संदेश

SAI भारतीय खेल प्राधिकरण का नया लोगो जारी

चित्र
साई शब्द ही विभिन्न हितधारकों के बीच भारतीय खेल प्राधिकरण के परिचित होने के नाते संगठन को पहचान प्रदान करता है। भारतीय तिरंगे और चक्र का नीला रंग राष्ट्रीय उत्साह बढ़ाता है क्योंकि साई से खेल जगत के कुछ सबसे बड़े खिलाडी यही से निकले हैं  और विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। ” नयी दिल्ली -युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई ) के नए लोगो का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में खेल सचिव रवि मित्तल; भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, नरिंदर बत्रा और साई के महानिदेशक, संदीप प्रधान ने स्टेडियम में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भाग लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश भर से कई प्रतिष्ठित एथलीट, कोच और अन्य खेल प्रेमी इस आयोजन में शामिल हुए। साई के नये लोगो के महत्व के बारे में बोलते हुए रिजिजू ने कहा, “साई खेल पारिस्थितिकी तंत्र में अग्रणी रहा है और खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में प्राथमिक कारक है। इसने एथलीटों को आवश्यक समर्थन दिया है, ताकि उनके पास अपने करियर में आसानी से आगे बढने का अवसर मिल सके।

12 शहरों में बुजुर्गों को 1000 मासिक राईड निशुल्क प्रदान करने के लिए ऊबर ने हैल्पेज इंडिया से हाथ मिलाया

चित्र
ऊबर यह फ़्री राईड सुविधाओं से वंचित बुजुर्गों की सर्वाधिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अक्टूबर से दिसंबर 2020 के बीच देगी, ताकि वो स्वास्थ्य, बचाव व राहत के अन्य उपायों का लाभ ले सकें। यह घोषणा हर साल 1 अक्टूबर को मनाए जाने वाले ‘इंटरनेशनल डे ऑफ ओल्डर पर्संस’ (आईडीओपी) की जागरुकता बढ़ा उसमें सहयोग करेगी। गुरुग्राम , ऊबर इंडिया ने हैल्पेज इंडिया के साथ साझेदारी की घोषणा की। यह सुविधाओं से वंचित बुजुर्गों को सेवाएं देने के लिए एक समर्पित एनजीओ है। इस साझेदारी के तहत ऊबर अहमदाबाद, बैंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई में प्रतिमाह 1000 राईडस निशुल्क प्रदान करेगा। ऊबर के प्रयास के बारे में प्रभजीत सिंह, प्रेसिडेंट, ऊबर इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, ‘‘हम हैल्पेज इंडिया के साथ साझेदारी करके काफी उत्साहित हैं। ऊबर में हम सुविधाओं से वंचित बुजुर्गों का सहयोग करने के लिए समर्पित हैं। यह समुदाय कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इस चुनौतीपूर्ण समय में उनकी सेहत व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, हम उनकी विशेष जरूरतों के प्रति जा

दलित बेटी की चिता और बाबरी मस्जिद विध्वंस का फैसला यानी इंसाफ की विदाई

चित्र
बाबरी मस्जिद विध्वंस के दृश्य को हजारों–लाखों लोगों ने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से देश–विदेश में देखा था. इसके बावजूद देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई करीब 28 साल बाद भी उस आपराधिक कृत्य के दोषियों की पहचान कर पाने में असमर्थ रही. लखनऊ . रिहाई मंच ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में हाई कोर्ट द्वारा साक्ष्य के अभाव में सभी आरोपियों के बरी किए जाने के फैसले पर कहा कि यह मात्र निर्णय है न्याय नहीं. मंच ने हाथरस में हुए दलित लड़की के सामूहिक बलात्कार मामले में प्रदेश सरकार की आपराधिक भूमिका पर सवाल उठाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के दृश्य को हजारों–लाखों लोगों ने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से देश–विदेश में देखा था. इसके बावजूद देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई करीब 28 साल बाद भी उस आपराधिक कृत्य के दोषियों की पहचान कर पाने में असमर्थ रही. उसने बेशर्मी के साथ अदालत को अपने निष्कर्ष से अवगत कराया और पूरी तत्परता से हाईकोर्ट ने उसे स्वीकार कर देश के न्यायिक इतिहास में एक और काला पन्ना जोड़ दिया. यह पहला अवसर नहीं है जब

