संदेश

व्हर्लपूल का ऑल-इन-वन कन्वेक्शन माईक्रोवेव ओवन एक प्रोफेशनल की तरह कुक करें

चित्र
नयी दिल्ली । दुनिया की अग्रणी किचन एवं लॉन्ड्री होम अप्लायंसेस कंपनी, व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया ने कन्वेक्शन माईक्रोवेव ओवन की ऑल-न्यू मैजीकुकप्रो श्रृंखला लॉन्च की है। ग्राहकों का काम आसान बनाने के लिए ये ऑल-इन-वन माईक्रोवेव आपको 7 कुकिंग मोड, मल्टी-हीट टेक्नॉलॉजी एवं अनेक बेहतरीन विशेषताओं के साथ एक प्रोफेशनल की भांति कुक करने में मदद करते हैं। क्रिस्पिंग से लेकर बेकिंग तक, ड्राई रोस्टिंग से लेकर ग्रिलिंग तक, स्टीमिंग से लेकर जीरो ऑईल कुकिंग एवं ब्राउनिंग तक मैजीकुकप्रो श्रृंखला की उन्नत टेक्नॉलॉजी एवं केयर पर केंद्रित प्रस्तुतियां कुकिंग को सुविधाजनक, प्रभावशाली और सेहतमंद बनाती हैं। मल्टीहीट टेक्नॉलॉजीः व्हर्लपूल के माईक्रोवेव ओवन के साथ विभिन्न स्टाईल की कुकिंग का आनंद लीजिए। इसकी मल्टीहीट टेक्नॉलॉजी में हीट के 7 अलग-अलग मोड हैं, जो आपको एक ही अप्लायंस में बेक, ग्रिल, शैलो फ्राई, स्टीम आदि करने में मदद करेंगे। जीरो ऑईल कुकिंग के साथ बेफिक्र होकर खाएं: अपने पसंदीदा व्यंजन जीरो ऑईल में बनाकर अपनी सेहत की चिंता छोड़ दें। 230 डिग्री तक तंदूर हीटरः अपनी पसं

यंग आर्टिस्ट में हुआ स्कॉलरशिप एवं मेंटरशिप के प्रोग्राम के लिए सर्वोच्च 100 फाईनलिस्ट की घोषणा

चित्र
यंग आर्टिस्ट एडवांस्ड मेंटरशिप प्रोग्राम कला की शिक्षा में गेमचेंजर साबित होगा। यह भारत में विद्यार्थियों को श्रेष्ठ एक्सपोज़र प्रदान करेगा तथा एक मानसिकता वाले कलाकारों का निर्माण करेगा। नई दिल्ली ,। म्यूज़िक एवं डांस की विभिन्न शैलियों में राष्ट्रीय स्तर की टेलेंट प्रतियोगिता, एसआईएफएफ यंग आर्टिस्ट 2020 ने अपने 100 फाईनलिस्ट्स की घोषणा की। इस अभियान के लिए भारत में 11 से 18 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों से 12000 से ज्यादा प्रविष्टियां मिलीं। इस साल इससे पूर्व यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकारों, जैसे अमज़द अली खान, टेरेंस लेविस, शोवना नारायण, शलमली खोलगड़े एवं अरुणा साईराम ने लॉन्च किया था। सर्वोच्च 100 फाईनलिस्ट्स को उच्च गुणवत्ता के मेंटरशिप प्रोग्राम एवं फाईनल में कैश पुरस्कार के साथ 25 लाख रु. की स्कॉलरशिप दी जा रही है। इस समय फाईनलिस्ट यंग आर्टिस्ट एडवांस्ड मेंटरशिप प्रोग्राम (वाईएएमपी) में शामिल हो रहे हैं, जिसमें उन्हें अपने चयनित विषय में प्रशिक्षित किया जाएगा। म्यूज़िक एवं डांस के विशेषज्ञ, जैसे डॉक्टर एल सुब्रमण्यम, कविता कृष्णमूर्ति एवं माधवी मुदगल ने प्रतिभागियों

भावी राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल को उनके विभाग के अधिकारियों ने दी शुभकामनाये

