संदेश

नौ रूप में विराजे , समझाये हर घड़ी तू

चित्र
०  सुषमा भंडारी ०  माता ओ शेरां वाली तेरा नाम देता जीवन हैं तुझसे सारी खुशियाँ तुझसे ही मेरा तन मन नौ रूप में विराजे , समझाये हर घड़ी तू नन्ही सी बालिका बन, असुरों से है लड़ी तू ज्योति से तेरी माता, रौशन हो मेरा आंगन माता ओ____ ऊँचे शिखर पे तेरा, है वास अम्बे रानी कटरा से द्वार तेरा, कहता है हर कहानी तेरे कदमों के निशां ही,करते धरा को पावन माता ओ----------- ललकारा महिसासुर को, नौ दिन चली लड़ाई दिन आया दशमी का दुश्मन ने मुँह की खाई मिटती सदा बुराई, हो महिषासुर या रावण माता ओ शेरों वाली, तेरा नाम देता जीवन

संस्कृत के छात्र -छात्राएं राष्ट्र की मुख्य धारा की तकनीकी प्रौद्योगिकी में भी योगदान दें रहे हैं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी  दिल्ली । मध्य वर्गीय तथा खेतिहर समाज से जुड़ी संस्कृत विद्यालय स्तर की छात्रा साक्षी कटारिया (रतलाम) ,प्रतिज्ञा उपाध्याय (कटनी),मनु राजौरिया ( नर्मदापुरम),रानु मिश्रा((टीकम गढ़)तथा साक्षी पटेल (बालाघाट) को एक नामी आईटी कंपनी ने अखिल भारतीय प्रतियोगिता के आधार पर चयनित किया है तथा एक वर्ष ट्रेनिंग के बाद इन बालिकाओं को पृथक पृथक रुप में सलाना 2.20 लाख रुपये का पैकेज मिलना सुनिश्चित हुआ है । यह समाचार भी संस्कृत परिवार के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है ।उन्होंने यह भी कहा कि समय आ गया है कि संस्कृत के छात्र -छात्राओं तथा इस भाषा के सभी अनुरागी देश के बहुमुखी विकास के संवाहक बनने के लिए सक्रिय रुप से आगे आएं क्योंकि राष्ट्र निर्माण में संस्कृत तथा इस भाषा के अनुरागियों का सदा ही महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है । कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी का मानना है कि संस्कृत में अद्भूत ऊर्जा है । सच्चे मन से पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को यह देववाणी विपुल प्रतिष्ठा तथा बहुआयामी जीवनवृत्ति का मार्ग भी प्रशस्त करती है । संस्कृत के छात्र छात्राएं न केवल पारंपरिक अपितु आधुनिक ज्ञान विज्ञान

हीरो इलेक्ट्रिक राजस्थान में मेगा इलेक्ट्रिक वाहन मैनुफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगा

चित्र
० यपगेश भट्ट ०  नई दिल्ली :  सालारपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्थित, यह अत्याधुनिक मैनेफैक्चरिंग यूनिट 170 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में विस्तृत होगी और 2023 के अंत तक कमर्शियल उत्पादन शुरू कर देगी। इस आगामी सुविधा में आधुनिक उपकरण, रोबोटिक्स, और अभिनव टेक्नॉलॉजी उपलब्ध होंगी और यहाँ पर सोलर एनर्जी जैसे सतत व अक्षय संसाधनों का उपयोग किया जाएगा। यहां पर 1200 करोड़ रु. से ज्यादा का अनुमानित निवेश किया जाएगा और नौकरी के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसरों का सृजन होगा। साथ ही यह पहल राजस्थान को ओईएम और अनुषंगियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण का नया केंद्र बनाने की ओर ले जाएगी भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी, हीरो इलेक्ट्रिक ने राजस्थान सरकार के साथ एक मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत कंपनी दो मिलियन यूनिट्स की वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ अपना मेगा इलेक्ट्रिक वाहन मैनुफैक्चरिंग हब स्थापित करेगी। इस एमओयू पर हस्ताक्षर इन्वेस्ट राजस्थान समिट में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और श्री नवीन मुंजल, मैनेजिंग डायरेक्टर, हीरो इलेक्ट्रिक की मौजूदगी में किए गए

