संदेश

भारतीय नौसेना की महिला एयरक्रू ने इतिहास रचा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - नेवल एयर एन्क्लेव, पोरबंदर में स्थित भारतीय नौसेना के आईएनएएस 314 की पांच अधिकारियों ने डोर्नियर 228 विमान पर सवार होकर उत्तरी अरब सागर में पहला सर्व-महिला स्वतंत्र समुद्री टोही और निगरानी मिशन पूरा कर इतिहास रच दिया। विमान की कप्तानी मिशन कमांडर, लेफ्टिनेंट कमांडर आंचल शर्मा ने की। उनकी टीम में पायलट, लेफ्टिनेंट शिवांगी और लेफ्टिनेंट अपूर्वा गीते और सामरिक तथा सेंसर अधिकारी, लेफ्टिनेंट पूजा पांडा और एसएलटी पूजा शेखावत थीं। आईएनएएस 314 पोरबंदर, गुजरात में स्थित एक फ्रंटलाइन नेवल एयर स्क्वाड्रन है और यह अत्याधुनिक डोर्नियर 228 समुद्री टोही विमान संचालित करता है। स्क्वाड्रन की कमान एक योग्य नेविगेशन प्रशिक्षक कमांडर एस के गोयल संभाल रहे हैं। इस ऐतिहासिक उड़ान से पहले महिला अधिकारियों को महीनों का जमीनी प्रशिक्षण और व्यापक मिशन ब्रीफिंग दी गई। सशस्त्र बलों में परिवर्तन लाने में भारतीय नौसेना सबसे आगे रही है। यह प्रभावी और अग्रणी महिला सशक्तिकरण पहल है, जिसके तहत महिला पायलटों को शामिल करना, हेलीकॉप्टर स्ट्रीम में महिला वायु संचालन अधिकारियों का चयन करना

20 जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों की कथाओं पर आधारित तीसरी कॉमिक बुक जारी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली -संस्कृति मंत्रालय ने तिरंगा उत्सव समारोह के दौरान 20 जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों की कथाओं पर आधारित तीसरी कॉमिक बुक जारी की इस अवसर पर गृह एवं केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह,केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी उपस्थित थे। इस कथा संग्रह में उन बहादुर पुरुष एवं महिला स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की कथाएं हैं, जिन्होंने ब्रिटिश राज के खिलाफ संघर्ष के लिए अपने जनजातीय साथियों को प्रेरणा दी और अपने जीवन का बलिदान किया। संस्कृति मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमर चित्र कथा के सहयोग से 75 स्वतंत्रता सेनानियों की कथाओं पर सचित्र कॉमिक बुक्स जारी की हैं, ताकि युवाओं और बच्चों में स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान राष्ट्र भक्ति का परिचय और सर्वोच्च बलिदान देने वाले कम ज्ञात सेनानियों के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके। अमर चित्र कथा की पहली कॉमिक बुक भारत की 20 महिला अज्ञात सेनानियों पर और दूसरी कॉमिक बुक उन 15 महिलाओं की कथाओं पर आधारित हैं जो संविधान

राजस्थान के भविष्य को आकार देने के लिए 10 ट्रिलियन रुपए का निवेश

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर, राजस्थान औद्योगीकरण के नए युग की ओर एक बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार है, ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022’ से पहले ही 10 ट्रिलियन रुपए से अधिक के प्रस्ताव तैयार हैं। राज्य सरकार की नीतियों के लाभों के चलते भूमि, संसाधन, बुनियादी ढांचे सहित सभी क्षेत्रों से निवेश प्रस्ताव आए हैं। राजस्थान सरकार अब अपने मेगा निवेश शिखर सम्मेलन के आदर्श वाक्य ’कमिटेडः डिलीवर्ड’ के अनुरूप प्रस्तावों को हकीकत में बदलने का लक्ष्य लेकर चल रही है। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया, ‘7 और 8 अक्टूबर, 2022 को राजस्थान सरकार जयपुर में ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022’ की मेजबानी करेगी। यह स्टार्ट-अप, कृषि और कृषि प्रसंस्करण, भविष्य के लिए तैयार क्षेत्र, पर्यटन, एमएसएमई पर सम्मेलनों-सत्रों के दौरान विभिन्न उद्योगों-क्षेत्रों के 3000 प्रतिनिधि विभिन्न क्षेत्रों पर विचार-विमर्श करंेगे। शिखर सम्मेलन राजस्थान में प्राप्त निवेश प्रस्तावों के फलीभूत होने की लिए होगा। शिखर सम्मेलन से पहले, रिलायंस, रिन्यू पावर सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग, रिन्यू पावर ग्रीन हाइड्रोजन, लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिम

पेमेंट्स बैंक ने एक करोड़ से अधिक पेटीएम फास्टैग जारी करने का माइल स्टोन हासिल किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने एक करोड़ से अधिक पेटीएम फास्टैग जारी करने का माइल स्टोन हासिल किया पेटीएम फास्टैग 1.3 करोड़ से अधिक ग्राहकों के बीच सबसे पसंदीदा विकल्प  , 04 अगस्त, 2022। फरवरी 2021 में भारत सरकार द्वारा अनिवार्य किए जाने के बाद से भारत में चार पहिया वाहनों के लिए फास्टटैग को अपनाना देश मंे तेजी से बढ़ा है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाजा पर लम्बी कतारों और ट्रैफिक जाम में उल्लेखनीय कमी आई है। यह प्रक्रिया शुरू होने के बाद से, पेटीएम फास्टैग 1.3 करोड़ से अधिक जारी करने वाले ग्राहकों के बीच सबसे पसंदीदा विकल्प बन गया है,  जो बैंक के निर्बाध ऑनबोर्डिंग, तत्काल एक्टीवेशन और बेहतर ग्राहक देखभाल सहायता पर जोर देता है। उल्लेखनीय है कि पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने एक करोड़ से अधिक पेटीएम फास्टैग जारी करने का मील का पत्थर हासिल करने वाला देश का पहला बैंक बन गया है।ऐसे में जबकि कई बैंक हैं जो ग्राहकों को फास्टैग की पेशकश करते हैं, घरेलू पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) इस सेगमेंट अभी तक सबसे आगे रहा है, जिसका कारण भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (

ट्रैवेल कार्निवल सेल, 1 से 10 अगस्‍त तक यात्रियों को मिलेंगे ढेर सारे ऑफर्स

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली · भारत के दूसरे सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल पोर्टल ने यात्रियों के लिये फ्लाइट्स, होटलों, बसों और हॉलीडे पर प्रीमियम डिस्‍काउंट्स की झड़ी के साथ अपने प्रमुख फेस्टिवसेल्‍स पैकेज से पर्दा हटाया नई दिल्‍ली, 4 अगस्‍त 2022: भारत के दूसरे सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्‍लेटफॉर्म ईज़मायट्रिप ने अपने प्रीमियम फेस्टिव सीजन ऑफर्स पैकेज केशुभारंभ की घोषणा की है। ट्रैवेल कार्निवल सेल आज से ही ईज़मायट्रिप पर लाइव है। यहसेल 1 अगस्‍त से 10 अगस्‍त, 2022 तक चलेगी और कुछ बेहतरीन डील्‍सका लाभ उठाने का मौका देगी।  इसके अलावा, 3 अगस्‍त 2022 से 7 अगस्‍त 2022 तक ईज़मायट्रिप की वेबसाइट और ऐप पर फ्लाइट्स, होटलों, बसों और हॉलीडेज पैकेजेस पर कुछ चुनिंदा बैंकों केऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है। बुकिंग्‍स के लिये बेसलाइन को ब्राण्‍ड ने अच्‍छी तरह निर्धारित किया है।घरेलू फ्लाइट बुक करने के लिये ग्राहक को 2500 रूपये तक 12% और अंतर्राष्‍ट्रीयफ्लाइट्स पर 7500 रूपये तक 10% छूट मिल सकती है। होटल बुकिंग्‍स के लिये घरेलूहोटल्‍स की बुकिंग पर 5000 रूपये तक 20% और अंतर्राष्‍ट्रीय होटलों की बुकिंग पर7

हरियाणा रेवाड़ी का "लुखी" गांव और राजस्थान चुरू का "लाबा की ढाणी" गांव जहां एक भी मंदिर नहीं

चित्र
० रीटा चौधरी ०  हरियाणा के रेवाड़ी जिले का "लुखी" गांव और राजस्थान के चुरू जिले का "लाबा की ढाणी"दो ऐसे गांव है जहां एक भी मंदिर नहीं किसी प्रकार का अंधविश्वास नहीं लेकिन दोनों गांव के सबसे ज्यादा लोग सरकारी नौकरी में उच्च पदों पर लगे हुए हैं लांबा की ढाणी के लोग नदी में अस्थि विसर्जन के लिए भी नहीं जाते । कभी पैदल सालासर भी नहीं जाते और आसपास के गांव के मंदिर में भी नहीं जाते । इस गांव में कभी धार्मिक जागरण और धार्मिक कथा भी नहीं करते । इस गांव में 105 घरों की बस्ती है उसमें से 200 लोग सरकारी सेवा में हैं।कुछ लोग बहुत उच्च पदों पर ऑफिसर है तथा कई लोग कनाडा में डॉक्टर भी है ।हरियाणा के लुखी गांव में भी कोई मंदिर नहीं तथा इस गांव की 400 बेटियां सरकारी नौकरी में लगी हुई हैइस गांव के मंदिर बनाकर देवी देवताओं की पूजा करने के बजाए शिक्षा को महत्व देते हैं जिसका उनको फल भी मिल रहा है । आज यदि दूसरे गांव के लोग इस प्रकार धार्मिक स्थल रहित गांव की बातें भी करें तो पढ़े लिखे लोग भी उसको धर्म विरोधी, हिंदू विरोधी, वामपंथी और ना जाने क्या-क्या कहकर गालियां निकालने लगते हैं ।

05 अगस्त को कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में मंहगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, एलपीजी से लेकर दालें, खाद्य तेल जैसी मूलभूत आवश्यकता की वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी का जीवनयापन कठिन हो गया है। केन्द्र सरकार द्वारा प्री पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक ढंग से जीएसटी लगाने के कारण देश में मंहगाई और बढ़ गई है, साथ ही देश में बेरोजगारी चरम पर है जिसके विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में 05 अगस्त को प्रातः 10 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर स्थित राजभवन का घेराव कांग्रेस के विधायकगण, सांसदगण, पूर्व सांसदगण, निगम/बोर्डों के चेयरमेन तथा वरिष्ठ नेतागण द्वारा सामूहिक गिरफ्तारी दी जायेगी तथा प्रदेश के शेष जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण जिला या ब्लॉक मुख्यालय पर मंहगाई एवं बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। देश में मंहगाई एवं बेरोजगारी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है, आवश्यक वस्तुओं पर केन्द्र सरकार द्वारा जीएस