चित्र
देहरादून । बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन के उपाध्यक्ष (कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री) नरेश बंसल को उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य हेतु नामित होने पर अर्थ एवं संख्या विभाग के निदेशक सुशील कुमार 20 सूत्रीय कार्यक्रम की उपनिदेशक गीतांजली शर्मा गोयल व शोध अधिकारी जे सी चंदोला आदि ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर अपनी शुभकामनाएं दी ।       इस अवसर पर श्री बंसल ने उन्हें आश्वस्त किया कि जैसे मैं आपके साथ आज खड़ा हूं ठीक ऐसे ही मैं आगे भी आपके साथ रहूंगा , यदि आपको कभी भी कोई समस्या हो तो आप नि:संकोच मुझसे संपर्क कर सकते हैं, चाहे मैं कहीं भी रहूं , मैं आप लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा ।

टीसीएल ने वायरलेस सबवूफर के साथ साउंडबार लॉन्च किया

चित्र
नई दिल्ली ,: बेजोड़ कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स डिलीवर करने के अपने विजन को रेखांकित करते हुए टीसीएल ने 2.1 चैनल होम थिएटर साउंडबार टीसीएल TS3015 लॉन्च किया है।  बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस को लेकर कंज्यूमर्स की मांग को समझते हुए ब्रांड ने स्ट्रैटेजिक रूप से अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट पर साउंडबार लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8,999 रुपए है। इस लॉन्च के जरिए ब्रांड ने ऑडियो सेग्मेंट में कदम रखा है और अपने स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी और एयर कंडीशनर के मौजूदा पोर्टफोलियो में एक नया प्रोडक्ट कैटेगरी जोड़ा है। फेस्टिव सीज़न और टी-20 सीरीज़ के बीच ब्रांड ने अपने ग्राहकों को स्टेडियम जैसा ऑडियो फीस्ट देने के लिए एक स्मार्ट कदम उठाया है जो इसकी हॉट सेलिंग QLED और UHD टीवी का परफॉर्मंस और भी बढ़ाता है। TCL TS3015 को परफेक्ट ट्यून और 180वॉट तक के डायनामिक ऑडियो आउटपुट की पेशकश करके यूजर्स के सुनने के अनुभव को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। साथ आने वाला वायरलेस सबवूफर यह पक्का करता है कि साउंडबार गहरे बास इफेक्ट प्रदान करें और यूजर्स को घर पर रहते हुए बेहतर सिनेमाई अनुभव प्रदान करें। यह नवीनतम ब्लूटूथ

सामाजिक व राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रांति में एक ईंट एक रुपए का आह्वान

चित्र
प्रयागराज । पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रांति के महाअभियान में सभी राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों के द्वारा एक ईंट एक रुपये सहित व्यक्तिगत, सामूहिक, वैचारिक व सामयिक सहयोग अपेक्षित है। पीडब्ल्यूएस परिवार के संस्थापक आर के पाण्डेय एडवोकेट ने उपरोक्त सन्देश जारी करते हुए आम जनमानस से इस महाअभियान में सम्मिलित होने की अपील की है।   समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने कहा कि सामाजिक व राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रान्ति के इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए आम जनमानस का एक ईंट व एक रुपये के साथ यथोचित सहयोग के रूप में आर्थिक, व्यक्तिगत, सामूहिक, वैचारिक व सामयिक योगदान की जरूरत है। एक ईंट एक रुपये के औचित्य पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि एक ईंट व एक रुपये के योगदान से प्रत्येक नागरिक का भावनात्मक लगाव व स्वयं के संस्थान की सद्प्रेरणा का विकास होगा जिससे यह महाअभियान किसी एक व्यक्ति व संस्था के बजाय लोकतांत्रिक प्रकिया के तहत वास्तविक रूप से जनता के द्वारा जनता के लिए जनता का महाअभियान व व्यवस्था बनेगी।

टीसीएल ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ियों के साथ वर्चुअल ग्रीट एंड मीट की मेजबानी की