फिक्की फ्रेम्स फास्ट ट्रैक 2022 के नाम से 27 और 28 सितंबर को मुंबई में आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०    मुंबई : फिक्की फ्रेम्स में मनोरंजन उद्योग से संबंधित सभी याने सिनेमा, टेलीविजन, डिजिटल मीडिया, एनिमेशन, गेमिंग, विज्युअल इफेक्ट्स, सेटेलाइट, ओटीटी जैसे तमाम विभागों को मद्देनजर रखते हुए उद्योग को बढ़ावा देने के प्रयत्नशील है। उद्योग से जुड़े हर विषय, समस्याओं पर चर्चा करके सदस्यों को हल निकालने में मदद करना फिक्की की प्राथमिकता होती है। कोविड के चलते गत-तीन वर्षों से दुनिया के कई बडे बडे कार्यक्रमों के आयोजन निरस्त हुए या यूं कहें, जैसे ठहर ही गए थे। इसमें फिफा फुटबॉल विश्वचषक, आयपीएल, फ्रांस का कान्स फिल्म समारोह, भारत के ईफ्फी, ईफ्फ, पिफ्फ सिनेमा समारोह, वैसे ही फिक्की फ्रेम्स आयोजन भी निरस्त किया गया था। मनोरंजन उद्योग के विकास के लिए फिक्की फ्रेम्स आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए केवल भारतीय ही नहीं बल्कि मनोरंजन से जुड़ा समस्त वैश्विक समुदाय भी फिक्की फ्रेम्स का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। अब तीन साल के अंतराल से फिर से फिक्की फ्रेम्स का आयोजन फास्ट ट्रैक के तहत हो रहा है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) यह तमाम भारतीय उद्योग

गढ़वाली-कुमाउनी भाषाओं की संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल व कठोर भू-कानून के लिए ज्ञापन।

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली -  उत्तराखण्ड लोक-भाषा साहित्य मंच, दिल्ली द्वारा गढ़वाली-कुमाउनी भाषाओं को संविधान आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु लगातार प्रयास कर रहा है इसलिए मंच की मांग है कि उत्तराखण्ड विधानसभा से प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेजा जाये। ज्ञापन देने वाले साहित्यकारों में मंच के संयोजक सर्वश्री दिनेश ध्यानी, बृजमोहन शर्मा वेदवाल, गिरधारी सिंह रावत, उमेश चन्द्र बंदूनी, प्रतिबिम्ब बर्थवाल, अनिल पन्त आदि थे। उत्तराखण्ड के स्थानिक आयुक्त मिश्रा के माध्यम से उत्तराखण्ड सरकार को दिल्ली एनसीआर राज्य आंदोलनकारियों के चयन हेतु, कठोर भू कानून तथा उत्तराखण्ड लोक-भाषा साहित्य मंच, दिल्ली द्वारा गढ़वाली-कुमाउनी भाषाओं को संविधान आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु उत्तराखण्ड विधानसभा से प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेजने लिए ज्ञापन सौंपा गया। u ज्ञातव्य हो कि दिल्ली एनसीआर में रह रहे उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों का आरोप है कि अभी तक उनका सही से चिन्हीकरण सही से नहीं हो पाया है। इसलिए बहुत से आन्दोलनकारी अभी भी इस सूची के बाहर हैं। वहीं उत्तराखण्ड में सीमान्त राज्य होने क

आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह लिबर्टी शूज़ के एथलेटिक ब्रांड ( LEAP7X ) के ब्रांड एम्बेसडर बने

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली , आयुष्मान खुराना ने कहा, "मैं लिबर्टी शूज़ पहनकर ही बड़ा हुआ हूं और मुझे गर्व है कि मैं इस विरासत ब्रांड से जुड़ रहा हूं। मुझे लीप7एक्स का कलेक्शन बेहद पसंद आया क्योंकि ये AM से PM स्टाइल और आराम के लिए बिल्कुल सही है। मुझे यकीन है कि यह कैम्पेन सबको पसंद आएगा।” रकुल प्रीत सिंह ने कहा, "मैं इस कैम्पेन के संदेश से खुद को पूरी तरह से जोड़ सकती हूं। साथ ही, मुझे लगता है कि यह कैम्पेन आज के युवाओं को पसंद आएगा।” भारत की दिग्गज फुटवियर कंपनी लिबर्टी शूज ने आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह को अपने एथलेजर ब्रांड लीप7एक्स (Leap7X) का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। ब्रांड का नया कैम्पेन "सितारे ऐसे ही नहीं बनते मेहनत करनी पड़ती है AM से PM तक" अपने सपनों को हासिल करने के लिए हर रोज मजबूती से आगे बढ़ने की शक्ति की बात करता है। इस जुड़ाव के साथ लिबर्टी शूज़ की योजना आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह के युवा ग्राहकों से जुड़ाव का लाभ उठाने और ब्रांड की ऑनलाइन व ऑफलाइन मौजूदगी को मजबूत करने की है। वर्तमान में ब्रांड के पूरे भारत में 350 से अधिक स्टोर हैं

Delhi Dwarka MLA विनय मिश्रा के बारे में लोगों ने कहा

चित्र