संदेश

मरीज के पहुंचने से पहले ही अस्पताल को महत्वपूर्ण जानकारियां दे देगी 5जी कनेक्टेड एम्बुलेंस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : इंडियन मोबाइल कांग्रेस में रिलायंस जियो ने एक 5जी कनेक्टिड एम्बुलेंस पेश की है। यह ऐसी एम्बुलेंस है जो मरीज की सारी अहम जानकारियां रियल टाइम में अस्पताल को डिजिटली पहुंचा देगी और वह भी मरीज के पहुंचने से पहले। मेडिकल एमरजेंसी की हालात में अस्पताल में मौजूद डॉक्टर मरीज के पहुंचने से पूर्व ही सभी जरूरी मेडिकल इंतजाम कर सकते हैं। भविष्य में मेडिकल इंडस्ट्री की शक्ल किस कदर बदल जाएगी इसका अंदाजा आप इस एम्बुलेंस को देख कर लगा सकते हैं। जियो पवेलियन में एक ऐसी रोबोटिक आर्म भी देखने को मिलेगी, जो एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड करने में माहिर है। दरअसल Jio True 5G के जरिए सैकड़ों मील दूर बैठा रेडियोलॉजिस्ट या सोनोग्राफर इसे आसानी से चला सकता है। यह रोबोटिक आर्म शहर में बैठे रेडियोलॉजिस्ट को ग्रामीण रोगियों से सीधे जोड़ देगी। एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी मूलभूत मेडिकल जरूरतों के लिए अब ग्रामीणों को शहर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और रिपोर्ट भी घर बैठे ही मिल जाएगी। रिलायंस दीवाली पर 5जी सर्विस की शुरूआत कर रही है। अपने True 5G नेटवर्क की हाई स्पीड और लो-लेटेंसी के भरो

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जगदीश प्रसाद शर्मा ने भजन प्रस्तुत किए। पं. पुरुषोत्तम भारती ने गीता पाठ और फादर वियजपाल ने बाइबिल का पाठ किया। कारी अब्दुल रशीद ने कुरान की आयतें पढ़ी और सरदार मनिन्दर सिंह बग्गा ने गुरुग्रन्थ साहिब का पाठ किया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी. डी. कल्ला, डॉ. चन्द्रभान, राज्य सरकार के मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, प्रतापसिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, मुख्यालय सचिव ललित तूनवाल, रामसिंह कस्वा, सचिव प्रशांत सहदेव शर्मा, भूराराम सिरवी, जसवंत गुर्जर, प्रतिष्ठा यादव, प्रवक्ता आर. सी. चौधरी, स्वर्णिम चतुर्वेदी, विधायक रफीक खान,

रिलायंस ज्वेल्स ने फेस्टिव सीजन में महालया कलेक्शन को लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली :  गोल्ड कलेक्शन ग्राहकों को 22 कैरेट सोने में तैयार किए गए बेहद शानदार एवं आकर्षक चोकर सेट से लेकर लंबे, जटिल कारीगरी वाले एवं अव्वल दर्जे के नेकलेस सेट के साथ-साथ झुमके, चूड़ियों, कंगन और अंगूठियों के बेहद खूबसूरत डिजाइनों में से अपने पसंदीदा आभूषण को चुनने के लिए ढेर सारे विकल्प उपलब्ध कराता है, जो महाराष्ट्र की शोभा और इसके गौरव को जीवंत करते हैं। बेहतरीन मोतियों और रंग-बिरंगे रत्नों का उपयोग महाराष्ट्र की समृद्ध संस्कृति को दर्शाते हैं, जबकि लाल एवं हरे रंग में तामचीनी की कारीगरी रॉयल रेगेलिया के साथ-साथ भव्य किलों एवं महलों की शानदार प्रेरणा को सामने लाते हैं, जिसे शोभा और गौरव के आभूषण के तौर पर जाना जाता है। इस कलेक्शन में हर अवसर और बजट के अनुरूप गहनों की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है। रिलायंस ज्वेल्स भारत में आभूषणों के अग्रणी ब्रांडों में से एक है, जिसे विभिन्न कला एवं संस्कृतियों, परंपराओं और मान्यताओं से प्रेरित अपने अलग-अलग तरह के ज्वेलरी कलेक्शन के लिए जाना जाता है, और इस ब्रांड के आभूषण सही मायने में भारत की समृद्ध एवं विविधतापूर्ण विरासत को द

उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून - देहरादून शहीद स्मारक पहुंच कर उत्तराखण्ड राज्य गठन आन्दोलन में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए  वहां राज्य आन्दोलनकारियो के साथ साथ शहीदों के परिजन व मुजफ्फरनगर काण्ड में उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों की पैरवी कर रहे वकीलों से भेंट हुई एडवोकेट चौहान ने अवगत कराया कि इस केस में अभी मात्र एक दोषी को ही सजा हुई है । केस की इन्वेस्टीगेशन सी.बि.आई . कर‌ रही है। ज्यादातर केस ट्रायल की स्थिती में ही हैं । इस सभा में देहरादून के विभिन्न सामाजिक संगठन एवं विभिन्न महिला मोर्चे शामिल हुए ,सभी ने मिलकर देहरादून बन्द का आह्वान किया और विशाल जुलूस निकाल अंकिता भन्डारी के लिए उत्तराखण्ड सरकार से शीघ्र न्याय की मांग की और दोषियों को फांसी की सजा देने हेतु व इस जघन्य अपराधिक घटना पर अपना रोष प्रकट किया ।जनमानस में अंकिता भन्डारी जघन्य हत्याकांड को लेकर अत्यन्त रोष है।गढ़वाल हितैषिणी सभा मांग करती है कि सरकार को चाहिए इस घटना की निष्पक्ष जांच किसी सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में की जाय ताकी दोषियों को उचित दण्ड मिल सके ।इस केस में कोताही बरतने वाले दोषी राजस्व पुलिस / पुलिस

मातृभाषा ने मनाया हिन्दी महोत्सव 2022, कई राज्यों के साहित्यकार हुए शामिल

चित्र
० इरफ़ान राही ०  इन्दौर । भारत में हिन्दी भाषा के विस्तार और प्रसार के लिए कार्य करने वाले मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हिन्दी महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया । हिन्दी महोत्सव 2022 के अंतर्गत देश के विभिन्न शहरों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं संस्थान द्वारा डिजिटल रूप से प्रतिदिन हिन्दी की विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताएँ आयोजित भी की गईं, जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व चयनित विशिष्ट रचनाकारों को उपहार प्रदान किए गए। संस्थान की दिल्ली एवं इंदौर इकाई द्वारा आयोजित हिन्दी माँ के पूजन से हिन्दी महोत्सव 2022 का शुभारंभ हुआ। इसके बाद इन्दौर, भोपाल, उज्जैन, रायपुर, बिलासपुर, दिल्ली सहित कई शहरों में लघुकथा मन्थन, प्रतिभा सम्मान, विद्या रत्न सम्मान, बाल काव्य रत्न सम्मान व संगीत, काव्य गोष्ठी, कवि सम्मेलन, पुस्तक विमोचन इत्यादि कई आयोजन हुए। इसी के साथ मातृभाषा.कॉम द्वारा पूरे माह डिजिटल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिसमें सैंकड़ो साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। संस्थान की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन ने बताया कि 'हिन्दी भाषा का प्रचार ही हमारा ध्येय है, उसी को केंद्रित कर हिन्द

5G आत्मनिर्भर भारत', जय अनुसंधान' और 'सबका साथ, सबका विश्वास' को बढ़ावा

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नयी दिल्ली -  भारत के डिजिटल परिवर्तन और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए, प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी ने भारत में 5G सेवाओं की शुरुआत की। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कार्यकर्ता सुरक्षा, स्मार्ट कृषि आदि में विभिन्न दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के विभिन्न 5G उपयोग मामलों का भी अनावरण किया। इससे पहले, उन्होंने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (CDoT) द्वारा विकसित स्वदेशी 5G NSA कोर भी लॉन्च किया और उद्यम के विभिन्न प्रौद्योगिकी प्रदर्शनों को देखा। भारतीय दूरसंचार स्टार्ट-अप, एमएसएमई और बड़े निर्माताओं द्वारा विकसित 5जी समाधान, चिपसेट, नेटवर्किंग उपकरण। यह 'आत्मनिर्भर भारत', 'जय अनुसंधान' और 'सबका साथ, सबका विश्वास' को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप है। यह मील का पत्थर उच्च तकनीक प्रौद्योगिकी के साथ भारत के लिए विशाल संभावनाओं को खोलता है और कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, रसद, स्मार्ट शहरों, उद्योग 4.0 और वित्तीय समावेशन आदि सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में परिवर्तन लाने का मार्ग प्रशस्त करता है। विश्व स्तर पर एक आर्थिक और तकनीक

5G टेलीकॉम की दुनिया में नई उड़ान

चित्र