संदेश

चित्रांश महिला समिति द्वारा कपड़ा बैंक को दान में मिली सामग्री

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  छिन्दवाड़ा - सेवा सहयोग संगठन कपड़ा बैंक एक ऐसी संस्था है जो जमीनी स्तर पर कार्य कर लोगो की मदद एवं सहयोग के लिए अग्रसर है । संस्था की मुख्य थीम सेवा बने स्वभाव की भावना से प्रेरित होकर जरूरत मन्दो की मदद के लिए चित्रांश महिला परिवार द्वारा छोटा तालाब चित्र गुप्त मंदिर प्रांगण से चित्रांश महिला समिति के द्वारा गरीब जरुरतमंदों की मदद के लिए कपड़े, जूते चप्पल, बर्तन आदि सामग्री कपड़ा बैंक छिंदवाड़ा को सहयोग स्वरुप प्रदान किया है । प्रबंध अधिकारी ममता बारसिया एवं मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने जानकारी दिया कि चित्रांश महिला समिति जिला में विभिन्न सेवा कार्य एवं जरूरतमन्दो की मदद के लिए कार्य करती है । कपड़ा बैंक के लगातार निःस्वार्थ भाव से कार्य से प्रेरित होकर समिति ने मदद करने का कार्य किया है ।  गरीब जरुरतमंदों के लिए सामग्री कपडा बैंक सदस्य एवं कार्यकर्त्ता को प्रदान किये । चित्रांश महिला समिति के सहयोगी सदस्य कल्पना श्रीवास्तव, वीजा श्रीवास्तव, चंचल श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव ,रितु खरे ,सरिता खरे, विनीता वर्मा, नीरु मुकेश सराय, रंजना श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव द

कई प्रमुख कंपनियों ने आईटीएलएच के विद्यार्थियों को शीर्ष पदों के लिये चुना

चित्र
० योगेश भट्ट  ०  नयी दिल्ली : इनफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी लर्निंग हब (आईटीएलएच), तेजी से बढ़ रहा एक इंक्‍युबेटर है, जो कोडिंग स्किल्‍स और डिजाइन (यूआईयूएक्‍स) में दक्षता हासिल करने में विद्यार्थियों की सहायता करता है। आईटीएलएच ने हाल ही में एक स्‍वर्णिम उपलब्धि हासिल की है, क्‍योंकि इसके 26 विद्यार्थियों को देश की कुछ सबसे प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी कंपनियों में नौकरी मिली है। सफलता की यह कहानियां विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित तकनीकी ज्ञान और कौशल पर उनकी मजबूत पकड़ को दिखाती हैं, क्‍योंकि जानी-मानी और उद्योग में अग्रणी कंपनियों, जैसे बायजूस, एक्‍सेंचर, टेक महिन्‍द्रा और फ्लिपकार्ट को आईटीएलएच के टेक इंक्‍युबेटर से अपने कुशल पेशवर मिले हैं। पुणे की शरवरी उमेश पाटिल यह बड़ी उपलब्धि पाने वाले विद्यार्थियों में से एक हैं। उन्‍होंने बहुत अच्‍छा प्रदर्शन किया, अपनी कड़ी मेहनत और आईटीएलएच के पथप्रदर्शक अध्‍यापन के दम पर उन्‍हें बायजूस में इलस्‍ट्रेटर एवं यूआई डिजाइनर के तौर पर नियुक्‍त किया गया। पुणे से कुल 10 विद्यार्थी प्रतिष्ठित कंपनियों में नियुक्‍त हुए हैं। उपलब्धि पाने वालों को उनकी कोशिशों क

जेकेके में भरतनाट्यम, लय-ताल और भावों का संगम

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर: जवाहर कला केंद्र व आंगीकम् संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में भरतनाट्यम—ताल मालिका कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें नृत्य गुरु ज्ञानेंद्र बाजपेयी व उनके शिष्यों ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी। निकिता मुद्गल के निर्देशन में हुए कार्यक्रम में जयपुरवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवायी। 'मल्लारी' पर थिरकते कदमों के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।  शिष्याओं के कदम थमते ही श्री बाजपेयी ने कमान संभाली। देव स्तुति के लिए मंच पर आए नृत्य गुरु ने पदम की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। भरतनाट्यम में पदम ऐसी विधा है जिसमें नृत्य के दौरान भावों की प्रधानता के साथ ही अभिनय कौशल का प्रदर्शन भी करना होता है। श्री बाजपेयी ने संगीत, भाव, कदमों की ताल को एक माला में पिरोकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद  बाजपेयी के शिष्य जयदीप ने ताल मालिका में लयबद्ध गणपति रायन पेश किया। ताल मालिका को भरतनाट्यम में तकनीकी तौर पर सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि इसमें नृत्य करते हुए एक ताल से दूसरी ताल में प्रवेश करना होता है। लंबे समय से नृत्य साधना करने वाले कलाकार ही इसे म