कविता // सत्य अहिंसा का पुजारी,जिसके आगे ताज झुका

चित्र
विजय सिंह बिष्ट गांधी बाबा क्या जादू था,       तेरी मीठी बोली में, चोर भी साधू बन जाते थे        आकर तेरी टोली में, आजादी की दुल्हन लाया         सत्याग्रह की डोली में, देशभक्ति का रंग भर दिया,           तूने राष्ट्र रंगोली में, सात लाख संगीने थी,      रोक सकी ना तेरे कदम,            बोलो वंदेमातरम।। निकल पड़ा जब नमक बनाने,     साबरमती का संत महान, हंसी उड़ाने वाले अफसर, देख रहे थे हो खिसियान, पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण,      जागा सारा हिंदुस्तान, सत्ता तब लंदन की डोली,     आया हो जैसे तूफ़ान जंग लड़ी तूने लेकर,     सत्य अहिंसा का परचम,          बोलो वंदेमातरम।। खादी की वो गांधी टोपी,      जिसके आगे ताज झुका, सत्य अहिंसा का पुजारी,      जिसके आगे ताज झुका, चरखे की सरगम को सुनकर,        संगीनों का साज झुका, नन्हीं चिड़िया से डरकर,       घोर शिकारी बाज झुका, पक्का हो ईमान अगर तो,       बन जाता है वह रुस्तम,               बोलो वंदेमातरम। मिलकर रहना,भेद न करना,       सबका मालिक ईश्वर है, हिंदू , मुस्लिम,सिक्ख , ईसाई,      नहीं किसी में अंतर है, सबकी धरती,देश सभी का,      सबको जीने का हक है, द

कविता // बा के बिन गांधी नहीं गाँधी बिन न देश

चित्र
सुषमा भंडारी दोहे  सत्य-स्वच्छता से हुआ बापू तेरा नेह। चली अहिंसा राह पर तेरी हल्की देह ।। बापू के व्यक्तित्व- सा मिला न कोई और । तेरे कारण ही मिली  स्वदेशी ये ठौर।। हाथों से धोती बुनी किया देश का मान । खादी के सम्मान से विश्व हुआ हैरान ।। पग- पग सिखलाया हमें राघव राजा राम। शतकों तक यूँ ही रहे बापू तेरा नाम।। राष्ट्रपिता बापू तेरा जन्मोत्सव है आज। स्वच्छता ही सेवा सही किया सदा आगाज।। जब तक जीवित तुम रहे रहे सदा अनमोल। भर स्वदेशी चेतना दी आजादी घोल।। सत्य अहिंसा का हमें सिखलाया था पाठ। वर्ष हुये हैं डेड़ सौ स्वच्छ भारत के ठाठ।  बा के बिन गांधी नहीं गाँधी बिन न देश। पाठ अहिंसा का पढा दिला दिया स्वदेश।। वर्ष डेढ सौ हो गये जन्मे दो आदर्श। आओ मनायें जयन्ती मिला हमें उत्कर्ष।। गाँधी और लाल ने  किया देश का नाम । युग दृष्टा युग पुरुष किये अनोखे काम। । सुषमा भंडारी  

