संदेश

NSUI ने किसानों के मुद्दे,महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार एवं राहुल गाँधी के साथ बदसलूकी को लेकर एक दिन का सत्याग्रह किया

चित्र
नयी दिल्ली - नेशनल स्टूडेंट युनियन आफॅ इंडिया (एनएसयूआई) ने 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता गाँधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर एक दिन का सत्याग्रह किया। एनएसयूआई का सत्याग्रह देशभर में किसानों के मुद्दे को लेकर,महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार एवं उत्तर प्रदेश में राहुल गाँधी-प्रियंका गांधी के ऊपर योगी सरकार के आदेश पर पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार एवं लाठी चार्ज को लेकर किया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के अनुसार उत्तर प्रदेश में दलित समाज की बेटी के साथ बलत्कार करके उसकी हत्या कर दी जाती है लेकिन प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर कार्यवाही करने की जगह उन्हे बचाने का काम करती है तथा परिवार पर मामला शांत करने का दबाव बनाया जाता है। जब राहुल गाँधी पीड़िता के परिवार की आवाज़ बुलंद करने जाते है तो उनको परिवार से मिलने से रोका जाता है तथा पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है। जिससे पता चलता है की भाजपा लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है तथा अपने विरूद्ध उठने वाली सभी आवाजों को बल के जरिए शांत करवाना चाहती है। लेकिन हम भाजपा सरकार द्वारा खुलेआम संविधान की हत्या नही करने देंगे हम पीड़

कविता // सुन ले दुश्मन,जो भारत का बच्चा-बच्चा बोल रहा

चित्र
स्वीटी सिंघल ‘सखी’ सुन ले दुश्मन, जो भारत का बच्चा-बच्चा बोल रहा उधर ख़ून बिखरा जवान का, इधर हमारा खौल रहा वो जो इतने सालों हमको हल्के में था तोल रहा सन् बासठ की तरह देखो फिर अपना मुँह खोल रहा। पहले अपने सामानों से भर डाले सारे बाज़ार  फिर वायरस का जाल बिछाकर कर डाला सबको लाचार और अब इसकी हिम्मत देखो गलवान में किया वार बहुत हो चुका हिंदी-चीनी भाई-भाई का हुंकार। तय है हम फिर से वो ग़लती हरगिज़ न होने देंगे  अपनी मिट्टी में ग़ैरों को फ़सल नहीं बोने देंगे  खो बैठे कुछ बेटे लेकिन और नहीं खोने देंगे  क़सम हिंद की, अब दुश्मन को चैन से न सोने देंगे। माना हिंदुस्तान जहाँ में शांतिदूत कहलाता है प्रेम अहिंसा की धरती, गौतम-गांधी से नाता है पर हर भारतीय का सीना छप्पन का हो जाता है जब-जब अपनी शान तिरंगा परचम पर लहराता है। अब हर एक हिंदुस्तानी को अपना फ़र्ज़ निभाना है जो सीमा पर जान गँवाते, उनका क़र्ज़ चुकाना है अपने घर से, बाज़ारों से चीन का नाम मिटाना है इस चीनी ड्रैगन को अब इसकी औक़ात दिखाना है। वीरों की क़ुरबानी को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे  अपनी पूँजी को उनका हथियार नहीं बनने देंगे प्रण लेते है

हर महिला हर बच्चा’ अभियान में भारत का सबसे बड़ा आर्थिक योगदान करने की प्रतिबद्धता

चित्र
नयी दिल्ली - संयुक्त राष्ट्र महासभा 2020 के साथ आयोजित अकाउंटेबलिटी ब्रेकफस्ट का केंद्र बिन्दु कोविड-19 संकट और इसके बाद भी महिला, बाल और किशोर स्वास्थ्य सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा है। वर्चुअल आयोजन में पूरी दुनिया के 1600 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह आयोजन द पार्टनरशिप फाॅर मैटर्नल, न्यूबोर्न एण्ड चाइल्ड हेल्थ (पीएमएनसीएच), व्हाइट रिबन एलायंस, और ‘डब्ल्यूई’ ने संयुक्त रूप से किया। यह ‘लाइव्स इन द बैलेंस’ कोविड-19 शिखर सम्मेलन के परिणाम स्वरूप किया गया और इसमें सरकार से लेकर जमीनी स्तर पर कार्यरत संगठनों की विस्तृत शृंखला शामिल हुई। मकसद सशक्त लोगों को बदलाव लाने के लिए एकजुट करना और लोगों से बदलाव लाने का प्रयास सफल बनाने की अपील करना है। न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएनसीएच बोर्ड की अध्यक्ष हेलेन क्लार्क के नेतृत्व और बीबीसी अफ्रीका की मर्सी जुमा के संचालन में इस आयोजन के तहत:1. महामारी के मद्देनजर महिलाओं के राजनीतिक नेतृत्व संभालने से सरकारी जिम्मेदारी में अंतर देखने का प्रयास किया गया 2. महिला, बाल और किशोर स्वास्थ्य सुरक्षा की ईडब्ल्यूईसी ग्लोबल स्ट्रैटज

रिलायंस रिटेल में अबू धाबी की मुबाडला करेगी ₹6,247.5 करोड़ का निवेश

चित्र
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, “मुबाडला का रिलायंस रिटेल वेंचर्स में एक महत्वपूर्ण निवेशक के तौर पर स्वागत करते हुए मैं प्रसन्नसता महसूस कर रहा हूं। हम मुबाडला जैसे बेहतरीन संगठन के साथ साझेदारी को महत्व देते हैं। मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक और समूह के सीईओ, खलदून अल मुबारक ने कहा: "हम रिलायंस रिटेल वेंचर्स में अपने निवेश के माध्यम से रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ अपने संबंधों को और मजबूत कर रहे हैं। नयी दिल्ली : अबू धाबी की मुबाडला इंवेस्टमेंट कंपनी 1.40% इक्विटी के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ("आरआरवीएल") में 6,247.5 करोड़ रूपय का निवेश करेगी। यह रिलायंस रिटेल में चौथा बड़ा निवेश होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ("आरआरवीएल") ने इस निवेश की घोषणा की। सौदे में रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी को 4.285 लाख करोड़ रूपय आंका गया। कंपनी में जनरल अटलांटिक ने निवेश किया था, साथ ही सिल्वर लेक ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई थी। साल की शुरुआत में मुबाडला न

राम राज्य के नाम पर उत्तर प्रदेश में .....

चित्र

Rahul Gandhi के साथ UP Police ने की धक्का मुक्की

चित्र

मनीषा के हत्यारों को फांसी की मांग

चित्र