आकाश अंबानी रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड के नए चेयरमैन बनें

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली, : जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अब रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन होंगे। 27 जून को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में उनके नाम पर मोहर लगी। इससे पहले आकाश अंबानी बोर्ड में नॉन एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी की तरफ से की गई फाइलिंग में यह बात सामने आई। ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक आकाश अंबानी से पहले उनके पिता मुकेश अंबानी कंपनी के चेयरमैन के नाते काम देख रहे थे। मुकेश अंबानी का इस्तीफा भी बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। इस नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है। मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे। जियो के 4जी इको सिस्टम को खड़ा करने का श्रेय काफी हद तक आकाश अंबानी को जाता है। 2020 में दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियों ने जियो में निवेश किया था, वैश्विक निवेश को भारत लाने में भी आकाश ने खूब मेहनत की थी। एक और बड़ा बदलाव करते हुए रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड ने पंकज पवार को अगले 5 वर्षों के लिए कंपनी का मैन

भारतीय उद्योग के लगभग 500 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शकों की भागीदारी की उम्मीद

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। भारत का सबसे बड़ा एकीकृत घरेलू सामान और घरेलू उपकरण व्यापार मेला, वाइब्रेंट इंडिया इवेंट सॉल्यूशन जिसे आमतौर पर वाइब्रेंट इंडिया के रूप में जाना जाता है, भारत के सबसे बड़े एकीकृत हाउसवेयर्स एंड होम अप्लायंसेज ट्रेड फेयर- वाइब्रेंट इंडिया 2022 के 8 वें संस्करण की मेजबानी कर रहा है। हाउसवेयर, बरतन, टेबलवेयर, होटलवेयर, ग्लासवेयर, प्लास्टिकवेयर, थर्मोवेयर, बर्तन, रसोई उपकरण, क्रॉकरी, घरेलू उपकरण और स्टेनलेस स्टील उद्योग पर अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन है ।  प्रदर्शनी हॉल नंबर 12 ए और 12, प्रगति मैदान, नई दिल्ली भारत में 15 16 एवं 17 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली है, तीन दिवसीय प्रदर्शनी, घरेलू सामान और घरेलू उपकरणों के उत्सव के साथ-साथ आयोजित की जानी है भारतीय उद्योग के लगभग 500 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शकों की भागीदारी की उम्मीद है। इस बात की जानकारी वाइब्रेंट इंडिया के आयोजक और प्रबंध निदेशक नरेंद्र दिवाकर दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस मौके पर नरेंद्र दिवाकर के अलावा वाइब्रेंट इंडिया इवेंट

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया 'शुक्रवार संवाद' का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) द्वारा प्रकाशित पुस्तक 'शुक्रवार संवाद' का विमोचन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने किया। इस अवसर पर आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी, डीन अकादमिक प्रो. (डॉ.) गोविंद सिंह, पुस्तक के संपादक एवं डीन छात्र कल्याण प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार, डॉ. पवन कौंडल एवं श्री संत समीर भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रो. सुरेश ने कहा कि 'शुक्रवार संवाद' समाज और संस्कृति का विमर्श है। नवोदित पत्रकारों के लिए यह पुस्तक बेहद उपयोगी है। यह पुस्तक न सिर्फ मीडिया से जुड़े विभिन्न विषयों पर एक नए तरीके से सोचने पर विवश करती है, बल्कि समाज और संस्कृति से जुड़े मुद्दों को भी सरल शब्दों में पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि संचार, मीडिया, विज्ञापन और जनसंपर्क के विद्यार्थियों की जानकारी का आकाश जितना विस्तृत होगा, उनकी अभिव्यक्ति भी उतनी ही बेहतर होगी। इस दिशा में यह पुस्तक सभी विद्यार्थियों के लिए मूल्यवान है। आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. (डॉ.)

अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश, केन्द्र सरकार को यह योजना वापस लेनी पड़ेगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । देश की सेना के गौरव, अनुशासन तथा प्रतिष्ठा को हानि पहुँचाने वाली अग्निपथ योजना जिसके माध्यम से देश की तीनों सेनाओं वायु सेना, थल सेना एवं जल सेना में चार वर्ष की अवधि के लिए 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष के युवाओं को भर्ती करने की घोषणा की गई है जिससे उद्वेलित होकर देश का युवा केन्द्र सरकार के विरूद्ध सड़कों पर आंदोलनरत है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के आह्वान पर युवाओं के भविष्य के साथ एनडीए सरकार में हुए खिलवाड़ से न्याय दिलवाने के लिए अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की माँग करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध स्वरूप शांतिपूर्ण सत्याग्रह आयोजित किए गए। जिसमें क्षेत्रीय विधायक, विधायक प्रत्याशी, पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण सहित प्रमुख कांग्रेसजनों ने भाग लिया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़, जिला सीकर में आयोजित सत्याग्रह में शामिल हुए। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी