संदेश

सैफ़ी जनसहयोग समिति ने किया हाजियों का स्वागत और सम्मान

चित्र
० इरफान राही०   नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर की सामाजिक संस्था सैफ़ी जनसहयोग समिति के तत्वाधान में समिति के पदाधिकारी इकरामुद्दीन सैफ़ी ( निवासी डी ब्लॉक ओम विहार फेस 5) और दीगर लोगों ने सफ़र से भारत को लौटे अपने दोस्तों बुजुर्गों और साथियों का शानदार इस्तकबाल किया। सबसे पहले खुशी राम पार्क ओम विहार उत्तम नगर के हाजी रजनीश सैफ़ी,  हाजी शफ़ीक़ सैफ़ी गुल्लू (सौल्दे वालों), डी ब्लॉक के हाजी रईस मुल्लाजी सिहानी वाले, और ए ब्लाक के हाजी यूसुफ ख़ान सैफ़ी,व मोहम्मद चांद सैफी ( उपैड़ा वालों ) को हज के मुबारक सफ़र से लौटने पर गले मिलकर ,फूल मालाएं पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी इस अवसर पर हाजी शमसुद्दीन सैफी ठेकेदार, हिंदी उर्दू के कवि पत्रकार इरफान राही सैदपुरी सैफ़ी, मज़हर सैफी, फ़ारुख़ सैफी, नियाज अहमद ,साजिद सैफी ,बबली सैफी ,ज़रीफ सैफी ,अय्युब सैफी, रहीमुद्दीन सैफी औरआसिम सैफी मौजूद रहे

आईआईएम उदयपुर के नए डायरेक्टर बने प्रोफेसर अशोक बनर्जी, संभाला कार्यभार

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  उदयपुर, : आईआईएम उदयपुर ने आईआईएम कलकत्ता के प्रोफेसर अशोक बनर्जी को अपना नया निदेशक नियुक्त किया है। प्रो बनर्जी ने अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने प्रो जनत शाह का स्थान लिया है। शाह ने 2011 में आईआईएम उदयपुर की स्थापना के बाद से 11 वर्षों तक संस्थान का सफल संचालन किया। प्रो. बनर्जी एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं। उन्होंने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से और एम.कॉम और राजस्थान यूनिवर्सिटी से पीएच.डी. की है। प्रो बनर्जी एक अनुभवी शिक्षाविद हैं, जिन्हें वित्त और नियंत्रण क्षेत्र में वरिष्ठ प्रोफेसर के रूप में व्यापक अनुभव है। हाई-फ्रीक्वेंसी फाइनेंस, फिनटेक और सेंटीमेट एनालिसिस क्षेत्रों में उनके शोध विख्यात हैं। वह 2012 से 2015 तक आईआईएम कलकत्ता में डीन (न्यू इनशिएटिव एंड एक्स्टर्नल रिलेशन ) थे। आईआईएम कलकत्ता में शामिल होने से पहले, वह आईआईएम लखनऊ में प्रोफेसर थे। वह फाइनेंस और टैक्नोलॉजी क्षेत्रों में कंपनियों के बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में भी कार्यरत रहे हैं। डीन के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, प्रो बनर्जी को आईआईएम कलकत्ता में एक इनक्यूबेटर स्थापित कर

शहीद शिशुपाल सिंह बगड़िया को हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति अभियान में शहीद हुए सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के बगड़ियों का बास निवासी बीएसएफ जवान शहीद शिशुपाल सिंह बगड़िया की अंतिम यात्रा में शामिल होकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री सुभाष महरिया ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पुष्प चक्र अर्पित किया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़, जिला सीकर के दौरे पर रहे, जहां  उन्होंने अमर शहीद शिशुपाल सिंह बगड़िया निवासी बगड़ियों का बास, लक्ष्मणगढ़, जिला सीकर की अंतिम यात्रा में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होकर अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शहीद शिशुपाल सिंह बागड़िया के परिवार के दुःख में स्वयं को शामिल करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि राजस्थान सरकार एवं केन्द्र सरकार से परिवार को हर सम्भव सहायता प्रदान करवाई जायेगी। डोटासरा ने घोषणा की है कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बगड़ियों का बास

5जी स्पेकट्रूम खरीद में जियो ने 88,078 करोड़ रुपए की बोली लगा कर बना बादशाह

चित्र
०  संवाददाता द्वारा ०  मुंबई, : भारत के सबसे बड़े डिजिटल ऑपरेटर, जियो ने आज दूरसंचार विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित नीलामी में 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz बैंड में स्पेक्ट्रम प्राप्त किया। इस स्पेक्ट्रम से जियो को दुनिया का सबसे उन्नत 5G नेटवर्क बनाने और वायरलेस ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी में भारत के वैश्विक नेतृत्व को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। जियो का 5G नेटवर्क अगली पीढ़ी के डिजिटल समाधानों को सक्षम करेगा जो भारत को 5+ ट्रिलियन यू एस डालर अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में गति देगा। सिर्फ छह साल पहले लॉन्च हुये जियो ने, सबसे कम समय में सबसे बड़े 4G नेटवर्क के रोल आउट के दौरान कई विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। जियो का 4G नेटवर्क 400 मिलियन से अधिक ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता, सबसे सस्ती डिजिटल सेवाएं प्रदान करता है। जियो अब अपनी 5G सेवाओं के साथ और नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। जियो भविष्य की प्रौद्योगिकियों को अपनाने और भारतीय व्यवसायों के लाभ के लिए अपनी पूरी क्षमता को अनलॉक करने में अग्रणी रहा है। जैसे ही भारत 5G युग में प्रवेश कर रहा है, जियो ने अपनी दूरदर्शी प्रतिबद्धता को फिर से

