संदेश

डॉलर में मजबूती की वजह से सोने की कीमतों में गिरावट

चित्र
नयी दिल्ली - अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आईं, जिससे अन्य मुद्रा धारकों के लिए पीली धातु महंगी हो गई। हालांकि, कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या सोने की मांग को बढ़ा सकती है। क्रूड ऑयल में बिकवाली के बीच कीमतें बढ़त के साथ बंद हुई। वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बेस मेटल की कीमतें भी गिरावट के साथ बंद हुईं। सोना स्पॉट गोल्ड में 0.69% की गिरावट दर्ज हुई और यह 1899.3 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसकी वजह थी अमेरिकी डॉलर में दो महीनों के अपने उच्चतम स्तर को प्राप्त करना, जिससे अन्य मुद्रा धारकों के लिए पीली धातु महंगी हो गई।महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के रिवाइवल का समर्थन करने के लिए अमेरिकी नीति निर्माताओं की ओर से प्रोत्साहन उपायों के कोई संकेत नहीं मिलने से भी सोने की कीमतों में और गिरावट आई। वर्तमान परिदृश्य में मार्केटर्स की नजर अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के अधिकारियों के असेसमेंट पर है। यूरोजोन में फिर से लॉकडाउन लगाने के बाद भी सोने की कीमतों में गिरावट सीमित थी। इस प्रकार कोविड-19 मामलों में खतरनाक वृद्धि से आर्थिक सुधार की आशाओं को नुकसान पहुंचा है। हालांक

इलाहाबाद से लखनऊ के लिए निकलेगी युवा स्वाभिमान पदयात्रा

चित्र
सभी नौजवानों ने एकमत होकर इस दौर में व्यापक आंदोलन विकसित करने पर जोर दिया और इस पदयात्रा से उम्मीद की कि यह इस दिशा में एक ठोस कदम होगा. इसके लिए वैचारिक, आर्थिक सहयोग के साथ सोसल मिडिया पर अभियान चलाने की योजना बनी. प्रयागराज ,युवा स्वाभिमान पदयात्रा की तैयारी के लिए ऑनलाइन मीटिंग संपन्न हुई. जिसमें युवा स्वाभिमान मोर्चा के संयोजक डॉ आरपी गौतम, सह संयोजक सुनील मौर्य, इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस ) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, आइसा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पासवान, रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव, पीपुल्स एलायंस के शाहरुख अहमद, रविश आलम, बांकेलाल यादव, सहर फ़ातिमा, इमरान अहमद, रविंद्र सिंह, अब्दुल्लाह अंसारी, हर्षित आजाद, विनोद कुमार यादव, पूजा सिंह, सरिता यादव, सतीश सिंह, अजीम मोहम्मद कुलदीप सिंह, मनीष कुमार, सोनू यादव आदि साथी शामिल हुए.  युवा स्वाभिमान मोर्चा के संयोजक आर पी गौतम ने आज की परिस्थिति में नौजवानों के हालात पर बात रखी. उन्होंने कहा कि आज हमारे देश और प्रदेश के मुखिया ही जो बात कहते हैं  उससे ही पीछे हट जाते हैं. मुख्यमंत्री के आश्वासनों पर नौजवानों को भरोसा नहीं रहा, उन्होंने

Bangluru Laal Bagh Nahi Dekha तो क्या देखा

चित्र

गृहवाटिका सफल गृहणी का समय असमय उसकी मदद करती है

चित्र

JDU नेताओं को भरोसा NDA की फिर बनेगी सरकार

चित्र

रोज़गार की लड़ाई से पीछे नहीं हटेगा नौजवान

चित्र

कोरोना काल में Social Work में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

चित्र

दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स

चित्र

मस्ती भरी रही 'सुनो सुनाओ' काव्य गोष्ठी

चित्र

हरियाली के लिए और अपनों की याद के लिए सुंदर प्रयास

चित्र

अभिनेता शक्ति कपूर,सुशांत सिंह राजपूत से प्रभावित फिल्म 'न्याय द जस्टिस' में नज़र आयेगे