चित्र
अपनी स्थापना के बाद से टीसीएल ने अपने ग्राहकों के लिए रिलायबल पार्टनर की भूमिका निभाई है जो न केवल उन्हें हाई-क्वालिटी, और अत्याधुनिक प्रोडक्ट प्रदान करता है, बल्कि उन्हें ब्रांड प्रायोजन के लाभों का आनंद लेने के लिए मौका भी देता है। इस तरह के आयोजन ग्राहकों के साथ निरंतर मजबूत संबंध बनाए रखते हुए प्रीमियम प्रोडक्ट्स के मिक्स को डिलीवर करने के लिए टीसीएल की प्रतिबद्धता दिखाता है, यह कुछ ऐसा है जो टीसीएल को उनकी पसंद का पार्टनर बनाता है और इस क्षेत्र में अग्रणी है। नई दिल्ली , ग्लोबल टॉप-2 टेलीविज़न ब्रांड और प्रमुख उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी टीसीएल ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के स्टार खिलाड़ियों के साथ एक वर्चुअल ग्रीट एंड मीट सेशन की मेजबानी की है। इस रोमांचक वर्चुअल इवेंट के माध्यम से ब्रांड ने इस असाधारण समय में डिजिटल स्पेस पर उपस्थिति दर्ज कराई और उनके सोशल एंगेजमेंट एक्टिविटी से चुने गए 25 टीसीएल फैन्स को इस गतिविधि का हिस्सा बनने का सम्मान दिया। सुपर स्टिमुलेटिंग सेशन में प्रतियोगियों/विजेताओं की भागीदारी देखी गई, जिन्हें टी 20 टीम एसआरएच के सितारे डेविड वार्नर, खलील अहमद

शिक्षक ऑफ द ईयर 2020 के विजेताओं की घोषणा

चित्र
" यह पुरस्कार सभी शिक्षकों, ट्यूटर्स और मेंटर्स के लिए प्रशंसा का टोकन हैं, जिन्होंने महत्वपूर्ण समय में दृढ़ता से हमें पकड़ रखा है। हम अपने दिल की गहराई से उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने हमें हर दिन बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है।” नयी दिल्ली : छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए दुनिया के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफार्म ब्रेनली ने इसके 'शिक्षक ऑफ द ईयर 2020' के विजेताओं की घोषणा की है। यह पुरस्कार भारतीय शिक्षकों के अविश्वसनीय उत्साह की पहचान करता है और उन्हें सम्मानित करता है, जो महामारी के दौरान चुनौतियों के बावजूद छात्रों को पढ़ाने के कर्तव्य को पूरा कर रहे हैं। ब्रेनली की ओर से शिक्षक ऑफ द ईयर भारत में अपनी तरह की पहली पहल है। शिक्षकों के लिए तीन श्रेणियों के तहत नामांकन शुरू किया गया है और इसे पूरे भारत में व्यापक प्रतिसाद मिला है। विजेताओं का चयन छात्रों से प्राप्त ऑनलाइन वोट्स के आधार पर किया गया। इस प्रतियोगिता को प्रोसस वेंचर्स (पूर्व में नेस्पर्स वेंचर्स) ने इसके मेन पार्टनर के रूप में प्रायोजित किया गया है। शिक्षक ऑफ द ईयर के सभी अवार्डी छोटे शहरों से

किराना किंग ने खाद्य-मिलावट के खिलाफ सीएम अशोक गहलोत के 'शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान का समर्थन किया

चित्र
त्यौहारों का मौसम सभी भारतीय परिवारों के लिए एक ख़ुशी का मौका है क्योंकि यह पारिवारिक उत्सव को उत्साह से मानाने का मौसम है। कोरोना महामारी ने आम ग्राहकों के बीच बिना मिलावट वाले उच्च गुणवत्ता उत्पादों को खरीदने के लिए सावधान किया है। किराना किंग यह मानता है कि अशोक गहलोत, सीएम, राजस्थान, द्वारा उठाया गया यह एक आवश्यक कदम है, जो इस त्यौहारी सीजन के दौरान सभी उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद होगा।   जयपुर : त्यौहारों का मौसम हर भारतीय परिवार के लिए खास होता है क्योंकि यह परिवारों के लोगों को एक साथ लाता है और सामाजिक उत्सव को बनाए रखता है। मिठाइयाँ त्यौहारों के मौसम मे हर भारतीय परिवार का प्रमुख हिस्सा होता है, ऐसे मे खाद्य पदार्थों में मिलावट COVID-19 महामारी के प्रकोप के बाद उपभोक्ताओं के लिए बहुत चिंता का विषय बन गया है। खाद्य और संबंधित उत्पादों जैसे घी, तेल और दूध और दूध से संबंधित उत्पादों कीअधिक मांगदेखते हुए, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने त्योहारी सीजन के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट से लड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया है और इसे एक अभियान 'वॉर फॉर प्योर'के तहत

