीविका को प्राथमिकता देने का निर्णय लेना काफी कठिन कार्य था, केंद्र सरकार के फैसले के बाद 22 मई को घरेलू यात्री विमानों को खोला गया। इसके बाद कोविड-19 के दौरान देशभर में इन विमानों से 2.5 से 3 लाख यात्रियों को गंतव्य स्थल तक पहुंचाया गया। दिवाली तक प्रतिदिन 1.5 से 2 लाख यात्रियों को गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की उम्मीद कर रहे हैं और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक कोविड-19 के पहले के दिनों की तरह फिर से सामान्य स्थिति में यात्रियों को सफर करवा पायेंगे।   कोलकाता :  कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद देश के लोगों में आत्मनिर्भर बनने की भावना से भारत निरंतर पहले की तुलना में और शक्तिशाली बनता जा रहा है, क्योंकि हम अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आत्मनिर्भर बनने के साथ दुश्मनों से भी देश को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे रहे हैं। यदि वैश्विक आपूर्ति की श्रृंखला किसी एक विशेष देश पर निर्भर हो तो न चाहते हुए भी आपको उसकी मर्जी के कारण कठिनाइयों को स्वीकार करता पड़ता हैं। ऐसी स्थिति में अच्छी तरह से

फिक्की हील के 14 वें आयोजन का उद्घाटन उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे

चित्र
फिक्की 29 सितंबर,को वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर अपने चिरप्रतीक्षित ‘हेल्थकेयर एक्सिलेंस अवाॅड्र्स’ के 12 वें संस्करण का आयोजन करेगा। भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के पूर्व सचिव सी के मिश्रा प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल की अध्यक्षता करेंगे। पुरस्कार समारोह का संचालन फिक्की हेल्थ सर्विसेज कमिटी के सलाहकार; एनएबीएच के पूर्व अध्यक्ष; मेडिकल आॅपरेशंस के सलाहकार और फोर्टिस मेडिकल काउंसिल, फोर्टिस हेल्थकेयर लि. के अध्यक्ष डाॅ.नरोत्तम पूरी करेंगे। नई दिल्ली - फिक्की ने हाल में अपने वार्षिक स्वास्थ्य सम्मेलन फिक्की हील 2020 के 29 सितंबर 2020 से 1 अक्टूबर 2020 तक आयोजन की घोषणा की। वर्चुअल प्लैटफाॅर्म पर फिक्की हील के 14 वें आयोजन का थीम ‘‘कोविड के बाद स्वास्थ्य सेवा - एक नई शुरुआत’ है। इसमें मुख्य संबोधन, पैनल डिस्कशन के साथ-साथ प्लीनरी सेशन होंगे जिनमंे स्वास्थ्य सेवा के सभी पहलुआंे पर विचार किया जाएगा जैसे कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य सेवा आपूर्ति, दवा, निदान, चिकित्सा उपकरण, पारंपरिक चिकित्सा के एकीकरण के साथ-साथ डिजिटल स्वा

यूपीएसएसएफ लोकतांत्रिक आवाजों को कुचलने का औजार

चित्र
बिना किसी वारंट के यूपी एसएसएफ के पास किसी को भी गिरफ्तार करने या किसी की भी तलाशी लेने का अधिकार देने का मतलब ही होता है कि जनता के नागरिक अधिकारों में उसी अनुपात में कटौती करना। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पुलिस बिना वारंट तलाशी और गिरफ्तारी जैसे गैर कानूनी गतिविधियां अंजाम देती रही है लखनऊ , रिहाई मंच ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विशेषाधिकार प्राप्त स्पेशल टास्क फोर्स के गठन को अलोकतांत्रिक कदम बताते हुए कहा कि इसे जिस प्रकार के अधिकार दिए गए हैं उससे जाहिर होता है कि इसका प्रयोग राजनीतिक विरोध को कुचलने पूंजीपतियों द्वारा जन साधारण के शोषण का कानूनी अधिकार देने जैसा है। मंच ने दिल्ली स्पेशल द्वारा संविधानवादी युवा नेता उमर खालिद को दिल्ली दंगों का मास्टर माइंड बताते हुए यूएपीए जैसे क्रूर कानून प्रावधान के तहत गिरफ्तारी की निंदा करते हुए तत्काल रिहाई की मांग की।  रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा इसका सबसे अधिक शिकार वैचारिक और राजनीतिक विरोधियों और वंचित समाज को बनाया जाता रहा है। यूपी एसएसएफ के गठन को उसे वैधानिक बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा सकता है। यूपी एसएसएफ का इस्तेम

ई.वी. रामासामी पेरियार का जन्मदिन ब्राह्मणवाद-पूंजीवाद के गठजोड़ के जारी हमले के प्रतिरोध का दिन

