संदेश

फ्लेक्सपे 30 करोड़ भारतीयों को बिना क्रेडिट कार्ड्स के क्रेडिट लेन-देन के लिए सक्षम कर सकता है

चित्र
फ्लेक्सपे भारत में पहली बार 400 मिलियन से अधिक अंडर-सर्व्ड ग्राहकों के साथ-साथ प्राइम ग्राहकों को एक सर्वव्यापी, संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड जैसा अनुभव प्रदान करने को तैयार है। यह हर व्यापारी को छोटे किराना स्टोर से लेकर बड़े रिटेल विक्रेताओं तक स्वीकार होगा। यूपीआई 2.0 पर निर्मित फ्लेक्सपे पीयर-टू-पीयर लेनदेन को भी सक्षम करेगा। नयी दिल्ली : नेशनल पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के सहयोग से हैदराबाद स्थित एनबीएफसी विविफी इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ने फ्लेक्सपे के तौर पर भारत का पहला पेमेंट ऑप्शन लॉन्च किया है जो यूपीआई पर क्रेडिट प्रदान करता है। फ्लेक्सपे लाखों भारतीयों को उनके बैंक खातों या वर्चुअल वॉलेट्स में पैसा उपलब्ध न होने पर लाइन ऑफ क्रेडिट का उपयोग कर 'स्कैन नाउ एंड पे लेटर' के लिए सक्षम करेगा। यह ऐसे 300 मिलियन भारतीयों को टारगेट करता है जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है। यह भारत का पहला प्रोडक्ट् है जो किसी भी यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर या यूपीआई आईडी पर ट्रांसफर द्वारा ऑफ़लाइन खरीद को सक्षम करेगा - यह लेन-देन का ऐसा मॉडल है जिसे पूरे भारत में स्वीकार किया जा रहा है।

टाटा ऑटोकॉम्प को पूरे हुए 25 साल  : 2025 तक 300 करोड़ यूएस डॉलर्स का लक्ष्य 

चित्र
टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स दुनिया भर की लगभग सभी ऑटो ओईएम्स को सेवाओं और उत्पादों की आपूर्ति करती है। नए ईवी उद्यम के लिए भी कंपनी ने प्रभावी पोर्टफोलियो विकसित किया है। अनुसंधान और विकास, आधुनिकतम प्रौद्योगिकी और मज़बूत विनिर्माण प्रक्रिया में भी बड़े पैमाने पर निवेश करते हुए टाटा ऑटोकॉम्प वैश्विक स्तर पर ऑटो-कॉम्पोनेन्ट उद्यम की अग्रसर कंपनी बनने के लिए तैयार है। नयी दिल्ली : वाहनों के कल-पुर्जें बनाने वाली भारत की अग्रसर कंपनी टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स ने 17 अक्टूबर को अपने 25 साल पूरे किए। कंपनी के रजतोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए वर्चुअल समारोह में दुनिया भर से 16000 से भी ज्यादा लोग उपस्थित थे, इनमें कंपनी के कर्मचारी, साझेदार, ग्राहक, आपूर्तिकर्ता और हितधारक शामिल थे। टाटा ऑटोकॉम्प के संस्थापक चेयरमैन और टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन.रतन एन टाटा ने अपने संदेश में कहा है कि उन दिनों ऑटो इंडस्ट्री का प्रारंभ हो रहा था, इस उद्यम में प्रौद्योगिकी लेकर आ सकें ऐसी वाहनों के अधिकृत कल-पुर्जें बनाने वाली कंपनी वे भारत में शुरू करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि भारत में निवेश के लिए वैश्विक स्तर

पहचान के अपनी ताकत उठ,अब आई तेरी बारी है

चित्र
नयी दिल्ली - शक्ति की उपासना के दिनों में स्वावलंबन ट्रस्ट’ के साहित्यिक प्रकोष्ठ, शब्द-सार  द्वारा महिला-सशक्तीकरण विषय पर ऑनलाइन काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काव्य विभूतियों द्वारा ओजस्वी, अनुपम, मार्मिक और समाज को आइना दिखाने वाले काव्य पाठ ने मंत्र मुग्ध कर दिया।   गोष्ठी का शुभारम्भ स्वावलंबन शब्द-सार की राष्ट्रीय संयोजिका परिणीता सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। हरियाणा प्रांत संयोजिका कमल धमीजा ने माँ शारदे का वंदन-गान किया | राष्ट्रीय सह-संयोजिका, भावना सक्सैना ने स्वागत संबोधन करते हुए कहा कि स्त्री अशक्त नहीं है किंतु फिर भी मौजूदा परिस्थितियों में सशक्तीकरण की पुकार समय की मांग है। कवि व लेखक का दायित्व सिर्फ समाज की विद्रूपताओं का चित्रण करना भर नहीं है, अपितु रास्ता सुझाना भी है और समाज को सजग करना भी है।  इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघना श्रीवास्तव के साथ मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मुक्ता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के महामंत्री राघवेंद्र मिश्रा ने की और संस्था के संगठन मंत्री विनय खरे भी उपस्थित रहे। दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा मम

