संदेश

जीएससीएम और डीईएम में 1 वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए के लिए आवेदन आमंत्रित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  उदयपुर - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर (आईआईएम उदयपुर) ने ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट (जीएससीएम) और डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट (डीईएम) में अपने 1 वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। किसी भी विषय में स्नातकों के लिए, किसी भी क्षेत्र में न्यूनतम 3 वर्ष के अनुभव के साथ प्रवेश खुले हैं। जीएससीएम पाठ्यक्रम में मैनेजमेंट फंडामेंटल्स संबंधी बुनियादी बातों के साथ ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट के बारे में गहन विशेषज्ञता प्रदान करने का प्रयास किया जाता है, जबकि डीईएम पाठ्यक्रम में डिजिटल सिस्टम के प्रबंधन और डेटा-संचालित निर्णय लेने और डिजिटल प्रक्रिया में जटिल और विविध पहल करने के लिए उनका उपयोग करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। पूरी तरह से आवासीय इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश जीमैट/जीआरई/कैट परीक्षाओं पर आधारित होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और तीन से अधिक वर्षों के कार्य अनुभव की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम आम तौर पर पहले वर्ष के अप्रैल में शुरू होता है और अगले वर्ष के मार्च में समाप्त होता

हिंदुस्तान वापसी पर हाजियों का स्वागत और सम्मान

चित्र
० इरफान राही ०    नयी दिल्ली  -पवित्र शहरों मक्का मदीना में हज का फ़रीज़ा अदा करने के बाद हिंदुस्तान वापसी पर तमाम हाजियों का शानदार इस्तक़बाल का सिलसिला जारी है । इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाक़े में हाजियों का इस्तकबाल किया गया जिसमें सीरत एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन सेवा के पदाधिकारियों तथा सैफी समाज के वरिष्ठ लोगों ने उत्तम नगर ओम विहार फेज़ 5 के हाजी यूसुफ़ ख़ान सैफ़ी व इनके भतीजे ‌नौजवान हाजी मोहम्मद चांद सैफ़ी (‌उपैड़ा वालों) , डी ब्लॉक फेस 5 के हाजी रईस मुल्लाजी सिहानी वाले, ओम विहार ख़ुशीराम पार्क के हाजी रजनीश सैफ़ी व इनके चाचा हाजी शफ़ीक़ अहमद सैफी‌ ( सौल्दे वालों) का शानदार इस्तकबाल किया और हाजियों से गले मिलकर , बैज लगाकर , फूल माला पहनाकर मुबारकबाद पेश की, यहां से कुल‌‌ 11 लोग हज के सफ़र पर गए थे जिनमें ख़वातीन भी शामिल हैं। मुबारकबाद देने वालों में सैफी समाज के वरिष्ठ लेखक समाजसेवी तथा सरपरस्त मास्टर अली शेर सैफी,‌ सैफी समाज के नेता तथा भारतीय सैफी डे कमेटी के पदाधिकारी प्रधान कल्लू ख़ान सैफी, हिंदी उर्दू के कवि तथा पत्रकार इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी, सैफ

डिजिटल स्किल को प्रोत्साहन देने के लिए भारत में पर्याप्त संभावनाएं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, उद्योगों के ऑटोमेशन और टेक बिजनेस के तेजी से बढ़ने के साथ, भारत में छात्रों और देश में वर्कफोर्स के डिजिटल कौशल (स्किल) को प्रोत्साहन देने की पर्याप्त संभावनाएं है। एम्प्लॉयबिलिटी.लाइफ ने नई दिल्ली में इंडस्ट्री 4.0 इंडिया सम्मिट की मेजबानी की, जिसमें इंडस्ट्री प्रमुख, अकादमिक प्रमुख और नीति निर्माता एक साथ एक जनमंच पर इस बात पर चर्चा करने के लिए आए कि भारतीय उच्च शिक्षा नई पीढ़ी के छात्रों को रोजगार के नए उभरते अवसरों के लिए कैसे तैयार कर सकती है। इसके अलावा, आई4आईसी के हिस्से के रूप में, एम्प्लॉयबिलिटी.लाइफ ने ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी हैंडबुक 2022 भी लॉन्च की, जो भारत, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के नीति निर्माताओं, इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स और एजुकेशन इनोवेटर्स से प्राप्त आंतरिक अनुभवों पर आधारित जानकारी और और सिफारिशों का एक कलेक्शन है। इंडस्ट्री 4.0 इंडिया कॉन्फ्रेंस (आई4आईसी) में अपने मुख्य संबोधन में, डॉ. मनीष मल्होत्रा, चेयरमैन एवं एमडी, डिजिटल कॉमनवेल्थ और एटीएमसी एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक ने कहा कि 2025 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल इकोनॉमी से अधिक से अधि

