संदेश

15वें ईवी एक्स्पो : 2-3 पहिया इलेक्ट्रिक-वाहन हुए लांच

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - भारत के प्रख्यात इको-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी मेले 'ईवी एक्सपो' के 15 वें संस्करण की प्रगति मैदान के हॉल नंबर 11 में हुई जोरो शोरों से शुरुआत। भारत के सबसे पुराने और बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल मेले का आयोजन 7 अगस्त, 2022 तक, किया जा रहा है। एक्सपो का उद्घाटन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, द्वारा किया गया। इस अवसर पे वर्मा ने कहा "हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सोचना है कि हमारे पर्यावरण को जो नुकसान हो रहा है, उसको कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल जैसे प्रदूषणकारी ईंधन का उपयोग कम से कम किया जाना चाहिए, और जब हम ऐसा करते हैं, तो इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़ेगा।  अभी तक हमारी सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की मात्रा केवल 0.35% है, लेकिन निकट भविष्य में इसका उपयोग तेजी से बढ़ने वाला है। MSME क्षेत्र में लाखों छोटी छोटी इकाइयाँ काम कर रही हैं और देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 30% का योगदान दे रही हैं। इसमें 11 करोड़ से अधिक लोग कार्यरत हैं। यह इकाइयां हमेशा इस देश की जरूरतों को पूरा करने के

सर्व ब्राह्मण महासभा के जयपुर युवा संभाग अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा का जन्मदिन मनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । सामाजिक कार्यकर्ता एवं सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर युवा संभाग अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा का जन्म दिन विधाधर नगर स्थित शिवम टेक्सटाइल कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यालय प्रभारी लोकेश शर्मा ने बताया कि पं. दिनेश शर्मा के जन्मदिन पर उनके कार्यालय शिवम टेक्सटाइल विधाधर नगर में विप्र बोर्ड के चेयरमैन महेश शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल, गिरिराज गर्ग ने केक काटकर जन्मदिन मनाया।  साथ ही प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्मदिन पर 5 पेड लगाये है। पं. दिनेश शर्मा पिछले कई वर्षों से जयपुर के कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए है।इस अवसर पर जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत, महामंत्री मनोज मिश्र, उपाध्यक्ष विजय भास्कर, राजेश शांडिल्य, नरेश शर्मा, सतबीर भारद्वाज, युवा शहर अध्यक्ष अविकुल शर्मा, पंकज सोडाला, हरीश मिश्रा, युवा प्रकोष्ठ के आशीष प्रधान, मनोज मालवीय नगर सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

सत् पक्ष पत्रकार मंच का प्रथम स्थापना दिवस : वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रतिभावान पत्रकार अभिनंदन' समारोह

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर -  संबोधन में अध्यक्ष अनिल यादव ने आज के लोकतंत्र में मीडिया की बेकदरी पर कटाक्ष किया तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में मानसिक,शारीरिक एवं आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु व्यापक कार्ययोजना पर ​अपने विचार रखे तथा पत्रकार सुरक्षा कानून तथा ईमानदार आजीविका के सुनिश्चित विकल्प के लिए संघर्ष करने का आह्वाहन किया।  सत् पक्ष पत्रकार मंच का प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर, कृषि अनुसंधान केंद्र, दुर्गापुरा में वरिष्ठ पत्रकार अभिवंदन एवं प्रतिभावान पत्रकार अभिनंदन' समारोह का आयोजन एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश के मुख्य आतिथ्य में किया गया,इस अवसर पर मंच की स्मारिका मंथन का विमोचन भी किया गया!  इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, प्रवीण चन्द छाबडा, सुधेन्दु पटेल,बीकानेर से दैनिक लोकमत के सम्पादक अशोक माथुर , मुख्यमंत्री राजस्थान के विशेषाधिकारी फारूख अफरीदी, जोधपुर से जलते दीप के सम्पादक पदम मेहता, वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा का अभिवंदन किया गया। इस अवसर पर, अमृता मौर्य , शालिनी श्रीवास्तव, मधु जैमिनी, लता खण्डेलवाल, मणिमाला शर्मा, एवं गीता यादव का विशेष रूप से अभिनंदन

क़ब्रिस्तान वेलफेयर एसोसिएशन डाबड़ी की मोहर्रम व ताज़िया कमेटियों के साथ मीटिंग

चित्र
० इरफान राही ०  नयी दिल्ली- डाबड़ी कब्रिस्तान वेलफेयर एसोसिएशन के अंतर्गत कब्रिस्तान के हॉल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें द्वारका विधानसभा से सागरपुर, दुर्गा पार्क, नसीरपुर डीडीए पॉकेट 8, डाबड़ी, सीतापुरी ,महावीर एनक्लेव और मधु विहार की ताज़िया कमेटियों को आमंत्रित किया गया । जिसमें हुसैनी कमेटी, हसन अखाड़ा,मोहर्रम वेलफेयर सोसाइटी, ताजिया कमेटी, मोहर्रम अंजुमन इंतजामियां के पदाधिकारी व उस्ताद मोहतरम ने शिरकत की। मीटिंग की सदारत डाबरी *कब्रिस्तान वेलफेयर एसोसिएशन* के सदर  मोहम्मद इक़बाल साहब ने की और संचालन (प्रधान) अहमद अली अंसारी ने किया। डाबड़ी कर्बला के मैनेजमेंट का चार्ज ज़फ़र ख़ान साहब को सौंपा गया उन्हीं के डायरेक्शन में कर्बला की साफ़ सफ़ाई और टेंट वगै़रह तथा पानी का इंतज़ाम किया जाएगा। मीटिंग में सभी लोगों ने अपनी अपनी राय पेश की जिसमें सर्वसम्मति से तय पाया कि मोहर्रम के मौके पर डाबड़ी कर्बला में डाबड़ी *कब्रिस्तान वेलफेयर एसोसिएशन* की पूरी कमेटी के अंतर्गत ही सारा इंतज़ाम किया जाएगा जैसे आसपास से आने वाले सभी ताज़ियों को दफ़नाने का पूरा इंतज़ाम और सभी अकीदतमंदों के लि

देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में राजस्थान कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन तथा सामूहिक गिरफ्तारी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  देश में एनडीए का शासन आने से पूर्व जब नरेन्द्र मोदी को जब प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था तब नरेन्द्र मोदी मंहगाई एवं बेरोजगारी को घटाने के बड़े-बड़े दावे किया करते थे। मोदी पीएम पद के दावेदार के रूप में मंहगाई कम करने, भ्रष्टाचार खत्म करने, आतंकवाद समाप्त करने, किसानों की आय दुगुनी करने तथा युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने का वादा करते थे, किन्तु प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने जनता से किये गये वादों को भुला दिया है तथा देश की जनता 70 साल का हिसाब मांगने वाले लोगों से 8 साल में मंहगाई एवं बेरोजगारी पर केन्द्र सरकार से जवाब मांग रही है। जयपुर । केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सिविल लाईन्स फाटक, जयपुर पर प्रदर्शन किया तथा राजभवन का घेराव करते हुये सामूहिक गिरफ्तारी दी। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि आज देश में अराजकता का माहौल है, मंहगाई ए

एक्टर राजीव मेकले का फिल्मी सफर दिलचस्प है

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  एक्टर राजीव मैकले का फिल्मी सफरनामा वाकई  दिलचस्प है जिन्होंने कई  सीरियल्स में काम किया, जैसे  हिंदी सीरियल  कॉमेडी क्लासेस मे कॉमेडियन भारती के साथ काम किया जो की उनका पहला सीरियल था उसके बाद अकबर बीरबल के कई एपिसोड किए, फिर वह चंद्रकांता, चंद्र नंदिनी, सिंदबाद, संकट मोचन महाबली हनुमान, नागार्जुन, काल भैरव, कलीरे, परमावतार श्री कृष्णा, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, लाल इश्क, जीजाजी छत पर है। क्राइम अलर्ट, एक गुजराती फिल्म, शॉर्ट फिल्म इत्यादि में काम किया। और इन दिनों  कलर्स टीवी पर प्रसारित ससुराल सिमरन का 2 में भी काम  किया है । शूटिंग में व्यस्त हैं बातचीत के दौरान अपने बारे में उन्होंने कई रोचक जानकारी दी, सफलता एक दिन में नहीं मिलती तपना पड़ता है। न्यूज पेपर से मिली बॉलीवुड की कई अहम जानकारी  सफल करियर की आई अब बारी    ऐसे शख्स जिन्होंने कड़ी मेहनत के बल पर बॉलीवुड में नाम स्थापित किया । जो कि एक आम परिवार से संबंध रखते हैं। जिन्होंने कई उतार-चढ़ाव के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया उनका नाम है राजीव मैकले    राजीव मध्यप्रदेश के है। उनके पिताज

अमृतकाल': सपनों को सच करने की जिम्मेदारी

चित्र
० प्रो. संजय द्विवेदी ०  जब संकल्प के साथ साधना जुड़ जाती है, जब मानव मात्र के साथ हमारा ममभाव जुड़ जाता है, अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए ‘इदं न मम्’ यह भाव जागने लगता है, तो समझिए, हमारे संकल्पों के जरिए एक नए कालखंड का जन्म होने वाला है। सेवा और त्याग का यही अमृतभाव आजादी के अमृत महोत्सव में नए भारत के लिए उमड़ रहा है। इसी त्याग और कर्तव्यभाव से करोड़ों देशवासी स्वर्णिम भारत की नींव रख रहे हैं। हमारे और राष्ट्र के सपने अलग-अलग नहीं हैं, हमारी निजी और राष्ट्रीय सफलताएं अलग-अलग नहीं हैं। राष्ट्र की प्रगति में ही हमारी प्रगति है।   हमसे ही राष्ट्र का अस्तित्व है और राष्ट्र से ही हमारा अस्तित्व है। ये भाव, ये बोध नए भारत के निर्माण में भारतवासियों की सबसे बड़ी ताकत बन रहा है। आज देश जो कुछ कर रहा है, उसमें सबका प्रयास शामिल है। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास’ ये देश का मूल मंत्र बन रहा है। आज हम एक ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं, जिसमें भेदभाव की कोई जगह न हो, एक ऐसा समाज बना रहे हैं, जो समानता और सामाजिक न्याय की बुनियाद पर मजबूती से खड़ा हो, हम एक ऐसे भारत को उभरते देख रहे