दिल्ली के कवि एवम कलाकर्मी किशोर श्रीवास्तव के सम्मान में कवि सम्मेलन

चित्र
प्रयागराज - महाष्टमी के पावन पर्व पर 'साहित्यांजलि प्रज्योदि' के तत्वावधान में कोरोना नियमो का पालन करते हुए,साहित्यांगन सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।आयोजन की अध्यक्षता डॉ०वीरेन्द्र तिवारी एवं मुख्य अतिथि दिल्ली (नोयडा)से पधारे व्यंग्यकार  किशोर श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि सुधीर अग्निहोत्री रहे । कार्यक्रम के सूत्राधार डॉ०प्रदीप चित्रांशी ने कवि-सम्मेलन का संचालन किया। केशव सक्सेना ने सरस्वती वन्दना पढ़ी तथा शायर असलम आदिल इलाहाबादी,एस पी श्रीवास्तव,अभिषेक केसरवानी,अभिनय सेठ,शिवराम गुप्त,सुधीर अग्निहोत्री,डॉ०प्रदीप चित्रांशी,तलब जौनपुरी,किशोर श्रीवास्तव एवं वीरेन्द्र तिवारी ने कविता-पाठ किया।इस मौके पर अधिवक्ता  उच्च न्यायालय राकेश श्रीवास्तव एवं प्रेम कुमार सेन ने देवी माँ को पुष्प अर्पित किया।

सच कहूँ क्या आज के हालात का,हर तरफ है मुश्किलों का जलजला

चित्र
रायपुर -विश्व मैत्री मंच रायपुर छत्तीसगढ़  इकाई द्वारा आयोजित आॅनलाइन काव्य गोष्ठी में सदस्यों ने अपनी रचनाओं में विजया दशमी और शरदपूर्णिमा पर्व को समेटते हुए  बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | मंचासीन अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्ष वरिष्ठ लघुकथाकार दिल्ली से पधारीं वरिष्ठ कलमकार डॉ सुषमा भंडारी एवं विशिष्ट अतिथि रायपुर छतीसगढ़ के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य अमरनाथ त्यागी रहे ! सांकेतिक दीप प्रज्वलन सचिव नीलिमा मिश्रा ने  व सुमधुर सरस्वती  वंदना प्रस्तुत की स्वर कोकिला ईरा पंत ने । प्रारंभिक उद्बोधन मे  संस्थापिका अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुए  नवरात्रि पर इस आयोजन का प्रयोजन समझाते हुए कहा कि कई सन्दर्भों में नवरात्रि वास्तविक धरातल पर अपने ही आधार पर प्रश्न चिन्ह लगाता है और उन्होंने अपनी बात को विस्तार देते हुए नारी की स्थिति पर चिंता व्यक्त की ! कार्यक्रम का संचालन संस्था की वरिष्ठ कवयित्री सरोज सिंह राजपूत ने बड़ी ही कुशलता पूर्वक किया और काव्यपाठ के प्रस्तुतिकरण के लिए सभी प्रतिभागियों को मान सम्मान के साथ मंच पर आमंत्रित किया जिनकी कविता की चंद पंक्तियाँ इ

