संदेश

इज़ी चेक ब्रैस्ट स्तन-कैंसर को जल्द पहचानने की दिशा में एक बड़ी तकनीकी छलांग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : भारत के सर्वश्रेष्ठ निजी कैंसर अस्पताल, अपोलो कैंसर सेंटर जो कैंसर देखभाल में सबसे उमदा तकनीकों में लगातार निवेश के लिए प्रतिबद्ध है, दातार कैंसर जेनेटिक्स के सहयोग से लाया है एक क्रांतिकारी रक्त परीक्षण जो अत्यंत सटीकता से बिना लक्षण वाले व्यक्तियों में भी प्रारंभिक अवस्था में ही स्तन कैंसर का पता लगा सकता है। जिससे समय पर निदान व उपचार द्वारा जिन्दगियाँ बचाई जा सकती हैं। स्तन कैंसर के लगातार बढ़ते मामलों और इसके विषय में होने वाली सामाजिक चर्चा ने ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में, तकनीकी विकास के इतिहास में होने वाले महत्वपूर्ण क्रम विकास में से एक को जन्म दिया है। कैंसर की चर्चा को सबके सामने लाने के इसी अनुरोध के साथ, अपोलो कैंसर सेंटर्स, इस लॉन्च के माध्यम से सभी महिलाओं से अपील करता है कि वे अपनी स्तन कैंसर के प्रति संवेदनशीलता के बारे में अधिक जानने के लिए रक्त नमूने के परीक्षण द्वारा सबसे आसान तरीके से जांच करवाएं। केवल एक छोटे से रक्त नमूने द्वारा, अब ईज़ीचेक स्तन कैंसर को पहले ही स्तर पर पहचानने में मदद करता सकता है।ईज़ीचेक पूरे भारत में 22 जून से सभी अपोल

मनुष्यता पर जो संकट है उसकी गहन पड़ताल करता है ‘कीर्तिगान’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पत्रकारिता जगत के भीतरी सत्ता-संघर्ष और संवेदनशील मानवीय मसलों पर उसकी व्यावसायिक निष्ठुरता से रू-ब-रू कराता है चंदन पांडेय का नया उपन्यास समाज में फैले उन्माद और भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं के मनोविज्ञान की जड़ों की कथात्मक लहजे में शिनाख्त करता है ‘कीर्तिगान’ कीर्तिगान चंदन पांडेय की उपन्यास त्रयी की दूसरी कड़ी है, पहली कड़ी है 'वैधानिक गल्प'  पहले जिंदगी के साथ खेलते हैं फिर वह आपके साथ खेलना शुरू करती है, जितना बड़ा खेल आपने उसके साथ खेला होता है, जिंदगी उतना ही बड़ा नजीर बनाकर आपको दुनिया के सामने पेश करती है। यही मुझे इस उपन्यास के जरिये दुनिया के सामने रेखांकित करना था। यह बात कही लेखक चन्दन पांडेय ने जो अपने नए उपन्यास कीर्तिगान पर राधाकृष्ण प्रकाशन के कमीशनिंग एडिटर धर्मेन्द्र सुशांत से बात कर थे। राजकमल प्रकाशन एवं कुंजुम बुक्स के सयुक्त तत्वावधान आयोजित इस पुस्तक परिचर्चा का आयोजन बुधवार शाम ग्रेटर कैलाश 2 स्थित कुंजुम बुकस्टोर में किया गया। कीर्तिगान उपन्यास लिखने की प्रेरणा कैसे मिली इस सवाल पर बोलते हुए लेखक चन्दन पांडेय ने कहा कि ‘

इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया की तुलना में जनता का सर्वाधिक विश्वास समाचार पत्रों पर ही है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  औरंगाबाद  । सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा है किलोकतंत्र में इसके चौथे खंभे मीडिया की के ऊपर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी हैऔर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में आज भी जनता का ज्यादा विश्वास मीडिया पर ही है  सिंह ने  पिछले 33 वर्षों से निरंतर प्रकाशित नवबिहार टाइम्स के स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि लोकतंत्र में समाचार पत्रों की विशिष्ट महत्ता है और इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया की तुलना में जनता का सर्वाधिक विश्वास समाचार पत्रों पर ही है उन्होंने कहा कि आज भले ही सोशल मीडिया का फैला हुआ हो  लेकिन आने वाले वर्षों में भी समाचार पत्रों और प्रिंट मीडिया की महत्ता एवं विश्वसनीयता बनी रहेगी । सर ने कहा कि पिछले 3 दशकों से ज्यादा समय से औरंगाबाद ही नहीं बल्कि संपूर्ण बिहार की प्रतिनिधि आवाज बना हुआ है। इस अखबार ने न केवल पत्रकारिता के ऊंचे मापदंडों को कायम रखा है बल्कि आम जनों की पीड़ाओं, संघर्षों, सफलताओं और खुशियों को स्वर दिया है । सांसद ने कहा कि नवबिहार टाइम्स ने औरंगाबाद के एक छोटे से कस्बे से शुरू कर अपनी यात्रा को असीमित विस्तार दिया है इसके लिए इसके संपादक क

