संदेश

पहचान के अपनी ताकत उठ,अब आई तेरी बारी है

चित्र
नयी दिल्ली - शक्ति की उपासना के दिनों में स्वावलंबन ट्रस्ट’ के साहित्यिक प्रकोष्ठ, शब्द-सार  द्वारा महिला-सशक्तीकरण विषय पर ऑनलाइन काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काव्य विभूतियों द्वारा ओजस्वी, अनुपम, मार्मिक और समाज को आइना दिखाने वाले काव्य पाठ ने मंत्र मुग्ध कर दिया।   गोष्ठी का शुभारम्भ स्वावलंबन शब्द-सार की राष्ट्रीय संयोजिका परिणीता सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। हरियाणा प्रांत संयोजिका कमल धमीजा ने माँ शारदे का वंदन-गान किया | राष्ट्रीय सह-संयोजिका, भावना सक्सैना ने स्वागत संबोधन करते हुए कहा कि स्त्री अशक्त नहीं है किंतु फिर भी मौजूदा परिस्थितियों में सशक्तीकरण की पुकार समय की मांग है। कवि व लेखक का दायित्व सिर्फ समाज की विद्रूपताओं का चित्रण करना भर नहीं है, अपितु रास्ता सुझाना भी है और समाज को सजग करना भी है।  इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघना श्रीवास्तव के साथ मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मुक्ता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के महामंत्री राघवेंद्र मिश्रा ने की और संस्था के संगठन मंत्री विनय खरे भी उपस्थित रहे। दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा मम

नए कोरोना वायरस चिंताओं की वजह से सोना, क्रूड और बेस मेटल की कीमतें कमजोर होने के आसार

चित्र
अमेरिकी लेबर मार्केट के कमजोर होने के कारण सोने की कीमतें बढ़त के साथ बंद हुईं। हालांकि, स्थिर अमेरिकी डॉलर की वजह से कीमतें कम हो सकती हैं। कोविड-19 मामलों में वृद्धि और मांग की धूमिल संभावनाओं के बीच क्रूड ऑयल में गिरावट हुई। बेस मेटल्स ने कमजोर डॉलर के दबाव में मिश्रित परिणाम दिए। सोना स्पॉट गोल्ड लगभग 0.4% की बढ़त के साथ 1921.9 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ क्योंकि अमेरिकी लेबर मार्केट में कमजोरी से पीली धातु के आकर्षण में बढ़ोतरी हुई। अमेरिका में बेरोजगारी के नए आंकड़ों में वृद्धि हुई क्योंकि महामारी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती रही। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कई उभरते बाजारों के लिए आउटलुक पर चिंता व्यक्त की, क्योंकि वायरस सोने के लिए नुकसान को सीमित करते हुए खतरनाक दर से फैलता रहा। अमेरिकी मुद्रा मजबूत हुई, जिससे डॉलर-मूल्यवर्गित गोल्ड अन्य मुद्रा धारकों के लिए कम आकर्षक रहा। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्टीव मुनचिन ने नवंबर 2020 के चुनावों से पहले नए कोरोनावायरस रिलीफ फंड पर डील की संभावना कम बताने के बाद डॉलर में रैली देखी गई। अतिरिक्त कोरोनोवायरस रिलीफ फंड पर