अवसरों और नौकरियों की संख्‍या बढ़ने से रोजगार के अवसरों में उल्‍लेखनीय वृद्धि हो रही है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  • यह रिपोर्ट आधुनिक रोजगार क्षेत्र के विभिन्‍न कारकों, जैसे कार्य-संस्‍कृति, नियुक्ति के प्रचलनों, अग्रणी रोजगार बाजारों और मांग वाली कुशलताओं पर व्‍यापक जानकारियाँ देती है • विभिन्‍न सेक्‍टरों में बाजार के मौजूदा परिदृश्‍य में डिजिटल मार्केटिंग सबसे ज्‍यादा मांग वाली कुशलता है • यह रिपोर्ट हमें इस साल की समीक्षाओं और अनुशय (एट्रिशन) पर और आने वाले महीनों में कुशलताओं/प्रतिभा की मांग के अंदाजे के लिये इन दोनों के बीच सम्‍बंध पर भी जानकारियाँ देती है नयी दिल्ली -  भारत के दूसरे सबसे बड़े जॉब सर्च प्‍लेटफॉर्म Shine.com ने अपनी नई ‘टैलेंट इनसाइट्स’ रिपोर्ट पेश की है, जो तेजी से वृद्धि कर रहे भारत के बाजार में रोजगार के आशाजनक, लेकिन अहम प्रचलनों का खुलासा करती है। Shine.com ने इस रिपोर्ट को बनाने के लिये अपने बेजोड़ नेटवर्क, डाटा की भारी संपन्‍नता और रोजगार बाजार की गहरी समझ का इस्‍तेमाल किया है। रिपोर्ट कहती है कि वित्‍तीय वर्ष 2021 की तुलना में वित्‍तीय वर्ष 2022 में रोजगार के अवसरों और नौकरियों की संख्‍या उल्‍लेखनीय ढंग से बढ़ी है। 2022 के अप्रैल-मई में पिछले साल की समा

आचार्य प्रशांत को बिट्स पिलानी - गोवा परिसर में आमंत्रित किया गया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गोवा : बेस्टसेलिंग लेखक और वेदांत शिक्षक आचार्य प्रशांत को प्रसिद्ध कॉलेज बिट्स पिलानी (गोवा कैंपस) में आमंत्रित किया गया । उन्होंने भरी सभा को संबोधित किया। वक्ता के स्वागत और अभिनंदन के लिए बिट्स गोवा के निदेशक प्रो. सुमन कुंडू और एसोसिएट डीन प्रो. सचिन वालगांवकर उपस्थित थे। आयोजन समिति के सदस्य श्री रोहित राज़दान ने कहा, "बिट्स पिलानी में आमंत्रित होना खुशी की बात थी। आचार्य प्रशांत ने अपने विचारों और ज्ञान को साझा किया और युवाओं की मदद के लिए उनके जीवन और करियर से संबंधित सवालों के जवाब दिए। आचार्य प्रशांत के नियमित रूप से कई सुप्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में सत्र आयोजित होते हैं जैसे कि IITs, IIMs, AIIMS, इत्यादि । यहाँ बिट्स गोवा के विद्यार्थियों ने कैरियर, संबंध, विवाह जैसे विषयों पर कई प्रश्न पूछें। जीवन के उद्देश्य और अर्थ पर, तथा शांतिपूर्ण और आनंदपूर्ण जीवन जीने के रहस्य पर भी जिज्ञासाएँ की गई। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थीयों ने सामाजिक मुद्दों पर भी प्रश्न पूछें, जैसे कि महिला सशक्तिकरण, पशु अधिकार, पर्यावरण संरक्षण इत्यादि। आचार्य प्रशांत ने अपने उत्तरों के