नए कोरोना वायरस चिंताओं की वजह से सोना, क्रूड और बेस मेटल की कीमतें कमजोर होने के आसार

चित्र
अमेरिकी लेबर मार्केट के कमजोर होने के कारण सोने की कीमतें बढ़त के साथ बंद हुईं। हालांकि, स्थिर अमेरिकी डॉलर की वजह से कीमतें कम हो सकती हैं। कोविड-19 मामलों में वृद्धि और मांग की धूमिल संभावनाओं के बीच क्रूड ऑयल में गिरावट हुई। बेस मेटल्स ने कमजोर डॉलर के दबाव में मिश्रित परिणाम दिए। सोना स्पॉट गोल्ड लगभग 0.4% की बढ़त के साथ 1921.9 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ क्योंकि अमेरिकी लेबर मार्केट में कमजोरी से पीली धातु के आकर्षण में बढ़ोतरी हुई। अमेरिका में बेरोजगारी के नए आंकड़ों में वृद्धि हुई क्योंकि महामारी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती रही। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कई उभरते बाजारों के लिए आउटलुक पर चिंता व्यक्त की, क्योंकि वायरस सोने के लिए नुकसान को सीमित करते हुए खतरनाक दर से फैलता रहा। अमेरिकी मुद्रा मजबूत हुई, जिससे डॉलर-मूल्यवर्गित गोल्ड अन्य मुद्रा धारकों के लिए कम आकर्षक रहा। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्टीव मुनचिन ने नवंबर 2020 के चुनावों से पहले नए कोरोनावायरस रिलीफ फंड पर डील की संभावना कम बताने के बाद डॉलर में रैली देखी गई। अतिरिक्त कोरोनोवायरस रिलीफ फंड पर

ऊबर ने भारत में राईडर मास्क वैरिफिकेशन सेल्फी पेश की

चित्र
गुड़गांव । ऊबर ने आज एक नई सुरक्षा पॉलिसी प्रस्तुत की। इस पॉलिसी के तहत जो राईडर पिछली ट्रिप पर मास्क न पहने हुए टैग किए गए हों, उन्हें अगली ट्रिप बुक करने के लिए मास्क पहनकर अपनी सेल्फी लेनी होगी। इस नए फीचर से सुनिश्चित होगा कि ड्राईवर्स से मिला फीडबैक अगले यूज़र के लिए इस प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बना सके। इस साल इससे पूर्व ऊबर ने एक अभिनव तकनीक द्वारा सुनिश्चित किया कि इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले ड्राईवर ट्रिप के दौरान मास्क पहने हों। इसके लिए ड्राईवर्स को मास्क पहनकर अपनी सेल्फी लेनी होती है। ऊबर ने ड्राईवर्स के लिए मास्क वैरिफिकेशन सेल्फी की शुरुआत मई, 2020 में की थी। तब से पूरे भारत में 17.44 मिलियन से ज्यादा वैरिफिकेशन किए जा चुके हैं। इस नई पॉलिसी के बारे में पवन वैश, हेड ऑफ सप्लाई एवं ड्राईवर ऑपरेशंस, ऊबर इंडिया एसए ने कहा, ‘‘ऊबर में हमारा मानना है कि जवाबदेही दोनों तरफ से होनी चाहिए। इस साल इससे पूर्व हमने अपनी अभिनव तकनीक से सुनिश्चित किया कि ट्रिप्स स्वीकार करने से पहले ड्राईवर मास्क पहने हों। आज हम उन राईडर्स के लिए भी यही तकनीक प्रस्तुत कर रहे हैं, जो इससे पहले ट्रिप के

