संदेश

अंकिता मर्डर केस को लेकर धरना प्रदर्शन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर बैनर तले आयुक्त कार्यालय पर अंकिता मर्डर केस को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया धरने में कई सदस्यों ने एक ही स्वर में कहा कहा कि सीबीआई की जांच होनी चाहिए अंकिता मर्डर केस के सारे तत्व सामने आ सके इसी मांग को लेकर आयुक्त के मार्फत माननीय मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन देते समय सदस्यों के नाम अनिल पंत जगत सिंह बिष्ट रविंद्र चौहान मनमोहन सिंह सरिता kathait भूपेंद्र रावतअनुराग सिंह भरतरी चारु तिवारी दीपा चतुर्वेदी रवि चतुर्वेदी दीपा नयाल सुरेश नौटियाल मोहन जोशी प्रेमा धोनी शशी नेगी नारायण सिंह भंडारी दीपक भाकुनी आदि सदस्य धरना प्रदर्शन में शामिल थे

प्रेम से ही देश है और साहित्य प्रेम का पर्याय हैः प्रो. द्विवेदी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । "प्रेम हमारी आवश्यकता है। हम सब उसे पाना चाहते हैं, लेकिन उससे पहले हमें प्रेम देना सीखना होगा, क्योंकि प्रकृति का नियम है जो देता है उसे ही मिलता है। हिंदुस्तान में जो देता है, उसे देवता कहते हैं। इसलिए जो हम देंगे, वही लौटकर आएगा। यदि हम साहित्य में प्रेम और सद्भावना देंगे, तो पाठकों के मन में भी वैसी ही भावना विकसित होगी।" यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा गाजियाबाद में 'भारतीय भाषा साहित्य में प्रेम और सद्भावना के प्रसंग' विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा कि साहित्य शब्द दो शब्दों से मिलकर बनता है। 'सः' और 'हितः', यानी एक ऐसा तरीका, जिसमें किसी एक वर्ग, जाति या धर्म की जगह, समस्त विश्व और समाज के कल्याण की भावना निहित हो। उन्होंने कहा कि साहित्य ही एक रास्ता है, जहां हम अपने सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए और बचाए रख सकते हैं। इस अवसर पर चंडीगढ़ से आए डॉ. अमरसिंह वधान ने कहा कि यदि व

कपड़ा बैंक के सहयोग से गरीबो के घर में होगा उजाला

चित्र
०  संवाददाता द्वारा ०  छिन्दवाड़ा - कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन,छिंदवाड़ा अपनी मुख्य थीम “सेवा बने स्वभाव” के अंतर्गत विगत 14 वर्षों से लगातार निःशुल्क निःस्वार्थ भाव से जनहित में न केवल छिंदवाड़ा वल्कि ब्लाक एवं अन्य शहरों में अपने सेवा कार्य से लोगो की सेवा कार्य के लिए अग्रसर है । इस सेवा कार्य में कपड़ा बैंक की थीम पर बहुत से स्वयंसेवक एवं समाजसेवी बढ़-चढ़कर सहयोग करते है l लोगो के द्वारा दिया गया समय दान एवं आर्थिक मदद से कपड़ा बैंक निराश्रित एवं जरुरतमंदों तक सहांयता पहुँचाता है l कपड़ा बैंक विगत कई वर्षो से दीपावली में गरीब एवं जरूरतमंद लोगो की दीपावली में गरीबो एवं जरुरतमंदो की दीवाली को रोशन करने का कार्य करते आ रहा है l इसी परिपेक्ष में दिनांक गत दिवस कपड़ा बैंक की टीम ने आगामी सेवा कार्य हेतु कार्ययोजना तैयार करने के लिए इंडियन कॉफी हाउस में मीटिंग आयोजित की ।  दीपावली के पावन अवसर जरूरतमंदों के घर खुशियों के दीप जले; इस संकल्पना को लेकर कपड़ा बैंक के सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि दीपावली के अवसर में जरूरतमन्दो के घर खुशियों के दीप प्रज्वलित हो इस हेतु फुलझड़ी, अनार दाने, रं

5जी से गांवों का भी होगा कायाकल्प, ‘जियो गऊ समृद्धि’ से लंपी जैसी बीमारियां होंगी बेअसर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली :  रिलायंस जियो ने कुछ ऐसे 5जी सॉल्युशन्स डेवलेप किए हैं, जो ग्रामीण भारत की काया पलट करने की ताकत रखते हैं। ये 5जी सॉल्युशन्स गांवों में खेती-बाड़ी से लेकर पशुपालन तक सभी के तौर तरीकों को बदल कर रख देंगे।  जाने माने उद्योगपति  मुकेश अंबानी ने 5जी टेक्नोलॉजी को कामधुने करार दिया है, ऐसी टेक्नोलॉजी जो शहरों के साथ गांवों के लिए भी वरदान साबित होगी। हाल ही में लंपी बीमारी ने हजारों पशुओं को लील लिया और एक ऐसे प्रोडक्ट की जरूरत महसूस होने लगी जो समय रहते पशुओं की बीमारी की जानकारी दे दे। ‘जियो गऊ समृद्धि’ के नाम से रिलायंस जियो ऐसा ही एक 5जी कनेक्टिड डिवाइस डेवलेप किया है। 5 साल तक काम करने वाले और 4 इंच के इस डिवाइस को पशुओं के गले में घंटी की तरह बांध देना है और बाकी काम ‘जियो गऊ समृद्धि’ करेगा। देश में करीब 30 करोड़ दुधारू पशु हैं ऐसे में सिर्फ 5जी की स्पीड और लो लेटेंसी के जरिए ही इतने सारे पशुओं पर एक साथ नजर रखी जा सकती है। पशु ने कब खाना खाया, कब पानी पिया, कितनी देर जुगाली की यह सब जानकारी मोशन डिटेक्ट करने वाला यह डिवाइस पशुपालक को देता रहेगा। वैसे

पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव आवंटियों का सपना अब चंद कदम दूर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । चलो नायला संगठन के आह्वान पर पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव (पत्रकार नगर) नायला के ढाई सौ से अधिक आवंटी जेडीए पहुंचे और जेडीसी को अलग अलग पत्र देकर डिमांड नोट व कब्‍जा पत्र जारी करने की मांग की। जेडीए परिसर में आवंटियों के हुजूम को देखते हुए सुबह से पुलिस तैनात करना पड़ा। वहीं चलो नायला संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका और जेडीसी रवि जैन से अलग अलग मुलाकात कर योजना की वस्‍तुस्थिति से अवगत कराया तथा जल्‍दी ही आवंटी परिवारों को पट्टे जारी करने की मांग की। कब्‍जा पत्र व डिमांड नोट जारी करने की मांग के लिए पत्र देने योजना में आवंटी पत्रकार जेडीए में जुटना शुरू हो गए। दर्जनों आवंटी एक साथ जेडीसी कार्यालय पहुंचने से प्रशासन सकते में आ गया। एक साथ पहुंचे हुजूम को देख एक बार तो जेडीसी कार्यालय का काम भी बाधित हो गया। सभी आवंटी शांतिपूर्ण ढंग से अपना पत्र देकर प्रतिलिपि पर डिस्‍पेच नम्‍बर और पावती प्राप्‍त करने के लिए अड़ गए। तत्‍काल व्‍यवस्‍था बनाते हुए पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव योजना के आवंटियों के प्रार्थना पत्र जमा करने के लिए जेडीसी

राजस्थान अस्पताल मे विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  प्रेसिडेंट डॉ वीरेन्द्र सिंह ने इस बात पर गंभीरता व्यक्त की, कि आठ मे से एक व्यक्ति किसी ना किसी मानसिक अस्वस्थता से झुज़ रहा है। अवश्यकता है की हम हमारे बाहरी आवरणों को उतार फेकें और खुलकर अपनी मानसिक स्थिति का बयान करें।  राजस्थान अस्पताल (RHL)के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ राघव शाह की अध्यक्षता मे विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इंटरएक्टिव सेशन आयोजित किया गया। डब्ल्यू. एच. ओ ने वर्ष 2022 की थीम “मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वस्थता को बनाएं वैश्विक प्राथमिकता” रखी है। डॉ एस एस अग्रवाल चेयरमैन राजस्थान अस्पताल ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा की हमारे सायकेट्री सेन्टर को दो बातें औरों से अलग करती है।  पहली है खुद डॉ राघव क्योंकी ये प्रदेश के प्रथम वह सुपर स्पेशलिस्ट हैं जिन्होंने डी एडिक्शन मे डि एम किया है और दूसरी विशेषता है की सायकेट्री के साथ फिज़िकल समस्याओं के समाधान के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकी इस अस्पताल मे सभी सुविधा उपलब्ध हैं।  इस अवसर पर एक प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमे बीमारी से सुधार की ओर बढ़ते हुए मरीजों ने कैनवास पर कलाकृति द्वा

एम एस ई 400 वीं कम्पनी के रूप में जयपुर की कम्पनी की लिस्टिंग गर्व की बात -बोहरा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । मुंबई स्टॉक एक्चेंज (बीएसई) द्वारा एमएसएमई की 400 की कम्पनी की लिस्टिंग होने पर मुंबई में कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में बी.एस.ई. के पदाधिकारियों और कार्यरत अधिकारियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा यह गर्व की बात है कि मुंबई स्टॉक एक्चेंज की 400 वीं कम्पनी इन्सुलेशन एनर्जी लिमिटेड मेरे लोकसभा क्षेत्र जयपुर शहर की है। यह कम्पनी ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के साथ-साथ दूरदर्शी कार्य करती है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की स्वावलम्बन, आत्मनिर्भर एवं सक्षम भारत की दूरदर्शी सोच को सम्बल प्रदान करती है। कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बोहरा ने कहा देश का 40 प्रतिशत जीडीपी योगदान एमएसएमई सेक्टर से आता है। कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगर देने वाला क्षेत्र यही है। पिछले आठ वर्षों में मोदी सरकार ने कई अतुलनीय एवं सराहनीय कदम उठाकर राष्ट्रीयता का भाव उत्पन्न किया। मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत योजना, विशेष पैकेज, सिंगल विंडो क्लीयेरे