उत्तराखंड की जल,जमीन, जंगल और परिवेश को बचाने हेतु कठोर भू कानून की मांग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  स्थानिक आयुक्त कार्यालय उतराखण्ड में जाकर भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली का एक प्रतिनिधिमंडल असिस्टेंट कमिश्नर श्री अजय मिश्रा जी से मिला और उन्हे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नाम ज्ञापन दिया जिसमें भू कानू बंदर और जंगली जानवर और उत्तराखंड में पानी की समस्या, परिवहन की समस्या, से अवगत कराया इस हेतु निम्न अनुरोध है किया गया - .हिमांचल की तर्ज पर कठोर भू-कानून बने तथा तुरन्त प्रभाव से लागू किया जाये। 2. गांवों के हक-हकूब और जमीन आदि को सुरक्षित रखने के लिए विशेष प्रबन्ध किये जायें। 3. गावों में बंदर और सुअरों के भय से अपनी खेती से बिमुख हो रहे किसानों की परेशानी को समझा जाये तथा उनकी परेशानी को दूर किया जायें। 4.रोजगार व शिक्षा स्वास्थ्य परिवहन व्यवस्था से आम जनमानस व ग्रामीणो का जीवनस्तर सुधरे। 5.अब तक समिति द्वारा हस्ताक्षर अभियान मे 50 हजार समर्थन हस्ताक्षर नए भू कानून लागू करवाने हेतु देश विदेश से एकत्र कर लिए गए हैं। 6.उत्तराखंड आंदोलनकारियों को चिन्हित अतिशीघ्र किया जाए। साथ ही मुख्य मंत्री को दुबारा चुने जाने पर हार्दिक बधाई भी दी। प्रतिनिधि मंडल

वरिष्ठ पत्रकार सर्वदमन पाठक नहीं रहे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के जाने-माने पत्रकार और दैनिक जागरण, भोपाल के समाचार संपादक सर्वदमन पाठक के निधन पर भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि पाठक ऐसे पत्रकार थे जिनकी पारंपरिक मूल्यों में गहरी आस्था थी और उन्होंने पत्रकारिता में शुचिता का प्रतिमान स्थापित किया।  उन्होंने अपने निरंतर लेखन से समाज को राह दिखाई और अपनी गहरी जनपक्षधरता से लोगों के दिलों में जगह बनाई। प्रो.द्विवेदी ने कहा कि पाठक जी ने बिना शोर मचाए विचार की पत्रकारिता की और जनमत के निर्माण के पत्रकारीय लक्ष्य को हमेशा सामने रखा। उनके समूचे लेखन में मूल्यनिष्ठा और गहरे भारतप्रेम के दर्शन होते हैं।

मशरक में सभी शक्ति केंद्रों पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर वृक्षारोपण

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार -मशरक (सारण) मशरक प्रखंड के भाजपा दक्षिणी मंडल अंतर्गत सभी शक्ति केंद्रों पर भाजपा पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत मशरक नगर पंचायत के यदु मोर अवस्थीत मंडल अध्यक्ष बीरबल कुशवाहा के अध्यक्षता में बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।  सर्वप्रथम भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संस्थापक सदस्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के लिए देशहित सर्वोपरि था। उनका मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों का विकास कैसे हो देश तरक्की कैसे करें, उनके द्वारा देश हित में कार्य को लेकर हमेशा आवाज उठाया गया, हिंदुस्तान देश में पहले और राज्यों के लिए अलग कानून और कश्मीर राज्य के लिए अलग कानून था, इसका पुरजोर विरोध डाटा मुखर्जी के द्वारा

13 शहरों में फैले 17 नेक्सस मॉल्स में जियो-बीपी ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएंगे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : नेक्सस मॉल्स ने अत्याधुनिक ईवी चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों के रोल आउट के लिए रिलायंस-बीपी के साथ हाथ मिलाया। नेक्सस मॉल देश के सबसे बड़े मॉल मालिकों में से एक है, भारत भर के 13 शहरों में नेक्सस के 17 मॉल्स हैं। इस साझेदारी के तहत नेक्सस मॉल्स में दो और चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 24X7 चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में, इसी महीने के अंत तक नवी मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद में नेक्सस मॉल में ये चार्जिंग स्टेशन चालू हो जाएंगे। नेक्सस कंपनी के ग्राहकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेगा और अपने मॉल में वाहनों को चार्ज करने और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। नेक्सस मॉल 2016 से ही भारतीय रिटेलिंग सेक्टर में काम कर रहा है। कंपनी के पास मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, पुणे, अमृतसर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, इंदौर, मैसूर, मैंगलोर और उदयपुर जैसे शहरों में 93 लाख वर्गफुट में फैले 17 मॉल हैं। जियो-बीपी एक ऐसा इकोसिस्टम बना रहा है जिससे ईवी वैल्यू चेन के सभी हितधारकों को फायदा होगा। पिछ