उन्नति ने नाबवेंचर्स फंड से प्री-सीरीज़ ए फंडिंग में $ 1.7 मिलियन जुटाए

चित्र
नयी दिल्ली - एग्रीटेक स्टार्टअप उन्नति ने नाबवेंचर्स फंड से प्री-सीरीज़ ए फंडिंग में $ 1.7 मिलियन जुटाए हैं। इस फंड का मुख्य रूप से उपयोग अपने तकनीकी प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करने और अधिक पार्टनर स्टोर स्थापित करने में किया जाएगा। अमित सिन्हा (पेटीएम के पूर्व सीएफओ, आईआईएम कलकत्ता के पूर्व छात्र) और अशोक प्रसाद (पहले टाटा टेलीसर्विसेज, आईआईएफटी के पूर्व छात्र) द्वारा स्थापित उन्नति किसानों को प्रतिस्पर्धी मूल्य तक पहुंच प्रदान करने के लिए एक टेक-इनेबल्ड प्लेटफार्म के रूप में तैनात है। साथ ही किसानों को अपनी पहुंच का इस्तेमाल करते हुए उनकी उपज के लिए उचित और पारदर्शी तरीके से बेहतर बाजारों तक पहुंच बनाकर अच्छा मूल्य प्राप्त करने में सक्षम करता है। यह किसान को पॉइंट-ऑफ-पर्चेज फार्म एडवायजरी के साथ-साथ वित्तीय सेवाएं भी प्रदान करता है।  नाबार्ड और नाबवेंचर्स के चेयरमैन डॉ. जीआर चिंताला ने कहा, “उन्नति ने फूड और एग्री बिजनेस वैल्यू चेन में प्रमुख घटकों को डिजिटल बनाने के लिए एक प्लेटफार्म बनाया है। इस प्लेटफार्म द्वारा कैप्चर किए गए डेटा की अनुमानित क्षमता इस वैल्यू चेन की क्षमता को बढ़ाती ह

आईआईएम उदयपुर ने पेशेवरों के लिए ‘ग्लोबल सप्लाई चैन मैनेजमेंट’ में एक वर्षीय एमबीए के लिए आवेदन आमंत्रित किए

चित्र
उदयपुर : भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर अनुभवी पेशेवरों के लिए ग्लोबल सप्लाई चैन मैनेजमेंट में एक वर्षीय एमबीए के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। भारत ग्लोबल सप्लाई चेन हब बनने की ओर अग्रसर है, ऐसे में कारोबारी प्रबंधकों की बढ़ती जरूरत है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक कई राष्ट्रों में फैले जटिल आपूर्ति श्रृंखलाओं का प्रबंधन कर सकते हैं। ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट में गहन विशेषज्ञता के साथ आईआईएम उदयपुर का एक साल का एमबीए ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट और लॉजिस्टिक्स में भविष्य के नेताओं को विकसित करने के उद्देश्य से बनाया गया है। कोर्स की सामग्री में लाइव प्रोजेक्ट, उद्योग इंटरैक्शन शामिल हैं और ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, विनिर्माण, खुदरा और कई अन्य डोमेन में कंपनियों में कैरियर के अवसर प्रदान करते हैं।   आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. जनत शाह ने कहा, "प्रभावी सप्लाई चैन मैनेजमेंट कंपनियों को एक प्रमुख प्रतिस्पर्धी लाभ प्रदान कर सकता है क्योंकि सभी बड़े ब्रांड वैश्विक बाजारों की ओर बढ़ रहे हैं। आईआईएमयू के जीएससीएम कोर्स का पाठ्यक्रम छात्रों को व्यवसायिक उपकरणों से लैस करने के लिए विशिष्

पुस्तक समीक्षा // "सुख राई-सा,दुःख के परबत"– अर्धशतक लगाते अद्भुत हाइकु

चित्र
सुख राई-सा, दुःख के परबत ( हाइकु- संग्रह ) लेखिका : डॉ.सुधा गुप्ता                                                                मूल्य :380 /- , पृष्ठ :45,संस्करण :2020 , प्रकाशक :पर्यावरण शोध एवं शिक्षा संस्थान,                                        मेरठ , उत्तर प्रदेश।  समीक्षक : डॉ.पूर्वा शर्मा अर्धशतक ! यह शब्द सुनकर ही मन प्रसन्न हो उठता है । किसी भी क्षेत्र में ‘अर्धशतक’ अथवा ‘गोल्डन जुबली’ शब्द का प्रयोग एक जादुई प्रभाव उत्पन्न करता है और जब बात पुस्तकों की हो तो साहित्य प्रेमियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता । किसी भी साहित्यकार के लिए बहुत ही हर्ष की विषय है कि उनकी रचनाओं का काफ़िला अपनी अर्धशतक पूरी कर रहा है । सुप्रसिद्ध साहित्यकार/कवयित्री आदरणीया डॉ. सुधा गुप्ता ने अपने नये हाइकु संग्रह ‘सुख राई-सा, दुःख के परबत’ के द्वारा साहित्य जगत में अपने सृजन/प्रकाशन का पचासवाँ फूल अर्पित किया है । पचास पुस्तकों में जापानी विधाओं - हाइकु ताँका, चोका, सेदोका, हाइगा, हाइबन सहित यह संग्रह सुधा जी का इक्कीसवाँ संग्रह है, जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है । बारह- तरेह वर्ष की उम्र स