गढ़वाली-कुमाउनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली- उत्तराखण्ड लोक-भाषा साहित्य मंच का प्रतिनिधि मण्डल गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत से उनके दिल्ली आवास पर मिला। प्रतिनधि मंडल ने रावत को गढ़वाली-कुमाउनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे उत्तराखण्ड लोक भाषा साहित्य मच दिल्ली के कार्यों का विवरण अर मांगपत्र था। प्रतिनिधि मण्डल में अनिल पन्त, दिनेश ध्यानी, दर्शन सिंह रावत, प्रतिबिम्ब बड्थ्वाल, भगवती प्रसाद जुयाल, उमेश चंद्र बंदूनी आदि साहित्यकार थे। उत्तराखण्ड लोक-भाषा साहित्य मंच, दिल्ली के संयोजक दिनेश ध्यानी ने बताया कि सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा की मेने संज्ञान में भी यह विषय है कि गढ़वाली-कुमाउनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाना चाहिए। इस हेतु उत्तराखण्ड लोक भाषा साहित्य मंच को पूरा सहयोग देने और भाषा सम्बन्धी मांग को अंजाम तक पहुंचाने हेतु  रावत ने अपनी सहमति दी और कहा कि वे स्वयं भी इस दिशा में उचित मंच से इस बात को रखने का प्रयास कर रहे हैं। रावत ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि आज हमारी नई पीढ़ी अपनी भाषा-साहित्य से दूर होती जा रही है। हम

राजस्थान में किशनगढ़-गुलाबपुरा छह लेन वाली राजमार्ग परियोजना के लिए पूर्ण सीओडी हासिल

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : किशनगढ़ गुलाबपुरा टोलवे लिमिटेड, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड का एक एसपीवी, जो अब आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट - प्राइवेट इनविट का हिस्सा है, ने राजस्थान में किशनगढ़-गुलाबपुरा छह लेन वाली राजमार्ग परियोजना के लिए पूर्ण सीओडी हासिल किया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कंपनी को पूर्णता प्रमाणपत्र जारी किया है। इसके साथ, कंपनी अब पूर्ण टैरिफ पर टोल शुल्क वसूल करने के लिए पात्र है, जो मौजूदा टोल टैरिफ की तुलना में लगभग 78% अधिक है। इस महत्वपूर्ण घटना पर टिप्पणी करते हुए, वीरेंद्र डी. म्हैस्कर, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड ने कहा, “हमें इस प्रतिष्ठित परियोजना के लिए एनएचएआई से पूर्णता प्रमाणपत्र प्राप्त करने की खुशी है। इसके साथ, हमने राजस्थान राज्य में सभी तीन परियोजनाओं को पूरा और पूरी तरह से चालू कर दिया है, जिसमें राज्य में महत्वाकांक्षी स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना खंड शामिल है। परियोजना के पूरा होने से उपयोगकर्ताओं को अधिक आरामदायक, तेज और सुरक्षित आवागमन का अनुभव मिलेगा।" उन्होंने आगे

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विशाल धरना,विरोध-प्रदर्शन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जिस सोच एवं बलिदान की विचारधारा के आधार पर कांग्रेस ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी उसी भावना से कार्य करते हुये कांग्रेस ने 36 कौमों को साथ लेकर देश को आगे बढ़ाने तथा सामाजिक समरसता को कायम रखने का कार्य किया जयपुर । केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित करने की नीति के अनुसरण में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी को बिना किसी आधार एवं तथ्यहीन आरोपों के तहत् ईडी द्वारा नोटिस दिये जाने के विरोध मे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विशाल धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि देश की आजादी से लेकर आज के स्वर्णिम भारत के निर्माण में कांग्रेस का योगदान सर्वविदित है। देश की आजादी पाने के लिये कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ तथा महान् स्वतंत्रता सैनानियों ने कुर्बानियां देते हुए अंग्रेजी हुकूमत के अत्याचार सहे एवं अपने परिवार की परवाह ना करते हुए स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग ले

रिलायंस ब्रांड्स और इटली की मैसों वैलेंटिनो भारत में लॉन्च करेंगे ‘मैसों डी कॉउचर’ ब्रांड

