संदेश

उत्कर्ष कार्डियोथोरेसिक यूनिट का हुआ मथुरादास माथुर अस्पताल में लोकार्पण

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जोधपुर ,  उत्कर्ष क्लासेस के दो दशकीय सफर के मुकाम को यादगार एवं स्वर्णिम अवसर बनाते हुए पश्चिमी राजस्थान के प्रसिद्ध सरकारी चिकित्सालय जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से परिपूर्ण उत्कर्ष कार्डियोथोरेसिक यूनिट का भव्य लोकार्पण किया गया। सेंटर का लोकार्पण पूज्य स्वामी परमहंस  रामप्रसाद महाराज, महर्षि भृगु पीठाधीश्वर गोस्वामी सुशील महाराज, अपना घर संस्थान (भरतपुर) के संस्थापक डॉ. बृज मोहन भारद्वाज के विशेष आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश गहलोत, संस्था प्रमुख डॉ. निर्मल गहलोत एवं सह-संस्थापक तरुण गहलोत सहित समस्त गहलोत परिवार की मेजबानी में अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित, कमला नेहरू नगर हॉस्पिटल के चीफ डॉ. राम गोयल सहित कई आमजन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पारंपरिक तरीके से किया गया सेवाभावियों व कार्यकर्ताओं का सम्मान। इसी कड़ी में अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित, यूनिट संचालक डॉ. सुभाष वालरा, यूनिट रेजिडेंट डॉक्टर्स एवं नर्सिंग टीम सहित इस कार्य को श्रेष्ठता से सम्पन्न करने वाली उत्कर्ष टीम का आभार व्यक्त करते

आईआईएम उदयपुर ग्लोबल एफटी एमआईएम रैंकिंग 2022 में एशिया का सबसे युवा बी-स्कूल बना रहा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  उदयपुरः इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयुपर ने अपने दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के लिए प्रतिष्ठित एफटी मास्टर्स इन मैनेजमेंट 2022 (एफटी एमआईएम) की ग्लोबल रैंकिंग में 81वीं रैंक हासिल कर शिक्षा में अद्वितीय बेंचमार्क स्थापित किया कर दिया है। एफटी एमआईएम रैंकिंग 2022 में मैनेजमेंट एजुकेशन की टाॅप ग्लोबल कॉलेजों को सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें टाॅप 100 में क्रमशः चार आईआईएम भी शामिल हैे - आईआईएम बैंगलोर (31 वीं रैंक), आईआईएम लखनऊ (64 वीं रैंक), आईआईएम उदयपुर (81 वीं रैंक) और आईआईएम इंदौर (89 वीं रैंक)। वर्ष 2011 में स्थापित, आईआईएम उदयपुर सभी आईआईएम में सबसे युवा बी-स्कूल है  जिसने शीर्ष 100 रैंकिंग में जगह बनाई है। सबसे उल्लेखनीय पहलू जो आईआईएम उदयपुर को और भी अद्वितीय एवं महत्वपूर्ण बनाती है, वह यह है कि आईआईएम बैंगलोर के साथ यह देश का दूसरा आईआईएम है जो लगातार चार वर्षों से, यानी वर्ष 2019 के बाद से लगातार प्रतिष्ठित वैश्विक रैंकिंग में आ रहा है। एफटी रैंकिंग एमआईएम निम्नलिखित श्रेणियों के 16 मानदंडों पर आधारित होता हैः कैरियर प्रोग्रेशन, डाइवर्सिटी असेसमेंट, इं

मुंबई इंडियंस ने महेला जयवर्धने और ज़हीर खान को सेंट्रल टीम में जगह दी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  महेला जयवर्ध  ने, ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस, एमआई ने कहा, “एमआई के वैश्विक क्रिकेट संचालन का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।  जहीर खान , ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट, एमआई ने कहा, “मैं इस नई भूमिका को विनम्रता से स्वीकार करता हूं और मुझ पर विश्वास करने के लिए श्रीमती नीता अंबानी और आकाश को धन्यवाद देता हूं।  मुंबई , मुंबई इंडियंस ने वैश्विक क्रिकेट में अपनी पहचान को और मजबूत करने के लिए एक सेंट्रल टीम बनाई है। दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने और जहीर खान इस सेंट्रल टीम का हिस्सा होंगे। मुंबई इंडियंस के साथ MI अमीरात और MI केप टाउन की टीमों को मिला कर मुंबई इंडियन्स का परिवार (#OneFamily) अब काफी बड़ा हो गया है। मुंबई इंडियंस के विस्तार के साथ ‘टीम प्रबंधन’ ने एक ऐसी सेंट्रल टीम की आवश्यकता महसूस की, जो व्यवहार, मूल्यों और सीखने-सिखाने में निरंतरता को सुनिश्चित करेगी। अपने क्रिकेट मूल्यों की वजह से ही मुबई इंडियन्स आज दुनिया भर में सबसे पसंदीदा ब्रांड के रूप में उभरा है। मुबई इंडियन्स की गहन जानकारी रखने वाले दो एमआई दिग्गजों महेला जयवर्धने और ज़हीर खान को