चित्र
फिल्म ' न्याय द जस्टिस ' के प्रोड्यूसर सरला ए सरोगी और राहुल शर्मा है, जो कहते हैं कि उनकी फिल्म सत्य घटना पर आधारित है - मगर किसी की बायोपिक नहीं है।  फिल्म को मशूहर निर्देशक दिलीप गुलाटी डायरेक्ट कर रहे  हैं । रायटर आदेश के अर्जुन हैं।  मुंबई - रियल घटनाओं को लेकर फिल्म बनाने वाले निर्देशक दिलीप गुलाटी के बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार है। शक्ति कपूर अब इस फिल्म 'न्याय द जस्टिस' मे नजर आयेगे , जिसकी शूटिंग 18 सितंबर से मुहूर्त के साथ शूटिंग शुरू हो गई है । मुहूर्त मुंबई के मलाड वेस्ट स्थित ग्रीन विलेज रिसोर्ट में हुई  फिल्म बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से इंस्पायर्ड होगी, जिनका निधन बीते 14 को मुंबई में हुआ था और यह मामला देश भर में  रहस्य का विषय बना हुआ है।  इस फिल्म का निर्माण  विकास प्रोडक्शन बैनर की तले VHR मीडिया एंड डिजिटल के सहयोग से किया जा रहा है। शक्ति कपूर इस फिलं मे एक अहम किरदार मे नजर आने वाले हैं .   फिल्म 'न्याय द जस्टिस'  के प्रोड्यूसर सरला ए सरोगी और राहुल शर्मा है, जो कहते हैं कि उनकी फिल्म सत्य घटना पर आधारित

आईपीओ से पहले  26 एँकर इन्वेस्टर्स से जुटाए 179.99 करोड़ रुपए

चित्र
● एंजेल ब्रोकिंग ने 306 रुपए प्रति इक्विटी शेयरों के अपर प्राइज बैंड पर 58,82,352 इक्विटी शेयर आवंटित किए ● 22 सितंबर से 24 सितंबर 2020 तक खुला रहेगा ऑफर ● आईपीओ का प्राइज बैंड 10 रुपए अंकित मूल्य पर 305 रुपए से 306 रुपए प्रति इक्विटी पर तय किया गया नयी दिल्ली - एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड ने कंपनी के आईपीओ से पहले 26 एँकर निवेशकों से 179.99 करोड़ रुपए जुटाए। एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड ने 306 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अपर प्राइज बैंड पर 58,82,352 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।  आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉलकैप फंड 2.78%; आईसीआईसीआई मिडकैप फंड 2.22%; आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड 12.78%; आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू फंड – सीरीज 15 1.67%; रिलायंस कैपिटल ट्रस्टीज कं.लि. – ए/सी निप्पोन इंडिया बैंकिंग फंड 7.22%; रिलायंस कैपिटल ट्रस्टीज कं.लि.- ए/सी निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड 7.22%; एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड 11.11%; गोल्डमैन साक्स इंडिया लिमिटेड 11.11%; आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टीज प्रा.लि.- ए/सी आदित्य बिड़ला सनलाइफ स्मॉल कैप फंड 11.11%; सुंदरम म्युचुअल फंड ए/सी सुंदरम सिलेक्ट माइक्रो कैप सीरीज X

रोज़गार की लड़ाई से पीछे नहीं हटेगा नौजवान

चित्र
प्रयागराज -युवा स्वाभिमान मोर्चा के बैनर तले युवा स्वाभिमान पदयात्रा 28 सितंबर से 09 अक्टूबर तक इलाहाबाद से लखनऊ की तैयारी में ईश्वर शरण गेट सलोरी से तेलियरगंज एमएनएनआईटी तक तैयारी पदयात्रा निकाली गई .  युवा स्वाभिमान मोर्चा के संयोजक डॉ आरपी गौतम ने कहा कि प्रदेश का नौजवान सड़क पर है और सरकार युवाओं की बात सुनने के बजाय अपनी बात पर भरोसा दिलाना चाहती है. सरकार रोजगार देने के आंकड़े को बढ़ा चढ़ा कर पेश कर रही है. नौजवान बेरोज़गार हैं और सरकार करोड़ों रोज़गार देने का दावा कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार सम्मानजनक रोज़गार देने के बजाय  भीख मांगने, पकोड़ा तलने, पत्तल बनाने को भी रोजगार में गिनती कर आंकड़े को लोकलुभावन तरीके से प्रस्तुत कर रही है, जो सरासर गलत है. उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षा होने के दावे को भी गलत बताते हुए कहा की पेपर आउट कराने वाले को सरकार बचाने का ही काम करती दिख रही है.  युवा स्वाभिमान मोर्चा के सह संयोजक सुनील मौर्य ने कहा कि नौजवान सरकार की झूंठी घोषणा से संतुष्ट नहीं हो सकते.  सम्मानजनक रोज़गार की गारंटी सरकार को करनी चाहिए. 28 सितंबर से चंद्रशेखर आजाद पार्क से शु