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  दिल्ली में वैलेंटिनो, डीएलएफ एम्पोरियो में एक 162 वर्गमीटर का बुटीक खोलेगा, जिसमें महिलाओं और पुरुषों के सामान का खास संग्रह होगा। जबकि मुंबई के फ्लैगशिप स्टोर में पूरा वैलेंटिनो यूनीवर्स ही उतर आएगा। जहां महिलाओं के कपड़े, पुरुषों के कपड़े, जूते, वैलेंटिनो गारवानी एक्सेसरीज़ जिसमें जूते, बैग, चमड़े के छोटे सामान, आईवियर, स्कार्फ, टाई और परफ्यूम शामिल होंगे। ब्रांड के 144 से अधिक स्थानों पर वैलेंटिनो द्वारा सीधे संचालित 212 बुटीक हैं। मुंबई : रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) और इटली की मैसों वैलेंटिनो ने एक दीर्घकालिक वितरण समझौता किया है। समझौते के तहत दोनों कंपनिया पार्टनर्शिप में इतालवी ब्रांड मैसों डी कॉउचर को भारत में लॉन्च करेंगे। पहला स्टोर दिल्ली में इसी साल खोला जाएगा उसके कुछ महीनों के बाद मुंबई में दूसरा फ्लैगशिप स्टोर खुलेगा। यह स्टोर महिलाओं के परिधान, मेन्सवियर, फुटवियर और ब्रांड एक्सेसरीज की पूरी श्रृंखला पेश करेंगे। ग्राहक को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देने के लिए, स्टोर को खास अंदाज में डिजाइन किया जाएगा। रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के एमडी दर्शन मेहता ने

पद्मश्री डॉ. मुकेश बत्रा ने लॉन्च की- ‘होमियोपैथी : सिंपल रेमेडीज फॉर ऑल एजेज़’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली  : पद्मश्री से सम्मानित और होमियोपैथी चिकित्सालयों की सबसे बड़ी चेन, डॉ. बत्रा’ज़ हेल्थकेयर के संस्थापक डॉ. मुकेश बत्रा ने आज अपनी नई पुस्तक - ‘होमियोपैथी : सिंपल रेमेडीज फॉर ऑल एजेज़’ (होमियोपैथी - हर उम्र के लिए सरल उपचार) का लोकार्पण किया। इस पुस्तक को पॉपुलर प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। जैसा कि पुस्तक के नाम से स्पष्ट है, यह होमियोपैथी को समझने के लिए एक सरल और सुलभ मार्गदर्शिका है। यह पुस्तक घरेलू उपचार के माध्यम से स्वयं-सहायता और सामयिक कारवाई के लिए उपयोगी है। डॉ. मुकेश बत्रा पिछले लगभग 50 वर्षों से चिकित्सक का कार्य कर रहे हैं। अपने इस विशाल अनुभव के साथ उन्होंने इस पुस्तक में सभी उम्र के लिए रोजमर्रा की व्याधियों का मुकाबला करने के उपचारों को सम्मिलित किया है। अमेज़न पर सर्वांगीण स्वास्थ्य देख-भाल श्रेणी में नंबर-1 बेस्टसेलर, यह पुस्तक एक सरल और सुबोध मार्गदर्शिका है। इसमें प्रसव-पूर्व की समस्याओं से लेकर बुजुर्गों की रूमेटाइड आर्थराइटिस जैसी समस्त व्याधियों की देख-भाल के त्वरित होम्योपैथिक समाधान बताए गए हैं। कुंजुम बुक स्टोर, जीके 2, नई दिल्ली में आ

31 प्रतिभाओं को भारत गौरव के अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । संस्कृति युवा संस्था की ओर से फ्रांस की राजधानी पेरिस की सीनेट में 9वां ‘‘भारत गौरव अवार्ड’’ समारोह 23 जुलाई को आयोजित होगा। जिसमें देश-विदेश की नामचीन हस्तियों को ‘‘भारत गौरव’’ के अलंकरण से विभूषित किया जायेगा। संस्कृति युवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गौरव धामाणी एवं फ्रांस चैप्टर के चेयरमैन अनवर हुसैन ने बताया है कि यह भव्य आयोजन सीनेट-पेरिस में फ्रांस के समयानुसार शाम 5ः00 बजे आयोजित किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय मूल की पहली सांसद बनी श्रीमती पिकासो थियो विनिट, फ्रांस की सीनेटर एवं मिनिस्टर श्रीमती विक्टोरिया जैस्मिन होगीं।  विशिष्ट अतिथि के रूप में लंदन में 5 बार के सांसद वीरेन्द्र शर्मा व मशहूर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता फ्रांस में भारत के दूतावास के मंत्री श्रीला दत्ता कुमार करेगीं एवं विशेष अतिथि के रूप में संस्कृति युवा संस्था के इंटरनेशनल अध्यक्ष पं. सुरेष मिश्रा होगें। साथ ही इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एच.सी. गणेशिया एवं अमेरिका की सिनेटर एवं द गिविंग बैक फाउंडेशन की चेयरमैन मीरा गांधी होगी भी का