विश्व मैत्री मंच द्वारा आयोजित 6 दिवसीय ऑनलाइन काव्य और लघुकथा गोष्ठी

चित्र
नयी दिल्ली - विश्व मैत्री मंच राष्ट्रीय स्तर पर लघुकथा गोष्ठी का आयोजन किया गया.आयोजन संस्था की संस्थापिका संतोष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन,अध्यक्षता मुुजफ्फ़र इक़बाल सिद्दीक़ी तथा विशिष्ट अतिथि अंतरा करवड़े की उपस्थिति में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का आरंभ संतोष श्रीवास्तव के स्वागत भाषण से हुआ जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए लघुकथा के विषय शक्ति स्वरूपा नारी पर नारी के शक्तिस्वरूप को नकारते हुए आज के दौर में हो रहे नारी पर अत्याचार की बात कही और समाज द्वारा नारी को दोहरे रूप से छले जाने की बात कही. गोष्ठी दो सत्रों में सम्पन्न हुआ,आयोजन का सफल संचालन नीता श्रीवास्तव ने अपने विशेष अंदाज़ में किया. पहले सत्र में निधि मद्धेशिया,सन्तोष झाँझी, सुषमा व्यास 'राजनिधि',मधुलिका सक्सेना,सुरेश बाबू मिश्र, साधना वैद, डॉ मंजुला पांडेय, रूपेंद्र राज तिवारी, तथा द्वितीय सत्र में विजयकांत वर्मा, अमर त्रिपाठी, अलका अग्रवाल,नीलिमा मिश्रा,अनिता मंदिलवार सपना, डॉ. साधना तोमर, पूर्ति वैभव खरे जी,  मधु सक्सेना , अनुपमा झा ,शिरीन भावसार, दीपाली ठाकुर, जनार्दन शर्मा ,आयो

कोरिया -भारत मैत्री निबंध प्रतियोगिता 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के छात्रों ने भाग लिया

चित्र
भारत के सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और इसे सच्ची अखिल भारतीय प्रतियोगिता बनाया। एक अनो और अभूतपूर्व परियोजना, कोरिया-भारत मैत्री निबंध प्रतियोगिता, भारतीय छात्रों के निबंधों के रूप में दिल को छूने वाले भाव लाने में सफल रही। नयी दिल्ली - 8 वीं कोरिया - भारत मैत्री निबंध प्रतियोगिता 34,756 प्रतिभागी, 642 स्कूल, 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश - दक्षिण कोरिया के बारे में ज्ञान और रुचि पूरे भारत में दूर-दूर तक फैली । इस निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से हजारों भारतीय छात्रों ने कोरिया गणराज्य की संस्कृति, इतिहास और पर्यटन के आकर्षण के बारे में जाना । यह कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर स्कूली छात्रों के लिए भारत की सबसे बड़ा निबंध प्रतियोगिता है। यह वार्षिक प्रतियोगिता लगातार आठवीं बार आयोजित की गई । इस साल, प्रतियोगिता में 34,756 छात्रों ने उत्सुकता से कोरिया के लिए अपना प्यार दिखाया। पुरस्कार समारोह 23 अक्टूबर को नई दिल्ली में कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत में इन्टरनेट के माध्यम से आयोजित किया ग

70% वॉटर रिकवरी के साथ दुनिया का पहला आरओ वाटर प्यूरीफायर बाजार में आया

चित्र
लिवप्योर ने जिंगर और प्लैटिनो प्लस कॉपर लॉन्च किया है, जो 70% पानी रिकवर करता है और कंज्यूमर्स के लिए पैसे के लिए ग्रेट वैल्यू देता है। प्रीमियम मॉडल मैग्ना चुनिंदा बाजारों और चैनलों में 80% रिकवरी के साथ उपलब्ध है। इसे जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। उच्च स्तर पर पानी की रिकवरी देने वाले इस आविष्कार के लिए पेटेंट का आवेदन किया गया है। नयी दिल्ली : एक स्वस्थ और स्थायी जीवन देने में एक फ्रंटरनर लिवप्योर ने अब  तक एक और भविष्य रेंज को  लॉन्च किया है जो आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) आधारित वाटर प्यूरीफायर है एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। एशियन डेवलपमेंट बैंक के पूर्वानुमान के अनुसार 2030 तक भारत में 50 प्रतिशत पानी की कमी होगी। लिवप्योर ने जल संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अतीत में #CuttingPaani और #RiversInABottle जैसे कई कैम्पेन चलाए हैं। यह आरओ मौजूदा आरओ से उपलब्ध 25% से 30% रिकवरी के मुकाबले 70% पानी रिकवर करेगा। इससे प्रति वर्ष लगभग 20,000 लीटर पानी की बचत होगी, जिससे भारत और दुनिया के कई देशों में पानी के संरक्षण में एक बड़ा योगदान है। लॉन्च पर बोलते हुए लिवप्योर के