चित्र
भागलपुर/लखनऊ . सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) और रिहाई मंच के बैनर तले बहुजन नायकों की विरासत और बहुजनों की सामाजिक-राजनीतिक दावेदारी को बुलंद करने के आह्वान के साथ 'हमारे नायक-हमारी विरासत, हमारा एजेंडा-हमारी दावेदारी' अभियान जारी है. रिहाई मंच के महासचिव राजीव यादव और सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा है कि 17 सितंबर को बहुजन नायक ई.वी.रामासामी पेरियार का जन्मदिन है. वे वर्चस्व, अन्याय व शोषण के तमाम रूपों के खिलाफ थे. ब्राह्मणवादी वर्ण-जाति व्यवस्था, पितृसत्ता और पूंजी के शोषण से आजाद आधुनिक समाज व राष्ट्र के निर्माण के उनके क्रांतिकारी विचार और जुझारू संघर्ष की उनकी विरासत आज ब्राह्मणवाद व पूंजीवाद के गठजोड़ के तीखे हमले के दौर में बेहद जरूरी हो गये हैं. दोनों नेताओं ने बताया है कि पेरियार के संघर्ष के कारण ही 1951 में संविधान में पहले संशोधन के जरिए अनुच्छेद 15 में उपखंड (4) जोड़ा गया और देश के अन्य पिछड़े वर्ग के लिए सामाजिक न्याय का रास्ता खुला.  सवर्णों के शासन-सत्ता व अन्य क्षेत्रों में वर्चस्व की गारंटी के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जा चुका है और ए

" मंटो ज़िंदा है" के तेलुगु संस्करण का लोकार्पण

चित्र
नयी दिल्ली -हिन्दी के वरिष्ठ कवि, नाटककार एवं आलोचक डॉ.नरेन्द्र मोहन द्वारा लिखित मंटो की जीवनी 'मंटो जिन्दा है' तेलुगु में पहली बार 'Manto : Jeevita Charitra' नाम से प्रकाशक Chaaya Resources Centre, Hyderabad की ओर से अभी हाल ही में प्रकाशित हुई है। इसका  हिन्दी से तेलुगु में अनुवाद डॉ. टी.सी.वसंता ने किया है। इस अनूदित कृति का लोकार्पण कल शाम राजौरी गार्डन, नई दिल्ली में डॉ नरेन्द्र मोहन के निवास पर हिन्दी के सुपरिचित कथाकार,कवि एवं अनुवादक सुभाष नीरव के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर  युवा साहित्यकार सन्दीप तोमर की भी उपस्थिति रही। डॉ.नरेन्द्र मोहन और अनुवादिका वसंता को इस अनूठे कार्य के लिए साहित्य जगत की तरफ से दोनो साहित्यकारो ने बधाई प्रेषित की। मण्टो का अलग-अलग भाषाओं में अनुदित होना उन्हें कालजयी बनाता है। इस अवसर पर नरेन्द्र मोहन जी ने मण्टो के ऊपर विस्तृत बातचीत की। उल्लेखनीय है कि यह पुस्तक अमेजॉन पर उपलब्ध है।

सूर्य की पाराबैगनी किरणो से हमारी रक्षा करती है-ओजोन परत

चित्र
लाल बिहारी लाल                                                                                                                                           प्रदूषण के  असर से, वातावरण मलीन, लाल धरा तो धरा अब, हुआ ओजोन क्षीण। ओजोन (O 3 )  आक्सीजन तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली एक गैस है जो वायुमण्डल में बहुत कम मत्रा (0.02%) में पाई जाती हैं। यह तीखे गंध वाली अत्यन्त विषैली गैस है। इसके तीखे गंध के कारण ही 1940 में शानबाइन ने इसे ओजोन नाम दिया जो यूनानी शब्द ओजो  से बना है जिसका अर्थ है सूंघना। यह जमीन के सतह के उपर अर्थात निचले वायुमंडल में यह एक खतरनाक दूषक है, जबकि वायुमंडल की उपरी परत ओजोन परत के रूप में यह सूर्य केपराबैंगनी विकिरण (खतरनाक किरणों) से पृथ्वी पर जीवन को बचाती है, जहां इसका निर्माण ऑक्सीजन पर पराबैंगनी किरणों के प्रभाव  स्वरूप होता है।1965 में सोरेट ने यह सिद्द किया की ओजोन ऑक्सीजन का ही एक अपरूप है। यह समुद्री वायु में उपस्थित होती है। समय के साथ मनुष्य विज्ञान के क्षेत्र में कई उलेखनीय काम किया है। इसका परिणाम भी प्रकृति पर पड़ा है। आज हमे गाड़ियां ,मशीन एल.पी.जी,फ्रीज