ऊबर ने भारत में राईडर मास्क वैरिफिकेशन सेल्फी पेश की

चित्र
गुड़गांव । ऊबर ने आज एक नई सुरक्षा पॉलिसी प्रस्तुत की। इस पॉलिसी के तहत जो राईडर पिछली ट्रिप पर मास्क न पहने हुए टैग किए गए हों, उन्हें अगली ट्रिप बुक करने के लिए मास्क पहनकर अपनी सेल्फी लेनी होगी। इस नए फीचर से सुनिश्चित होगा कि ड्राईवर्स से मिला फीडबैक अगले यूज़र के लिए इस प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बना सके। इस साल इससे पूर्व ऊबर ने एक अभिनव तकनीक द्वारा सुनिश्चित किया कि इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले ड्राईवर ट्रिप के दौरान मास्क पहने हों। इसके लिए ड्राईवर्स को मास्क पहनकर अपनी सेल्फी लेनी होती है। ऊबर ने ड्राईवर्स के लिए मास्क वैरिफिकेशन सेल्फी की शुरुआत मई, 2020 में की थी। तब से पूरे भारत में 17.44 मिलियन से ज्यादा वैरिफिकेशन किए जा चुके हैं। इस नई पॉलिसी के बारे में पवन वैश, हेड ऑफ सप्लाई एवं ड्राईवर ऑपरेशंस, ऊबर इंडिया एसए ने कहा, ‘‘ऊबर में हमारा मानना है कि जवाबदेही दोनों तरफ से होनी चाहिए। इस साल इससे पूर्व हमने अपनी अभिनव तकनीक से सुनिश्चित किया कि ट्रिप्स स्वीकार करने से पहले ड्राईवर मास्क पहने हों। आज हम उन राईडर्स के लिए भी यही तकनीक प्रस्तुत कर रहे हैं, जो इससे पहले ट्रिप के

उन्नति ने नाबवेंचर्स फंड से प्री-सीरीज़ ए फंडिंग में $ 1.7 मिलियन जुटाए

चित्र
नयी दिल्ली - एग्रीटेक स्टार्टअप उन्नति ने नाबवेंचर्स फंड से प्री-सीरीज़ ए फंडिंग में $ 1.7 मिलियन जुटाए हैं। इस फंड का मुख्य रूप से उपयोग अपने तकनीकी प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करने और अधिक पार्टनर स्टोर स्थापित करने में किया जाएगा। अमित सिन्हा (पेटीएम के पूर्व सीएफओ, आईआईएम कलकत्ता के पूर्व छात्र) और अशोक प्रसाद (पहले टाटा टेलीसर्विसेज, आईआईएफटी के पूर्व छात्र) द्वारा स्थापित उन्नति किसानों को प्रतिस्पर्धी मूल्य तक पहुंच प्रदान करने के लिए एक टेक-इनेबल्ड प्लेटफार्म के रूप में तैनात है। साथ ही किसानों को अपनी पहुंच का इस्तेमाल करते हुए उनकी उपज के लिए उचित और पारदर्शी तरीके से बेहतर बाजारों तक पहुंच बनाकर अच्छा मूल्य प्राप्त करने में सक्षम करता है। यह किसान को पॉइंट-ऑफ-पर्चेज फार्म एडवायजरी के साथ-साथ वित्तीय सेवाएं भी प्रदान करता है।  नाबार्ड और नाबवेंचर्स के चेयरमैन डॉ. जीआर चिंताला ने कहा, “उन्नति ने फूड और एग्री बिजनेस वैल्यू चेन में प्रमुख घटकों को डिजिटल बनाने के लिए एक प्लेटफार्म बनाया है। इस प्लेटफार्म द्वारा कैप्चर किए गए डेटा की अनुमानित क्षमता इस वैल्यू चेन की क्षमता को बढ़ाती ह

आईआईएम उदयपुर ने पेशेवरों के लिए ‘ग्लोबल सप्लाई चैन मैनेजमेंट’ में एक वर्षीय एमबीए के लिए आवेदन आमंत्रित किए

चित्र
उदयपुर : भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर अनुभवी पेशेवरों के लिए ग्लोबल सप्लाई चैन मैनेजमेंट में एक वर्षीय एमबीए के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। भारत ग्लोबल सप्लाई चेन हब बनने की ओर अग्रसर है, ऐसे में कारोबारी प्रबंधकों की बढ़ती जरूरत है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक कई राष्ट्रों में फैले जटिल आपूर्ति श्रृंखलाओं का प्रबंधन कर सकते हैं। ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट में गहन विशेषज्ञता के साथ आईआईएम उदयपुर का एक साल का एमबीए ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट और लॉजिस्टिक्स में भविष्य के नेताओं को विकसित करने के उद्देश्य से बनाया गया है। कोर्स की सामग्री में लाइव प्रोजेक्ट, उद्योग इंटरैक्शन शामिल हैं और ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, विनिर्माण, खुदरा और कई अन्य डोमेन में कंपनियों में कैरियर के अवसर प्रदान करते हैं।   आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. जनत शाह ने कहा, "प्रभावी सप्लाई चैन मैनेजमेंट कंपनियों को एक प्रमुख प्रतिस्पर्धी लाभ प्रदान कर सकता है क्योंकि सभी बड़े ब्रांड वैश्विक बाजारों की ओर बढ़ रहे हैं। आईआईएमयू के जीएससीएम कोर्स का पाठ्यक्रम छात्रों को व्यवसायिक उपकरणों से लैस करने के लिए विशिष्