माधव प्रकाशन प्रमुख लेखकों की पुस्तकों का करेगा पुनर्प्रकाशन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ∙ रेमाधव ने बहुत ही कम समय में उल्लेखनीय लेखकों सत्यजित राय, उपेंद्रनाथ अश्क, समरेश बसु, विभूति भूषण बंद्योपाध्याय, सुनील गंगोपाध्याय, विजयदान देथा, नृसिंह प्रसाद भादुड़ी, मृदुला गर्ग, मैत्रेयी पुष्पा, चित्रा मुद्गल, संजीव, चंद्रकांता, मधु कांकरिया जैसे लेखकों को प्रकाशित किया था। ∙ रेमाधव प्रकाशन प्रमुख लेखकों की किताबों के प्रकाशन के साथ ही पुस्तक प्रेमियों के लिए महान और नए लेखकों और साथ ही विभिन्न भारतीय भाषाओं की बेहतरीन कृतियों का अनुवाद हिंदी में लाने के लिए प्रयत्नशील है। ∙ विभिन्न भारतीय भाषाओं के कई नए और महान लेखकों को एक साथ लाया जा रहा है। नई दिल्ली। राजकमल प्रकाशन समूह के प्रकाशन रेमाधव ने घोषणा की है कि वह सत्यजित राय सहित प्रमुख लेखकों के साहित्य को नए रूपाकार के साथ पुनर्प्रकाशित कर नए सिरे से पाठकों के बीच में लाने जा रहे हैं। रेमाधव प्रकाशन का यह संकल्प है कि वह हिन्दी और अन्य भाषाओं के लेखकों की श्रेष्ठ पुस्तकें निरन्तर प्रकाशित करेगा। गौरतलब है कि रेमाधव प्रकाशन का अधिग्रहण कुछ वर्ष पहले देश के अग्रणी हिंदी प्रकाशन राजकमल प्रकाशन समूह ने कर ल

हिन्दी भाषा के विकास के लिए केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय कटिबद्ध

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली। भारतीय अन्य भाषाओं की तरह ही इसका भी विपुल तथा लोकप्रिय साहित्य है । भारतीय स्वतंत्रता संग्राम तथा राष्ट्र निर्माण में इस भाषा का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि वस्तुत: यह ' हिन्दी दिवस ' एक संकल्प दिवस है जिसका उद्देश्य अपने कार्यालय तथा दैनिक जीवन आदि में हिन्दी को बढ़ावा देना है । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने 'हिन्दी दिवस ' के उपलक्ष्य में अपने तथा अपने विश्वविद्यालय की ओर से सभी देश वासियों तथा हिन्दी अनुरागियों को हार्दिक बधाई देते कहा कि भाषा अपने देश की अन्त: सांस्कृतिक स्रोत होती है ।अतः भाषा तथा साहित्य अपने राष्ट्र का धरोहर होने के कारण वहां की पहचान भी होती है । यही कारण है कि हिन्दी अपने आम बोल चाल , फिल्म तथा उनके गानों तथा सोशल मीडिया के द्वारा आज लगभग समग्र भारतवर्ष को जोड़ती है । इसलिए हिन्दी भाषा के विकास के लिए केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भी कटिबद्ध है । कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने यह भी कहा है कि इस वर्ष भी हिन्दी को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए &

उत्तराखंड की महिला शक्ति को 'वीरांगना तीलू रौतेली सम्मान-2022' से सम्मानित किया जाएगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मई दिल्ली - वीरबाला तीलू रौतेली की 361वीं जयंती वर्ष में उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान(पंजी.) गढ़वाल भवन, नई दिल्ली में भव्य आयोजन करने जा रहा है जिसमें विगत वर्षों की भांति सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली उत्तराखंड की किसी एक महिला शक्ति को '18/09/2022 को वीरांगना तीलू रौतेली सम्मान-2022' से सम्मानित किया जाएगा।  इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संस्थान की सांस्कृतिक सचिव,शास्त्रीय संगीत गायिका श्रीमती मधु बेरिया साह द्वारा रचित एवं संगीतबद्ध 'तीलू रौतेली गीत' संस्थान के गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। श्री गिरधारी रावत द्वारा लिखित एवं निर्देशित लघु नाटिका 'द्वी चकड़ैत' का मंचन भी किया जाएगा

द्वारका पॉकेट 8 नसीरपुर में कोविड-19 बूस्टर वैक्सीन कैंप का आयोजन

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नयी दिल्ली -  दिल्ली सरकार स्वास्थ्य विभाग डिस्पेंसरी द्वारा डीडीए पॉकेट नंबर 8 नसीरपुर द्वारका सेक्टर ए में कोविड-19 का बूस्टर डोज कैंप का आयोजन किया गया।विधानसभा चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी डीसीपीसीआर दिल्ली सरकार के सदस्य हैं तथा कैंप के संयोजक इरफ़ान राही ने बताया कि हमारे डीडीए पार्क नंबर 8 में बहुत सारे ऐसे लोग रह गए थे जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई थी लिहाज़ा स्वास्थ्य विभाग के ‌सहयोग से यह कैंप निवासियों के लिए लगवाया गया ।जिसमें तीनों वैक्सीन जिसमें कोविशील्ड, कोवैक्सीन और बच्चों के लिए कोरबिवैक्स वैक्सीन का पूरा इंतज़ाम था। इस मौके पर विधानसभा चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी के मेंबर मैडम निवेदिता पात्रों भी मौजूद रहीं। कैंप की साइट मैनेजर डॉक्टर रेणुका ठाकुर ने क्षेत्र के आसपास की सभी आशा वर्कर्स को इस कैंप के प्रचार-प्रसार और जागरूक करने के लिए कहा , वही स्थानीय मदीना मस्जिद एवं मदरसे से भी लाउडस्पीकर्स में ऐलान किया गया जिसके नतीजे में भारी संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगवाई। यह कैंप दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाया गया कैंप को सफल बनाने में डिस्पे