समीक्षा के विविध आयाम' साहित्य की बहुविध 75 कृतियों की समीक्षाओं का संग्रह

चित्र
पुस्तक- समीक्षा के विविध आयाम, लेखिका - सुरेखा शर्मा, प्रकाशक- हरियाणा प्रादेशिक हिंदी साहित्य सम्मेलन गुरुग्राम प्रथम संस्करण- 2022, पृष्ठ संख्या - 264, मूल्य-- 500 /- 0  डॉ.अशोक कुमार'मंगलेश'0 उत्तर आधुनिकतावादी आलोचना पद्धति को आधार बनाकर बहुविज्ञ-निष्णात समीक्षक सुरेखा शर्मा द्वारा रचित 'समीक्षा के विविध आयाम' साहित्य की बहुविध 75 कृतियों की समीक्षाओं का संग्रह हैंI संग्रह साहित्यालोचन एवं गहन चिंतन-मनन से लबरेज शोधात्मक एवं विश्लेषणात्मक समीक्षाओं की सुंदर व आकर्षक कृति हैI भाषाविद प्रो. नरेश मिश्र की भविष्यवेदी दृष्टि ने समीक्षक के लेखन की नवीनता, मौलिकता और गहनता को सही संदर्भ में समझते हुए कृति को 'अत्यंत प्रभावी और अनुप्रेरक आलोचनात्मक कृति' घोषित किया है, जो समीचीन है। आलोचना, समालोचना अथवा समीक्षा आदि शब्दों में तात्पर्यायांतर होते हुए एक मूल रूप भी यथार्थतया एक है जो वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एक ही अर्थ से ध्वनित होते हैं। आलोचना साहित्य की एक अनूठी एवं कठिन विधा हैI किसी पुस्तक के गुण-दोषों का निरूपण, विवेचना या गवेषणा करना अथवा उपयुक्तता का आदर्श व

' विलक्षण प्रेम- कथा' "सोलमेट "

चित्र
पुस्तक -- सोलमेट ( उपन्यास ) लेखक -- धर्मपाल साहिल प्रकाशन -- इंडिया नेटबुक्स प्राईवेट लिमिटेड प्रथम संस्करण -- 2022 पृष्ठ संख्या -- 136 मूल्य --- 450 ₹ उपन्यास का कथानक एक विलक्षण प्रेम कथा को लेकर चला है। प्रेम के अनेक रूप हैं, उनके अलग- अलग रंग हैं, कभी जुनून तो कभी आत्मसमर्पण, कभी विश्वास तो कभी धोखा ।कभी-कभी तो प्रेम विध्वंसक रूप भी धारण कर लेता है जो हमें स्वकेन्द्रित कर स्वार्थी बना देता है । जीवन में घटित होने वाली छोटी- बड़ी घटनाएं जिन्दगी को बदल देती हैं। ०  सुरेखा शर्मा  , समीक्षक / लेखिका ०  ' विलक्षण प्रेम- कथा' 'जिस्म की बात नहीं थी उनकी रूह तक जाना था, लंबी दूरी तय करने में वक्त तो लगता है ।'''हम पति -पत्नी तो रेल की पटरियों की भाँति साथ-साथ रहकर भी अलग-अलग थे। जिस पर हमारी गृहस्थी की रेलगाड़ी चल रही थी। कभी तेज कभी धीमी, कभी हिचकोले खाती, कभी रुक- रुक कर । हमारी सोच और पसंद अलग होते हुए भी, हम जूते के डिब्बे में,एक दूसरे से विपरीत दिशा में रखे जूतों की भाँति साथ-साथ जीवन गुजार रहे थे। " उपर्युक्त पंक्तियाँ हैं वरिष्ठ साहित्यकार राष्ट्रपति