पुस्तक समीक्षा // "सुख राई-सा,दुःख के परबत"– अर्धशतक लगाते अद्भुत हाइकु

चित्र
सुख राई-सा, दुःख के परबत ( हाइकु- संग्रह ) लेखिका : डॉ.सुधा गुप्ता                                                                मूल्य :380 /- , पृष्ठ :45,संस्करण :2020 , प्रकाशक :पर्यावरण शोध एवं शिक्षा संस्थान,                                        मेरठ , उत्तर प्रदेश।  समीक्षक : डॉ.पूर्वा शर्मा अर्धशतक ! यह शब्द सुनकर ही मन प्रसन्न हो उठता है । किसी भी क्षेत्र में ‘अर्धशतक’ अथवा ‘गोल्डन जुबली’ शब्द का प्रयोग एक जादुई प्रभाव उत्पन्न करता है और जब बात पुस्तकों की हो तो साहित्य प्रेमियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता । किसी भी साहित्यकार के लिए बहुत ही हर्ष की विषय है कि उनकी रचनाओं का काफ़िला अपनी अर्धशतक पूरी कर रहा है । सुप्रसिद्ध साहित्यकार/कवयित्री आदरणीया डॉ. सुधा गुप्ता ने अपने नये हाइकु संग्रह ‘सुख राई-सा, दुःख के परबत’ के द्वारा साहित्य जगत में अपने सृजन/प्रकाशन का पचासवाँ फूल अर्पित किया है । पचास पुस्तकों में जापानी विधाओं - हाइकु ताँका, चोका, सेदोका, हाइगा, हाइबन सहित यह संग्रह सुधा जी का इक्कीसवाँ संग्रह है, जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है । बारह- तरेह वर्ष की उम्र स

टीसीएल फेस्टिव सीजन के लिए ग्राहकों से #YouBuyWePay के माध्यम से जुड़ेगी

चित्र
यह अभियान तीन चरणों में होगा- लकी ड्रॉ (₹1 सेल), वीकली कैशबैक और विश एंड विन के साथ ग्रैंड फाइनल प्राइज; इसके तहत ग्राहकों को टीसीएल प्रोडक्ट में आकर्षक डील मिलेंगी नई दिल्ली , त्याहारों का सीजन बस शुरू होने को है, ऐसे में विश्व की शीर्ष दो टेलीविजन ब्रैंड और अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी टीसीएल ने #YouBuyWePay नाम से नया अभियान शुरू किया है। इस आकर्षक कैंपेन के तहत ब्रैंड ग्राहकों को टीसीएल के नए प्रोडक्ट जीतने का मौका दे रहा है। इसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी, जो 18 नवंबर तक चलेगा। इस उत्सव में और मजेदार बनाने के लिए टीसीएल ने इस कैंपेन को तीन चरणों में विभाजित किया है- लकी ड्रॉ (₹1 सेल) पहले सप्ताह के लिए (19-24 अक्टूबर), वीकली कैशबैक दूसरे और तीसरे सप्ताह के लिए (26 अक्टूबर से 7 नवंबर) और विश एंड विन के साथ ग्रैंड फाइनल प्राइज 4 सप्ताह के लिए (9 नवंबर से 18 नवंबर)। सप्ताह 1 : यू बाय वी पे --- लकी ड्रॉ (₹1 सेल) प्रतिभागी टीसीएल की सोशल मीडिया पोस्ट लिंक में क्लिक करके अपना टीसीएल अकाउंट लॉग इन कर लकी ड्रॉ में भाग ले सकते हैं। यह लिंक फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में उपलब्ध र