देश का बॉडी मास इंडेक्स बदल गया

चित्र

गांधी बाबा क्या जादू था,तेरी मीठी बोली में

चित्र

गाँधी तेरे देश में हो रहा अजब कमाल

चित्र

बीएसडीयू जयपुर ने मौजूदा और नए छात्रों के लिए 100 फीसदी शुल्क माफी की घोषणा की

चित्र
जयपुर - भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) जयपुर की स्पाॅन्सर बाॅडी राजेंद्र और उर्सुला जोशी चैरिटेबल ट्रस्ट (आरयूजेसीटी) ने सत्र 2020-21 के लिए बी. वोक और एम. वोक कार्यक्रमों में नामांकित विश्वविद्यालय के सभी मौजूदा छात्रों के लिए ट्यूशन फीस माफी की घोषणा की है।   बीएसडीयू के प्रेसिडेंट डॉ. अचिन्त्य चैधरी  संकट के इस दौर में राजेंद्र और उर्सुला जोशी चैरिटेबल ट्रस्ट के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि हालांकि भारत के पास दुनिया के कुछ बहुत अच्छे शैक्षणिक संस्थान हैं, लेकिन पिछले कुछ दशकों से कुछ खास बदलाव नहीं आया है। उन्होंने आगे कहा कि ट्यूशन फीस में माफी, निश्चित रूप से इच्छुक छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाएगी, साथ ही उनके माता-पिता को भी सहारा मिलेगा जो कोविड-19 के चलते आर्थिक समस्याआंे से जूझ रहे हैं।   बीएसडीयू ने कहा कि विश्वविद्यालय ने नया प्रवेश लेने वाले बी.वोक के ऐसे छात्रों के लिए 100 फीसदी ट्यूशन फीस माफी नीति को भी आगे बढ़ाया है, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय रुपए चार लाख से अधिक नहीं है। छात्रों द्वारा जिन वित्तीय कठिनाइयों का सामना किया जा रहा है, उन्हें देखत

कविता // बुढ़ापे के पायदान पर

चित्र
मौत को स्वीकारें, लम्बी यात्रा से थके-हारे, झील के किनारे, दीवार के सहारे, सांझ और सकारे, बैठे रहते हैं अनेकों बृद्ध, अनेकों पार्को में या सड़क के किनारे। श्वेत वस्त्र धारे, श्वेत केशों का पहने मुकुट, बगुले भगत  बने हैं  सब अनुभवी प्रबुद्ध, अतीत में खोई धूमिल आंखें, उदासी के कोहरे से घिरी, मधुमयी रोशनी तलाशती, थोड़ी सी भी मिल जाए कहीं से, सहानुभूति किसी अपने पराये से, शब्दों की मधुर चासनी में नहाई हुई।। बस अब इतना ही काफी है, उजड़ चुकी है मधुशाला, कोई नहीं अब साकी है। अब अतीत को जीते हैं, बीती यादों का रस पीते हैं, यादों के झरोखे समेटे हैं। चेहरे का रंग उतरने लगा है, चस्में का नम्बर बदलने लगा है, रिश्तों की गरमाहट शीतल हो रही है, मिलने जुलने की चाहत घटने लगी है, प्रश्नों का भंडार बढ़ने लगा है, उत्तर खो गये,घनी विस्मृतियों में, भावनाओं का मेला छंटने लगा है, बासी हंसी हंसते हैं अपने पराये, झूठ कहकर खुद को छलते हैं, गांठ के दाम गवांकर, बाजार को देख तरसते हैं।।

आईआईएम उदयपुर ग्लोबल एफटी एमआईएम रैंकिंग में लगातार शामिल होने वाला सबसे युवा बी.स्कूल

चित्र
इंडियन इंस्टीयूट आॅफ मैनेजमेंट का गुणवत्ता और प्रवीणता का गौरवशाली रिकाॅर्ड रहा है। आईआईएम उदयपुर इसी स्थापित परम्परा को आगे बढ़ा रहा है। आईआईएम, उदयपुर विश्वस्तरीय रिसर्च और छात्रों की पढ़ाई का तरीका बदलने  की दिशा में फोकस करते हुए नवाचार कर रहा है। उदयपुर ,  इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, उदयपुर को इसके दो वर्षीय एमबीए पाठयक्रम के लिए प्रतिष्ठित एफटी मास्टर्स इन मैनेजमेंट- 2020 की ग्लोबल रैकिंग मंे 72वीं रैंक मिली है। एफटी एमआईएम दुनिया भर के श्रेष्ठ 90 मास्टर्स इन मैनेजमेंट पाठयक्रमों की रैंकिंग करता है। आईआईएमयू वर्ष 2019 की रंैकिंग के मुकाबले इस बार चार रैंक उपर चढ़ा है। पिछली बार इसकी रैंकिंग 76 थी। इतना ही नहीं, आईआईएम अहमदाबाद, कोलकाता और बैंगलौर के बाद के बाद यह चैथा आईआईएम है, जिसे इस वर्ष इस रैंकिंग में जगह मिली है। एफटी रैंकिंग में मैनेजमेंट संस्थानों का कई मापदण्डों पर आकलन किया जाता है। इनमें एलुमनाई कॅरियर प्रोग्रेस और स्कूल डायवरसिटी और रिसर्च शामिल है। आईआईएम, उदयपुर ने अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के मामले में प्रभावशाली 78 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और सम्पूर्ण संतुष्टि

ट्रिप्स के मामले में दिल्ली-एनसीआर ऊबर के सर्वोच्च 10 बाजारों में

चित्र
ऊबर भरत की पहली राईड शेयरिंग कंपनी है, जिसने 40,000 प्रीमियम सेडान में फ्लोर-टू-सीलिंग सुरक्षा स्क्रीन या सेफ्टी ‘कॉकपिट’ इंस्टॉल की हैं। साथ ही ऊबर ने बजाज के साथ उद्योग की प्रथम साझेदारी की है, जिसके तहत देश में 1 लाख ऑटो में सुरक्षा स्क्रीन इंस्टॉल की गई हैं। नयी दिल्ली , ऊबर ने घोषणा कर बताया कि दिल्ली एनसीआर सितंबर माह में ली गई ट्रिप्स की संख्या के मामले में दुनिया के सर्वोच्च 10 बाजारों में आ गया है। दिल्ली एकमात्र भारतीय शहर है, जो सर्वोच्च 10 की सूची में आया है। इससे ऊबर के ग्लोबल पोर्टफोलियो में शहर का सामरिक महत्व प्रदर्शित होता है। यहां पर नागरिक हर हफ्ते 1 मिलियन से ज्यादा राईडस लेते हैं। दिल्ली के नागरिक लंबे लॉकडाऊन के बाद यात्रा पुनः शुरू कर रहे हैं। ऊबर के आंकड़े प्रदर्शित करते हैं कि कार आवागमन के सबसे चहेते माध्यम के रूप में उभरी है। इसके बाद कम खर्च वाले किफायती साधन, जैसे ऑटो एवं मोटो आते हैं। अन्य दिलचस्प राईडर ट्रेंड लंबी दूरी की ट्रिप्स की संख्या में वृद्धि दिखाते हैं। सप्ताह में सबसे व्यस्त घंटे सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच होते हैं। दिल्लीवासी ऊबर राईड के साथ न

आयुर्वेद आधुनिक समय में स्वास्थ्य और कल्याण के सभी मुद्दों का जवाब है

चित्र
नयी दिल्ली : स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में प्रीमियम नेचरल प्रोडक्ट उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती देते हुए आयुर्वेदिक ज्ञान के साथ रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाले भारत के सबसे तेजी से बढ़ते आयुर्वेदिक ब्रांड उपकर्म आयुर्वेद ने अब अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है। चूंकि, महामारी के दौरान स्वस्थ रहने पर ध्यान बढ़ गया है, इसलिए उपकर्म आयुर्वेद ने इम्युनिटी बढ़ाने वाले प्रोडक्ट्स की एक रेंज लॉन्च की है। नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स में शामिल हैं: इम्युनिटी-बूस्ट करने वाले ज्यूस (आंवला ज्यूस, एलोवेरा ज्यूस और तुलसी गिलोय ज्यूस) इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले ड्रॉप्स (आंवला ड्रॉप्स, करक्यूमिन ड्रॉप्स, गिलोय ड्रॉप्स, जिंजर ड्रॉप्स, तुलसी ड्रॉप्स)। प्रीमियम क्वालिटी च्यवनप्राश, जिसमें 30+ जड़ी-बूटियों और मसालों जैसे- आंवला, दालचीनी, पिप्पली, लौंग और अन्य की अच्छाई को शामिल किया है। शिलाजीत लिक्विड आयुष क्वाथ यह तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च और सौंठ के साथ अल्टिमेट काढ़ा है।   उपकर्म आयुर्वेद की इम्युनिटी-बूस्टिंग रेंज अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, न्याका जैसे सभी प्रम