सीएसटीटी के अध्यक्ष प्रो गिरीश नाथ झा को पुस्तक भेंट '

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी  दिल्ली । वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग ,उच्चतर शिक्षा विभाग ,शिक्षा मन्त्रालय ,भारत सरकार के अध्यक्ष प्रो गिरीश नाथ झा को आर . के. पुरम,दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में उन्हें संस्कृत की यह किताब - ' उत्तर आधुनिकता तथा संस्कृत कविता ' भेंट स्वरूप दी गयी । यह पुस्तक राष्ट्रपति पुरस्कार - ' महर्षि बादरायण व्यास ' सम्मानित विद्वान् डा अजय कुमार मिश्रा ने लिखी है । पुस्तक को भेंट स्वरूप स्वीकार करते हुए प्रो झा ने कहा कि यह महत्व की बात है कि प्रो राधावल्लभ त्रिपाठी तथा अभिराज राजेन्द्र मिश्र जैसे संस्कृत के बड़े विद्वानों ने इस किताब की भूमिका लिखी है ।  संस्कृत भाषा के आधुनिक कविताओं की विविध धाराएं - राष्ट्रावाद,यायावरीय तथा बाल साहित्य से जुड़ी संस्कृत की समसामयिक कविताओं को पाश्चात्य समीक्षा चिन्तन - पोस्ट मोर्डनिज़्म के नजरिये से इसमें समीक्षा करने का भरसक प्रयास किया गया है ।पुस्तक के लेखक डा मिश्रा ने प्रो झा को अपनी यह पुस्तक भेंट स्वरूप देते इस बात को लेकर कृतज्ञता जताते कहा कि प्रो झा ने भी उनकी इस किताब की अनुशंसा लिखी है जो मेरे लिए गौरव

अनुज शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षा परिवर्तन निर्माता पुरुस्कार 2022 से सम्मानित

चित्र
  ० योगेश भट्ट ०  लखनऊ -समाजसेवी  व महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षा परिवर्तन निर्माता पुरुस्कार 2022 से सम्मानित किया गया । उनको उनकी ट्रस्ट के द्वारा किये जा रहे कार्यो के लिये किया गया सम्मानित। जिसमे मुख्य रुप से शिक्षा के लिये किये जा रहे सराहनीय प्रयास के लिए जिसमे मुख्य रुप से आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के बच्चो को आईआईआईटी - नीट की कोचिंग निशुल्क मे उप्लब्ध कराने व झुग्गी - झोपड़ियों और सडको पर भीख मांग रहे छोटे बच्चो को अपनी और अपनी ट्रस्ट की पाठशाला के माध्यम से शिक्षित करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा परिवर्तन निर्माता पुरुस्कार 2022 से सम्मानित किया गया । पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया (पी0ए0ए0आई0) ने लखनऊ स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशनस टैक्नोलॉजी के सहयोग से "पाई द चेंजमेकर अवार्ड -2022" समारोह व नेशनल एजुकेशन सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन सिंह एवं यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. भानु प्रताप सिंह , डा. अदनान लोधी,  लक्ष्मीकांत

हरेली तिहार के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून -नूतन उच्च0 माध्य0 विद्यालय धमतरी मे हरेली हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। नूतन उच्च0 माध्य0 विद्यालय धमतरी में हरेली तिहार के  उपलक्ष्य  में स्कूल के प्रागण में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया गया । जिसमे गेड़ी दौड़ चित्रकला, नृत्य एवं गीत शामिल किया गया । प्राचार्य आर0 के0 साहू के द्वारा विद्यालय में हरेली तिहार के महत्व छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक विरासत के सम्बन्ध में छात्र- छा़त्राओं को संबोधित कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया। 01 गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता:- में भूपेन्द्र सोनकर प्रथम ,ऋिशभ साहू द्वितीय तथा तन्मय बजारे तृतीय स्थान प्राप्त किया।02 चित्रकला प्रतियोगिता:-माध्यमिक विभाग से प्रिया कौषिक प्रथम ,यामिनी मण्डावी द्वितीय ,सूर्या पटेल तृतीय स्थान प्राप्त किया।हाई एवं हायर सेके0 में गीताजंली कष्यप प्रथम, भूमि निर्मलकर द्वितीय, धनष्याम सोनकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 03 गायन प्रतियोगिता:-मानसी सोनकर प्रथम, नर्मदा यादव द्वितीय, पलक और पायल तृतीय स्थान प्राप्त किया। 04 नृत्य प्रतियोगिता:- सामुहिक नृत्य के माध्यम से हिना साहू एवं सुनीधी निर्मलकर ने भाग लिया ।प्राचा