टीसीएल फेस्टिव सीजन के लिए ग्राहकों से #YouBuyWePay के माध्यम से जुड़ेगी

चित्र
यह अभियान तीन चरणों में होगा- लकी ड्रॉ (₹1 सेल), वीकली कैशबैक और विश एंड विन के साथ ग्रैंड फाइनल प्राइज; इसके तहत ग्राहकों को टीसीएल प्रोडक्ट में आकर्षक डील मिलेंगी नई दिल्ली , त्याहारों का सीजन बस शुरू होने को है, ऐसे में विश्व की शीर्ष दो टेलीविजन ब्रैंड और अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी टीसीएल ने #YouBuyWePay नाम से नया अभियान शुरू किया है। इस आकर्षक कैंपेन के तहत ब्रैंड ग्राहकों को टीसीएल के नए प्रोडक्ट जीतने का मौका दे रहा है। इसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी, जो 18 नवंबर तक चलेगा। इस उत्सव में और मजेदार बनाने के लिए टीसीएल ने इस कैंपेन को तीन चरणों में विभाजित किया है- लकी ड्रॉ (₹1 सेल) पहले सप्ताह के लिए (19-24 अक्टूबर), वीकली कैशबैक दूसरे और तीसरे सप्ताह के लिए (26 अक्टूबर से 7 नवंबर) और विश एंड विन के साथ ग्रैंड फाइनल प्राइज 4 सप्ताह के लिए (9 नवंबर से 18 नवंबर)। सप्ताह 1 : यू बाय वी पे --- लकी ड्रॉ (₹1 सेल) प्रतिभागी टीसीएल की सोशल मीडिया पोस्ट लिंक में क्लिक करके अपना टीसीएल अकाउंट लॉग इन कर लकी ड्रॉ में भाग ले सकते हैं। यह लिंक फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में उपलब्ध र

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता

चित्र
सुरेखा शर्मा लेखिका /समीक्षक देवि  प्रपन्नार्तिहरे प्रसीद प्रसीद  मातर्जगतो अखिलस्य प्रसीद विश्वेश्वरी पाहि विश्वं  त्वमीश्वरी देवि चराचरस्य।                                                                                         भारतवर्ष को धर्म प्रधान देश होने के साथ-साथ त्योहारों का देश भी कहें तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी । हर मास कोई न कोई पर्व- त्योहार मनाया जाता है । ये त्योहार जनमानस में नई स्फूर्ति व उमंग का संचार करते हैं । हम यह भी जानते हैं कि भारतीय संस्कृति पर पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव तीव्र गति से पड़ता जा रहा है, फिर भी जन साधारण अपनी प्राचीन गौरवमयी संस्कृति में आस्था रखता है । अभी भारतीय संस्कृति के बीज नष्ट नहीं हुए हैं।इसलिए हमारे जीवन में व्रत-उपवास, तीज त्योहार, पूजा-पाठ  विशेष महत्व रखते हैं। विशेषत: हिन्दू धर्म में तो व्रत -अनुष्ठानों का विशेष स्थान है और नवरात्र अनुष्ठान भी नौ दिनों के व्रत से सम्पन्न होता है। प्रतिपदा से  नवमी तक के नौ दिन नवरात्र कहलाते हैं।ये वर्ष में दो बार आते हैं ।एक चैत्र मास में दूसरे आश्विन मास में जिन्हें हम 'शारदीय नवरात्र'

दिल्ली अपने बाज़ारों के लिए पूरे भारत में मशहूर

चित्र
दिल्ली अपने बाज़ारों के लिए पूरे भारत में मशहूर है, क्योंकि यहाँ न सिर्फ सस्ती चीज़ें बल्कि उच्चतम गुणवत्ता वाला सामान वाजिब दामों पर मिलता है। ऐसा ही एक बाजार है – सदर बाजार, जो दिल्ली की शान है और यहाँ देश के हर कोने से लोग खरीददारी करने के लिए आते है। भांति-  भांति की चीज़े जैसे खिलौने , कॉस्मेटिक्स, फैशन ज्वैलरी स्पोर्ट्स का सामान , बैग्स एवं अन्य सामान बहुत ही किफायती दामों पर यहाँ मिलता है। खाने के शौक़ीन भी यहाँ अलग अलग प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते है। हर साल यहाँ लाखों की संख्या में लोग विभिन्न प्रकार का सामान खरीदने आते है। कुछ लोग भीड़ की वजह से बाजार जाना पसंद नहीं करते। लेकिन ऐसे कुछ खरीददारों के लिए भी सदर बाजार का नायाब और ऑथेंटिक सामान उनके घर पर उपलब्ध हो सकता है। जी हाँ, सदर बाज़ार का बेहद उच्चतम क्वालिटी वाला ओरिजिनल सामान अब ऑनलाइन भी मिलेगा।व्यापारी भी ऑनलाइन वेबसाइट से जुड़ सकते हैं, जिससे उनके व्यापार को नयी पहचान मिलेगी और ज़्यादा मुनाफा मिलेग। सदर बाजार ऑनलाइन न सिर्फ खरीददारों का बल्कि व्यापारियों का समय और पैसा बचाने के मकसद से भी लांच किया गया है। ओपनिंग के द

राहुल राजपूत की हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग

चित्र
नयी दिल्ली - धर्म एक दूसरे से प्रेम करना सिखाता है और कोई भी धर्म ग्रंथ नफरत फ़ैलाने के लिए नहीं लिखा जाता लेकिन पिछले कुछ समय से देश में लव जिहाद को लेकर कई तरह से कई कट्टर पंथियों द्वारा कई मासूम लोगो  राहुल राजपूत ,अंकित सक्सेना  या ध्रुव त्यागी की हत्या हो चुकी है इन हत्याओं की कड़ी निंदा करती है राष्ट्र निर्माण पार्टी, जिसके राष्ट्रीय महासचिव आनंद कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया, उन्होंने बताया की दिल्ली के आदर्श नगर क्षेत्र में कुछ मुस्लिम कट्टर पंथियों द्वारा राहुल राजपूत की की जघन्य हत्या की गयी और हम अपराधियों के लिये फांसी की सजा की मांग करते है, जिसमें सही तरह से अनुसंधान करने, अभियोजन शीघ्र ही पूरा करने, गवाहों एवं परिवार को सुरक्षा प्रदान करने पर बल दिया।  यदि अपराधी चाहते तो वे राहुल राजपूत को चेतावनी देकर छोड सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वे पूर्व से ही हत्या की योजना बना चुके थे। उसे यह सजा इसलिये दी गयी कि उसने किसी मुस्लिम लडकी से प्यार या दोस्ती करने की हिमाकत कैसे की? दिल्ली ने सभवतः पहली बार मोब लिंचिंग को इतने निकट

ई-कॉमर्स इनेबलर ने 30 फीसदी के एबिटडा मार्जिन के साथ 5.5 मिलियन डॉलर की कमाई की

चित्र
3 सदस्यों की टीम द्वारा स्थापित किए गए शॉपमैटिक की टीम में अब 120 सदस्य हैं और यह भारत, सिंगापुर, मलेशिया, हॉन्गकॉन्ग और अन्य बाजारों में संचालन कर रहा है। कंपनी ई-कॉमर्स क्षेत्र में निरंतर कुछ नया करने के प्रयास कर रही है और जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म में नई ऑफरिंग शामिल करेगा। नई दिल्ली : अग्रणी अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स इनेबलर शॉपमैटिक ने भारतीय बाजार में 5 वर्ष पूरे कर लिए हैं और 2020 के पहली छमाही में निर्धारित लक्ष्य से 190% से ज्यादा कुल 5.5 मिलियन डॉलर की अभूतपूर्व कमाई की है। देश के एसएमई और आंत्रप्रेन्योर सेक्टर को सर्विस देते हुए कंपनी तेजी से बढ़ रही है और अपेक्षा से एक वर्ष पूर्व ही इसने 30 फीसदी का एबिटडा मार्जिन हासिल किया है। कंपनी को पिछली तिमाही में ट्रांजेक्शन और जीएमवी में 80 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो कोविड-19 के कारण डिजिटलीकरण के विस्तार का नतीजा है। शॉपमैटिक ने 5 वर्ष पूर्व अक्टूबर 2015 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और इसका लक्ष्य था ऐसे लाखों आंत्रप्रन्योर की मदद करना, जो अपने बिज़नेस को ऑनलाइन करना चाहते थे, किन्तु मौजूदा बाजार में जटिल हल, ज्यादा लाग